How to create a strong password. एक strong password कैसे बनाये? फ्रेंड्स हम internet को use करना यक़ीनन सिख ही गये है, लेकिन एक चीज आज तक नही सिख पाए है और वो है password को secure रखना है? ये हम नही बल्कि एक research के अनुसार बताया गया है की ज्यादातर internet user अपना password “12345678” ya fir “password words” जैसा password रखते है ताकि याद करने में आसानी हो, लेकिन आप एक बात को भूल जाते है की हम अपना password जितना आसान रखेगे उतना ही हैक होने के chances भी है |
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको ये बताएँगे की आप अपने किसी भी account का password किस तरह से रखे की आपका account कभी आसानी से हैक ना हो, ऐसे तो हर किसी का अकाउंट hack हो ही जाता है आप चाहे जितना भी कोसिस करे फॉर example हर साल कोई ना कोई हैकर वर्ल्ड के बड़े बड़े कंपनियों के सर्वर को हैक कर ही लेता है, जैसे गूगल, एप्पल को हाल ही हैक एक 16 साल के बच्चे ने किया था |
तो दोस्तों अपने देखा न की बड़े बड़े कंपनिया हैक हो रही है तो हम जैसे छोटे छोटे यूजर का क्या हाल होगा |
लेकिन दोस्तों गौर करने बाली बात ये है कोई भी हैकर हमे तभी हैक करता है जब हम इन्टरनेट पर कुछ unusual activity करते है तब
Strong Password बनाने के 10 सिंपल तरीके | How To Create Strong Password
#1 Password का Test करे |
तो दोस्तों ये एक secure website है जिसके मदद से आप एक strong password बना सकते है, और साथ ही आप ये भी पता कर सकते है की आपका password कितना safe है और ये कितने टाइम में हैक हो सकता है, है न थोडा amazing, इसके लिए हमने आपको निचे में 3 tops secured website को लिस्ट किया है जो आपको एक strong password बनाने में बहुत हेल्प करेगा |
- हमारा password कितना safe है |
- आप कितना long password बना सकते है और वो कितना safe रहेगा |
- हमारा password किनता strong हो सकता है |
शायद आपके दिमाग में एक सवाल जरूर घूम रहा होगा की हम किसी website की मदद से password क्यों बनाये? जबकि ये वेबसाइट तो कभी भी हैक हो सकता है फिर हमारा password भी हैक हो सकता है, हाँ दोस्तों आपका सोचना बहुत हद तक सही है इसीलिए हमने कोई फेक साईट को listed नही किया है बल्कि इन तीनो sites को हमने बारीकी से चेक किया तो पता चला है की ये साईट strong पासवर्ड बनाने में बहुत पोपुलर है, आप इस बात से पता लगा सकते है की ये तीनो साईट की रैंकिंग Alexa के तौर पर एवरेज में 30k के अन्दर है so आप सोच सकते है की ये साइट्स worlds में कितना popular है |
#2 Password Manager का Use करके Strong Password बनाये |
password manager एक software है, जिसका काम है की आपके द्वरा बनाये गये सभी password को एक जगह गोपनीयता के तौर पर store करके रखता है |
आप चाहे तो इसका यूज़ करके एक strong password बना सकते है, क्योकि ये आपके हर account के लिए एक अलग और unique password ready करके रखता है जिसे hacker कभी पता नही कर पाते है |
अगर आपको password manager के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कह सकते है तो हम आपके लिए अवश्य लिखेंगे |
#3 खुद से Related Words का Password ना बनाये |
ऐसे कई internet user है जो अपने password कुछ इस तरह से create करते है जो उनसे related words होता है,
so, अगर आप चाहते है की हमारा password कभी हैक ना हो तो आपको कुछ इस तरह के password बनाने होंगे जो आपसे related ना हो बल्कि दुसरे से रिलेटेड हो, क्योकि हैकर जब account hack करता है तो सबसे पहले वो उसके database को check करता है फिर hack करता है |
#4 Long Password का इस्तेमाल करे |
तो दोस्तों क्या आप चाहते है की हमारा password हैक ना हो तो आप एक simple तरीका अपना सकते है और वो है long password,
Long Password की जरूरत क्यों पड़ती है?
आपने कभी notice किया होगा की अक्सर उन्ही का password ज्यादतर hack होते है जिनके password short यानि की छोटा होता है,
ऐसा क्यों?
छोटे password रखने का मतलब ये है की कोई भी आसानी से पता लगा ही लेता है, क्योकि hacker लोगो को ये पता होता है की आप छोटा password में कौन सा वर्ड का इस्तेमाल कर सकते है जैसे, random words, combination words, या फिर कोई common password, और इन सभी tricks को हैकर आसानी से पता लगा ही लेते है, So बेहतर होगा की आप इस तरह के password ना create करे |
अगर आप long password बनाना चाहते है तो इसका इस्तेमाल करके बनाए तो कोई भी आसानी से पता नही लगा पायेगा, जैसे long password में आप किसी मूवी का नाम रख सकते है, या फिर किसी ऐसे words का नाम जिसे आप ज्यादा पसंद करते हो, या फिर अपने घर के कोई वस्तु का नाम रख सकते है जो लोगो के लिए अंजान हो, और सबसे जरूरी बात ये की इन सभी words में आप कुछ नंबर और कुछ ऐसे अल्फाबेट्स कीवर्ड ऐड करे जो रेयर हो, याकिन मानिए दोस्तों की इस तरह के पासवर्ड को हैकर या कोई भी पता नही लगा पायेगा और आप सेफ भी रहेंगे और आपका अकाउंट भी सेफ रहेगा |
#5 एक ही Password को reuse ना करे |
password हैक होने का एक ये भी कारण होता है की आप एक ही password को बार बार reuse करते है, जिससे हैकर को आसानी से पता चल जाता है |
Password reuse क्या होता है |
मान लेते है की हमारा password हैक हो गया, लेकिन उसी टाइम हमने password को चेंज भी कर दिया है लेकिन हमने सिर्फ उसमे कुछ words ऐड किये और new password create कर दिए जबकि ऐसा नही करना चाहिए |
Password reuse क्यों नही करना चाहिए |
password reuse करने का सबसे बड़ा कारण है की हम सही से याद नही रख पाते है जिसके बजह से एक ही password को बार बार यूज़ करते जाते है, लेकिन एक ही password यूज़ करने से account और भी आसानी से hack हो जाता है |
वो कैसे?
वो इस तरह की जब हैकर को ये नोटिस मिल जाता है की password चेंज हो गया है तो वो फिर से try करते है, इस कोसिस में की password क्रैक हो जाए, क्योकि हैकर ये जानते है की ज्यादातर लोग password को reuse करते है |
#6 Password को Browser में कभी Save करके नही रखना चाहिए?
अधिकतर internet यूजर ये चाहते है की हम कोई भी account ओपन करे तो आसानी से ओपन हो जाए, ना की हमे बार बार sign in करना पड़े |
और इसी कारण से वो password को browser में save करके रख देते है, ताकि कोई भी account आसानी से खुल जाए |
आपने तो हाल ही एक न्यूज़ जरूर पढ़ी होगी की गूगल क्रोम में कुछ बग्स मिले थे जिसके कारण कई सारे यूजर का password लिक हो गया था, इस बात को गूगल ने स्वीकार भी किया था और साथ ही उन्होंने अपने यूजर को ये भी कहा की आप अपना password जल्दी से चेंज करे |
तो आपने देखा की अगर आप browser में password को सेव करके रखते है तो किसी भी टाइम आपका अकाउंट हैक हो सकता है, So बेहतर होगा की आप browser में save करके ना रखे |
#7 Common / Phrase Words का Use ना करे |
ऐसे कई सारे internet user है जो long password तो यूज़ करते है लेकिन common phrase word का यूज़ कर लेते है, ताकि याद करने में आसानी हो,
जबकि आप ये जानते है की एक हैकर जब किसी का account या password हैक करता है तो उससे पहले वो उसके पुरे database को चेक करता है, ताकि कोई क्लू मिल सके और अधिकतर लोग यही करते है की वो वही कॉमन words को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते है, जिससे हैकर को password हैक करने में कोई परेशानी नही होती है |
So, आप कोई भी common phrase words का इस्तेमाल ना करे और अगर करते है तो different words का इस्तेमाल करे, और उसे सीक्रेट रखे, किसी भी device में सेव करके न रखे तो बेहतर होगा |
#8 Keyboard की मदद से Strong Password बनाये जो Safe रहेगा |
हाँ दोस्तों आपने सही सुना है? keyboard की मदद से चलिए जानते है कैसे?
मान लेते है की आप कोई ऐसा पासवर्ड रखते है जो आपको आसानी से याद हो जाए या फिर कोई long एंड long पासवर्ड बनांते है |
लेकिन किसी कारण से हम password को भूल जाते है तो बहुत प्रॉब्लम create कर सकती है, so बेहतर होगा की आप कीबोर्ड की मदद से पासवर्ड बनाये, और इस बात को तो आप जानते ही होंगे की कीबोर्ड में 105 से लेकर 111 keys होते है जिससे आप कुछ ऐसा पासवर्ड बना सकते है जो हमेसा के लिए सीक्रेट रहेगा |
Keyboard में Emotion Words Add करके Strong Password बनाये |
ये तो आप जानते ही होंगे की कीबोर्ड में बहुत सारे इमोशन words होते है, जिससे आप कुछ इफेक्टिव पासवर्ड बना सकते है जो किसी को पता नही चल पायेगा |
Keyboard में Random Words Use करके Strong Password बनाये |
आपने इमेज में देखा की कीबोर्ड में आप 26 लेटर्स का इस्तेमाल करके यूनिक पासवर्ड बना सकते है जो शायद ही कभी किसी को पता चल पायेगा |
Keyboard में Symbols Button का Use करके Strong Password बनाये |
Symbols जैसे दिखाई देने बाले बटन के बारे में तो आप जानते ही होने और ये मोबाइल में भी होता है तो आप पासवर्ड के तौर पर symbols button का इस्तेमाल करे जो बेहतर होगा |
#9 Lowercase और Uppercase Words का इस्तेमाल करके भी Strong Password बनाये |
चलिए मान लेते है की आपने कोई effective password बनाया है फिर भी हैक हो गया तो इस situation में आप उसमे कुछ ऐसे words का इस्तेमाल करे जैसे lowercase और uppercase words जो आपके security level को और भी बढ़ा देगा |
#10 Character को Mix करके Strong Password बनाये |
आप चाहे तो all 26 character को मिक्स करके एक स्ट्रोंग पासवर्ड बना सकते है जो हैक करने में आसानी नही होगी क्योकि आप किस वर्ड को किस जगह पर डाल सकते है ये सिर्फ आप जानते है और कोई नही |
Remember Everything Broken In This World
इस दुनिया में किसी भी डिवाइस को हैक करना कोई बड़ी बात नही है दोस्तों! आप अगर सोचते है की हमारे हाथ के फिंगरप्रिंट सिर्फ आपके पास है तो ये सोचना गलत होगा हैकर चाहे तो आपके पुरे डेटाबेस को हैक कर सकता है फॉर example, आपका फिंगरप्रिंट, two स्टेप वेरिफिकेशन कोड्स, टेक्स्ट कोड्स, एक टेक रिपोर्टर Quinn Norton ने कहा था की कुछ भी हैक हो सकता है क्योकि आप जितना सोचते हो उससे कई गुना जायदा हैकर सोचता है,
writer/programmer Dan Nguyen भी कहना है every thing is broken एंड more, इसका मतलब ये है की न्यू सिक्यूरिटी आने से पहले ही उस सिक्यूरिटी को तोड़ने के लिए हैकर सिख जाते है, क्योकि टेक्नोलॉजी में सिक्यूरिटी एक एक्सेप्शनल है, जो दो लोगो के बीच काम करता है एक अच्छा हैकर और दूसरा बुरा हैकर |
Conclusion
so दोस्तों अगर आप अपने पासवर्ड को हैक होने से बचाना चाहते है तो आपको अपने हर अकाउंट में two step वेरिफिकेशन on रखना होगा, साथ google authentication app को भी इनेबल करना होगा, इतना ही नही आपको डेली अपने अकाउंट की सिक्यूरिटी को checkup भी करना होगा तभी आप इस दुनिया में सेफ रह सकते है |
आपको ये भी रोचक लगेगा
- टेक्नोलॉजी से जुड़े रोचक तथ्य क्या है |
- google अकाउंट को सिक्योर कैसे रखे |
- two स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कैसे करे |
- Google Authentication एप्प क्या है |
- मोबाइल हैक होने से कैसे बचाए |
nice post it really help me
thanks and keep supporting me.
nice dear thanks for this article …. website kaise bnaye full information