Seo Friendly Article Kaise Likhe : हेल्लो फ्रेंड्स एक Seo Friendly Content Likhna बेहद मुस्किल काम होता है, खाशकर उन जैसे Blog राइटर के लिए जो ब्लॉग्गिंग फील्ड में एकदम नए होते है, तो फ्रेंड्स अगर आप भी ब्लॉग्गिंग लाइन में बिलकुल नए है, तो ये ब्लॉग पोस्ट बिलकुल आपके लिए है, क्योकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की एक Perfect Seo Friendly Article Kaise Likhe, So Lets Start!
आज के युग में हर नए ब्लॉगर की यही चाहत रहती है, की उसके द्वारा लिखी गयी हरेक ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करे, लेकिन क्या आप जानते है की गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए हमे किस तरह के article लिखने चाहिए या फिर किस तरह के स्ट्रेटेजी को अपना के एक Seo Friendly Blog Post लिखा जाता है।
एक Seo Friendly Blog Post Likhne का मलतब है की आपके आर्टिकल में सभी important keyword का यूज़ होना जरूरी है, जैसे Heading, Keyword, Blog Structure, Paragraph, or Old Post की linking.
यकीन मानिये अगर ये सभी चीजे एक्यूरेट होगी तो आपका पोस्ट एकदम फर्स्ट पेज पर आने से कोई नही रोक सकता।
Keyword Research Kyo Krna Chahiye
Seo Friendly Article Likhne के मामले में कीवर्ड रिसर्च करना एक बेस्ट seo फैक्टर माना जाता है, क्योकि जब हमारे दिमाग में content लिखने के आईडिया आता है, तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है इसमें रिलेटेड कीवर्ड रिसर्च करना, क्योकि इससे आपको ये मालूम हो जाता है की आपको किस तरह के कीवर्ड पर काम करना है।
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत से फ्री और पेड टूल मार्किट में उपलब्ध है, लेकिन अगर आप फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है, तो सबसे बेस्ट google keyword planner है।
Article Likhe Se Pahale Kya Kre
Seo Friendly Article Likhne से पहले हमे कुछ बातो पर ध्यान देना होगा जो अक्सर ब्लॉगर नही देते है, आइये जानते है क्या?
अक्सर जब हमारे दिमाग में आर्टिकल लिखने का ख्याल आता है तो हम सीधे लिखने बैठ जाते है, लेकिन ये तरीका बलकुल गलत है, इसीलिए जब भी लिखने का ख्याल आये तो सबसे पहले उसके बारे में रिसर्च कीजिये।
जैसे क्या उस टॉपिक पर पहले से आर्टिकल लिखा हुआ है, अगर लिखा है, तो कितने नंबर पर रैंक कर रहा है, साथ ही कितने ब्लॉगर ने उसपर ब्लॉग पोस्ट लिखा जा चूका है, क्या सभी ने उस टॉपिक पर फुल इनफार्मेशन दिया है की नही?
अगर नही तो आपके पास एक मौका है, मतलब उस टॉपिक पर आप एक्स्ट्रा इनफार्मेशन देकर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है, लेकिन थोडा अलग तरीके से ताकि पढने वाले को कुछ क्लैरिटी मिले।
Article Ka Structure Kyo Banaye
Seo Friendly Article लिखने से पहले आपको Seo friendly structure ready करना होगा क्यों?
जब भी हम article लिखने बैठे तो हमे सबसे पहले उसका structure बनाना चाहिए और इसके लिए हमे कुछ बातो को ध्यान में रखना पड़ता है जैसे, कौन सा हैडिंग कहाँ पर लिखना चाहिए, targeted कीवर्ड कहाँ पर ऐड करे, कितना इनफार्मेशन देना सही होगा।
आपने कभी नोटिस किया होगा की इंजिनियर घर बनाने से पहले एक structure बताना है फिर जाकर घर बनाता है, same हमे भी यही रूल को फॉलो करना होगा ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले।
Title Or URL Kaise Likhe
Seo Friendly Article Likhne के लिए आपको सबसे पहले उसका टाइटल और यूआरएल को अच्छे से फोकस कीवर्ड के साथ seo ऑप्टीमाइज़्ड लिखना होगा ताकि विजिटर देखते ही क्लिक करे।
क्योकि जब एक रीडर या विजिटर गूगल में कुछ भी सर्च करता है, तो वो Short Tail Keyword or Long Tail Keyword के जरिये ही सर्च करता है।
तो इस बात पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योकि इंडिया में ज्यादातर Long Tail Keyword लिखकर ही सर्च करते है, जबकि इंग्लिश ब्लॉग में ठीक इसका उल्टा होता है।
So, हमे ब्लॉग पोस्ट में टाइटल और यूआरएल को इस तरह से रखना है, की कोई भी रीडर को आसानी से पता चल सके की आर्टिकल के अन्दर क्या मिलेगा।
एक सर्वे के अनुसार ये पता चला है की रीडर सर्च करने के बाद 10 में से सिर्फ 2 ही लोग पोस्ट को रीड करते है, जबकि 8 रीडर ऐसे होते है, जो आपके टाइटल को रीड करके ही पेज या साईट को स्किप कर देते है, क्योकि उन्हें लगता है की पोस्ट के अदंर बेहतर इनफार्मेशन नही मिलेगा।
Heading Or Sub Heading Kaise Likhe
एक Seo Friendly Article Likhne में heading बहुत मायने रखता है क्यों?
कभी न कभी आपने गूगल सर्च किया होता तो ये चीजे जरूर नोटिस की होगी की गूगल कुछ साईट के हैडिंग को snippet करके नंबर 1 show करता है।
क्योकि जब हम गूगल में कुछ टेक्स्ट सर्च करते है तो same टेक्स्ट कुछ एक्सपीरियंस bloggers heading में इस्तेमाल करते है, साथ ही टाइटल में भी, क्योकि गूगल के अलगोरिथम इस तरह के आर्टिकल को अच्छे से क्रोल करता है।
जबकि न्यू bloggers एसा बिलकुल भी नही करते जो की सबसे बड़ी गलती होती है।
So, जब भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखे तो उसके अंदर targated keyword को ब्लॉग के टाइटल यूआरएल और हैडिंग में जरूर इस्तेमाल करे, जिससे वह आर्टिकल एक seo फ्रेंडली आर्टिकल बन जायेगा।
Paragraph Short Kyo Rahana Chahiye
Seo Friendly Article का मलतब ही होता है short paragraph!
जी हाँ दोस्तों, short पाराग्राफ पढने में रीडर के लिए आसानी होती है।
अगर अपने कभी इंग्लिश ब्लॉग पढ़ा होगा तो ये पॉइंट्स को अपने जरूर देखे होंगे की इंग्लिश ब्लॉग वाले ज्यादातर short पाराग्राफ का इस्तेमाल करते है, क्योकि इससे रीडर को ये फील होता है की हम एक क्लैरिटी वाला आर्टिकल पढ़ रहे है, न की कोई स्टोरी ।
Old Post Ki Linking Kyo Krna Jaroori Hai
Seo Friendly Article Me ओल्ड पोस्ट का interlinking करना क्यों जरूरी है?
मान लीजिये की कोई न्यू रीडर आपके साईट पर आया और पढ़कर चला गया तो इससे आपको ही नुकसान होगा, क्योकि अगर आपका रीडर 1 से 2 मिनट तक रोक लिया तो आपके लिए ख़ुशी की बात होगी, इससे गूगल के अलगोरिथम को मालूम चलेगा की इस पोस्ट में बेहतर इनफार्मेशन है, और फ्यूचर में आपका पोस्ट को रैंकिंग में आसानी होगी।
अब लिंकिंग का मलतब ये नही की आप कोई भी पोस्ट लिंक कर दे, इससे आर्टिकल को गूगल में इंडेक्स होने होने में प्रॉब्लम होगी, जिससे आपकी ब्लॉग की वैल्यू डाउन हो जाएगी।
so हमेसा उसी पोस्ट को interlinking करे जो पोस्ट के relevant हो,
Article Length Optimize Kyo Krna Chahiye
एक सर्वे के अनुसार ये पता चला है की Google लॉन्ग कंटेंट यानि की long आर्टिकल को ज्यादा इम्पोर्टेंस देता है क्योकि गूगल के अलगोरिथम को एसा लगता है की इसमें ज्यादा इनफार्मेशन होगा क्यों?
मान लेते है की हमने कोई 1000 वर्ड्स का आर्टिकल लिखा है तो जाहिर सी बात है की उसमे मैक्सिमम 10 हैडिंग इस्तेमाल किये होंगे, लेकिन अगर आपने 2000 वर्ड्स का आर्टिकल लिखा है तो उसमे कम से कम 20 से 30 हैडिंग का इस्तेमाल होगा।
So, आप खुद अनुमान लगा सकते है की उस आर्टिकल में आप किस तरह के हैडिंग को कवर कर सकते है, और गूगल भी यही चीजे find करता है की आर्टिकल में कैसा हैडिंग यूज़ हुआ है और कितना long कंटेंट लिखा गया है
Meta Description Optimize Kyo Kre | Why Optimize Meta Description
Meta Description हमारे ब्लॉग का वो सबसे छोटा अंग है जिसपे ज्यादातर नए ब्लॉगर ध्यान नही देते, क्योकि इसमें आपके पुरे आर्टिकल का short summary होता है, की इस आर्टिकल में आपको किस तरह के सवाल के जबाब दिए गये है।
so, आपको ब्लॉग पोस्ट के मेटा में targeted के इस्तेमाल जरूर करना चाहिए साथ ही एक short पाराग्राफ भी जो आर्टिकल को explain कर सके।
Image Optimize Kyo Kre
एक इमेज 1000 वर्ड्स के बराबर होता है, ये शायद आप नही जानते होंगे, लेकिन ये एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर जरूर जनता है, so, जब भी आप आर्टिकल लिखना शुरू करे तो उससे relevant image जरूर ऐड करे ताकि रीडर ये समझ सके की ब्लॉग पोस्ट में क्या मिलने वाला है।
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने जाना की एक Seo Friendly Article Kaise Likhe, साथ ही आपने ये भी जाना की seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखने के लिए हमे किस तरह की stratigy को फॉलो करनी चाहिए, मुझे पूरी उम्मीद है की इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से आपने सिख चुके होगे एक seo ब्लॉग पोस्ट लिखना।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने ब्लॉगर भाइयो और बहनों के बीच जरूर शेयर करे।
आपको ये भी पढना चाहिए
- Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe
- WordPress का लॉग इन यूआरएल चेंज कैसे करे
- ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड कैसे करे
- General HTTP 403 Error क्या होता है
- First ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखे
Seo Friendly Article Kaise Likhe के Frequently Ask Question | People Also Ask
-
Seo Friendly Article कैसे लिखे?
एक seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखने के लिए ये सभी नियम को फॉलो कीजिये
1. Keyword Research
2. Make a Short Paragraph
3. Focus Keyword use at least 2% in whole article.
4. Targeted Keyword use in title, URL, or heading, and subheading.
5 Use at least 1 image,
6. Write Seo Friendly Meta Description.
7. Write Long article.
8. Make Seo friendly Blog Structure.
9. Linking old post to drive massive traffic. Seo Friendly Article कैसे लिखे -
पोस्ट कैसे लिखा जाता है?
पोस्ट लिखने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे, ताकि उस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी इनफार्मेशन मिस ना हो, साथ ही रीडर की सारे सवालो का जबाब आपके ब्लॉग में उपलब्ध हो।
-
अपनी पोस्ट में क्या लिखे?
अपनी पोस्ट में कोसिस कीजिये की सभी सवालो का जबाब आनी चाहिए साथ ही seo फ्रेंडली भी होनी चाहिए।
-
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना आसान नही है, क्योकि ब्लॉग लिखने से लेकर पब्लिश करने तक बहुत सी चीजे करनी पड़ती है, जैसे रिसर्च, प्रमोशन, कोम्प्पिटर find करना so, मोबाइल से करना थोडा मुस्किल है, लेकिन शुरुआत करने के लिए आप मोबाइल से कर सकते है।
-
क्या ब्लॉग पोस्ट Seo Friendly लिखना अनिवार्य होता है?
जी हाँ दोस्तों, एक seo friendly blog post लिखना बेहद जरूरी है, तभी आपका आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा, और ट्रैफिक आयेगा जिससे आपको बेहतरीन कमाई हो सकती है।
-
ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप by स्टेप
ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास डोमेन नाम, होस्टिंग, होना जरूरी है।
-
ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है?
एक ब्लॉग से आपको रोजाना 50 से 100 डॉलर तक की कमाई हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको सही कीवर्ड का इस्तेमाल और रिसर्च करना बहुत जरूरी है।
very good seo friendly article
thanks
Nice article Really helpful. I would like if you write more articles on
thanks for appreciate
Your Blog Writing SKills is Very Next Level. jo maine blog post padhe vo saare ache lage. can i know which theme Your are Using. Thanks a lot.
thanks for appreciate.
and i will use generate-press theme.
very nice post
thanks for appreciate
hello sir,
blog post ki permalink hindi words ki hona chahiye ya hinglish. SEO ke liye kaun behtar hai.
Hi Vikas,
jaisa ki apka sawal hai ki blog ka premalink kis trh ke words me honi chahiye to mere hisab se iska koi real proof nhi hai, ki pure hindi, ho ya pure eng, ya fir hinglish kyoki har blogger ki alg alg likhne ka tarika hota hai, apne ye dekha hoga ki kisi kisi ke url me hindi or eng mix hota hai, to hinglish or hindi mix hota hai, so apko jo better lage wo likhe, or isse seo par koi bad effect nhi padta hai,
permalink ko hinglish hi rakhe. with targeted keyword.
Nice bhaai
thanks deepak ji.
Thank you for telling us how to write SEO friendly article in blogger Thank you so much
Thanks!
आपके इस आर्टिकल से हमको बहुत मदद मिली है पोस्ट लिखने मे धन्यवाद्
Very helpful information thanks for sharing
थैंक्स!
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।
सुक्रिया!
Dear sir
Thank you so much for sharing such a wonderful and informative blog with us. Keep sharing
Regards
Kumar Abhishek
Thanks!