क्या आप blogging field में नए हो, और आपको WordPress के feature के बारे में ये पता नही चल पा रहा है की WordPress me new post kaise likhe, कैसे seo करना है, कौन से keyword कहाँ पर लिखना होता है, ऐसे बहुत से सवाल है जो एक new blogger को परेसान कर सकता है, so अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है |
ये पढना न भूले :- WordPress Par Blog Kaise Banaye Puri Jankaari Hindi Me
[su_dropcap]न[/su_dropcap]मस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे WordPress me new post kaise likhe, keyword khan likhe, meta tag description kahan likhe, extra extra.
तो दोस्तों WordPress की फुल सेटिंग के बारे में पहले ही बता चूका हु जिससे वेबसाइट का इम्प्रैशन रीडर्स के सामने अच्छा रहे ज्यादा जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे |
ये पढना न भूले :- WordPress blog की full settings कैसे kaise kre
WordPress Me New Post Kaise Likhe | वर्डप्रेस में न्यू पोस्ट कैसे लिखे
तो चलिए हम आपको WordPress के सीधे dashboard पर लेकर चलते है और वही से पूरा settings समझते है |
तो दोस्तों सबसे पहले अपने WordPress account को login करे ताकि आप dashboard तक पहुच सके ok,
तो दोस्तों ये रहा आपका dashboard जैसा की हमने आपको निचे image में दिखाया गया है |
डैशबोर्ड पर आने के बाद पोस्ट बाले आप्शन पर क्लिक करे |
फिर ऐड न्यू पर क्लिक करे |
- Add Title :- इस बॉक्स में आप post का title लिखते है |
- Add Media :- इससे हम post के अंदर image को add करने के लिए use करते है |
- Paragraph :- इसकी मदद से हम post के अंदर h1, h2, h3, h4 heading लगाते है |
- Save Draft :- इस बटन की मदद से हम post को draft में save करते है, मान लीजिये की हमने आज एक post लिखी है, लेकिन उसको कल publish करना है तो draft की मदद से हम उसे save करके रख सकते है |
- Categories :- इसमें आप blog post की category add करते है की ताकि ये पता चल सके की अपने जो पोस्ट लिखी है वो किस category की है |
- Tags :- tags भी एक तरह से category का ही वर्क करता है लेकिन उससे थोडा अलग है, so इसमें हम tags add करते है, ताकि post को rank होने में मदद मिल सके |
- Featured Image :- इसमें हम post की featured image add करते है ताकि post दिखने में अच्छा लगे |
- Preview :- इसके मदद से हम लिखे गये post की preview देख सकते है, ताकि ये पता चल सके की पोस्ट रीडर्स के सामने कैसा है, सभी टेक्स्ट सही से show हो रहे है या नही, इमेज सही लगा है या नही |
- Publish :- इसके मदद से आप post को publish कर सकते है |
एंड जो पिंक कलर का बॉक्स जो बीचो बीच में है, उसमे हम अपना post यानि की article लिखते है |
फ्रेंड्स वैसे तो Yost seo plugin famous है लेकिन हम आपको जिसे seo plugin की settings बताने बाले है वो है Rank Math Seo Plugin.
आप सोच रहे होंगे की Yost Seo Plugin को छोडकर Rank Math Seo Plugin इस्तेमाल क्यों कर रहे है जबकि yost फेमस है
तो दोस्तों इसके पीछे की कहानी पूरा seo से रिलेटेड है so आपको कुछ दिन wait करना ताकि हम पुरे अच्छे से bta सके |
और हम आपको इसी के settings के बारे में बताने बाले है की आप किस तरह से किसी भी पोस्ट का seo कर सकते है इसके मदद से |
#1 Blog Post Ka Meta Description Or Permalink कहाँ लिखते है?
- इस बॉक्स में आपको कुछ नही करना है क्योकि ये automatic होता है, कहने का मतलब ये है की अगर आपने add title में लिख दिया है तो same टेक्स्ट खुद यहाँ पर लिखा जाता है |
- इसमें आपको permalink डालना होगा और ये आटोमेटिक नही होता हालाकि permalink का आप्शन सबसे उपर में भी होता है, लेकिन आपको same टेक्स्ट को कॉपी करके यहाँ पर पेस्ट करना होगा अलग अलग permalink नही लिख सकते है नही तो पोस्ट का seo ख़राब हो सकता है |
- इसमें आपको पोस्ट का मेटा टैग डिस्क्रिप्शन डालना होगा जो मैक्सिमम 160 वर्ड्स का होना चाहिए |
#2 Rank Math Plugin Me Targeted Keyword कहाँ लिखते है
- Example Rank Math Seo :- इसमें आपको वो keyword को add करना है, जिस पर आपने पोस्ट लिखा है सिंपल कहने का मतलब ये है की post का targeted keyword जिस पर post को rank कराना है |
आपने नोटिस किया होगा की निचे में जो 4 लाइन है जिसमे फिलाल cross लगा हुआ तो वो क्या है?
तो दोस्तों ये seo का सारा स्ट्रक्चर डाटा है, जिससे ये क्लियर होता है की आपके पोस्ट का seo कम्पलीट हुआ या नही अभी इसमें क्रॉस इसीलिए है की कोई पोस्ट नही लिखा गया है, आप जैसे ही पोस्ट लिखेंगे तो ये खुद क्रॉस से green हो जायेगा और कुछ कुछ को आपको green करना होगा |
तो दोस्तों अब आपका ब्लॉग पोस्ट का पुरे तरह से seo कम्पलीट हो चूका है,
तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे |
इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है |
आपको ये भी रोचक लगेगा |
- WordPress Optimize Kaise Kre
- WordPress Me Theme Install Kaise Kre
- WordPress Ka Password Change Kre By PhpMyAdmin Ke jariye
- WordPress Me First Blog Post Kaise Likhe
- Wordpress Site ka Password Change kaise kre
बेहद उपयोगी जानकारी साझा करने के लिए thank you सर !
आगे भी इसी तरह नए ब्लॉगर्स का मार्गदर्शन कीजिएगा । क्यों कि सही जानकारी के अभाव में ही ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग बीच में ही छोड़ देते हैं ।
धन्यवाद ?