हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आपने कभी सोचा है की Trucaller किसी भी Unknown Number का सही नाम कैसे बता देती है, और क्या Trucaller आपको free में Service दे रही है
या फिर बदले में आपसे कुछ ले भी रही है और अगर बदले में कुछ ले रही है तो वो क्या चीज ले रही है इन सभी सवालो का जबाब आज हम आपको इस लेख में देने बाले है
क्या आप Trucaller User है, और अगर आपका जबाब हाँ है तो आपकी Personal Information चोरी हो रही है, और अगर नही है तो आप future में safe है,
शायद हमने आपको थोडा चौका दिया है ये Information देकर लेकिन ये बात 100% सही है, और यही फैक्ट् है,
इसीलिए हम आपको इस article के जरिये पूरी Information दूंगा जिससे आप ये जान पाएंगे की Trucaller really में करता क्या है?
फ्रेंड्स आज की पोस्ट में हम आपको Trucaller के बारे में कुछ ऐसे खुलासे करने बाले है जो आपको जानना बेहद जरूरी है या दूसरी भासा में कहे तो ये आपके लिए इतना important है की इसे पढने के बाद आप तुरंत Trucaller application को delete कर देंगे
Trucaller के बारे में A to Z पूरी जानकरी हिंदी में |
क्या आप Trucaller को use करते है, I SURE की ये application आपके mobile में जरूर होगी, लेकिन क्या आप ये जानते है
की ये app आपके सारे infornation को आपके नाक के निचे से चोरी कर रहे है फिर चाहे वो personal हो या न हो इससे कोई फर्क नही पड़ता है
लेकिन हाँ इस बात से आप पे जरूर फर्क पड़ता है की आपका data चोरी हो रहा है, और साथ ही ये data बेचा भी जा रहा है और इसकी आपको खबर तक नही
यहाँ पर आप शायद हमसे ये कहेंगे की हमने तो Trucaller में गलत नाम save किये हुए है ताकि लोगो को मेरे बारे में पता न चल सके या कोई मेरा real नाम पता नही कर पाए
तो फिर भी आपका data चोरी हो रहा है, और वो क्यों हो रहा है इसका जबाब आपको निचे लेख में मिलने बाले है
अगर आप एक internet marketer है तो इस बात को समझ लेंगे but अगर आप एक simple man होंगे तो नही समझेगे और हम इसी असमंजस बाली चीजो को साबित भी करेंगे ताकि आप समझ सके?
क्या आपने कभी अपनी phone call पर गौर किया है और अगर किया होंगे तो आप अच्छे से समझ लेंगे
क्या आपको कभी Unknown number से कॉल आती है मै fake call की बात नही कर रहा हु दोस्तों
हमारा कहने का मतलब है जैसे कभी किसी University का call की सर क्या आप यहाँ course करना पसंद करेंगे या किसी company का call एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा ?
अब सोचने वाली बात ये है की आपका नंबर उसके पास कैसे गया? और आप इस सवाल का जबाब नही दे सकते है क्योकि हमलोग अपनी लाइफ में इतने बिजी रहते है की इन सभी चीजो के बारे में गौर ही नही करते है जो हमारी सबसे बड़ी problem है
Trucaller क्या है? | trucaller करता क्या है?
Trucaller एक ऐसा android application है जो किसी भी unknown number का सही नाम और उसकी कुछ कुछ इन्फोर्मेशन देता है जैसे ईमेल id, एड्रेस एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा
अगर आपसे कोई अननोन आदमी आकर कहे की क्या तुम अपने फॅमिली के किसी भी पर्सन का नंबर दे सकते हो तो आपका जबाब क्या होगा?
या फिर कोई अननोन पर्सन आपसे कहे की मै तुम्हे 100 रुपये दूंगा तो क्या तुम अपने फॅमिली के नंबर दोगे
हम सभी जानते है की आपका जबाब क्या होगा और हम ये भी जानते है की आप उस आदमी से क्या कहेंगे
हमने आपसे ये सवाल इसीलिए पूछा ताकि आप अच्छे से समझ सके की हम क्या समझाना या / बतलाना चाहते है
ठीक इसी तरह का काम trucaller करता है अपने यूजर के साथ और इसी बात को आप समझ नही पाते है क्योकि हमलोगों को एक आदत सी हो गयी है की
अगर कोई भी हमे फ्री में कुछ भी देता है तो हम उसे यूज़ कर लेते है और ये जानने की कोसिस तक नही करते की वो बदले में मुझसे कुछ ले रहा है या नही
आज के date में trucaller के यूजर लघभग 100 million से ज्यादा हो चुके है और इसका असर आप google play store पर देख सकते है
उपर के लेख में हमने आपको trucaller के बारे में कुछ इनफार्मेशन दी है जो आपके लिए बेहद जरूरी था लेकिन अब हम आपको वो इनफार्मेशन देंगे जो उससे भी जरूरी है
जब आपने trucaller एप्प play store से इनस्टॉल की थी तो आपने देखा था की हम क्या-क्या परमिशन दे रहे है trucaller को शायद अपने इस बात पर ध्यान नही दिया होगा क्योकि आज कल इतना कौन सोचता है
और अगर मै सच बोलू तो आप trucaller को वो सारी इनफार्मेशन देते है जो आप खुद भी नही जानते हो या आप चाहते हो की ये इनफार्मेशन सिर्फ मेरे पास रहे और किसी को पता भी नही चले
Trucaller को आप क्या-क्या एक्सेस / परमिशन देते है?
trucaller आपसे उतनी इनफार्मेशन लेता है, जितना आप सोच भी नही सकते है, आज के टाइम में हमारा सारा इनफार्मेशन मैक्सिमम दो ही कंपनियों के पास है
एक है google और दूसरा फेसबुक जिसमे से google हमारी data को सुरक्षित रखता है लेकिन फेसबुक नही क्योकि हाल ही में फेसबुक पर पब्लिक की data को बेचने का आरोप लग चूका है
trucaller आपसे या आपके फ़ोन से जुडी हुई हर इनफार्मेशन लेता है जिसमे आपका लोकेशन, मोबाइल का ip एड्रेस, आपका रियल नाम, आपके पास कौन से ब्रांड का मोबाइल है, साथ ही आप कौन सा सिम कार्ड यूज़ करते है,
यहाँ तक की आपके सिम कार्ड में जितने भी कांटेक्ट है उसके नंबर भी मतलब आप खुद फसे और दुसरे को भी फसा रहे है |
और आपके मोबाइल का सारा इनफार्मेशन, आप अपने मोबाइल में कौन सा एड्स देखते है, और आप कौन सा ब्राउज़र यूज़ करते है, |
इसका मतलब ये की आपका तो इनफार्मेशन जा ही रहा है साथ ही आपके साथ जो भी जुड़ा है उसका भी जा रहा है
हम आपको कुछ परमिशन बाले इनफार्मेशन दिखाना चाहते है जो आप देते है वैसे तो मैंने उपर में बता दिया है लेकिन ये प्रूफ के साथ दिखा रहा हु आपको ओके
- Camera
इसका मतलब ये है की हम अपने कैमरे से जो कुछ भी फोटो खीचते है या शेयर करते है वो भी इनफार्मेशन जा रहा है, साथ ही हमारे मोबाइल में जो विडियो है वो भी, - Contacts
आपके मोबाइल में जितने भी कॉन्टेक्ट्स है वो भी,
अगर किसी नंबर को अपने गलत नाम से सेव किया है वो भी, - Location
आपका एक्यूरेट लोकेशन नेटवर्क के अनुसार,
या GPS के अनुसार, - Microphone
आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है, - Call Logs
आप जिससे बात करते है वो भी, - Phone
आप जिसे कॉल करते है वो भी सुन रहे है,
साथ ही उसकी आइडेंटिटी भी पता की जा रही है, - SMS
आपके द्वारा की गयी messages,
आपकी द्वारा लिखी गयी messages,
आप जो messages पढ़ते है, - Storage
आपके मोबाइल में जितने भी कॉन्टेक्ट्स है, या
जितने कॉन्टेक्ट्स आपके sd कार्ड में है वो भी रीड करते है,
और अगर other इनफार्मेशन की बात की जाए तो सब कुछ और अगर हम सो भी जाए तो उसे भी ये पता है की हम सो चुके है,
तो दोस्तों देखा आपने trucaller आपसे क्या-क्या लेता है |
Trucaller किसी भी अननोन नंबर का सही नाम कैसे बता देता है ?
दुनिया में 100 मिलियन trucaller यूजर है लेकिन ये बात को कोई भी नही जानते है की trucaller किसी भी अननोन नंबर का नाम कैसे बता देता है क्योकि इस्पे कोई ध्यान ही नही देता है
चलिए मान लेते है की आपने trucaller में अपना गलत नाम डाला है, ताकि आपको कोई आपका रियल नाम नहीं जान पाए ओके ,
तो trucaller किसी भी पर्सन का रियल नाम तुरंत नही जान पाता है बल्कि उसे सही नाम पता करने में कुछ टाइम लगता है, और वो इसके लिए एक माया जाल बिछाता है जिसमे हम फास जाते है
जैसा की आपने trucaller में गलत नाम दिया है, राजू यादव है और आपने अपने सघे संबधियो को कॉल किया तो जाहिर सी बात है की आपके फ्रेंड्स या फॅमिली आपके नंबर को सही नाम से सेव करेगे
फिर भी मान लेते है की आपका नाम राजू यादव है तो किसी ने राजू कुमार के नाम से सेव किया या किसी ने राजू चौहान के नाम से या किसी ने राजू सिंह के नाम से
तो trucaller आपके सारे कॉल डिटेल्स को चेक करता है जिसमे वो ये देखता है की आपका नंबर को किसने किस नाम से सेव करके रखा है, और ये सब देखने के बाद trucaller देखता है की राजू यादव, राजू चौहान, राजू कुमार, ये सभी नाम में राजू कॉमन है
इसका मतलब की आपका नाम राजू है देखा दोस्तों trucaller ने आपका रियल नाम कैसे फाइंड किया
यहाँ तक की trucaller आपके फोटो को भी फाइंड करके अपने प्रोफाइल में हमेसा के लिए लगा देती है
Trucaller को यूज़ करने की खास बजह क्या है ?
trucaller को हम क्यों यूज़ करते है इसका जबाब हम एक दे चुके है उपर के लेख में लेकिन इसमें कुछ और भी ऐसे फीचर है जिसे हम यूज़ करने के चक्कर में इसे अपने मोबाइल में रखते है जिसमे ये सभी है
- Smart Messaging,
- Free Chatting,
- Automatically identify any number or any other calling you,
- And identify any messages,
- Block any number,
- Block any telemarketing SMS,
- Flash messaging, Share location, emoji and status,
- UPI Payments and Recharges
- Manage all your bank accounts with BHIM-UPI
- Quick mobile recharges,
- Instant money transfer,
तो दोस्तों इसी कारन से हमसभी trucaller को यूज़ करते है |
Trucaller हमारी इनफार्मेशन से पैसे कैसे कमाते है?
फ्रेंड्स आज हम आपको एक फैक्ट बात बताने बाला हु, शायद आप ये सुनकर हैरान हो जाए लेकिन यही सच है,
हम जितने भी एप्लीकेशन यूज़ करते है, चाहे वो फ्री में हो या पेड हो अगर पेड है तो हम वैसे भी उस एप्लीकेशन क्रिएटर को पैसे दे रहे है, और अगर आप फ्री में यूज़ कर रहे है तो वैसे भी उसे पैसे दे रहे है
लेकिन हाँ फ्री बाले में आप पैसे नही दे रहे है बल्कि वो आपके इनफार्मेशन को यूज़ करके आपसे पैसे कमा रहा है
और बदले में वो आपको फ्री में सर्विस दे रहा लेकिन क्या आपको ये लगता है की वो फ्री में दे रहा है नही न
क्योकि फ्री का मतलब होता है फ्री
#1 trucaller हमसे जो भी इनफार्मेशन लेता है वो उसे थर्ड पार्टी से बेच देता है |
हाँ दोस्तों अपने सही सुना trucaller हमारी इनफार्मेशन को किसी थर्ड पार्टी से बेच कर पैसे कमाता है, तभी तो मैंने आप से कहा की ये हमे भले फ्री में सर्विस दे रहा हो लेकिन कुछ तो जरूर ले रहा है
हमने आपसे उपर एक सवाल किया था की अपने फॅमिली के किसी पर्सन का नंबर दो और बदले में पैसे ले लो जबकि trucaller ठीक यही काम करता है,
हमारे smartphone में जितने भी इनफार्मेशन होते है वो उसे किसी थर्ड पार्टी से बेच कर ही पैसे कमाते है,
हमारी इनफार्मेशन हमारे लिए कितना इम्पोर्टेन्ट रखती है ये हम नही जानते है, लेकिन ये बात को सभी बड़ी बड़ी कंपनी जानती है,
इसका मतलब ये है हमारा प्राइवेसी अब बिलकुल भी सेफ नही है हो सके तो कल हो के किसी दुसरे इन्सान के पास भी हमारे बारे में पता चल सकता है की हम कौन है क्या करते है हमारे कितने फॅमिली है ये सभी वो trucaller से पता कर सकते है
#2 Advertising के जरिये कमाती है |
जब आप trucaller ओपन करते है तो आपने एक निचे में गौर किया होगा की एक पॉप up एड्स चलते रहते है जिसके जरिये वो पैसे कमाते है,
#3 ये एक ऐसा सोर्स है जिसके बारे में अगर बता दू तो आप trucaller को खूब भला बुरा बोलेंगे
चलिए मान लेते है की आपको नरेंद्र मोदी जी से बात करनी है, या अमेरिका के डोनाल्ड ट्रूप से बात करनी है तो आप क्या करोगे
जाहिर सी बात है की आपको उनका नंबर चाहिए होगा तो वो नंबर आपको कैसे मिलेगा तो ये एक सोर्स है जिसके जरिये आप दुनिया के किसी भी पर्सन से बात कर सकते हो बस इसके लिए आपको थोडा पेमेंट करना होगा और वो पेमेंट आपको trucaller को करना होगा
आप trucaller को कांटेक्ट करके किसी भी पर्सन का नंबर मांग सकते हो फिर चाहे वो कितना भी बड़ा हो इससे trucaller पर कोई फर्क नही पड़ता है और इसके लिए आपको trucaller को कुछ पैसे देने होंगे फिर वो आपको उस पर्सन का नंबर दे देगा
क्या trucaller को बकाई में यूज़ करना चाहिए
इसका जबाब आप खुद दे सकते है, क्योकि आपकी प्राइवेसी आपसे बेहतर कौन संभाल कर रख सकता है और हम सभी जानते है की आपकी प्राइवेसी आपके लिए कितना इम्पोर्टेन्ट रखती है
इसीलिए आप इसके बारे में थोडा सोच समझकर decision ले |
इस पोस्ट को आप इतना फैला दे ताकि सभी को trucaller की सच्चाई के बारे में पता लग सके इसके लिए आप इसे अपने सोशल मीडिया पर तुरंत शेयर करे