क्या आप जानते है की phishing email क्या होता है?, क्या आपके computer या mobile में कभी phishing mail आया है?, और अगर आपको phishing email मिले तो आपको क्या करना चाहिए?
नमस्कार् दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको एक important tips देने बाले है की अगर आपके computer या mobile में phishing email आये तो आपको क्या करना चाहिए, ताकि आप safe रहे है, तो चलिए शुरु करते है |
ये पढना न भूले :- अनचाहे ईमेल को आने से कैसे रोके?
फ्रेंड्स सबसे पहले हमे ये जानना चाहिए की phishing email क्या होता है?, और इससे हमे क्या क्या नुक्सान होता है?
Phishing email क्या होता है?
Phishing email एक तरह का social engineering हमला होता है, जिसका मैंन काम होता है user का डेटा चोरी करना, जिसके अंतर्गत आपके email, credit card, debit card, आपके personal emails, आपकी हर account की login id पता करनी होती है, और हमलावर ये सभी data आपसे तब लेता है जब हम phishing mail पर click करते है |
ये पढना न भूले :- Trucalller आपके प्राइवेसी को बेच रहा है ?
अब आप यही न सोच रहे होंगे की हम किसी phishing email पर click क्यों करेंगे?
हम Phishing email पर click क्यों करते है?
तो दोस्तों आज की दुनिया में ऐसे कई सारे लोग है जो कम समय में अमीर बनाना पसंद करते है, ओर् चाहते है की हम कम से कम टाइम में अमीर बने जबकि ऐसा बिलकुल भी नही होता है, और आप सभी ये जानते ही होंगे |
ये पढना न भूले :- Strong Password Kaise Banaye
तो हमलावर किसी ऐसे ही person को email send करता है जो चाहते है की हम जल्दी अमीर बने, फिर हमलावर एक मेल तैयार करता है जिसमे वो कुछ code inject करता है, साथ ही email पर कुछ text लिख देता है की इस लिंक पर क्लिक करियेगा तो आपको एक करोड़ रुपये मिलेंगे, और सेंड कर देते है |
ये पढना न भूले :- Gmail ID कैसे बनाये
यूजर इस मेल को पाते ही excited हो जाता है, और बिना कुछ सोचे समझे क्लिक कर देता है क्योकि उसको तो पैसे चाहिए होता है, बस फिर क्या हमलावर का काम आसान हो जाता है, और वो जल्दी से आपके सारे important एंड banking details को change कर देता है |
अब आप अच्छे से समझ चुके होंगे की phishing email क्या होता है और आपको क्लिक करते ही कितना नुक्सान हो सकता है |
ये पढना न भूले :- Google अकाउंट सिक्योर कैसे रखे?
समय को ज्यादा न वेस्ट करते हुए सीधे टॉपिक पर आते है, की हमे phishing email मिलने पर क्या करना चाहिए?
Phishing Email मिलने पर आपको क्या करना चाहिए ?
Phishing Email मिले तो आपको ज्यादा डरने की जरूरत नही है |
हाँ दोस्तों अपने सही सुना है, ऐसा कई बार होता है की जब किसी को phishing email मिलता है तो user डर जाता है, की अब क्या होगा, क्या हम hack हो गये, तो डरने की जरूरत नही है, बस आपको उसमे कुछ चीजे देखनी है जो ये बताएगी की ये phishing mail है या नही |
बिना जाने Phishing Email के Link पर Click नही करना चाहिए?
फ्रेंड्स ये सबसे more इम्पोर्टेन्ट है की आपको किसी भी email के link पर ऐसे ही क्लिक नही कर देना चाहिए, इससे आपको बहुत नुक्सान भी हो सकता है |
ये पढना न भूले :- phishing attacks se kaise bache
हो सकता है की हमलावर आपसे लिंक क्लिक करबाने के लिए आपको कुछ पैसो का लालच दे सकती है, फॉर example, click here and get 1 lakh rupees, ya fir एक करोड़ रुपये चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करे, कुछ इस तरह के टेक्स्ट लिंक भेज सकता है तो आपको इन सभी चीजो से सावधान रहना होगा, और किसी unknown लिंक पर जल्दी क्लिक नही करे |
Check करे की आपको किसने Email Send किया है?
अगर आपको ये पता चल जाए की ये phishing email ही है तो आपको इसमें कुछ चीजे देखनी जरूरी है, हो सकता है, की ये मेल आपके कंपनी या किसी advertiser के तरफ से आई हो, ऐसे बहुत से कारण हो सकते है, लेकिन आपको मेल में दिए गये लिंक पर क्लिक नही करना है इस बात का ध्यान रहे |
ये पढना न भूले :- phishing इन हिंदी
बिना मेल को जाने उसे कही forward ना करे, न ही replay करे इससे भी आपके account details चोरी हो सकते है |
और अगर आपको लगता है की ये मेल मेरे कंपनी या किसी जन पहचान के तरफ से है तो आपको अपने personal email से नही बल्कि कोई new email से उसे contact करे और पूछे |
A Government Body Sending A Phishing Email For Checking A Security
फ्रेंड्स ऐसा कई बार होता है की, आपको प्राप्त होने बलि फिशिंग मेल किसी हमलावर के तरफ से नही बल्कि government security agency के तरफ से भेजी गयी हो, क्योकि कभी कभी security agency चेक करने के लिए भी भेज सकती है |
और अगर आप इंडिया में रहते है, और आपको जो phishing email मिला है उसमे sender का नाम कोई Indian security agency है तो आपको तुरंत Google पर ये सर्च करना चाहिए की इस तरह के mail को report कैसे करे, क्योकि specially India में ये नही बताया गया है की इस तरह के मेल को रिपोर्ट किसपर करे?
सबसे ख़ुशी की बात ये है की अगर आप किसी phishing email की रिपोर्ट करते है तो आप नही बल्कि ऐसे कई लोग है जो इस झांसे में आने से बच सकते है क्योकि आपकी एक रिपोर्ट से कई परिवार सुरक्षित हो सकते है |
Contact Your Email Provider After Receiving A Phishing Email
आप चाहे तो phishing email को अपने email provider से रिपोर्ट कर सकते है, क्योकि ऐसा कई बार होता है की अगर आपके email पर phishing mail आये तो आपके email provider उस मेल को रिपोर्ट करने की कई सारे तरीके बताते है |
और अगर आप गूगल का ईमेल यूज़ कर रहे है तो आप ओपन ईमेल के टॉप राईट साइड में 3 डॉट नज़र आ रहे होगे उसपे क्लिक करते ही आपको फिशिंग मेल को रिपोर्ट करने की आप्शन आ जाते है |
report phishing पर click करते ही आपसे पूछा जाएगा की क्या सच में आप इस email को phishing email के तौर पर report करना चाहते है, इसीलिए सोच समझ कर किसी भी email को phishing email का report करे |
Your Company Sending A Phishing Email
फिशिंग मेल पर क्लिक कराने के लिए हमलावर आपके work address पर भी भेज सकता है, जिससे आपको ये लगे की ये मेल आपके कंपनी ने भेजा है और आप उसपे क्लिक कर दे |
और अगर आपके work address पर मेल आये तो आपको सबसे पहले अपने company की policy को पढ़े क्योकि ऐसा कई बार होता है की IT Company के पास अपने Employer को फिशिंग मेल भेजने के इजाजत होती है |
तो आपको पहले चेक करना होगा फिर आप अपने कंपनी को उस फिशिंग मेल की रिपोर्ट करनी होगी फिर आप उस मेल को डिलीट कर सकते है |
The Organization The Email Is Allegedly For Phishing Email
हो सकता है दोस्तों की ये फिशिंग मेल आपके कम्पनी ने ही सेंड किये हो तो आप सीधे अपने कंपनी को रिपोर्ट कर सकते है,
ज्यादातर कंपनिया और एजेंसी यूजर को फिशिंग मेल ही भेजा करती है, जैसे amazon, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा,
और अगर आपको ये नही पता चल पा रहा है, की इस कंपनी के फिशिंग मेल को कैसे रिपोर्ट करे तो आप गूगल पर उस कंपनी का नाम लिख कर report phishing लिखे और search करे |
Phishing Email को Delete भी कर सकते है |
yes, अपने सही सुना है, आपको अगर लगता है की हम किसी गलत चीजो में ना फस जाये तो आप Simply मेल को delete कर दे कोई problems नही होगी और आप safe भी रहोगे |
Phishing Email को Spam और Junk जैसे File में Mark करे |
अगर आपको ये यकिन हो जाए की ये फिशिंग मेल ही है तो आप सीधे उसे Spam Folder में भेज दे इससे ये होगा की आपके email provider next time से उस कंपनी के मेल को spam में भी डाल देंगे या block कर देंगे |
ये पढना न भूले :- Spam और Phishing email में क्या अंतर है?
काम जारी रखे और Phishing Email से छुटकारा पाए |
आप सिम्पली उस तरह के मेल को स्पैम, जंक, या फिर ब्लाक कर सकते है इससे ये होगा की अगली बार इस तरह के मेल को आपको देखने को नही मिलेगा क्योकि आपने मेल को कई बार ब्लाक और स्पैम फोल्डर में डाल दिया जिससे ईमेल प्रोवाइडर को ये पता चल चूका है आपको ये मेल पसंद नही है |
Conclusion
इस दुनिया में तक़रीबन 700 करोड़ लोग है, और हर दिन तक़रीबन करोडो फिशिंग मेल लोगो के पास सेंड किये जाते है तो ऐसा बिलकुल भी ना सोचे की आप ही main टारगेट हो, ऐसा नही, आप निचित होकर अपना काम करे और हमारे दिए गये फॉलो को पढ़े और phishing जैसे email से छुटकारा पाए |
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है की फिशिंग मेल से छुटकारा कैसे पा सकते है, so, अगर आपको ये पोस्ट पंसद आया हो तो प्लीज आप इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे |
Thanks And Keep Visiting My Blog For More Information.
आपको ये भी रोचक लगेगा
- Professional Email Kaise Banaye
- Email Id Kaise banaye
- प्राइवेट ब्राउज़िंग क्या होती है
- wordpress साईट को सिक्योर कैसे रखे
- ब्लॉग कैसे बनाये
Very nice post. Rishabh ji aap kuch pishing email ke types bhi aapni post ad kare. jis se email dekh kar hi ham pahchan jaye ki kaun sa ya pishing email hai…. ya nahi
Hi Imran Khan,
sbse pahale hm apko thanks kahana chahenge for comment krne ke liye. and hm bahut jld hi types of phishing emails ka article likhenge.
Wese hum internet par bahut jagah search karte hein ye “ye kya hota hai” “kese hota hai” par jo cheezein saamne aati hein bahut sii to samajh hi nahi aaya agar abhi bhi aap “Pishing Emails” ke baare mein search karne jaaoge toh bahut kuch jaankaari aayegi par aadhi sii samajh nahi aaegi. Par ye blog me mene jo padha ye ek dum sahi hai or accha hai jesi hoti hai vesa inhone likha hai, or mein aksar dekhta hun ye kaafi acchi acchi baatein likhtey hein apne blog mein to aap inki har ek posts padh sakte hein jesa mein padhta hun
humne bhi apka blog dekha kafi acchi quotes share krte hai, and thanks for commenting my blog.