Best YouTube Channel For Learning Ethical Hacking In Hindi : नमस्कार दोस्तों RishabhHelpMe Blog में आपका स्वागत है, तो दोस्तों क्या आप एथिकल हैकर बनना चाहते है, क्या आप चाहते है की अपनी एथिकल हैकिंग के हुनर को एक मौका दे अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, क्योकि आज के आर्टिकल में हम आपके लिए YouTube के सागर में से कुछ ऐसे बेस्ट चैनल को खोज निकाला है, जो आपको फ्री में एथिकल हैकिंग को सीखने में जीरो लेवल से लेकर हीरो लेवल तक पूरी मदद करेगा, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है |
दोस्तों YouTube! ये एक ऐसी video शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसके मदद से हम अपने स्किल्स को बढ़ावा दे सकते है या आसान शब्दों में कहे तो YouTube पर बहुत से ऐसे क्रिएटर है जो उन सीखने वालो की मदद करता है जो रियलिटी में कुछ सीखना चाहते है।
लेकिन यहाँ पर एक प्रॉब्लम आती है, youtube पर तो लाखो चैनल है, तो उनमे से कौन से बेस्ट चैनल है, जो हमे एथिकल हैकिंग को अच्छे से सिखा पाएंगे । तो इसके लिए हमने 10 बेस्ट चैनल को find किया है, जो एथिकल हैकिंग सिखाने के मामले में काफी फेमस है।
Top 10 Best YouTube Channels for Learning Ethical Hacking Course Online
Open Security Training
इस चैनल को बनाने का सिर्फ एक ही मकसद था और वो है की जो कोई भी एथिकल हैकिंग सीखना चाहते है या किसी तरह का ट्रिक्स जो उसे पसंद हो तो वो यहाँ से ज्ञान अर्जित कर सकते है।
और सबसे जरूरी बात ये है की ये YouTube चैनल लोगो के बीच इतना जल्दी पोपुलर हो गया की कुछ कहा नही जा सकता है because इसके पोपुलर होने की सिर्फ एक ही बजह थी और वो है क्वालिटी इमेजेज एंड कैप्चर किये गये वीडियोस जो आपको ये संकेत देते है की आप यहाँ से कुछ सिख कर ही जा सकते है।
ये भी पढ़े :- 10 आसान तरीके : विंडोज 10 की स्पीड कैसे बढ़ाये
Network Security
ये चैनल एक पेशेवर हैकर का ही चैनल है जो आपको ये सिखाता है की आप एक पेशेवर हैकर कैसे बने।
इसमें आपको वो सभी चीजे सिखाई जाती है जो आप सीखना चाहते हो जैसे की सोशल इंजीनियरिंग, तकनिकी, क्रिप्टोग्राफिक, अगर किसी साईट पर हमला हुआ तो कैसे बचे, अगर आपके एप्प पर हमला हुआ तो उसे कैसे रिकवर करे, एंड नये तरह के एल्गोरिदम सिखाये जाते है, और अगर आप रियलिटी में बेस्ट हैकर बनना चाहते है तो आपके लिए ये बेस्ट YouTube चैनल होगा।
The New Boston
यह एक नैतिक हैकिंग YouTube चैनल है जिसपे 2.2 millions सब्सक्राइबर है।
फ्रेंड्स इस चैनल पर आपको हैकिंग सिखने के सीधे तरीके नही बताये जायेंगे लेकिन हाँ इसमें आपको हैकिंग के वो छोटे छोटे पार्ट्स बताये जाते है जो हैकिंग एरा में आपको जरूरत पड़ सकती है जैसे की गेम प्रोग्रामिंग, गणित, और बीजगणित, और साथी ही इस दुनिया में हर तरह के लैंग्वेजेज है तो वो सारी के सारी लैंग्वेजेज किस आधार पर काम करती है वो बताये जाते है।
ये भी पढ़े :- फ़ास्ट टैग क्या है, और इसे कैसे ख़रीदे
Ded Sec
फ्रेंड्स डेड सेक एक ऐसा YouTube चैनल है जिसपे आपको सिर्फ Kali Linux से जुड़े ही वीडियोस मिलेंगे और ये बात आप बिलकुल अछे तरीके से जानते होंगे की Kali Linux एथिकल हैकिंग में कितना इम्पोर्टेन्ट होता है।
साथी ही ये चैनल एथिकल हैकिंग के दुनिया में बहुत ही पोपुलर है, और इस्पे कई तरह के हमले से बचने के लिए वीडियोस बनाये जाते है जैसे ftv पर हमला, ddos, को कैसे नियंत्रित करे etc.
Net Sec Now
इस YouTube चैनल पर आपको हर तरह के साइबर सुरक्षा से कैसे बचे इसके बारे में बताया जाता है।
साथ ही इस चैनल पर 46,000 से भी अधिक सब्सक्राइबर है, or सबसे जरूरी चीजे ये है की इसमें आपको ये बताये जाते है की आप किसी भी पासवर्ड को क्रेश कैसे कर सकते है, और ऐसे बहुत सी जानकारी है जो एथिकल हैकिंग में आपको आगे बढ़ा सकते है।
The Complete Ethical Hacking Course: Beginner To Advanced Free In Hindi
Bhargav Tandel
फ्रेंड्स यह भी एक लोकप्रिय YouTube चैनल है जिसपे आपको dark web, android, रैनसमवेयर खतरों, Kali Linux के टूल का यूज़ करके बताया जाता है।
साथ ही अगर आपके साईट में किसी other बन्दे ने घुसपैठ कर लिया है तो आप उसका भी पता लगा सकते है।
हमारे हिसाब से तो ये चैनल पर आपको एथिकल हैकिंग से जुड़े हर सवाल का जबाब मिल सकता है।
Hak 5
यह चैनल सच में बहुत ही शानदार है क्योकि इस्पे आपको उन चीजो को हैक करने के बारे में बताये जाते है जो other चैनल के द्वारा नही बताये जाते है जैसे कार को कैसे हैक करे, DDOS के हमले से कैसे बचे, किसी भी लॉक pc का पासवर्ड कैसे चोरी करे, एंड किसी भी विहिकल को कैसे हैक करना है।
इस YouTube चैनल की खाश बात यह भी है की इसके विडियो क्वालिटी, काफी अच्छी है।
साथ ही इसपे आपको हैकिंग के भी कुछ पार्ट्स को कवर करते है, शायद इसीलिए इस चैनल पर आज 5 लाख से भी जायदा सब्सक्राइबर है जो ये बताते है की इस चैनल पर कुछ कुछ खाश जरूर है।
Penetration Testing In Linux
फ्रेंड्स ये चैनल सच बहुत ही खास है क्योकि मैं भी इस चैनल को फॉलो करता है क्योकि इस चैनल पर आपको Linux से जुड़े हर खास चीजो के बारे में बताया जाता है।
साथ ही इसपे किसी भी भाषा या प्रोग्रामिंग, की मदद से आप नई चीजे आसानी से सिख सकते है, जिसके मदद से आप किसी भी नेटवर्क, वेबसाइट, या किसी भी तरह के अकाउंट को आसानी से हैक कर सकते है।
लेकिन मेरी मानो तो अगर आप ये सभी सीखना चाहते है तो सीखे but इसका गलत इस्तेमाल कभी न करे क्योकि ये मेरी नही बल्कि उस YouTube का कहना है।
Ethical Hacking Tutorial
Just Programming
Note :- हैकिंग सीखने के लिए आप किसी भी unknown पर्सन के डिवाइस में एंट्री नही ले सकते बल्कि इसके लिए आपको परमिशन लेना जरूरी है, और अगर बिना परमिशन के एंट्री लेते है तो यह एक तरह से साइबर क्राइम माना जायेगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज अपने जाना की Top 10 YouTube Channel For Learning Ethical Hacking In Hindi के बारे में, और ख़ुशी बात ये है दोस्तों की ये सभी चैनल वाले हमे फ्री में सिखा रहे है, और मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद है तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली के बीच जरूर शेयर करे।
Top 10 YouTube Channel For Learning Ethical Hacking In Hindi के FAQ
हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे?
1. CCNA Certification
2. Certified Ethical Hacker
3. PG Diploma In Cyber Law
4. Computer Engineering
5. Computer Science
6. PG Diploma In Digital And Cyber Forensics