GDA Ka Full Form In Hindi ( GDA Kya Hai ) Gda Course, Fess, Duration In Hindi 2023

GDA Ka Full Form In Hindi : – General Duty Assistant जिसका शोर्ट फॉर्म GDA है, इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के संदर्भ में किया जाता है। जैसे – मेडिकल के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में इत्यादि। अलग-अलग क्षेत्रों में GDA शब्द का उपयोग होने के कारण ज़्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि GDA kA Full Form In Hindi क्या होगा साथ ही GDA Kya Hai?

gda ka full form in hindi
gda ka full form in hindi

इसीलिए आज का यह लेख हम उन्हीं लोगों के लिए लेकर आए हैं जो GDA ka full form जानना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि General duty Assistant In Hindi क्या होता है ? और GDA full form in medical in hindi क्या होता है। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।

GDD Ka Full Form In Hindi 

GDA का पूरा नाम General Duty Assistant होता है, इसे हिंदी में सामान्य ड्यूटी सहायक कहा जाता है। इसका कार्य अस्पतालों में मरीजों की देखभाल करना होता है, आइये इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए अगले शीर्षक को पढ़ते है। 

ये भी पढ़िए :- 2023 BEMS Full Form In Hindi ( BEMS Course Details In Hindi ) BEMS Course क्या होता है?

GDA Kya Hai ( General Duty Assistant In Hindi )

जैसा की आपको पता होगा की एक अस्पताल में प्रत्येक कर्मचारी को अलग अलग कार्य की जिम्मेदारियां दी जाती है और अगर GDA की बात की जाये तो इन्हें मरीजों की देखभाल के लिए जिम्मेदारियां दी जाती है। ज्यादातर मरीज स्वयं की देखभाल कर पाने असक्षम रहते है ऐसे में GDA कर्मचारी का यह दायित्व बनता है कि वह मरीजों सही समय पर दवा और उन्हें भोजन उपलब्ध करायें। 

General Duty Assistant In Hindi के कार्य 

अस्पताल में एक सामान्य ड्यूटी सहायक का कार्य वहाँ पर आने वाले मरीजों को ध्यान रखना, उपचार में उनको सहायता प्रदान करना होता है इसके अलावा GDA के क्या कार्य होते है इसे विस्तार से जानने के किये दिए गए बिन्दुओ को पढ़ते है

  • अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करना और उन्हें समय से दवा देना। 
  • गंभीर, बुजुर्ग और दिव्यांग मरीजों के कपडे बदलवाना 
  • डॉक्टर द्वारा बताये गए व्यायाम को मरीजों को बताना और इसे करने में उन्हें सहायता देना 
  • मरीजों को चलने में सहायता देना
  • मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उन्हें तुरंत सहायता देना 
  • कभी कभी आपको मानसिक रोगियों की देखभाल के करनी पड़ सकती है ऐसे में आपको स्वयं के अंदर धैर्य और समझदारी रखने की आवश्यकता होती है। 
ये भी पढ़िए :- PCR Full Form In Police In Hindi ( जानिए PCR क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में )

General Duty Assistant कैसे बने

अगर आप GDA बनने में अपनी रुचि रखते है तो हम आपको GDA बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है, तो आपको बता दूँ भारत सरकार द्वारा GDA कोर्स पूरी तरह निशुल्क है इसके लिए आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस कोर्स को अप्लाई करना होगा 

जिसके बाद सीट अलॉट होने पर आप इस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है, सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण को जब आप पूरा सीख लेते है तो सरकार आपको इस कोर्स का एक सर्टिफिकेट भी देती है जिसे आप किसी भी अस्पताल में जनरल ड्यूटी सहायक पद के लिए अप्लाई कर सकते है।   

ये भी पढ़िए :- Book Ka Full Form In Hindi ( बुक का फुल फॉर्म क्या होता है? जानकर पड़ जायेंगे सोच में!

General Duty Assistant Nursing कोर्स के लिए योग्यता 

यदि आप इस कोर्स को सिखने के लिए इच्छुक है तो भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आप इस कोर्स के लिए फॉर्म आवेदन कर सकते है इस कोर्स को करने लिए आपके पास कुछ इस प्रकार की योग्यताये होनी चाहिए। 

  • अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 10वी तथा 12 वी कक्षा में पास हो। 
  • मैट्रिक तथा समकक्ष में अभ्यर्थी के पास विज्ञान वर्ग के विषय होने चाहिए।  
  • इस कोर्स को करने की लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़िए :- OT Meaning In Hindi | OT Ka Full Form क्या होता है? | OT Technician Kaise Bane हिंदी में

GDA Course Duration In Hindi ( GDA कोर्स की अवधि )

GDA नर्सिंग कोर्स में अभ्यर्थियों को थ्योरी और ट्रेंनिग दोनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसकी वजह से यह कोर्स की अवधि लगभग 3 से 6 महीने के बीच होती है, इसके अलावा इस कोर्स की अवधि प्रशिक्षण संस्थान के ऊपर भी निर्भर करती है।  कुछ संस्थानों में यह प्रशिक्षण 3 महीने में पूरा करा दिया जाता है जबकि कही कही इसे पूरा करने में 6 महीने के समय लग सकता है। 

ये भी पढ़िए :- BPM Full Form In Hindi ( BPM क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में )

GDA Course Fees In Hindi ( GDA की फीस )

यदि आप प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत इस कोर्स को करते है तो आपको बताना चाहूंगा की इस कोर्स को सीखने के लिए आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन इस योजना के तहत आपको राज्य के किसी भी अस्पताल में प्रशिक्षण में भेजा जा सकता है, जहां आपको रहने और खाने का प्रबंध स्वयं ही करना होता है, इसके अलावा GDA कोर्स को करने में अन्य कोई भी खर्च नहीं आता है।

GDA Course Salary In Hindi (GDA की सैलरी )

कई अस्पताओं को अपने मरीजों की देखभाल करने के लिए GDA कर्मचारियों की आवश्कता होती है ऐसे में अगर आपके पास इस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त है तो आपको यह नौकरी मिलने में काफी सुविधा प्राप्त हो जाती है, ज्यादातर हॉस्पिटल GDA कर्मचारियों को 10 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलेरी देते है और अनुभव बढ़ने के बाद आपको इस नौकरी में 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते है।  

ये भी पढ़िए :-  KYC Full Form Form In Hindi | जानिए KYC क्या होता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करे,

GDA Ka अन्य Full Form in Hindi

GDD Ka Full Form In विज्ञानं  Geocentric datum of australia
GDD Ka Full Form In भारतीये रेलवे स्टेशन Godhra JN
GDD Ka Full Form In एयर पोर्ट Gounda
GDD Ka Full Form In स्वास्थ्य विभाग General Duty Assistant
GDD Ka Full Form In चैटिंग Generic Data Acquisition 
GDD Ka Full Form In सॉफ्टवेयर Gnu Data Access 
GDD Ka Full Form In एक्सचेंज Gerard Durraisseix Abbot
GDD Ka Full Form In नेटवर्किंग Group Destination Address
GDA Ka अन्य Full Form in Hindi
ये भी पढ़िए :- BYE Full Form In Hindi & English | बाय का मतलब क्या होता है?

GDA Full Form In Hindi से जुड़े सवाल और जबाब 

GDA full form क्या होता है ?

उत्तर – GDA को अंग्रेजी में General Duty Assistant कहते है, जबकि हिंदी में इन्हें सामान्य ड्यूटी सहायक के नाम से जाना जाता है।

GDA का काम क्या होता है?

उतर – अस्पताल में एक सामान्य ड्यूटी सहायक का कार्य वहाँ पर आने वाले मरीजों को ध्यान रखना, उपचार में उनको सहायता प्रदान करना होता है इसके अलावा GDA के क्या कार्य होते है इसे विस्तार से जानने के लिए उपर के बिन्दुओ को पढ़ते है

जनरल ड्यूटी सहायक के क्या कार्य होते है ? 

उत्तर – अस्पतालों में GDA का कार्य कुछ इस प्रकार का होता है 
भर्ती मरीजों को सहायता प्रदान करना उन्हें डॉक्टर के केबिन तक ले जाना और वापस उन्हें बेड तक पहुंचना। मरीजों को नहलाने और कपडें बदलने में सहायता प्रदान करना।  रोगियों को समय से दवा और भोजन कराना। कभी कभी कुछ रोगी मानसिक रोग से पीड़ित होते है ऐसे में आपको इन मरीजों के साथ काफी नम्रता और शांति पूर्वक बात करने की आवश्यकता होती है। 

GDA बनने के लिए क्या करे ?

उत्तर – अगर आप GDA बनना चाहते है तो आप इस कोर्स को प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत सीख सकते है। इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ GDA कोर्स में आवेदन करना होता है। इसके बाद आपको इस कोर्स को सीखने के लिए प्रशिक्षण संसथान दिया जायेगा, वहां जाकर आप इस कोर्स में एड्मिसन ले सकते है और इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।   

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है? ? 

उत्तर – यदि आप इस कोर्स को सीखते है तो किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में GDA पद के लिए 10 से 15 हजार की नौकरी बहुत ही आराम से मिल जाती है और जैसे जैसे आपको इस क्षेत्र में अनुभव होता जायेगा, आपकी सैलरी भी समय के साथ साथ बढ़ती जाएगी।    

जीडीए कोर्स करने के लिए न्यूनतम शिक्षा कितनी होनी चाहिए?

उतर – अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 10वी तथा 12 वी कक्षा में पास हो। मैट्रिक तथा समकक्ष में अभ्यर्थी के पास विज्ञान वर्ग के विषय होने चाहिए। इस कोर्स को करने की लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। 

ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए यह लेख भी पढ़िए : – 

  1. OPD Full Form In Hindi | जानिए मेडिकल क्षेत्र में ओपीडी का मतलब क्या होता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
  2. Referral Code Meaning In Hindi ( Referral Code क्या होता है, Referral Code से पैसे कैसे कमाए )
  3. Paid Promotion Meaning In Hindi | इन्स्टाग्राम में पेड प्रमोशन का मतलब क्या होता है?

अंतिम विचार (General Duty Assistant In Hindi)

इस लेख के अंतर्गत आपको GDA Ka full form के बारे में बताया गया, जिसमें आपको GDA क्या है, इसे कैसे किया जा सकता है, GDA बनने के लिए योग्यतायें और GDA के कार्यो के बारे में बताने का प्रयास किया गया उम्मीद करते है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस कोर्स से सम्बंधित सभी प्रश्नो के जवाब मिल गए होंगे, यदि आप आगे भी ऐसी ही रोचक जानकारियों से रूबरू होना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करे। 

धन्यवाद !

Leave a Comment