299+ Republic Day 2023 Status In Hindi | 26 January Wishes हिंदी में

Republic Day Status In Hindi :- नमस्कार दोस्तों RishabhHelpMe Blog में आपका स्वागत है, दोस्तों आज के लेख में हमने आपके लिए 26 जनवरी Republic day status, शायरी, और कोट्स पेश करने जा रहा हु, ये सभी शायरी और कोट्स हममे चुन चुन कर सेलेक्ट किया है, ताकि आपको पसंद आये, जो आपको अपने Instagram स्टोरीस, या फिर फेसबुक और whats-app जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर इस्तेमाल कर सकते है, तो चलिए एक एक करके पढ़ते है।

Republic Day Status In Hindi
Republic Day Status In Hindi

99+ Republic Day Status In Hindi | 26 January Wishes हिंदी में

नफरत बुरी है न पालो इसे, 
दिलो में खालिश है निकालो इसे, 
न तेरा... 
न मेरा... 
न. इसका... 
न उसका ये सबका वतन है संभालों इसे ! Happy Republic Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, 
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। 
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, 
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

99 Desh Bhakti Dialogue In Hindi | देशभक्ति शायरी जो आपको अन्दर से जगा देगी

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है ..!! जय हिन्द, जय भारत
कदम जो देश हित में चला हो, उस पर कभी अफ़सोस मत करना। कोई साथ दे न दे, पर तुम गद्दारी मत करना ।

Republic Day Wishes In Hindi

ऐ बन्दे ! ना हिंदू बन, ना मुस्लिम ना भ्रष्टाचार का गुलाम बस एक इंसान बन कुछ ऐसे कर्म कर कि खुद से नजर मिलाने में कभी कोई शर्म महसूस ना हो।

99+ Republic Day Status In Hindi | 26 January

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है ।
क्यु मरते हो यारो "Sanam" के लिये, ये न देगी दुपट्टा "Kafan" के लिये. मरना हो तो मरो "Watan" के लिये. "Tiranga" तो मिलेगा "Kafan" के लिये,
कुछ नशा तिरंगे की आन का है ! कुछ नशा मातृभूमि की शान का है ! हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा ! नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!

Republic Day Images Hindi

मुझे वजह ना दो हिन्दू या मुसलमान होने की, मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए एक "इंसान" होने की…

99 Success Dialogue In Hindi | प्रेरणादायक विचार हिंदी में

आओ झुक कर सलाम करे उनको.... जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है !
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का मुस्लमान हू, मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ 
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा। - जय हिन्द

26 January 2023 Status Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
जलती रही जोहर में नारियां भेड़िये फ़िर भी मौन थे। हमें पढाया गया अकबर" महान, तो फिर महाराणा प्रताप कौन थे।
सड़ती रही लाशें सड़को पर गांधी फिर भी मौन थे, हमें पढ़ाया गांधी के चरखे से आजादी आयी, तो फांसी चढ़ने वाले 25-25 साल के वो जवान कौन थे
वो रस्सी आज भी संग्रहालय में है, जिस्से गांधीजी बकरी बांधा करते थे, किन्तु वो रस्सी कहां है जिस पे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे
हालात. ए. मुल्क देख के रोया न गया. कोशिश तो की पर मुंह ढक के सोया न गया".

26 जनवरी के डायलॉग शायरी

जाने कितने झूले थे फाँसी पर कितनो ने गोली खाई थी. क्यो झूठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आई थी।
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है... किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द.
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं, यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…
अनेकता में एकता, ही हमारी शान है। इसीलिए मेरा भारत महान है ।
“ अपनी धरती अपना हैं ये बतन, मेरा है मेरा है ये बतन, इस पर जो आँख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा, मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन ।” - जय हिन्द

26 जनवरी पर शायरी 2023

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना 
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना 
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना - जय हिन्द जय भारत
कोई सिख 
कोई जाट मराठा 
कोई गोरखा 
कोई मद्रासी सरहद पर मरने वाला हर वीर भारतवासी!
यें बहती हवाओं जरा जोरों से बहना 
अब सवाल मेरे 
तिरंगे के लहराने का है।
मेरे जज्बातो से इस कदर वाकिफ है 
कलम मेरी. मै इश्क भी लिखना चाहूँ तो 
इन्कलाब लिखा जाता है।
सर झुके बस उनकी शहादत में, 
जो शहीद हुए हमारी हिफाज़त में "
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है, 
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है, 
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की, 
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है
"भरा नहीं जो भावों से, 
"बहती जिसमें रसधार नहीं, 
"हृदय नहीं वह पत्थर है, 
"जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.....
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था 
ये ऐलान अंधेरे हार गए जिंदाबाद हिन्दुस्तान

26 January 2022 Status Hindi

लिपट कर बदन कई तिरंगे मे आज भी आते है ! 
ऐसे ही नही दोस्तो 
हम आजादी मनाते है !
हवा से नहीं, 
फौजीयो की साँसो से  
लहराता हैं तिरंगा ।
धन्यः अस्मि भारतत्वेन 
I am blessed to be a Bharatiya. मैं धन्य हूँ कि मैं एक भारतीय हूँ ।
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा - Proud indian
आओ झुक कर सलाम करे उनको... जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
खूब बहती हैं अमन की गंगा, बहने दो मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो लाल, हरे, रंग में ना बाटो हम को मेरी छत पर एक तिरंगा रहने दो
एक वो नागरिक है जो बेवजह किसीके लिए जान देते नहीं और एक वो नागरिक है जो हमारा वजूद मीट ना जाएँ इस कारण किसी को सरहद पार करने देते नहीं।

अंतिम विचार

तो दोस्तों आज के लेख में हमने आपके लिए बेस्ट से बेस्ट कोट्स और शायरी प्रदान कराया उम्मीद करता हु, 26 republic day status in hindi, आपको पढ़कर पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी बहुत ही हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ।

Leave a Comment