WordPress par blog kaise banaye step by step hindi me
क्या आप WordPress पर ब्लॉग बनाने की सोच रहे है, और आप ये नही जानते की हमे सुरुआत कैसे करनी चाहिए तो कोई बात नही दोस्तों क्योकि आज की पोस्ट में हम आपको ये बताएँगे की आप WordPress पर अपना खुद का ब्लॉग कैसे बना सकते है, वो भी बहुत आसानी से |
WordPress Par Blog Kaise Banaye
नमस्कार दो स्तों rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप WordPress par blog kaise banaye hindi me lets start.
फ्रेंड्स सबसे पहले हमे ये जानना है की हमे blogging क्यों करनी चाहिए, या कहे तो हम blogging क्यों करे इससे क्या फायदा होने बाला है ok
blogging करने से आप एक बेहतर व्यक्ति बन सकते है, blogging से आप पैसे कमा सकते है, blogging आपके चरित्र को बदलता है, blogging आपको अनुशासन में रखता है | जयादा जानकारी के लिए क्लिक जरूर करे |
मुझे आसा है की आपने अपना goal सेट कर लिया होगा की हमे blogging क्यों करनी चाहिए |
blogging सुरु करने से पहले आपको कुछ महत्पूर्ण बातो को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है क्योकि इससे ही आप ये निरधारित कर पाएंगे की आपको blogging किस प्लेटफार्म पर करनी चाहिए कैसा डोमेन लेना चाहिए एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा |
तो दोस्तों अब आपके मन में जो भी संकट था blogging के लेके वो सभी क्लियर हो चुके होंगे |
अब सबसे जरूरी जानकारी ये है की आपको blogging के बारे में थोडा जान लेना चाहिए की ब्लॉग क्या होता है एंड इससे हम क्या क्या कर सकते है |
Blog या Website क्या होता है?, इससे हम क्या क्या कर सकते है ?
ब्लॉग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसपे हम एक से जयादा टॉपिक पर लिखकर इनफार्मेशन शेयर करते है ताकि जो लोग इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन से अंजान है उसे फ्री ऑफ़ कास्ट प्रोवाइड कराया जाए |
Website एक तरह कंपनी के जैसा होता है, जिसमे सिर्फ एक ही टॉपिक पर काम होता है फॉर example YouTube ये भी एक Website है लेकिन इसमें सिर्फ आपको विडियो ही मिलेंगे आर्टिकल नही क्योकि इसका काम है सिर्फ विडियो provide करना |
Blog या Website बनाने का क्या मकसद होता है?
इस सवाल का जबाब हमने आपको उपर में already बता दिया हु, लेकिन वो सिर्फ 50% ही जबाब है जबकि 50% इसका जबाब कुछ अलग है आइये जानते है वो क्या है?
ब्लॉग बनाने का निम्न कारण हो सकते है |
- blogging के जरिये हम अपना इनफार्मेशन शेयर कर सकते है |
- blogging एक ऐसा बिज़नस है जिसमे आपको कही जाने की जरूरत नही पड़ती है |
- blogging से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है |
- blogging के लिए कोई फिक्स टाइम नही होता है, आप जब चाहे तब blogging कर सकते है |
- blogging से आप कई तरह के बिज़नस को बढ़ावा दे सकते है |
तो दोस्तों देखा आपने blogging करने के बहुत से फायदे हो सकते है |
blogging करने के लिए आपको किन किन चीजो की जरूरत पड़ सकती है |
- सबसे पहले तो आपके पास एक जीमेल id होनी चाहिए, अगर नही है तो यहाँ क्लिक करके क्रिएट कर सकते है |
- blogging के लिए आपके पास सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट होना जरूरी है ताकि ब्लॉग के प्रमोशन करने में प्रॉब्लम ना हो |
- blogging के लिए आपके पास एक मोबाइल और कंप्यूटर होना बहुत जरूरी है |
- आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए |
- और सबसे जरूरी चीज है वो की आपके पास थोड़े अमाउंट में पैसे होना भी चाहिए अगर आप WordPress Par Blog Banana Chahate Hai तो |
तो दोस्तों अब आप पुरे तरह से समझ चुके होंगे की हमे blogging के लिए क्या क्या चीजे चाहिए होता है |
WordPress Par Blog Kaise Banaye Step By Step Hindi Me Jaane
आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन नाम और hosting की जरूरत पड़ेगी क्योकि इसके बिना न तो आप ब्लॉग बना सकते हो न कुछ कर सकते हो |
Web Hosting Kya Hota Hai.
वेब hosting एक ऐसी सेवा है जिसमे हम अपने website या blog को स्टोर करके रखते है, ताकि कोई भी यूजर जब हमारा ब्लॉग गूगल में सर्च करे तो वेब hosting उसके according वेब pages find करके दे सके | जिस तरह से एक इंसान को एक घर की जरूरत पड़ती है ठीक वैसे ही हमारे ब्लॉग को रहने के लिए घर की जरूरत पड़ती है |
Web Hosting Kaise Chune.
फ्रेंड्स आम तौर पे देखा जाए तो hosting का खर्चा प्रति महीने 2 से 3$ तक का पड़ता है जो आपके लिए better hosting होता है जिसमे आपको सभी जरूरत की चीजे मिलती है |
अगर आप अपने बिज़नस को लेके गंभीर है तो आपको खुद का डोमेन एंड hosting तो लेना ही पड़ेगा
अगर आप चाहते है की आपको होस्टिंग में को ऑफर चाहिए तो आप मेरे दिए गये लिंक से buy करेगें तो आपको बेहतर होस्टिंग मिल सकती है | इसके लिए यहाँ पर लिंक क्लिक करे |
आप एक न्यू ब्लॉगर है तो जाहिर सी बात है की आपको अभी सिखने की जरूरत है तो आप स्टार्टर बाला ही प्लान लेना चाहिए आपको जब आपको लगे की अब हमे अपने ब्लॉग को एक उचाई तक लेना कर जाना चाहिए तो फिर आप एडवांस प्लान ले |
अगर सही मायने में देखा जाए तो hosting और डोमेन का खर्चा महीने का 200+100=300
यहाँ पर आपको bigrock के hosting के साथ आपको क्या क्या मिलेगा वो भी देख लेते है ok?
- आप यहाँ पर एक साईट को होस्ट कर सकते है |
- आपको 20gb स्पेस मिलेगी |
- 100 GB bandwidth मिलेगी |
- एक फ्री ssl सर्टिफिकेट मिलेगी आपको जो साईट के लिए बहुत जरूरी होता है |
- 5 ईमेल अकाउंट मिलेगे आपको |
उदाहरण: [email protected]
यह सुपर उपयोगी है क्योकि सब कुछ आपको एक छत के निचे है, कही और ईमेल खातो की स्टोर करने की जरूरत नही है |
bigrock.com पर जाए |
यहाँ पर आपको दो तरह का hosting दिखाई जा रही है 1st Linus advance plan and Windows premium plan तो आइये पहले ये जान लेते है की दोनों hosting का क्या मतलब है ताकि आप अपने हिसाब से hosting plan buy/choose कर सके |
तो दोस्तों समान्य तौर पर लिनक्स hosting और shared hosting ही सभी यूज़ करते है, और दूसरी और देखा जाए तो विंडोज hosting विंडोज को सर्वर के ओपेरिटिंग सिस्टम के रूप में उपयोग करता है और ASP, .NET Microsoft access or Microsoft SQL server (MSSQL) जैसी विंडोज विशिष्ट तकनीको की पेशकश करता है |
अब आप लिनक्स एडवांस प्लान के निचे view all प्लान्स पर क्लिक करे |
अब थोडा निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको जो hosting दिखाई जा रही है वो इंडिया की नही है so आपको इस बटन पर क्लिक करके इंडिया के hosting देखनी होगी |
अब आपको जो भी hosting पैकेज दिखाई दे रहा है वो इंडिया की है |
जाहिर सी बात है की आप एक न्यू ब्लॉगर है तो आप one इयर का ही प्लान लेना चाहोगे, ऑफिशियली आपको one इयर का ही लेना चाहिए |
आपको यहाँ पर ये पूछा जा रहा है की क्या आपके पास डोमेन है अगर है तो आप yes पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे |
अब आप अपना डोमेन यहाँ पर टाइप करके continue पर क्लिक करेंगे |
फ्रेंड्स आप यहाँ पर देख सकते है की bigrock बालो ने आपको दो तरह के आप्शन दे रखे है की अगर आप अपनी साईट को code-guard एंड site-lock सब्सक्रिप्शन on रखते है तो आपकी hosting प्राइस 5000 के उपर हो जाएगी जो आपके लिए शायद ठीक नही होगा क्योकि आप एक newbie हो एंड अगर आप लेना चाहते हो तो ले सकते हो no problem!!!
or अगर आपको लेने का मन नही है तो आप अमाउंट के बगल में क्रॉस का भी आप्शन है जिससे कट कर सकते है,
अब सिर्फ आपके hosting का खर्चा सिर्फ 2000 रुपये के करीब है जो न्यू के हिसाब से ठीक है और अगर आपके पास promo-code है तो आप अप्लाई करके अपना प्राइस कम कर सकते है |
ये पढना न भूले :- अगर आप bigrock का प्राइस कम करना चाहते है तो क्लिक करे
अब आपको निचे में दिए गये नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है|
चुकी आप न्यू कस्टमर हो तो आप इस बारे बटन पर क्लिक करेंगे |
फिर आप अपना पूरा इनफार्मेशन भरोगे एंड क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करेंगे |
- सबसे पहले आप अपना पूरा नाम भरेंगे |
- अपनी ईमेल एड्रेस जो जो यूज़ करना चाहते है |
- फिर एक अच्छा सा स्ट्रोंग पासवर्ड जो सिर्फ आप याद रख सकते हो, याद रहे की कोई सिंपल सा पासवर्ड ना रखे जैसे 123 या फिर अपना नाम क्योकि ये अकाउंट आपके लिए बहुत मायने रखता है | So, Keep You Strong Password
- फिर कंफ़र्म पासवर्ड में भी वही डालेंगे जो सुरु बाले में अपने डाला था |
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे |
- अगर आप एक इंडियन हो तो कंट्री में इंडिया सेलेक्ट करे |
- फिर आप जो स्टेट में रहते है वो सेलेक्ट करे |
- जिस जगहे पर रहते है उस जगहे का ज़िप कोड भरे |
- अपना सिटी का नाम भरे |
- आप जिस एरिया में रहते है वहाँ का फुल एड्रेस लिखे |
- निचे आप gst नंबर की जगह आप अपना pan card का नंबर भर सकते है |
- click this term and condition box
- click this create account
अब आते है पेमेंट आप्शन पर |
जब आप पेमेंट आप्शन पर आयेंगे तब आपको दो तरह के आप्शन मिलेंगे जिसमे एक होगा की आपका कार्ड सेव होगा एंड दूसरा other payment option होगा तो आपको इस्पे क्लिक करना है |
क्लिक करते ही आपके पास पेमेंट करने के बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे, अब आपको जिससे पेमेंट करना है आप कर सकते है |
फिर pay now पर क्लिक करे |
क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पिन आएगा उस पिन को इस बॉक्स में भरना है |
अब आप अपना ईमेल अकाउंट को लॉग इन करे इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते है, एंड अगर आपका अकाउंट लॉग इन होगा तो आप सीधे redirect होकर वही पर पहुच जायेंगे नही तो आपको लॉग इन करने की जरूरत पड़ सकती है|
आपके ईमेल बॉक्स में एक मेल आया होगा जिसमे big-rock के तरफ से c Panel का लॉग इन यूआरएल, username और उसका पासवर्ड and big-rock का name-server आया होगा |
तो दोस्तों आपने होस्टिंग buy कर लि होगी अब चलते है की हमे go-daddy से डोमेन कैसे खरीदना है आइये जानते है |
फ्रेंड्स go-daddy से डोमेन खरीदना बहुत ही आसन है, लेकिन आपको डोमेन नाम खरीदने से पहले कुछ बातो पर ध्यान देना होगा ताकि आप एक परफेक्ट डोमेन नाम सेलेक्ट कर सके |
चलिए तो आपने एक परफेक्ट डोमेन नाम का selection कर ही लिया होगा अब हमे go-daddy से डोमेन कैसे खरीदना है ये जानना बहुत जरूरी है |
अब फाइनली अपने go-daddy से डोमेन खरीद लिया होगा |
इसके बाद आपको सबसे जरूरी काम करना है, और वो है होस्टिंग को डोमेन से जोड़ना, तभी आप WordPress को c panel में इनस्टॉल कर पाएंगे ok
Domain Ko Hosting Se Kaise Connect Kre
अगर आपने डोमेन go-daddy से ख़रीदे है तो आपको go-daddy अकाउंट में लॉग इन करना पड़ेगा उसके लिए यहाँ क्लिक करे
लॉग इन करने के बाद Right side में टॉप पर प्रोफाइल बाले आइकॉन पर क्लिक करे
फिर My Product पर क्लिक करे
My Product पर क्लिक करते ही आपको वो सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे जो अपने go-daddy से ख़रीदे होंगे
फिर आप जिस डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना चाहते है उसके right side बाले बटन DNS पर क्लिक करे
DNS पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज आएगा उसको थोडा स्क्रॉल करने पर निचे में name-server का एक आप्शन आएगा
जिसमे डिफ़ॉल्ट go-daddy का name-server पहले से ऐड होता है तो आपको change बाले बटन पर क्लिक करना होगा
change पर क्लिक करते ही default लिखा हुआ आएगा और उसके राईट साइड में एक drop-down बटन होगा उसे क्लिक करे, मेरे में पहले से ही name-server ऐड है तो default बटन हाईड हो गया है |
drop-down बटन पर क्लिक करते ही custom का आप्शन आएगा और आपको उसपे क्लिक करना है
custom पर क्लिक करते ही आपके सामने name-server enter करने का आप्शन आएगा
जिसमे आपको पहले बाले बॉक्स में एक name-server डालना है और फिर दुसरे बाले बॉक्स में दूसरा name-server डालना है फिर save बटन पर क्लिक करे |
dns अपडेट होने में तक़रीबन एक से दो घंटे लग सकते है तब तक आपकी साईट पर कुछ show नही करेगा |
तो याद रहे दोस्तों की name-server big-rock बाला ही डालना है इसके लिए आप अपना ईमेल बॉक्स ओपन करे और देखे की जब अपने होस्टिंग buy किया था तब आपको होस्टिंग बालो की तरफ से एक मेल आया था उसमे क्या क्या इनफार्मेशन होगा हमने आपको उपर में बताया है |
अब आप c panel में WordPress इनस्टॉल कर सकते है इसके लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
अब आप होस्टिंग वाले के मेल ओपन करे और देखे की उसमे एक c panel का यूआरएल होगा उसपे क्लिक करे
क्लिक करते ही आप आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको मेल में आये हुए c panel का username एंड पासवर्ड भरना है और फिर लॉग इन करना है |
- Loin in to your C panel
- Search for WordPress in “Softaculous Apps Installer”
- Click on the “Install” button
- Fill in the details for the WordPress setup
- Choose Protocol as HTTP://
- Choose your domain name
- Leave the In Directory as blank unless you want the website to load over a sub-directory (your-domain.com/blog)
- You can leave the default value for Database Name or set a custom one
- Enter a name for your website in Site Name
- Enter a description for your website in Site Description
- Enter a Username, Password and Admin Email for your WordPress
- Select the Language
- Click “Install”
Choose Protocol बाले बॉक्स में जैसा है वैसा ही छोड़ दे |
Choose Domain बाले बॉक्स में अपना डोमेन choose करे, जो आपके साईट का डोमेन है |
In Directory बाले बॉक्स में खाली छोड़ दे |
Table Prefix बाले बॉक्स में qi लिखे, जो डोमेन है usi नाम का पहल अछर लिखे |
Site Name बाले बॉक्स में अपने साईट का नाम लिखे लकीन फुल डोमेन के साथ नही केवल साईट का नाम ok
Site Description बाले बॉक्स में कोई टैग लाइन लिखे जो आपको बेस्ट लगे, फॉर example, हमने अपनी साईट में help with love likha hai to aap kuch likh skte hai.
Enable Multi-site बाले बॉक्स को छोड़ दे |
Admin Username बाले बॉक्स में अपना खुद का न्यू username डाले जो आपको बेस्ट लगे |
Admin Password बाले बॉक्स में username का पासवर्ड डाले |
Admin Email बाले बॉक्स में खुद से ईमेल generate हो जायेगा क्योकि आपने एडमिन username बाला बॉक्स भरा था so आप एडमिन ईमेल बाले बॉक्स में दूसरा ईमेल भी डाल सकते है, no प्रॉब्लम!!!
Select Language बाले बॉक्स में साईट का language choose करे |
Limit Login Attempts बाले बॉक्स में टिक करे इससे आपके साईट को कोई बार बार लॉग इन नही कर पायेगा और अगर esa करता है तो वो खुद ब्लाक हो जायेगा लेकिन इसके लिए आपको WordPress में सेटिंग करनी पड़ेगी ok
Hosting Me WordPress Install Kre
फिर इनस्टॉल पर क्लिक करे |
अब आपका WordPress इनस्टॉल हो रहा है,
अब आपका WordPress इनस्टॉल हो रहा है लेकिन इस बात का ख्याल रहे की WordPress इनस्टॉल करने के लिए आपको फ़ास्ट इन्टरनेट की जरूरत होगी क्योकि ये सिंपल इन्टरनेट पर जल्दी इनस्टॉल नही होगी कम से कम 300kb का इन्टरनेट स्पीड चाहिए होगा, so आपको ध्यान रखना होगा |
WordPress इनस्टॉल होने के बाद आपके सामने में एक पेज आएगा जिसमे एक लिंक दिया गया है, जिससे आप अपनी साईट का न्यू look देख सकते है एंड अब आपको न्यू look बलि साईट के एड्रेस bar में अपनी साईट के नाम के बाद ये टाइप करके /wp-admin लिखना है फिर आप लॉग इन WordPress एडमिन पेज पर पहुच जायेंगे |
एंड फिर आपको username भरना होगा जो अपने WordPress इनस्टॉल करते टाइम बॉक्स में भरा था, एंड उसका पासवर्ड भी
फिर आप WordPress के Dashboard पेज पर पहुच जायेंगे
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको स्टेप 3 और 4 नही बताया है क्योकि ये पोस्ट already long हो चूका है |
So, हम आपको नेक्स्ट आर्टिकल में ये बतायेंगे की अपने WordPress ब्लॉग में थीम कैसे इनस्टॉल करनी है एंड प्लगइन इनस्टॉल कैसे किया जाता है |
अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ साझा जरूर करे |
Thanks and keep visiting my blog!
आपको ये भी रोचक लगेगा
- WordPress में थीम इनस्टॉल कैसे करते है |
- WordPress इनस्टॉल करने के बाद क्या करे |
- WordPress में कौन कौन से प्लगइन इनस्टॉल करना चाहिए |
- ब्लॉग्गिंग के लिए कौन से प्लेटफार्म यूज़ करना चाहिए |
- ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये |
Hi Rishabh,
Muje aapka post bohot hi atcha laga! Apka content Bohot hi helpful and informational hai. Thanks for sharing this content.
Thanks
Hi Tridip,
Thank you so much. and keep visiting my blog for better info.
thanks
Helpful information for new blogger
Hello Sir
mene apka blog dekha wo bahut hi acha hai muje usase bahut kuch sikhne ko mila mai asha karta hu ki app age bhi esi post dalte rahenge
main puri kosis krunga ki apko ese hi information milte rhe. and thanks for support me
Bhut hi badhiya article hai bhai aapka.
hosting ke bare me bahut hi achha bataya sir apne
सही जाणकारी
Thank you so much, Rishabh for this useful information
Very wonderful, you have published this post very well written, explained everything in detail, I am also a blogger but so wonderful… If you approve me, then we will also get help.
यह समझना मुश्किल है कि आप जानकारी दे रहे है या विज्ञापन कर रहे है
आप ही की बात नही नेट पर सही विश्वश्नीय जानकारी का बहुत अधिक अभाव है िकिसी साईट पर जाते जानकारी के लिए है लेकिन वह साइन अप के नाम पर हमारी सारी जानकारी पहले लेतेे है भले ही हमेे जानकारी मिल या न मिलेे
आप इन्टरनेट पर जो भी ज्ञान लेते है, वो आपको फ्री में उपलब्ध करायी जाती है, ना की पैसे लेकर और जहाँ तक रही विज्ञापन की बात तो हमने इस ब्लॉग में ये चीजे कई भी मेंशन नही की है, की आपको यही से खरीदना चाहिए, मैंने बस विकल्प दिया है, की आप खरीद सकते है, दूसरी बात ये है की इस दुनिया में जिस भी इन्सान के पास mobile हो या ना हो, आपकी सारी इन्फॉर्मेशन टेक कंपनी के पास रहती है |