[su_dropcap]H[/su_dropcap]ow To Increase Battery Backup Of Android Mobile,अपने mobile का battery backup कैसे बढ़ाये?,mobile का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए क्या-क्या करे अक्सर ये सवाल हमसभी को किसी न किसी मोबाइल यूजर के मुह से सुनना ही पड़ता है,,,
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका फिर से स्वागत है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे की आखिर एंड्राइड मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढाया जाय?
क्योकि ये problem किसी एक के साथ नही है बल्कि हर किसी के साथ है जिसका सलूशन आज तक नही मिल पाया है,,
आज के समय में हम अगर कोई भी मोबाइल खरीदते है तो 6 से 8 महीनो के भीतर ही बैटरी की प्रॉब्लम आणि शुरु हो जाती है जिससे मोबाइल यूजर परेसान हो चूका है
इसीलिए आज हम आपको 13 ऐसे तरीके है बताने बाला हु जो आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप को पहले से कई गुना जायदा इनक्रीज कर देगा |
इसलिए आज हम आपके सामने वो tricks शेयर कर रहा हु ताकि कोई भी mobile यूजर को bettery बैकअप की प्रोब्लेम्स को फेस न करनी पड़े
मोबाइल का बैटरी बैकअप कम होने के 13 secret
-
ब्राइटनेस को हमेसा कम रखे
हमेसा अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को कम करके रखना चाहिए क्योकि इसमें ही आपका सबसे ज्यादा बैटरी की खपत होती है इसलिए दिन के टाइम में आप इसे on रखे फिर रात के टाइम में इसे 0% पर कर दे क्योकि रात के टाइम में ब्राइटनेस की कोई जरूरत नही होती है
-
Zero%(मोबाइल को 0% पर कभी नही होने दे)
आप ये सोच रहे होंगे की बैटरीबैकअप से zero% का क्या कनेक्शन है तो इसका जबाब बहुत ही simple है,
ऐसा क्यों?
वो इसीलिए क्योकि हर Smartphone में ढेर सारे apps होते है जो की हमेसा background चलते रहते है तो सोचिये की आपका battery0% हो चूका है तो वो कैसे चलेगा
तो background बाले apps आपके battery के पूरी power को खीच लेते है जो बैटरी के लिए बिल्कुल ठीक नही है क्योकि ज्यादतर बैटरी लिथियम से बनी होती है इसका मतलब ये है की हम lithium को कभी भी 0% पर नही रख सकते है नही तो बैटरी में तरह तरह से प्रॉब्लम आणि शुरु हो जाएगी
दूसरी सबसे बड़ी बजह ये है की हरेक electronic चीजो की एक सीमा होती है और अगर वो इस सीमा से बाहर जाता है तो problem create होना शुरु हो जाता है फॉर example :- आपने ये चीजे कभी गौर किये है की medicine के शॉप में freeze का क्या काम है? Think About It.
क्योकि मेडिसिन शॉप में कोई-कोई ऐसी मेडिसिन होती है जो डिग्री के हिसाब से रखा जाता है
जिसमे कोई 300c या 200cऔर कोई कोई तो 00cडिग्री पर भी रखा जाता है इसलिये फ्रीज का यूज़ करते है
और अगर medicine को सही डिग्री नहीं मिलेगी तो वो ख़राब हो जायेगा ठीक उसी तरह mobile का battery है
मोबाइल का बैटरी जैसे 10% के niche डाउन होने लगती है तो उसका सारा battery का power मोबाइल का पूरा systemचूस लेता है जो बैटरी के लिए ठीक है
इससे बैटरी में प्रॉब्लम आणि शुरु हो जाती है जैसे बैटरीbackup कम होना, जल्दी chargeखत्म होना या बैटरी फुल जाना etc
इसिलए battery को 10% के niche भूल कर भी न जाने दे या अगर चला भी जाए तो तुरन्त mobile को switch off कर दे
so अगर आप अपने mobile के बैटरी backup बढ़ाना या सेफ रखना चाहते है तो ये दोनों solution पर अमल जरूर करे
-
wifi का यूज़ करे
अगर आप एक इन्टरनेट यूजर है तो जाहिर सी बात है की आप नेट का यूज़ ज्यादा करते होंगे और इस कारण से आपका बैटरी पर इफ़ेक्ट बहुत पड़ता है लेकिन इस बात का ख्याल तक आपको नही रहता है क्योकि
इस्पे कोई ध्यान ही नही देता है और ध्यान तब जाता है जब बैटरी में प्रॉब्लम शुरु होती है
इसलिए आप wifi का यूज़ करना शुरु कर दे इससे बैटरी भी ठीक रहती है और बैटरी बैकअप पर भी कोई असर नही पड़ता है
-
Force ( मोबाइल को ज्यादा क्लोज ओपन, करने से बैटरी बैकअप कम होता है )
force का simple मतलब है ताकत
चलिए थोड़ी logic से जबाब देने की कोसिस करता हु इन्सान जब काम करता है तो ज्यादा पॉवर का use होता है न बिल्कुल उसी तरह से मोबाइल में होता है
सोचे की आपने कभी कभी अपना mobileopen, close, या कोईappsopen किया होगा तो उस टाइम ज्यादा समय लगता है क्यों लगता है ना
ऐसा क्यों होता है ?
वो इसलिए क्योकि हमारे मोबाइल में कुछ harmfulapps है जो ऐसा काम करते है
तो फ्रेंड्स अगर आप इस प्रॉब्लम को फेस करना नही पसंद करते है तो तुरंत उस एप्प्स को डिलीट कर दे जो हार्मफुल है या जो ज्यादा बैटरी पॉवर लेता हो
-
सेविंग पॉवर mode on रखे
अगर आपके मोबाइल में सेविंग पॉवर mode का आप्शन है तो इसका यूज़ बैटरी को सेफ रखने में और बैटरी बैकअप को इनक्रीज करने में मदद करती है
तो इसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते है
-
vibration बाले ringtone से भी बैटरी backup कम होता है
अपने मोबाइल में तरह-तरह से ringtone रखना किसे पंसद नही और हम इस बात के लिए किसी को रोक भी नही सकते की भाई ये ringtone ज्यादा बैटरी खपत करता है लेकिन ringtone में एक एसी ringtone है जो मोबाइल के बैटरी को बहुत ही जल्दी चूस लेता है
और ये ringtone आप तभी यूज़ करते है जब आप ऑफिस में या कोई एसी जगह जहाँ आप चाहते है की मोबाइल बीच में distract न कर दे और इसके लिए हम उसे vibration में डाल देते है जो सबसे बड़ी गलती है
एक सर्वे के अनुसार पता चला है की अगर आपका मोबाइलvibration में है तो आपका बैटरी बहुत जल्द खत्म होगा
इसका बेस्ट सलूशन यही है की आप या तो volume कम कर दे या switch off कर दे simple
-
mobile को बार बार check करने से batterybackup कम होता है
मोबाइल को रात में बार बार चेक करना की किसी ने मेसेज किया या नही किया या किसी का notification आया या नही आया ये गलती हर कोई करता है क्यों करते है न ?
तो अगर आप में भी ये आदत है तो तुरंत इसे छोड़ दे क्योकि इस time में आपका बैटरी बहुत बरबाद होता है
हमने जस्ट उपर में ये बात कही है की mobileclose, open और apps ओपन में ज्यादा बैटरी खपत करता है,,
-
बैटरी को overcharge न करे
-
मोबाइल को गर्म की जगह ठण्ड जगहों पर ज्यादा यूज़ करे
अपने नोटिस किया है कभी की आपका मोबाइल ठंडी जगहों पर फ़ास्ट और गर्म जगहों पर स्लो चलता है नहीं न
-
लाइव वॉलपेपर को यूज़ न करे
लाइव वॉलपेपर यूज़ करने से आपका बैटरी बैकअप बहुत जल्दी ख़राब होता है और इसका इफ़ेक्ट बैटरी पर बहुत जायदा पड़ता है क्योकि लाइव का मतलब ही होता है हमेसा चलते रहना
-
बार बार नोटिफिकेशन आने से भी बैटरी बैकअप कम होता है
-
एप्प्स को हमेसा अपडेट करते रहे
ऐसा इसलिए क्योकि ओल्ड एप्प्स बैटरी ज्यादा लेते है जबकि अपडेटेड एप्प्स कम बैटरी का यूज़ करते है
-
Dynamic Background
-
Drain Juice
मोबाइल के बैटरी बैकअप पॉवर को कैसे बढ़ा सकते है ?
- Battery backup बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल को गर्म की जगह ठंडी जगहों पर यूज़ करे,
- मोबाइल को बार बार चेक न करे
- बार बार on off न करे
- हार्मफुल एप्प्स को तुरन्त डिलीट करे
- जरूरी एप्प्स का ही नोटिफिकेशन बेल on रखे बाकि के बेल ऑफ कर दे
- मोबाइल को वाइब्रेशन के जगह वॉल्यूम कम रखने की कोसिस करे
- मोबाइल को 0% पर कभी न जाने दे
- गर्म जगहों पर मोबाइल का यूज़ न करे
conclusion
- एंड्राइड फ़ोन का सीक्रेट कोड जो आपको और भी फ़ास्ट बना देगा
- क्रोम ब्राउज़र का सीक्रेट यूआरएल क्या है
- मोबाइल को कैसे सेटअप करे की हैक न हो
- smartphone के बारे में 6 झूठी बाते जिसे लोग सच मानते है
- अगर आप trucaller यूज़ करते है तो पहले ये जान ले