100% Solved Temporary Adsense Ads Serving Limit Problem In Hindi

Temporary Adsense Ads Serving limit

100% Solved Temporary Adsense Ads Serving limit Problem In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स क्या आपके blog पर भी Temporary Adsense Ads Serving limit Problem आ गयी है, और इसी बजह से आपके blog पर ads show होना बंद हो गये, साथ ही आपके revenue पर भी इफेक्ट्स पड़ रहा है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आये है, क्योकि आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप Temporary Adsense Ads Serving limit problem को फिक्स कैसे कर सकते है |

नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है तो चलिए शुरू करते है |

100% Solved Temporary Adsense Ads Serving limit Problem In Hindi

Google हर साल अपने user और publisher की experience को बेहतर बनाने के लिए कई तरह तरह का update लाता रहता है,

जिसमे से 90% update user को तो पता नही चल पाता है लेकिन publisher को तुरंत पता चल जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी update होते है, जिनके बारे में publisher को भी पता नही चल पाता है और उनमे से एक ये है Temporary Adsense Ads Serving limit problem |

तो दोस्तों अब ये सवाल उठता है की ये ads serving limit problem है क्या ?

What Is Temporary Adsense Ads Serving limit Problem In Hindi

September 2019 में google ने अपने adsense program में एक new update लायी थी जिसका मतलब था की आपके blog के हर page में 3 से ज्यादा ads नही show करा सकते है |

जबकि ऐसे कई सारे adsense user थे जो अपने ब्लॉग के हरेक पेज पर 3 या उससे भी ज्यादा ads show करा रहे थे, जो adsense Ads Serving limit अपडेट का पूरी तरह से उलंघन कर रहा था |

Temporary Adsense Ads Serving limit क्यों आती है

जब भी कोई यूजर किसी ब्लॉग को विजिट करता है तो गूगल के द्वरा दिखाए गये एड्स भी show करते है, लेकिन जब यूजर search engine के जरिये ना आकर सीधे Social Media से आते है तब भी google के ads user को दिखाए जाते है, और यही से Adsense Ads Serving Limit problem क्रिएट होती है |

अगर आप एक ब्लॉग ओनर है तो आपने ये जरूर नोटिस किया होगा की जो यूजर Social Media से आते है तो वो search engine के मुकाबले बहुत कम टाइम ही आपके ब्लॉग पर रुकते है, जबकि ads सभी यूजर को दिखाया जाता है, और इसी बजह से दिखाए गये एड्स की संख्या ज्यादा हो जाती है और पेज व्यू कम जिससे google को एक कमी देखने को मिलता है, और इसी कमी को पूरा करने के लिए Temporary Adsense Ads Serving Limit update लायी गयी है |

तो दोस्तों Adsense Ads Serving Limit problem आने की दो सबसे बड़ा कारण है, आइये जानते है क्या ?

  1. Number Off Ads Serving On Your Each Page
  2. Invalid traffic

Number Off Ads Serving On Your Each Page

आपके ब्लॉग पर Temporary Adsense Ads Serving limit problem show होने का एक ये भी कारण हो सकता है, और वो है, 3 से ज्यादा ads show कराना ऐसा क्यों ?

अब आप खुद सोचिये की एक पेज पर 3 एड्स है और यूजर Social Media के जरिये आकर कुछ ही समय के लिए रुकता है, but ads view तो 3 हो गये ना लेकिन page view सिर्फ एक अब सोचिये की 3 से ज्यादा ads हुए तो ads view कितने हो जायेंगे |

और ये तभी देखने को मिलता है जब adsense user ज्यादा earning करने के फ़िराक में होता है |

ऐसे कई सारे एडसेंस यूजर है जो ज्यादा एअर्निंग करने के चक्कर में हर पेज पर 3 या उससे ज्यादा एड्स लगा देते है, जिससे पेज व्यू के मुकाबले एड्स व्यू ज्यादा देखने को मिलता है,

जिससे कारण गूगल ने न्यू अपडेट में सिर्फ और सिर्फ 3 ही एड्स लगाने को कहे गये है |

Invalid Traffic

ऐसे traffic जो search engine से ना आकर सिर्फ Social Media से आते है, जैसे Facebook, whatsapp, Twitter, Instagram एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा, और इन सभी traffic को google fake या फिर invalid traffic मानता है,

क्योकि google की नज़र में ये सभी traffic सिर्फ आपके ब्लॉग की बाउंस rate बढाते है, और बाउंस rate बढ़ने के पीछे के कारण है, कम page view और ज्यादा ads view जो google को बिलकुल पसंद नही है |

Temporary Adsense Ads Serving Limit कैसे हटाये?

तो दोस्तों अब ये सवाल उठता है की एडसेंस एड्स सर्विंग लिमिट problem से छुटकारा कैसे पाया जाए |

तो इसके लिए आपको हमारे बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा ok

लेकिन उससे पहले आपको ये पता करना होगा की आपके एडसेंस अकाउंट में किस बजह से एड्स show होना बंद हुआ है, invalid traffic के कारण या फिर ज्यादा एड्स लगाने के कारण |

Temporary Adsense Ads Serving Limit हटाने के तरीके?

Remove All Auto Ads

अगर आपके ब्लॉग पर ऑटो एड्स on है तो सबसे पहले google adsense account में जानकर Auto Ads  को ऑफ करे |

Remove All Ads On Side Bar, Footer Or Theme Section

WordPress User

अगर आप एक WordPress यूजर है तो आपने जिस जिस जगह एड्स लगाये है, उसे सबसे पहले रिमूव करे, जैसे Side bar, Footer, header section एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा |

Blogger Platform

और अगर आप ब्लॉगर प्लेटफार्म यूजर है तो आपको भी साइड बार, फूटर और सबसे जरूरी ये की थीम के हैडर सेक्शन साथ ही जितने भी एड्स कोड थीम के अन्दर लगाये है उसे रिमूव करे |

Stop Link Sharing On Social Media For Some Time

जैसा की दोस्तों हमे उपर में कहा है की invalid traffic के बजह से भी आपके ब्लॉग पर एड्स show होना बंद हो सकता है या फिर adsense ads serving limit problem आ सकता है,

so कुछ समय के लिए आप Social Media से traffic लेना बंद कर दे मतलब link share करना बंद कर दीजिये |

इससे कुछ समय के लिए invalid traffic आना बंद हो जायेगा जिससे गूगल की नज़र में आपका ब्लॉग के traffic safe रहेगा |

अंतिम विचार

दोस्तों जैसा की आप आज की पोस्ट में हमने आपको ये बताया की आप अपने एडसेंस अकाउंट पर एडसेंस एड्स सर्विंग लिमिट problem को फिक्स कैसे कर सकते है,

मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से बहुत हद तक हेल्प मिली होगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो प्लीज इसे अपने उन सभी एडसेंस यूजर को शेयर करे जिनके एडसेंस अकाउंट में एड्स सर्विंग लिमिट की problem आई है |

आपको ये भी पढना चाहिए

  1. WordPress HTTP Error Uploading Images In WordPress 7 Best Way
  2. 6 Common Mistakes Bloggers On WordPress In Hindi
  3. 12 Ways WordPress Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye
  4. Google Se Paise Kaise Kamaye | Google Se Paise Kamane Ke 5 Tarike
  5. Content Kaise Likhe | How To Write Great Content In Hindi

Leave a Comment