WordPress Blog Banane Ke Baad Kya kare : हेल्लो फ्रेंड्स अक्सर देखा गया है, की जब भी कोई न्यू वर्डप्रेस ब्लॉग बनाता है, तो उसके मन में कई तरह के सवाल उठते है, जैसे हमे कौन सा प्लगइन इस्तेमाल करना चाहिय, या फिर कौन सा बेस्ट थीम है, साथ ही हमे ब्लॉग में किस तरह की सेटिंग करनी चाहिए ताकि ब्लॉग जल्द से जल्द इंडेक्स हो।
दोस्तों अगर आपने भी अभी अभी न्यू ब्लॉग बनाया है, और ब्लॉग में सेटिंग करने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम हो रही है, तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढनी चाहिए क्योकि इसमें हमने बताया है की wordpress blog बनाने के बाद क्या करना चाहिए so lets start!
WordPress में Setting करने के तीन तरीके होते है।
- Basic Settings
- Intermediate Settings
- Advanced Settings
Beginners Guide: WordPress Blog Banane Ke Baad Kya kare – Important Setting
WordPress Install Krne Ke Baad Basic Settings Kaise Kare
Reset Installation Password
आपका पहला कदम ये होना चाहिए की आपको WordPress का password reset करना चाहिए, क्योकि जब हम WordPress को c panel से install करते टाइम जो password रखते है तो वो password hack होने के जयादा chances होते है, इसीलिए आप पहले password change करे इसके लिए ये steps को follow करे |
Login Your WordPress Account
Click On Users >> Your Profile >> New Password >> Generate Strong Password.
ध्यान रहे दोस्तों की password simple बिलकुल भी नही होना चाहिए, क्योकि WordPress पर hackers ज्यादा attack करते है so आपको स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने की जरूरत है। साथ ही उस password को copy करके कही save करे ताकि बाद में भूल जाने पर काम आ सके।
WordPress dashboard को अच्छे तरीके से समझे और फालतू के चीजो को हटाये |
Login Your WordPress account
Click On Dashboard
जब हम WordPress को install करते है, तो साथ में ऐसे कई सारे feature add हो जाते है। जो काम का नही होता है, तो सबसे पहले उसे remove करे, फालतू के widget को भी remove करे, इसके लिए आप डैशबोर्ड के राईट साइड में देखेंगे तो आपको एक screen option नज़र आएगा उसपे क्लिक करके आप वही चीजे सेटअप करे जो आप home page पर देखना चाहते है।
Setup WordPress Title
Click On Setting >> General Setting
इसमें आप अपने site का title डाले जैसा की हमारे website में show होता है, RishabhHelpMe- Internet Ki Puri Jankaari HindiMe इस तरीके से, कहने का मतलब ये है की, इस बॉक्स में आप वही डाले जो आपके वेबसाइट के बारे में बता सके की इसमें क्या है?
Setup WordPress Tagline
इसमें आप अपने website के बारे में कुछ शब्दों में लिखे की आपके Blog पर लोगो को किस तरह का information मिल सकता है।
Setup Your Preferred Site Address WordPress url and Site url
इसमें आप अपने WordPress blog का address लिखे।
इसमें site का address url लिखना है आपको।
Membership Option In General Setting
अपने जो साईट अभी बनायीं है, क्या आप उसपे अकेले वर्क करेंगे या फिर कोई और भी साथ में करेगा अगर अकेले करना चाहते है, तो बॉक्स में uptick करे, और अगर साथ में करना है तो बॉक्स में उस role को सेलेक्ट करे और टिक करे।
Date And Time Setting
Under A General Settings
इसमें आप इंडिया का timezone सेट करे, और साथ ही आप अपने ब्लॉग पर डेट किस तरह से show करना चाहते है, ये भी सेटअप जरूर करे।
Setup Language Preferred
Click On General Setting >> Site Language
इसमें आप अपना native language सेटअप करे, कहने का मतलब ये है, की उस language को सेलेक्ट करे जो आपके विजिटर समझते है,|
Update WordPress Version
कभी कभी ऐसा होता है की हम ओल्ड बाला WordPress install कर लेते है जो साईट के लिए ठीक नही होता है तो ध्यान रहे की आप जो WordPress यूज़ कर रहे है वो अपडेटेड है या नही और अगर नही है तो जल्दी से अपडेट करे इसके लिए WordPress आपको खुद notification देगा |
Delete Dummy Content – Hello world, Post And Sample Pages
Click On All Pages >> Trash
जब हम WordPress install कर लेते है तो WordPress हमे automatic कुछ post और pages दे देता है For example सैंपल के तौर पर, जिसे delete करना बहुत जरूरी है।
Create Basic Site Pages
डमी पेजेज को हमने डिलीट कर दिया है, तो उसके बदले में हमे अपने ब्लॉग के लिए important pages बनाने जरूरी है, जैसे about us, contact us, privacy policy.
Click On Pages >> Add New >> And Make It.
ध्यान रहे की ये तीनो pages आपके blog के लिए बेहद जरूरी है so, सबसे पहले आपको ये create करना जरूरी है।
अगर आप contact us page भी बना रहे है तो इसके लिए आपको पहले contact form plugin install करना बहुत जरूरी है तभी आप बना पाएंगे |
Setup Your Site Menu
Click On Appearance >> Menu
अपने ब्लॉग के लिए अब सबसे जरूरी setting है। Menu क्योकि इससे ही user आपके blog के बारे में जनता है, की इस ब्लॉग में हमे क्या क्या मिलेगा।
आप चाहे तो attractive menu बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक Mega Plugin install करना होगा इसके लिए यहाँ से डाउनलोड कर सकते है, आप चाहे तो सिंपल menu भी क्रिएट कर सकते इसके लिए कोई plugin की जरूरत नही होती।
Delete Unused Plugin And Themes
जब हम WordPress install करते है तो उसमे पहले से कुछ themes एंड plugin already install रहते है, so आपको वो डिलीट करना है, क्योकि आप अगर दुसरे थीम या प्लगइन यूज़ करते है तो वो फालतू के आपके डाटा base में रहता है जिससे साईट लोडिंग में प्रॉब्लम होती है इसीलिए आपको वो डिलीट करना बहुत जरूरी है।
Setup Your Permalinks
Click On Setting >> Permalinks
क्या आप जानते है की आपके site url को अच्छे से setup करते है तो साईट जल्दी से रैंक करता है, हाँ दोस्तों आपने सही सुना है, so आपको permalinks सेटअप करना बहुत जरूरी है, और सबसे जरूरी ये है की आप साईट का यूआरएल कैसा रखना चाहते है, क्योकि आपको तो यूजर के हिसाब से रखना होगा, फॉर example ब्लॉग कैसे बनाये, ये एक फुल seo यूआरएल है क्योकि लोग यही लिख कर सर्च करते है।
जिसमे सिर्फ पोस्ट का नाम होगा या custom नाम होना चाहिए और अगर आपने इसमें कोई डेट या कुछ और जोड़ते है तो यूआरएल बेकार हो जायेगा जिससे आपको बहुत नुक्सान हो सकता है।
तो दोस्तों ये सारे थे बेसिक सेटिंग्स जो आसान था लेकिन अब हम आपको Intermediate Settings के बारे में बताने बाला हु।
WordPress Intermediate Settings
Remove Widget Sidebar
Click On Appearance Menu >> Widget
जब हम WordPress को install करते है तो ऐसे कई सारे widget है जो by default आ जाते है जिसे आपको रिमूव करना जरूरी है, ताकि न्यू widget ऐड कर सके और अपने साईट को बेहतर डिजाईन दे सके।
Create Post Category
Click On Post >> Categories
आप अपने ब्लॉग में कौन कौन सा केटेगरी ऐड करना चाहते है, वो करे ताकि पोस्ट लिखते टाइम उसे सेलेक्ट कर सके और पब्लिश कर सके |
Blog Connect To Google Analytics
ये एक गूगल का प्रोडक्ट है जो आपको फ्री में दिया जाता है ताकि आप ये पता कर सके की आपके ब्लॉग पर कौन कौन लोग विजिट कर रहे है, कहाँ से विजिट कर रहे है, किस कीवर्ड की मदद से वो आपके ब्लॉग पर आ रहे है, किस location से आ रहे है। ये सभी इनफार्मेशन गूगल analytics पर दखने को मिलेगा।
इसीलिए आपको गूगल analytics से अपने ब्लॉग को जोड़ना होगा।
Google Webmaster Console And Verifying Your Blog
Google Webmaster tools के साथ अपनी ब्लॉग को वेरीफाई करने के कई सारे लाभ है और यह बहुत जरूरी भी है, की WordPress install करने के बाद अपने ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर से वेरीफाई कराना चाहिए, इससे आपको ये पता चलता रहेगा की आपके द्वरा लिखा गया पोस्ट कब सर्च इंजन में इंडेक्स हो रहा है, और कौन सा पोस्ट में 404 एरर show हो रहा है ताकि आप उसे फिक्स कर सके, एक तरह से देखा जाए तो गूगल वेबमास्टर seo का काम करता है।
लेकिन Google Webmaster पर account बनाने से पहले आपको WordPress को फुल setup करना बहुत जरूरी है, ताकि verify करते टाइम गूगल को प्रॉब्लम न हो so सबसे पहले WordPress को फुल सेटअप कर ले फिर वेबमास्टर में अप्लाई करे।
Update Your WordPress Profile
ये सबसे जरूरी होता है दोस्तों क्योकि जब कोई आपके साईट पर आएगा तो वो सीधे आपके bio और सोशल मीडिया का लिंक पर जरूर क्लिक करता है ताकि वो आपसे जुड़ सके इसके लिए आपको अपना फुल इनफार्मेशन देना होगा साथ ही all सोशल मीडिया का लिंक भी जो आप यूज़ करते हो, फॉर example Facebook, telegram, twitter, Instagram,
Add Other User To Your Site
Click On Users >> Add User
मान लेते है की आपकी साईट में एक नही बल्कि दो तीन लोग और भी काम करते है, और सबका अलग अलग काम है, जैसे आपका कंटेंट लिखना, किसी को फुल seo करना, किसी को साईट मैनेज करना, तो इसके लिए आपको उन सभी को ऐड करना होगा अपने ब्लॉग में ताकि वो इंटर कर सके इसमें।
Add Logo And Favicon
Click On Appearance >> Customize >> Site identity
logo or favicon ये दोनों आपके साईट की शोभा में चार चाँद लगा देते है, इसीलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा logo और फ़ेविकॉन बनाना न भूले, क्योकि ज्यादातर विजिटर आपके logo को देखते है। जो की बेहतर रह तो विजिटर आने की चांसेस बढ़ जाते है |
Configure The Reading Settings – Set Homepage
Click On Settings >> Reading Setting
अगर आप ब्लॉग में फ्रंट पेज बनाना चाहते है तो आपको इसमें सेटिंग करनी पड़ेगी और अगर फ्रंट पेज नही बनाना चाहते है तो आपको इसमें कुछ करने की जरूरत नही है जैसा है वैसा रहने दे |
Changed The Default Admin Username
जब हम WordPress install करते है तो c panel आटोमेटिक हमारा username admin word बना देता है, जो की आसानी से कोई भी हैक कर सकता है या फिर आपके ब्लॉग में घुसपैठ कर सकता है इसीलिए आप username जल्दी से चेंज करे।
Setup Your Gr-avatar
ज्यादातर विजिटर जो होते है वो हमारे ब्लॉग का डिजाईन देखना पसंद करते है। जिसमे बहुत सी चीजे matter करती है। उसमे से एक gr-avatar भी आता है, so आपको ये अच्छे सेटअप करना होगा और काफी attractive बनाना होगा ताकि रीडर को पसंद आये |
Add Google XML Sitemap
ये हमारे ब्लॉग का सबसे महत्पूर्ण पार्ट है जिसे करना एकदम जरूरी है, क्योकि इसके बिना न तो आपका पोस्ट गूगल में show करेगा और न ही ब्लॉग।
So आपको इसका सेटअप बेहद ध्यानपूर्वक करना होगा ताकि सर्च इंजन में बिना कोई प्रॉब्लम का show होने लगे |
इससे पहले आपको ब्लॉग का फुल सेटअप करना जरूरी है क्योकि sitemap जब गूगल को आदेश देगा की इस ब्लॉग को सर्च इंजन में इंडेक्स किया जाए तो गूगल आपके सारे पेज एंड पोस्ट को देखता है की सही है या नही इसीलिए इसे धयन से करे।
Stop Search Engine Indexing
इस आप्शन को आपको जल्दी से बंद करना है, क्योकि जब हम WordPress install करते है तो तब से ही ये on रहता है यानि की गूगल में हर चीज show करता रहता है। चाहे आपकी साईट रेडी हो या न हो इससे यूजर नाराज़ हो सकते है इसीलिए इसे टिक करके आगे बढे।
Discussion Settings
Click On Setting >> Discussion
आपके ब्लॉग पर कौन से लोग कमेंट कर सकते है, क्या वो फर्स्ट कमेंट करते है तो उन्हें अपना ईमेल id रजिस्टर करने की जरूरत है या नही, क्या आप चाहते है की कोई भी कमेंट करे तो पहले हम उसे approve करे फिर जाकर वो आर्टिकल पर कमेंट show हो, क्योकि ऐसे कई लोग है जो स्पैम कमेंट करते है जिससे आपकी साईट बरबाद भी हो सकती है, इसीलिए कमेंट मॉडरेशन जरूर लगाये।
WordPress Advanced Settings
Disable Post Revisions
जब हम पोस्ट लिखते है और जितनी बार save करते है या प्रीव्यू देखते है उतनी बार ये rivision होकर हमारे c panel में डाटा के तौर पर स्टोर्ड होते जाती है। जिससे साईट की लोडिंग स्पीड भी बढ़ जाती है जिससे रैंकिंग डाउन भी हो सकती है इसीलिए ये डिसएबल करना बहुत जरूरी है हलाकि ये न्यू ब्लॉगर के लिए थोडा कठिन होगा लेकिन आप कर सकते है |
इसीलिए आप wp-config.php पर जाये और इस कोड को ऐड करे >>
define ( ‘WP_POST_REVISIONS’ , false);
Conclusion
दोस्तों आज आपने जाना की WordPress Blog Banane Ke baad Kya Kare, जिसमे हमने वर्डप्रेस की 3 तरह की important settings में ज्ञान अर्जित किया। मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल की हेल्प से आपका ब्लॉग अब पूरी तरह से ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आग लगाने के लिए तैयार हो चूका है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो प्ल्ज़ इसे अपने उन सभी ब्लॉगर भाइयो और बहनों के बीच शेयर कीजिये जो जानकारी लेना चाहते है।
आपको ये भी रोचक लगेगा
- First Blog Post Me Kya Likhe | अपने पहले ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखे
- Beginners Guide: ब्लॉग्गिंग क्यों करनी चाहिए? What Should Start A Blog In HindiMe
- SEO Friendly Article Kaise Likhe | Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe
- 6 Common Mistakes Bloggers On WordPress In Hindi
- Blog Ko Yandex Webmaster Tools Me Submit Kaise Kre
Beginners Guide: WordPress Blog Banane Ke Baad Kya kre – Important Setting के FAQ ( Frequently Ask Question )
ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे?
ब्लॉग बनाने के बाद आपको सबसे पहले उसमे जरूरी सेटिंग करनी चाहिए ताकि आपका ब्लॉग सही तरीके से गूगल में इंडेक्स हो सके। वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे
वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये?
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन होना बहुत जरूरी है। उसके बाद डोमेन को होस्टिंग से जोड़े फिर होस्टिंग में वर्डप्रेस इनस्टॉल कीजिये, फिर अपनी साईट को लॉग इन करके जरूरी सेटिंग करे, एंड नाउ आपका ब्लॉग बन गया है। पोस्ट लिखना शुरू कीजिये।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
आप ब्लॉग किसी भी डिवाइस से बना सकते है, इसके लिए आपके पास Best Domain Name और होस्टिंग होनी चाहिए, और अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है, तो ब्लागस्पाट पर बना सकते है।
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
एक ब्लॉग से आप लगभग लाखो रुपये कमा सकते है, लेकिन ये सिर्फ आपके उपर डिपेंड करता है, मतलब जितना आप मेहनत करेंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते रहेंगे।
ब्लॉग कैसे तैयार करे?
ब्लॉग तैयार करने के लिए आपके पास एक बेस्ट डोमेन नाम, अच्छी होस्टिंग, और बेहिसाब काम करने की लगन होनी चाहिए।