Beginners Guide: ब्लॉग्गिंग क्यों करनी चाहिए? What Should Start A Blog In HindiMe

blogging kyo krna chahiye

What Should Start Bog? Blogging क्यों करे?, क्या blogging करने से हमे कुछ फायदा होगा क्या सच में हम blogging से पैसे कमा सकते है, क्या आपके मन में भी इस तरह का सवाल उठता रहता है अगर हाँ तो आज हम आपको 16 ऐसे कारण बताने वाले है जिससे आपको एक संतोषजनक जबाब मिलने बाला है और फिर आप अपने आप से पूछेंगे की क्या हमे ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए |

फ्रेंड्स सबसे पहले तो हम आपको ये बताना चाहते है की blogging करने से हमे क्या क्या फायदा होता है |

blogging करने से हमारा writing skills better होता है, इससे हम अपने thoughts एंड विचारो को लोगो के सामने रखते है, जिससे हमे एक पहचान मिलती है, blogging से हम पैसे कमा सकते है, blogging करने से आपकी एक अलग ही पहचान बनती है, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा,

तो दोस्तों देखा आपने की अगर हम blogging करते है तो हमे क्या क्या फायदा मिलता है | ये तो हमने आपको संक्षिप्त भाषा में बताया है |

लेकिन निचे के लेख में हम आपको वो सारे कारण बताने बाले है जो हमे सिर्फ blogging ही दे सकता है और कुछ नही |

16 कारण क्यों आपको एक ब्लॉग शुरु करना चाहिए | 16 Reasons Why Should Start A Blog

#1 Blogging आपकी राइटिंग स्किल्स को better बनाती है | Blogging Make Better Writing skills

Beginners Guide: ब्लॉग्गिंग क्यों करनी चाहिए? What Should Start A Blog In HindiMe RishabhHelpMe

क्या आपको लिखना आता है, तो शायद आपका जबाब ना में होगा क्योकि एक अच्छी line लिखना हर किसी की बस की बात नही है, लेकिन अगर आप blogging करना सुरु करते है तो ये possible है, क्योकि blogging में सिर्फ लिखना ही नही होता है बल्कि सोच समझकर लिखना होता है, जिससे हमारी सोचने और समझने की वृद्धि दिन प्रतिदन और भी बेहतर होती जाती है| So, आज से आप blogging करनी सुरु कर दे |

#2 Blogging बहुत ही आसान है | Blogging Is Easy

Blogging Kyo Krna Chahiye?

क्या आपको email लिखना आता है अगर हाँ तो आप एक blog भी लिख सकते है ऐसा मैं नही बल्कि कई pro bloggers कहते है, सच कहू तो blogging बहुत ही आसान है, और अगर आपको थोड़ी सी भी coding या HTML की जानकारी है तो आप blogging शुरु कर सकते है और अगर नही भी है तो फिर भी blogging शुरु कर सकते है|

अब आप मुझे ही देख लीजिये मुझे blogging का B का भी नही पता था लेकिन फिर भी मैंने blogging सुरु की और आज आप खुद देख सकते है यहाँ तक की आप जो मेरे blog में setting designing देख रहे है वो सभी मैंने खुद किये है | So, अंत में हम आपको यही कहना चाहेंगे की अगर आप कुछ भी सिखने की ठान लेते हो तो आप कुछ भी कर सकते हो |

#3 ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है | Blogging Make Money

Blogging Kyo Krna Chahiye?

yes, आप blogging से पैसे कमा सकते है अगर आप एक अच्छे writer बन जाते है तो और जैसे जैसे आपके blog पर traffic बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी income भी बढती जाएगी so, आप blog से अच्छी खाशी income generate कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी |

#4 ब्लॉग्गिंग नये चीजो को पाने के लिए अवसर देती है | Create Opportunities

Blogging Kyo Krna Chahiye?

हाँ दोस्तों अपने सही सुना की अगर आप blogging करते है तो ये आपको नए चीजो को पाने के लिए अवसर प्रदान करती है, चलिए मान लेते है की, आप एक job करते है तो क्या वो आपको कुछ दे सकता है, जो आप पाना चाहते हो, मेरे हिसाब से तो नही, लेकिन blogging आपके लिए तरह तरह के opportunity create करती है, और अगर आपका blog popular हो जाए तो आपको expert के तौर पर confreres या किसी समारोह में बुलाया जायेगा जिससे आपकी पहचान मिलेगी |

blogging vs job kya chune?

#5 Blogging के जरिये आप दुसरो की मदद कर सकते है | Help Other People

Blogging Kyo Krna Chahiye?

अगर मैं कहू की आपको help करने के बदले में कुछ रुपये मिल जाए तो आप क्या करना चाहोगे, सच में ऐसा हो सकता है yes, ऐसा हो सकता है, reality में देखा जाए तो हर किसी का blog किसी न किसी के help के लिए ही बनाया होता है, तो आप इस बजह से भी अपना blogging carrier शुरु कर सकते है |

#6 Blogging आपको अनुशासन में रहना सिखाएगा | Blogging Will Teach You Discipline

Blogging Kyo Krna Chahiye?

क्या आपको कोई ऐसी आदत है जिससे ये लगता है की आपका future खतरे में है या फिर आपका पूरा time किसी ऐसे चीजो में गुजर रहा है जिससे आपका कोई लेना देना है ही नही? अगर आप इन दो चीजो से परेसान है तो आप blogging field में कदम रख सकते है और अपना खुद का blog बना कर अपने आप को इन दो चीजो से छुटकारा पा सकते है और अपनी life को एक नया मकसद दे सकते है |

#7 Blogging कैरियर के लिए कोई degree की आवश्यक नहीं है | No Qualification Required For Blogging Carrier

blogging kyo krna chahiye?

yes, आपने बिलकुल सही सुना है, अगर आप blogging में अपना carrier बनाना चाहते है तो आपको किसी certificate की जरूरत नही है, आपको coding या html की जानकारी हो या न हो not issue.

#8 Blogging आपको एक बेहतर व्यक्ति बनाता है | Blogging Makes You Better Person

Blogging Kyo Krna Chahiye?

क्या सच में blogging एक इन्सान को बेहतर इंसान बनाता है, ऐसा क्यों? तो सबसे पहले आप ये जाने की blogging में एक इन्सान को करना क्या होता है specially सोच समझकर लिखना एंड उसे लोगो के सामने रखना, इससे उस इंसान की writing skill एंड communication skills भी better होती है जिससे वो अपने आप को एक better फिल करता है आपने ये बाते कई billionaire से सुना ही होगा की वो अपने free time  को ज्यादातर किताबो के बीच गुजारते है क्योकि किताब ही एक इन्सान को better बनाता है |

#9 Google ब्लॉगर को ज्यादा प्यार करता है | Google Loves Blogger

Blogging Kyo Krna Chahiye?

हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना है, अगर बात 10 पहले की की जाए तो India में blogger सिर्फ कुछ थी जो आज के time में pro blogger के तौर पे जाने जाते है, लेकिन जैसे ही India में internet सस्ता हु तो और भी कई सारे bloggers ने जन्म लिया जिससे google को काफी ज्यादा फायदा होने लगा और bloggers को भी जिसके कारण google के नज़र में ब्लॉगर की अहमियत और भी बढ़ गयी जिसके लिए google ने एक platform बनायीं है जिसका नाम blogger.com है जिससे new blogger अपना खुद का free में blog बना कर पैसे कमा सकते है |

#10 अपनी सोच और राय को बढ़ावा देना | Express Your Thoughts And Opinions

Blogging Kyo Krna Chahiye?

आप अपने blog में science, knowledge, religion, politics, history जैसे topic पर लिखकर अपनी opinion share कर सकते है, जो आपको सोचने का एक नया नजरिया देगा |

#11 Blogging आपके कॉन्फिडेंस को इम्प्रूव करती है | Blogging Improve Your Confidence

Blogging Kyo Krna Chahiye?

हम अक्सर अपनी life में बहुत सी गलती करते है लेकिन उस गलती को सुधारने में बहुत टाइम लगा देते है या फिर हम कभी कभी अपनी गलतियों को भूल जाते है और बार बार करते है जिससे हमे कई बार दुसरो के सामने सर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है,

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की अगर आप blogging करते है तो अपनी गलतियों को धीरे धीरे सुधार कर सकते है, वो कैसे?

ब्लॉगर जब सुरुआत में यानि की पहला आर्टिकल लोगो के लिए लिखता है तब उसे ये नही पता होता है की हम क्या गलती कर रहे है, लेकिन जैसे जैसे उसका ब्लॉग लोगो की नज़र में आता है तो उसकी गलतिया पता चलने लगती है, जिससे वो ब्लॉगर उस गलती को सीरियसली लेकर उसे सुधारने में लग जाता है, और एक दिन वो अपनी गलतियों को बाय बाय कर देता है,

और जैसे जैसे वो गलतियों को बाय बाय करता है वैसे वैसे ही उसकी जिंदगी में confidence bhi आने लगते है और वो एक बेहतर जीवन जीना सुरु कर देता है |

So अगर आप भी अपना कॉन्फिडेंस वापस लाना चाहते है तो आज से ही blogging करनी सुरु कर दीजिये पैसे के लिए नही बल्कि कॉन्फिडेंस के लिए |

#12 ब्लॉग्गिंग आपके स्पीच को इम्प्रूव करती है | Blogging Can Improve Your Speech

Blogging Kyo Krna Chahiye?

फ्रेंड्स इस लाइन में हम आपको खुद का example देना चाहुगा, OK,

सच कहू तो मैं स्कूल के दिनों में जल्दी किसी से बात नही करता था क्योकि मुझमे वो क्षमता नही थी, किस किसी से कैसे बात करनी चाहिए,

लेकिन आज हम अपने ब्लॉग के जरिये लोगो की हेल्प करते है, और दिन प्रतिदिन अपने स्पीच को और बेहतर बनाने की कोसिस कर रहे है, ताकि सब की हेल्प हो सके |

सिंपल कहने का मतलब ये है की अगर आपकी स्पीच अच्छी नही है तो आप इस कारण से भी अपनी ब्लॉग्गिंग carrier सुरु कर सकते है |

#13 ब्लॉगिंग एक वास्तविक चुनौतीपूर्ण है | Blogging Is A Real challenging?

Blogging Kyo Krna Chahiye?

कोई भी काम कितना चुनौतीपूर्ण ये आप से बेहतर कौन जान सकता है,

हमारे कहने का मतलब ये है की हम अपनी लाइफ में जब तक कोई जिमेदारी नही लेते है तब तक हमे असली चुनौती का पता नही चलता है,

हमने उपर की लाइन में भी ये कहा है की ब्लॉग्गिंग इजी है लेकिन हम इस काम को जितना सीरियसली लेकर करेंगे उतना ही ये हमारे लिए easily होता चला जायेगा लेकिन ये सिर्फ हमपे निर्भर करता है, so रियलिटी में कोई भी काम आसान नही होता है कोई चाहे कितना भी उसे इजी कहे |

#14 इसमें आप फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ कनेक्ट रहते है | You Stay Connected With Your Friends And Family

Blogging Kyo Krna Chahiye?

blogging carrier एक ऐसा carrier है जिसमे आप अपने सगे संबधियो से दूर न रहकर पास रहते है जिससे आपका दिमाग और भी बेहतर तरीके से काम करता है, क्योकि आप अपने family के साथ रहते हो,

दुनिया के 99% millionaire यही कहते है की अगर आप अपने family के साथ जायदा time spend करते है तो आपकी सोच और भी बढ़ जाती है और ये आपके business या काम करने me help करता है |

#15 ब्लॉग्गिंग से आप अपने प्रोडक्ट या दुसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है | Market Or Promote Something

Blogging Kyo Krna Chahiye?

ब्लॉग्गिंग सुरु करने के एक ये भी तरीका है की आप प्रोमोटिंग कर सकते है,

फ्रेंड्स आज के टाइम में maximum लोग digital हो गये है, so ज्यादातर लोग अपना काम online ही करना पसदं करते है, और ऐसे कई सारे company है जो अपने product को लांच करने के लिए bloggers find करते रहते है, so आप इस कारण से भी blogging सुरु कर सकते है, या फिर अगर आपका कोई product है तो आप खुद launch करके उसे online sale कर सकते है |

#16 यह एक नॉलेजेबेल फील्ड है | Stay Active Or Knowledgeable In a Field Or Topic

Blogging Kyo Krna Chahiye?

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप अगर काम करते है तो आपको पल पल की खबर रहती है, इसमें आप हर समय कुछ नयी चीजो की खोज करते रहते है,

आपको हर वक्त अपडेटेड रहना पड़ता है, जिससे आप काफी knowledgeable महसूस करते है |

So, अगर आप अपनी लाइफ में नॉलेज को लेके कमी महसूस कर रहे है तो आप ब्लॉग्गिंग शुरु कर सकते है जिससे आपको आने बाले समय बहुत हेल्प मिलेगी और लोगो की बीच इज्ज़त बढ़ेगी |

निष्कर्ष | Conclusion

फ्रेंड्स blogging क्यों करे इसके लिए हमने आपको एक नही बल्कि 16 तरीके बताये है जिसमे हमने more important टॉपिक्स को include किया है |

अगर आपके मन में इस post को लेके कोई सवाल है तो प्लीज आप हमे comment के जरिये बता सकते है, एंड अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ साझा जरूर करे |

तो मिलते है आपसे अगले पोस्ट >>> ब्लॉग शुरु करने से पहले इन बातो का ख्याल जरूर रखे |

Thanks and keep visiting my blog!

आपको ये भी पढना चाहिए
  1. WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये 
  2. ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये 
  3. ब्लॉग का डिजाईन कैसे करे 
  4. go-daddy से डोमेन कैसे ख़रीदे 
  5. डोमेन को ब्लॉग से कैसे जोड़े  
RishabhHelpMe

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम Rishabh Raj है, और मैं एक BSc का स्टूडेंट हु, मैं RishabhHelpMe वेबसाइट के जरिये लोगो को नए नए विषयो के बारे में जानकारी शेयर करता हु ताकि वह हर तरह के नॉलेज से खुद को अपडेटेड रख सके | ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे!

11 thoughts on “Beginners Guide: ब्लॉग्गिंग क्यों करनी चाहिए? What Should Start A Blog In HindiMe”

  1. This is a really great article, thank you for sharing and I would like to say that, please keep sharing your information for us.

    Reply
  2. Hey.. I have read your blog its very attractive and impressive. Nice information. It helped me alot. this blog information is awesome,thanks for sharing this. IF you are searching some knowledegable Information then visit our website..

    Reply
  3. I am really enjoying reading your well written Post. It looks like you spend a lot of effort and time on your blog. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles. Thanks for this content.

    Reply

Leave a Comment