[su_dropcap]हे[/su_dropcap]ल्लो फ्रेंड्स आज हम smartphone के बारे कुछ झूठे बात बताने बाले है जिसे हम आज तक सच मानते आ रहे है क्योकि ये सारी बाते आप उनके मुह से सुनते है जो सच बात तो नही जानते है और सिर्फ अफवाहों पर ध्यान देते है जिससे उनके मन में ये वहम बैठ जाता है और उस गलती के कारन उनका smartphone खराब हो जाता है और दोष हमेसा उसपे मढ़ देते है और कहते है आपने ये गलती की है न इसलिए आपका मोबाइल ख़राब हो गया जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है
आज के डिजिटल लाइफ में एक smartphone हमारे लिए बेहद खास अंग बन चूका है जिसके बिना हम अपनी लाइफ के बार में सोच ही नही सकते है क्योकि एक smartphone का मतलब होता है everything is your hand
आपने अक्सर अपने फ्रेंड्स या रिलेटिव्स ये other मेम्बर के मुह से सुना होगा की यार
- रात में मोबाइल को चार्ज नही करते है, या
- जिनकी मेगापिक्सेल ज्यादा होती है उससे अच्छी फोटी click होती है
- या फिर बैटरी को तभी चार्ज करनी चाहिए जब आपका पूरा बैटरी 0% हो जाए
Smartphone के बारे में कुछ ऐसी बाते जिसे लोग सच मानते है जाने क्या है वो झूठी बाते |
आपने इस तरह की बाते सुनी होगी और आपने उसे सच भी मान लिया होगा क्योकि ये सारी बाते एक नही बल्कि हरेक मोबाइल यूजर कहता है ऐसी बहुत सारे झूठी बाते है जिसे आप सच मानते है तो आज हम वो सारी सच्चाई को आपके सामने रखने बाले है ok,,,
Other Charger Effects | अन्य चार्जर का प्रभाव
आपने ये अक्सर अपने सगे संबंधियों से सुना होगा की यार उस अलग चार्जर से अपना मोबाइल को चार्ज मत करो नही तो बैटरी पर इफ़ेक्ट पड़ेगा और मोबाइल पर साथ ही चार्जर पर भी लेकिन ये बात बिल्कुल झूठ है क्योकि इस बात का कोई प्रूफ ही नही है की ऐसा होता है but कुछ लोग सिर्फ हवा में बात करते है वो हम बिना सोचे समझे उसे सच मान लेते है
जबकि रियल बात ये है की आप कोई भी चार्जर से अपना smartphone को चार्ज कर सकते है कोई प्रॉब्लम नही होती but एक बात का ध्यान रहे की आप जिस चार्जर से चार्ज कर रहे हो वो उसी क्वालिटी की हो जिस क्वालिटी का आपका मोबाइल हो और दोनों का पॉवर का का डिफरेंस भी कम हो तो कोई प्रॉब्लम नही होगी
Affected By Overnight Charging | ओवरनाइट चार्जिंग से प्रभावित
ये बात तो आपने हर किसी के जुबान से सुना होगा की रात में मोबाइल चार्ज नही करना चाहिए नही तो ज्यादा चार्ज होने से बैटरी फट जाती है फुल जाती है एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लेकिन ये भी सच नही है क्योकि इस चीज का एक्सपेरिमेंट मैंने खुद अपने मोबाइल पर किया था तक़रीबन 10 बजे चार्ज लगाया और दिन के 7 बजे चार्ज से हटाया लेकिन बैटरी में कुछ इफेक्ट्स नही पड़ा
because जब भी बैटरी ज्यादा चार्ज हो जाती है या बैटरी फुल चार्ज हो जाती है फिर उसके बाद बैटरी करंट लेना बंद कर देती है जिससे बैटरी में पॉवर जाना बंद हो जाता है और बैटरी सेफ रहती है
Automatic Label Brightness | स्वचालित लेबल चमक
smartphone में एक ही ऐसा सेटिंग है जिसे हम सही से कण्ट्रोल कर लिए तो बैटरी खूब बचती है नही तो यही सेटिंग ज्यादा बैटरी खपत भी करती है और वो है ब्राइटनेस इसलिये आज की जितने भी मोबाइल की कंपनी है वो automatic ब्राइटनेस लेबल बाले मोबाइल बना रहे है ताकि यूजर को बार बार ब्राइटनेस ज्यादा कम ना करना पड़े
क्योकि कुछ कंपनी है जो कुछ इस तरह का मोबाइल बना रही है की अगर यूजर धुप में निकले तो मोबाइल का ब्राइटनेस खुद कम हो जायेगा और अगर अँधेरा हो जाए तो ब्राइटनेस खुद ज्यादा हो जायेगा लेकिन ये बात सरा सर झूठ है हा लेकिन कंपनी एसी मोबाइल बना रही है लेकिन ये गलत है बल्कि कंपनिया लोगो को बेबकूफ बना रही है की ये सेटिंग आटोमेटिक ब्राइटनेस पर वर्क करती है जो की सच नही है
More Megapixel Then Better Click Photo Fake | अधिक मेगापिक्सेल तो बेहतर फोटो नही!
अक्सर आप जब भी अपने फोटो click करते है और अगर फोटो अच्छी नही होती है तो आपके दोस्त बोलते है की यार तुम्हारा मेगापिक्सेल कम है इसलिए फोटो अच्छी नही आ रही है क्यों दोस्तों आपको ये सुनने को तो मिलता है न क्योकि
इस तरह का बात वही करते है जिन्हें मोबाइल के बारे में कम जानकारी होती है और इसीलिए ये बात एकदम गलत है मै मानता हु की आप इस बात पर बिस्वास नही करेंगे इसलिए हम आपको एक प्रूफ भी देंगे
आप एक smartphone से फोटो click करे और एक कोई भी iphone से फोटो click करे आपको अंतर पता चल जायेगा क्योकि सच बाते हमेसा लोग नही जानते है और झूठी बाते सब जानते है
एप्पल कंपनी के सारे फ़ोन का मेगापिक्सेल ओरो के smartphone के मेगापिक्सेल से कम ही होती है फिर भी फोटो iphone का ही बेस्ट होता है ऐसा इसलिए क्योकि कुछ मोबाइल कंपनी है जो लोगो के मन में ये वहम बैठा दिया है की ज्यादा मेगापिक्सेल से ज्यादा फोटो बेस्ट होती है
एक बेस्ट फोटो click करने के लिए मेगापिक्सेल के साथ साथ कैमरा के सभी क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए जैसे की एक इन्सान हो सक्सेसफुल होने के लिए वो हरदम अपना बेस्ट देता है और हर तरीके से देता है
Never Close The Background App | बैकग्राउंड ऐप को कभी बंद न करें
आपने सुना होगा लोगो से की हमेसा बैकग्राउंड एप्प को क्लोज कर देना चाहिए नही तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है but ये बात बिल्कुल भी सच नही है क्योकि अगर आप बैकग्राउंड एप्प को बंद कर देते है तो और भी ज्यादा बैटरी खपत होती है क्योकि आप जब भी कोई एप्प ओपन करते है तो उसमे ज्यादा टाइम लगता है क्योकि आपने तो बैकग्राउंड आप को बंद कर दिया है
इसलिए आप बैकग्राउंड आप को क्लोज ना करे बल्कि उसे ओपन रहने दे तब आपको बैटरी भी बचत होगी और कोई भी एप्प तुरंत ओपन भी हो जायेगा
Third Party App Does Not Contain Viruses & Malware | थर्ड पार्टी ऐप में वायरस और मालवेयर नहीं होते
अक्सर आपने ये सुना होगा की यार थर्ड पार्टी एप्प को इनस्टॉल मत करो नही तो मोबाइल हैंग और हैक हो जायेगा लेकिन ये बात बिल्कुल भी सच नही है क्योकि गूगल प्ले स्टोर पर भी तो थर्ड पार्टी एप्प होते है जिसे डाउनलोड करने पर मोबाइल हंग हो जाता है क्योकि गूगल ने हाल ही में अपने प्ले स्टोर पर से लाखो एप्प्स को रिमूव किया था जिसमे वायरस और मैलवेयर थे
तो मै यही कहना चाहता हु की आप बेफिक्र होकर कही से भी एप्प डाउनलोड कर सकते है चाहे प्ले स्टोर हो या 9एप्प्स एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
इस पोस्ट में हमने आपको smartphone के बारे में कुछ सच्चाई बताई है जो आपको जानना बहुत ही जरूरी था so अगर आपको ये पोस्ट पसदं आई तो प्लीज इसे शेयर करे
ये भी रोचक लगेगा
1. मोबाइल का स्क्रीन ऑफ होने के बाद भी youtube का मज्जा ले
2. अगर आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पे करते है तो इन बातो का रखे ख्याल
3. इंडोर मैप्स के के बारे में जाने क्या है खास
4. मोबाइल के बड़ी screen touch से परेसान है तो ये टिप्स आपनाए
5. whatsapp पर लाइव ट्रेन status कैसे check करे