आज के समय में live train चेक करना बहुत ही मुस्किल है इसके लिए हमे station या internet पर जाने की जरूरत पड़ती है जो लोगो को बिल्कुल भी पसंद नही है
क्योकि आज के लोग इतने फ़ास्ट हो गये की हर चीज को अपने हाथो में रखना चाहते है फिर चाहे वो knowledge हो या train की जानकारी
आप knowledge तो हमेसा साथ में रख सकते है आज भी और कल भी लेकिन आप train की पूरी जानकरी अपने पास नही रख सकते थे पिछले कुछ सालो में यही देखा गया है
हमारी दुनिया जिस तरह से digital बन रही है उससे सिर्फ एक ही अंदाजा लगा सकते है की कल की दुनिया बहुत-बहुत अलग होगी वो इसलिए क्योकि पिछले कुछ सालो में जिस तरीके से internet और technology का बिस्तार हुआ है की कुछ कहा नही जा सकता
आज के समय में Indian railway India की public के लिए हर चीज आसान बनाती जा रही है जो पहले से समय में उपलब्ध नही थी
बात करे पिछले कुछ सालो की तो हमे train के बारे में कुछ भी पता करना होता था तो हम सीधे internet या सीधे railways station पहुँच जाते थे और उस ट्रेन के बारे में पूरी पूछताछ कर लेते है, जैसे की वो train station पर कब आएगी,
कितने बजे आएगी, वो इस वक्त कहा पर है कितना लेट होगी ये सभी जानकारी हम station master से पूछ लेते है
तो इसी digital दुनिया को देखते हुए India के कुछ railway अधिकारी ने एक ऐसा उपाय ढूंढ निकाला जिसके मदद से आप घर बैठे online अपने whatsapp पर live train चेक कर सकते है की वो train किस टाइम, किस वक्त, कितने बजे आएगी ये सभी जानकरी अपने whatsapp पर live चेक कर सकते है
whatsapp यूजर के अनुभव को सुधारने के लिए application में एक नई सेवा लाई जा रही है जिसकी मदद से आप कही से भी आप train के बारे में हर जानकारी online पा सकते है
इंडियन रेलवेज के अनुसार एक घोषणा की गयी थी की कोई भी whatsapp user कही से ट्रेन की जानकरी ले सकता है इसके लिए ना ही आपको 139 पर कॉल करके particular train की जानकरी मिलेगी बल्कि आपको उस train की हर information मिलेगी जो आपको चाहिए वो भी टाइम to टाइम
Whatsapp पर लाइव ट्रेन status चेक करने लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो kre
- सबसे पहले आपको इस नंबर को अपने मोबाइल में save करे 7349389104
- Open your whatsapp application
- save किया हुआ नंबर को whatsapp करे फिर उसमे उस ट्रेन का डिटेल लिखे जिसके बारे में आपको पता करना है
- 10 से 15 मिनट्स वेट करे फिर आपको उस ट्रेन का पूरा डिटेल आपको मेसेज के जरिये मिल जायेगा
और इस तरह से आप अपने सही ट्रेन के बारे में पता कर सकते है वो भी ऑनलाइन अपने whatsapp पर बस आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आप जिस ट्रेन के बारे में पता करना चाहते है उसकी सही डिटेल देना होगा
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है की आप किस तरीके से अपने whatsapp पर लाइव ट्रेन का status चेक कर सकते है
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे
इस पोस्ट से रेलेटेड अगर कुछ भी सवाल है आपके मन में तो कमेंट करके या मेल के जरिये आप पूछ सकते है ok
आपके लिए कुछ खास पोस्ट
1. फेसबुक पेज पर ऑडियंस कैसे बढ़ाये
2. फ्रूट्स और vegetable पर लेबल क्यों लगे रहते है
3. on पेज seo क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में
4. कंप्यूटर के all shortcut keys के बारे में जाने
5. एंड्राइड फ़ोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये