Nifty 18100 के ऊपर, Sensex 300 अंक ऊपर, NTPC Top Ganer

भारतीय सेंसेक्स 1 नवंबर को उच्च स्तर पर खोला गया है। सेंसेक्स 300 Points के ऊपर कारोबार 61037 पर कारोबार कर रहा है। इसी के साथ निफ़्टी में भी सकारात्मक बढ़त देखने को मिली है जो की 18100 के आसपास है। 

मंगलवार को हुई बाजार में Sensex और Nifty की ओपनिंग

मंगलवार को BSE इंडेक्स जो की 30 शेयरों वाला होता है 318. 99 अंकों की बढ़त के साथ 61065 पर खुला है। इसके अलावा निफ़्टी इंडेक्स जो की 50 शेयरों वाला होता है, वह 118.50 अंको की बढ़ोतरी के साथ 18130.70 पर खोला गया है। Nifty50 इस समय 18111.70 पर कारोबार कर रही है। 

9:17 पर BSE Sensex 354 अंको पर ट्रेंडिंग कर रहा था और Nifty50 92 अंको के साथ 18104 पर ट्रेंडिंग कर रहा था। 

कौन रहा टॉप गैनर 

निफ़्टी पर टॉप गैनर के रूप में NTPC सामने आया है, जिन्हें 3% का लाभ हुआ है। साथ ही पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, डॉक्टर रेड्डीज लैब्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल्स भी टॉप गैनर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। 

इसके अलावा टाटा स्टील, कोल इंडिया, ITC, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टर्बो कंपनी लूजर्स के रूप में दिखाई दिए हैं, क्योंकि इनके शहरों में काफी गिरावट आई है। 

अमेरिका के फेड ने की बैठक की शुरुआत

यह देखा जा रहा है की आने वाले कुछ दिनों में शेयर बाजार काफी स्थिर हो सकता है, इसलिए कई केंद्रीय बैंक सहित US फेड और बैंक ऑफ इंग्लैंड एक पॉलिसी बैठक करेंगे। 

इसके अलावा RBI ने भी मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन बैठक निर्धारित की है। 

विशेषज्ञों ने क्या कहा

कई विशेषज्ञों जैसे – मोतीलाल ओसवाल Financial Services के हेड ने कहा है की भारतीय शेयर बाजरो में आगे चलकर मजबूती देखने को मिल सकती है और त्योहारों में डिमांड के कारण निफ़्टी और सेंसेक्स में सकारात्मक गति जारी रहेगी।

Leave a Comment