RBI Registered Loan App List 2023 हिंदी में

RBI Registered Loan App List :- जब भी हमें ऋण की आवश्यकता होती है तो हम किसी ऐसे विश्वसनीय ऐप को ढूंढते हैं, जहां से हम लोन ले सके और अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकें। भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे सभी लोन एप्स को नियंत्रित करता है और यह सुनिश्चित करता है कि वह आवश्यक नियमों का पालन करें। इसीलिए हमें RBI registered loan app list से ही ऋण लेना चाहिए।

RBI Registered Loan App List
RBI Registered Loan App List

आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन RBI registered loan app list 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप अपने लिए सही app का चुनाव कर सके और लोन ले सके।

RBI Registered Loan App क्या है?

RBI Registered Loan App एक डिजिटल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जिन्हें ग्राहकों को ऋण प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। यह लोन ऐप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन और अन्य कई तरह के लोन ग्राहकों को प्रदान करती है।

RBI इन लोन एप्स को यह सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रित करता है कि वह केंद्रीय बैंक द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करें और इसके अंतर्गत ही कार्य करें। 

RBI Registered Loan App लिस्ट एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन होता है जो अन्य ऋण देने वाले संस्थानों जैसे बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए एक विकल्प प्रदान करता है। जहां पर आपको अधिक Flexibility सुविधा और कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण प्राप्त हो जाता है।

यह लेख जरूर पढ़िए :- Mudra Kya Hai In Hindi? (मुद्रा क्या है, मुद्रा के प्रकार, कार्य, विशेषताए, पूरी जानकारी हिंदी में )

RBI Registered Loan App इस्तेमाल करने के फायदे

अगर आप RBI द्वारा पंजीकृत लोन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके काफी सारे लाभ देखने को मिल सकते हैं। जैसे –

  • आपका लोन अप्रूवल प्रक्रिया तुरंत और सुविधाजनक तरीके से पूरी हो जाती है।
  • RBI द्वारा पंजीकृत लोन एप्स के माध्यम से ऋण लेने पर आपको अन्य Landers की तुलना में बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है।
  • यह लोन एप ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं जिनके माध्यम से आप लोन के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और आप के भुगतान प्रक्रिया भी ऑनलाइन तरीके से ही पूरी की जाती है।
  • इन लोन एप के माध्यम से ऋण लेने के लिए आपको अधिक कागजी कार्यवाही की भी आवश्यकता नहीं पड़ती और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्दी और सुविधाजनक तरीके से पूरी हो जाती है।
  • इन लोन ऐप में आपको सभी तरह के Terms और Condition पढ़ने के लिए भी मिल जाते हैं ताकि आप सब किसी भी तरीके के Fraud में ना फंसे।
  • RBI द्वारा Registered Loan App के माध्यम से लोन लेने पर आपको बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान की जाती है और ग्राहकों का समर्थन भी किया जाता है।
यह लेख जरूर पढ़िए :- Bank Manager Ko Application Kaise Likhe हिंदी में (Bank Manager Ko Application In Hindi) 2023

RBI Registered Loan App List 2023

RBI Registered Loan App के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात आइए अब हम RBI Registered Loan App लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है।

ऐसे तो भारत में कई RBI रजिस्टर्ड लोन कंपनी लिस्ट मौजूद है लेकिन हम आपको यहां पर ऐसे 10 RBI Registered Loan app details hindi में देंगे जिन के माध्यम से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको किसी भी तरह का समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

ऊपर बताए गए सभी लोन ऐप 2023 के लिए काफी बेहतरीन ऐप्स है जिनका इस्तेमाल आप ऋण लेने के लिए कर सकते हैं। इन सभी ऐप पर आपको पर्सनल लोन या बिजनेस लोन या अन्य किसी भी प्रकार का लोन आसानी से मिल सकता है। 

यह लेख जरूर पढ़िए :- Tpt Full Form In Banking In Hindi | जानिए Tpt का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में
App NameInterest RateLoan AmountTenure
SBI Yono8.50% – 10.50%Up to Rs. 20 lakhsUp to 7 years
Paysense13% – 36%Rs. 5,000 – Rs. 5 lakhs3 months – 60 months
MoneyTap13% – 23%Up to Rs. 5 lakhsUp to 36 months
EarlySalary0% – 3.5%Up to Rs. 5 lakhsUp to 12 months
KreditBee0% – 2.5%Up to Rs. 2 lakhsUp to 15 months
CashBean16% – 33%Up to Rs. 60,000Up to 6 months
Credy12% – 18%Up to Rs. 1 lakh3 months – 12 months
LoanTap18% – 24%Up to Rs. 10 lakhsUp to 60 months
mPokket1.08% – 5%Upt to Rs. 500 to 30000Up to 120 days 
Nira1.67% to 2.25%Up to Rs. 1 LakhsUp to 24 Months
RBI Registered Loan App

RBI Registered Loan App लिस्ट के माध्यम से ऋण लेने के लिए Eligibility Criteria

यदि आप RBI द्वारा या NBFC Registered Loan App के माध्यम से लोन लेते हैं, तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। नीचे हमने RBI Registered Loan Apps List Eligibility Criteria के बारे में बताया है। 

  • आपका बैंक क्रेडिट स्कोर 600 से 700 के ऊपर होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम सोर्स होना जरूरी है। जैसे – किसी भी प्रकार का बिजनेस या कोई नौकरी
  • आवेदक का प्रतिमाह इनकम कम से कम ₹12,000 तक होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास जो आधार कार्ड है, वह उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास बैंक में खाता होना आवश्यक है। 
यह लेख जरूर पढ़िए :- Berojgari Kya Hai ( बेरोजगारी क्या है, बेरोजगारी के परिभाषा, प्रकार, परिणाम, हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी )

RBI Registered Loan App के लिए Documents

यदि आप RBI Registered Loan App के माध्यम से ऋण लेते हैं तो आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। लेकिन ऐसे कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट है जिसकी जानकारी आपको लोन एप में देनी पड़ेगी और साथ ही इस डॉक्यूमेंट की फोटो भी अपलोड करनी होगी। 

  • पहचान प्रमाण पत्र – पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड, इत्यादि।
  • पता प्रमाण के लिए – निवास प्रमाण पत्र/बिजली बिल, इत्यादि
  • आय प्रमाण के लिए – पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या पिछले 3 वर्षों का ITR
यह लेख जरूर पढ़िए :- alp berojgari kya hai

RBI Registered Loan App से लोन कैसे लें?

RBI Registered loan app से loan लेने कि प्रकरिया हमने विस्तारपूर्वक नीचे बताई है

  • RBI Registered Loan App के माध्यम से ऋण लेने के लिए सबसे पहले आप ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से ऐप में रजिस्टर करना होगा।
  • ऐप में रजिस्टर करने के बाद आप इसमें लॉगिन करें।
  • अब आप ऐप में यह चुने कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं। जैसे पर्सनल लोन या business-loan इत्यादि।
  • लोन का प्रकार चुनने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट verify करके इस ऐप में KYC को पूरा करना होगा।
  • केवाईसी पूरा हो जाने के बाद अब आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारियों को जानने के बाद ऐप यह निर्णय लेगा कि आपको इस समय कितना लोन दिया जा सकता है।
  • अब आप जितना भी लोन लेना चाहते हैं उस लोन अमाउंट का चुनाव करें।
  • लोन अमाउंट चुन लेने के बाद आपको यह चुनना होगा कि आप कितने समय में यह लोन चुका सकेंगे और इसी के आधार पर आपका इंटरेस्ट रेट भी बनेगा।
  • यह सभी चीजें पूरी करने के बाद आपका लोन लेने का प्रोसेस पूरा हो चुका है और सभी चीजें वेरीफाई करने के बाद 1 से 2 घंटे में ही आपके अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी। 
यह लेख जरूर पढ़िए :- Book Ka Full Form In Hindi ( बुक का फुल फॉर्म क्या होता है? जानकर पड़ जायेंगे सोच में!

RBI Registered Loan App list 2023 से जुड़े सवाल और जबाब

Q. सबसे बढ़िया लोन एप कौन सा है?

Ans- इस लेख में हमने कई सारे लो ना आपके बारे में जानकारी दी है जिसमें से एसबीआई योनो लोन एप आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं।

Q. क्या रिंग ऐप RBI में रजिस्टर्ड है?

Ans- जी हां रिंग ऐप RBI रजिस्टर्ड और एनबीएफसी Registered Loan App है जहां से आप लोन ले सकते हैं। हालांकि RBI रजिस्टर्ड ऐप देखने के लिए आप rbi.org.in पर भी जा सकते हैं।

Q. RBI द्वारा कौन सा ऐप लॉन्च किया गया है?

Ans- RBI द्वारा मोबाइल ऐडेड नोट आईडेंटिफायर एप लॉन्च किया गया है जिसे हम मनी ऐप के नाम से जानते हैं। यह उन लोगों के लिए है जो दृष्टिबाधित हैं। 

अंतिम विचार (RBI Registered Loan App list 2023)

आज के इस लेख में हमने जाना कि RBI Registered Loan App list 2023 कौन-कौन से हैं? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कई लोकप्रिय RBI Registered Loan App लिस्ट के बारे में जानकारी मिल पाई होगी। 

जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

RishabhHelpMe

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम Rishabh Raj है, और मैं एक BSc का स्टूडेंट हु, मैं RishabhHelpMe वेबसाइट के जरिये लोगो को नए नए विषयो के बारे में जानकारी शेयर करता हु ताकि वह हर तरह के नॉलेज से खुद को अपडेटेड रख सके | ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे!

Leave a Comment