Cloudflare Se Free Me SSL Kaise Buy Kre / WordPress Me SSSl Setup Kaise Kre!
Cloudflare से Free में SSL / HTTPS Certificate कैसे Setup करे, Blog के लिए SSL Certificate यानि की HTTPS क्यों जरूरी है, क्या हम बिना HTTPS के अपनी Website को नही चला सकते है ?
Cloudflare Se Free Me SSl Kaise Buy Kre | Cloudflare WordPress Me Setup Kaise Kre
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की अगर आप अपनी Sites को Secure रखना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग में SSL Certificate लेना बहुत जरूरी है, और अगर आप इस चीज को नज़र अंदाज करते है, तो future में आपको बहुत ज्यादा नुक्सान हो सकता है, यहाँ तक की आपकी वर्सो की मेहनत पर पानी फेर सकता है ऐसा क्यों?
Google हर दिन 30,000 Website’s को Blacklisted कर देता है, कारण है, suspicious activity on your website, और ये तब होता है, जब आपकी site पर https इनेबल न हो तो |
तो अगर आप भी चाहते है की आपकी साईट पर कोई गलत एक्टिविटी न हो तो आपको ssl यानि की https इनेबल करना होगा |
अब आप सोच रहे होंगे की क्या हमे इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे तो ऐसा बिलकुल भी नही है दोस्तों, बल्कि ये सर्टिफिकेट आपको बिलकुल फ्री में मिलेगी, आप चाहे तो पैसे देकर भी खरीद सकते है |
वैसे तो दोस्तों फ्री ssl यानि की https देने बाले कई सारे कंपनिया है, लेकिन हम आपको सबसे ज्यादा यूज़ करने बलि यानि की trusted कंपनी के बारे में ही बताऊंगा और वो cloudflare.
Cloudflare kya hai
Digital Marketing के दुनिया में अगर आप नए है तो cloudflare के बारे में जानना आपको बहुत जरूरी है, ऐसा क्यों?
cloudflare एक ऐसा Network है, जो आपके ब्लॉग को पूरी तरह से Secure और performance में आगे रखता है कैसे?
Cloudflare एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क है, जो digital marketing करने बालो को कई तरह के पेड एंड फ्री सर्विस प्रोवाइड कराता है, DDoS mitigation, internet security, distributed domain name server, एंड CDN यानि की Content Delivery Network
तो दोस्तों ये रही की cloudflare आपको क्या क्या सर्विस देती है, जिसमे से सबसे बड़ा सर्विस है ssl सर्टिफिकेट यानि की https
जैसे ही ब्लॉग या वेबसाइट में https इनेबल होता है, इसका मतलब ये आपका साईट अब secure है, अब उसपर कोई भी हैकर attack नही कर सकता है |
HTTPS Blog के लिए क्यो जरूरी है ?
मान लेते है की आपकी साईट पर http है इसका मतलब ये की आपकी साईट पर आने बाले सभी यूजर का डेटा secure नही है, और न ही आपकी साइट्स secure है, मीन्स आपकी साइट्स पर हैकर कभी भी attack कर सकते है, और यूजर के साथ साथ आपके डेटा को चोरी कर सकते है |
और सबसे बड़ी बात ये है दोस्तों की आजकल जितने भी इन्टरनेट यूजर है वो सिर्फ उसी साइट्स को विजिट करते है जिसमे https इनेबल है,
मतलब की अब यूजर भी इस बात को समझ चुके है की https इनेबल साईट ही बेस्ट है,
यहाँ तक की गूगल का भी कहना है की अगर आपकी साईट पर https इनेबल नही है तो आपकी रैंकिंग डाउन हो सकती है, जिससे आपको बहुत नुक्सान हो सकता है |
WordPress Blog Me Cloudflare Se Free https / ssl Certificate Setup कैसे करे |
- सबसे पहले cloudflare.com पर जाए sign up करके अपना account बनाये |
- फिर add site par click करे |
- फिर अपना domain डाले |
- Register करने के बाद अपने domain name par click करे |
- अब आपको उपर में बहुत से icon show हो रहे होंगे like that, overview, analytics, and DNS, इनमे से एक SSL/TLC icon होगा उसपे क्लिक करे |
- फिर आपको right side के 3 से 4 तरह के आप्शन दिया होगा उसमे से आपको Flexible को select करे |
- इससे ये होगा की जो भी यूजर आपके साईट पर आएगा उसको सिर्फ यही लगेगा की अपने cloudflare का server यूज़ किया है, न की वो server पता लगेगा जो really आप यूज़ कर रहे है |
- और इससे आपके सर्वर पर कम लोड पड़ेगा जिससे आपका website crash होने से बच सकता है |
तो दोस्तों फाइनली आपने अपनी blog पर https enable कर लिया है, एंड अब आपकी site secure है |
अंतिम विचार
तो दोस्तों आपने आज जाना की Cloudflare Se Free Me SSl Kaise Buy Kre | Cloudflare WordPress Me Setup Kaise Kre me देखा की cloudflare website के लिए कितना जरूरी था एंड https भी,
अब आप बेफिक्र होकर अपना ब्लॉग पर वर्क कर सकते है, क्योकि अपने सबसे बड़ी प्रॉब्लम को solve कर लिया है |
तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे |