Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

Slow URLs को Fast Kaise Kre In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आप भी search console में slow URLs को देखकर परेसान हो रहे है, क्या आप उस slow URLs को  फ़ास्ट करना चाहते है, अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है |

नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की slow URLs को Fast कैसे करेंगे |

Search Console New Tab Added Speed Experimental

Google ने हाल ही अपने search console में एक न्यू टैब को ऐड किया जिसे तहत आप ये पता कर सकते है की आपके वेब पेज का कौन सा URLs slow है और कौन सा फ़ास्ट |

Speed Experimental Tab लगाने से bloggers को क्या फायदा होगा |

Speed Experimental Tab लगाने से सभी bloggers को यही फायदा होगा की वो अपने slow URLs को आसानी से फ़ास्ट कर सकते है, कैसे?

मान लेते है की आपके ब्लॉग पर हजारो URLs है तो आप उनमे से मैन्युअली उस URLs को तो आप find नही न कर सकते है जो आपके वेब पेज को slow कर रहे है तो इस चीज का पता लगाने के लिए google ने इस टैब को ऐड किया ताकि आप आसानी से उस प्रॉब्लम को find कर सकते है |

Speed Experimental Tab किस आधार पर Work करता है |

speed experimental tab सिर्फ chrome ब्राउज़र यूजर के आधार पर तैयार किया गया है |

कहने का मतलब ये है की speed experimental tab में जो भी URLs show कर रहे है वो सिर्फ chrome ब्राउज़र में स्लो ओपन हो रहे है |

गूगल ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग में सिर्फ यही कहा है की स्पीड experimental tab केवल chrome यूजर पर बेस्ड है |

Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

Slow URLs होने के कारण |

  1. slow URLs होने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे, अगर आपके search console में फ़ास्ट यूआरएल show कर रहे होंगे तो आप खुद देख सकते है की slow URLs और फ़ास्ट URLs में क्या डिफरेंस है |
  2. slow URLs होने के एक ये भी कारण हो सकता है हिंदी यूआरएल, क्योकि ये आप भी जानते है की गूगल आज भी हिंदी को सही से समझ नही पाता है शायद इसीलिए आज तक गूगल हिंदी कीवर्ड टूल नही बनाया है और न ही किसी और कंपनी ने बनाया है, इससे साफ़ जाहिर होता है की गूगल हिंदी को सही से नही समझ पा रहा है
  3. तीसरा ये की आपके पोस्ट का URLs 60 character से ज्यादा ना हो |

How To Fix slow URLs | Slow URLs को Fast कैसे करे

Slow URLs को Fast करने के 2 Best तरीके For Blogger User

अगर आप ब्लॉगर यूजर है तो आप सिर्फ दो ही तरीके से slow URLs को फ़ास्ट कर सकते है |

  1. जो slow URLs है उसे आप मैन्युअली URLs को चेंज कर सकते है, ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर permalink को चेंज करके, लेकिन इससे आपके ब्लॉग के SERP or Seo पर इफ़ेक्ट पड़ेगा, so अगर आप डायरेक्ट यूआरएल को चेंज करना चाहते है तो बेहतर होगा की ज्यादा से ज्यादा पोस्ट का यूआरएल चेंज ना करे कम से कम करे ताकि आपके ब्लॉग के seo पर इफेक्ट्स ना पड़े |
  2. दूसरा ये की आप search console में Validation Fix Kre

सबसे पहले search console को ओपन करे

speed experimental बाले टैब पर क्लिक करे

Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

फिर ओपन रिपोर्ट पर क्लिक करे

Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

फिर डिटेल्स बाले आप्शन में जाए और देखे की कौन से URLs slow हो रहे है, जैसा की आप देख रहे है की मेरे ब्लॉग के 76 urls ऐसे urls है जो 3 ओपन होने में 3 सेकंड से ज्यादा टाइम ले रहा जबकि गूगल का कहना है की आपका कोई भी पोस्ट 3 सेकंड से ज्यादा टाइम में ओपन हो तो कोई प्रॉब्लम है तो हमने पहले ही validation फिक्स कर दिया था तो वो कुछ दिनों में फिक्स हो जायेगा फिलाल हमारे error को फिक्स करने के स्टार्ट कर दिया गया इसीलिए वहाँ पर started लिखा हुआ है और अगर मैंने फिक्स नही किया होता तो started के जगह Not Started लिखा हुआ आता |

Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

आप देख सकते है की मैंने पहले ही validation फिक्स कर दिया है, और अगर आपने नही किया होगा तो see details के बगल में एक और टैब होता है जिसमे validation fix का आप्शन होता है जिससे आप फिक्स कर सकते है |

Slow Urls Ko Fast Kaise Kre

see details के बाद कुछ टेक्स्ट लिखे हुए है like that will complete within 28 days इसका मतलब ये है हमारे slow URLs को फ़ास्ट करने में सर्च कंसोल को पुरे 28 दिन लग सकते है या फिर उससे कम दिन |

जैसा की हम सभी जानते है की हमारे ब्लॉग में कुछ ऐसे एर्रोर्स आते है जो हमे सर्च कंसोल के जरिये ही पता चलता है और उसे सिर्फ गूगल ही फिक्स कर सकता है |

Slow URLs को Fast करने के 3 Best तरीके For WordPress User

और अगर आप WordPress user है तो आप एक नही बल्कि 3 तरीके से Slow URLs को Fast कर सकते है |

  1. सबसे पहले आप WordPress के Dashboard पर जाये और जिस पोस्ट का URLs slow है उसे चेंज करे और इस तरह से URL बनाये की गूगल उसे आसानी से crawl कर सके, लेकिन इससे आपके ब्लॉग के SERP or Seo पर इफ़ेक्ट पड़ेगा, so अगर आप डायरेक्ट यूआरएल को चेंज करना चाहते है तो बेहतर होगा की ज्यादा से ज्यादा पोस्ट का यूआरएल चेंज ना करे कम से कम करे ताकि आपके ब्लॉग के seo पर इफेक्ट्स ना पड़े |
  2. जैसा की हमने आपको ब्लॉगर बाले आप्शन में बताया है ठीक वैसा ही आपको यहाँ भी करना है मतलब ये की इसमें भी आपको validation फिक्स पर क्लिक करना है जिसके बाद गूगल खुद उस URLs को फ़ास्ट कर देगा |
  3. तीसरा ये की आप अपने WordPress साईट को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करे क्योकि ऐसा कई बात होता है साईट अच्छे से optimize न होने के कारण ब्लॉग के other चीजो पर इफेक्ट्स डाल देता है |

निष्कर्ष

अंत में यही कहना चाहूँगा की दोस्तों slow URLs होने से ज्यादा कुछ इफेक्ट्स तो नही पड़ेगा बस जो पोस्ट यूजर के सामने ओपन होने में 3 सेकंड लगते है वही अब उससे ज्यादा सेकंड लेंगे ओपन होने में, so इस बात को लेके आप ज्यादा परेसान ना हो |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद थोड़ी सी भी हेल्पफुल लगे तो प्लीज इसे अपने Social Media पर जरूर शेयर करे |

आपको ये भी पढना चाहिए
  1. Blogger Par Free Blogs Kaise Banaye
  2. General Http 403 Error Kya Hai Ise Kaise Fix Kre
  3. Cloudflare Se Free Me SSL Certificate Kaise Le
  4. 12 Tarike Seo Blog Ka Seo Optimize Kaise Kre
  5. WordPress Ke Important Settings Jo Apko Krna Jaroori Hai

Leave a Comment