6 Tips : Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye ( फेसबुक पेज पर फैन फोल्लोविंग कैसे बढ़ाये 6 आसान तरीके )

Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye : – हेल्लो दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे फेसबुक पेज पर ऑडियंस कैसे बढ़ाये, जी हाँ अगर आप भी आपने फेसबुक पेज या ग्रुप में अच्छे ऑडियंस लाना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होनी वाली है | तो चलिए शुरू करते है | 

6 Tips : Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye ( फेसबुक पेज पर फैन फोल्लोविंग कैसे बढ़ाये 6 आसान तरीके ) RishabhHelpMe
Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye

अगर हम बात करे  3 to 5 years पहले की तो Facebook सभी लोगो के लिए सिर्फ एक social media के तौर पर जानी जाती थी जिसपे सिर्फ फोटो uploadकरना, tag करना, postingकरना, और भी ऐसे बहुत कुछ थे लेकिन आज के समय की बात करे तो Facebook को हम एक business की तरह मान कर चले तो इससे हमसभी को बहुत फायदे होंगे

आज Facebook एक इतनी बड़ी community बन चुकी है, की जिसके जरिये हम चाहे तो अपना business को आसमान की बुलंदियों तक लेकर जा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा की फेसबुक पेज, या फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स, या customer से किस तरीके से बात करना, और साथ ही उनसे कैसा relationship रखना है इन सभी के बारे में हमे बहुत ही गहराई से जानना होगा |

ये भी पढ़िए : - Facebook Par Id Banana Hai. | Facebook Kya Hai | Facebook Par Account Kaise Banaye

मुझे Facebook join किये हुए लगभग 1 years हो चुके है जिसमे हमने बहुत सारे ग्रुप्स join किये थे तो हमने एक चीज गौर किया की Facebook Page, या अपने id profile पर कुछ भी पोस्ट कर देते थे क्योकि उन्हें लगता था की हमारे जरिये जो कुछ भी पोस्ट होते है वो सभी को पसंद आते है लेकिन अगर आप एक businessman है तो आप ये गलती भूल कर भी नही कर सकते है क्योकि इससे आपके business पर और साथ ही ऑडियंस पर भी बुरा effects पड़ेगा

अगर आप चाहते है की आपका business Facebook के जरिये और बढे तो आपको अपने id पर या Facebook Page पर ऐसी पोस्ट डालनी होगी जो आपके friends या customer को खूब पसंद आये और अगर आप ये नही जानते है की आपको किस तरीके का पोस्ट करना चाहिए तो इसके लिए आप पोल वोटिंग भी करवा सकते है जिससे आपको कुछ हद तक idea मिल जाएंगे की लोगो को क्या पसंद है

ये भी पढ़िए : -  Facebook Facts In Hindi | फेसबुक के रोचक तथ्य हिंदी

6 Tips : Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye ( फेसबुक पेज पर फैन फोल्लोविंग कैसे बढ़ाये 6 आसान तरीके )

#1 Friends Of Fans Expand Reach | कोसिस करे की आपका पोस्ट हरेक फ्रेंड्स के पास पहुंचे

अपने Facebook पेज पर आप वही पोस्ट करे जो आपके फंस और customer को पसंद आये साथ ही यह भी देखे की आपका पोस्ट कितने लोगो तक पहुँच पाया है और अगर आप कोई भी पोस्ट करते ही उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपकी हर पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच पाए इससे आपको खूब फायदा होगा और आपका business भी grow कर सकेगा

#2 Engage Fans | अपने फ्रेंड्स को अपने किये हुए पोस्ट पर बिजी रखने की कोसिस करे

अपने business grow करने के लिए आपको सबसे पहले अपने fans या customer के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम spend करना होगा इसके लिए आपको अपने customer से बात करनी होगी उनके साथ आप जितना हो सके engage रहने की कोसीस करे

#3 Speak Your Fans Your Language fans | की भाषा में बात करने की कोसिस करे

आपका fans या customer जिस language को समझ पाते है आपको उसी language में बात करनी होगी क्योकि इससे आपके fans पर बहुत ही जयादा असर होगा तभी वो समझ पाएंगे की आप क्या चाहते हो या आपका business किस तरह का है

आप भूल कर भी उस लैंग्वेज में बात न करे जो आपके customer या fans को पसंद ना आये अगर आप यह नही जानते है की आपका fans आपसे क्या चाहता है तो पहले आप उनसे अच्छी तरह से उनके बारे में जान ले ताकि आपको कुछ हेल्प मिल जाए

#4 Ask Fans To Share A Post | अपने fans से पोस्ट के बारे में जरूर पूछे

आप यह तो जानते ही होंगे की बड़ी बड़ी कंपनी अपने product को सेल करते ही अपने customer से feedback लेते है ताकि product का experience जान सके की ठीक वैसे ही हमे पोस्ट को शेयर करना ही बड़ी बात नही है बल्कि शेयर करते ही अपने फंस की मन की बात जानना जरूरी है की वो हमारे पोस्ट के बारे में क्या सोचते है

इसलिए पोस्ट करते ही अपने फंस से बात करे ताकि आप customer की हर बात जान सके और next पोस्ट में आप उनकी हिसाब से पोस्ट शेयर करे जिससे आपका fans खुस रहे

#5 Promote Post To Best Reach | आपका पोस्ट हरेक फेसबुक यूजर के पास पहुंचना चाहिए

अपने पोस्ट किये हुए पोस्ट को promote करने की कोसिस करे ताकि वो ज्यादा से ज्याद लोगो तक पहुच सके क्योकि आपका पोस्ट जितना ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा उतना ही आपका business grow करेगा इसलिये आप जितने भी social media है उनका use करे और उसपे अपने Facebook Page का लिंक शेयर करे

#6 Mine Insight For Fan Data सभी डेटा का analyze करे

हमने आप से जो भी उपर में बाते कही है उनसभी को करने के बाद आपको अपने data को एनालाइज करना जरूरी है क्योकि यही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप अपने customer की पसंद जान सकते है

तो आपको सबसे पहले ये चेक करे की अपने जो भी पोस्ट की हो उसपे कितने likes मिले, comments मिले, साथ ही किस पोस्ट पर जयादा लोग engage हुए है इन्सभी को चेक करने के बाद आपको ये पता चल जायेगा की आपके फंस आपसे क्या चाहते है और ये भी देखे की कोण सा पोस्ट ज्यादा popular हुआ हुआ है |

अंतिम विचार (Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye)

दोस्तों आज के लेख में आपने जाना की facebook page par audiene kaise badhaye उम्मीद करता हु की आपको यह लेख आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी, अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो मुझसे जरूर पूछ सकते है |

RishabhHelpMe

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम Rishabh Raj है, और मैं एक BSc का स्टूडेंट हु, मैं RishabhHelpMe वेबसाइट के जरिये लोगो को नए नए विषयो के बारे में जानकारी शेयर करता हु ताकि वह हर तरह के नॉलेज से खुद को अपडेटेड रख सके | ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे!

8 thoughts on “6 Tips : Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye ( फेसबुक पेज पर फैन फोल्लोविंग कैसे बढ़ाये 6 आसान तरीके )”

  1. I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or
    did you hire someone to do it for you? Plz reply as I’m looking
    to design my own blog and would like to know where u got this from.
    many thanks

    Reply

Leave a Comment