DM Meaning In Hindi :- RishabhHelpMe Blog में आपका स्वागत है, दोस्तों कई बार आपने फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर के कमेंट सेक्शन में DM Me शब्द देखा होगा, या फिर आपके द्वरा किये गये सोशल मीडिया पोस्ट पर किसी फ्रेंड ने DM Me Reply दिया है, और आपको या मालूम नही है की डीएम का मलतब क्या होता है, तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है।
क्योकि आज के लेख में हम जानेगे DM Meaning In HIndi, DM Full Form In HIndi, साथ ही DM For Paid Promotion का मतलब क्या होता है? तो चलिए शुरू करते है।
DM Meaning In Hindi | DM Ka Matlb Kya Hota Hai?
डीएम का मतलब डायरेक्ट मेसेज करना होता है, जो सोशल मीडिया पर ज्यादा देखने को मिलता है, आइये उधाहरण से समझते है।
मान लीजिये हमने फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया या फिर कोई यूजर हमसे कांटेक्ट करना चाहता हो, तो ऐसे में वो यूजर पोस्ट के नीचे dm me लिखेगा या फिर चेक डीएम!
दोस्तों DM meaning in Hindi शब्द की उत्पत्ति आज से कई वर्ष पहले हो चुकी थी लेकिन यह शब्द उस समय उतना पापुलर नहीं था जितना कि आज के समय में हो चुका है आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है और साथ ही साथ लोग अपनी भाषा को शॉर्टकट भी करते जा रहे है, जैसे dm me, ib, आदि।
Dm Full Form In Hindi
दोस्तों ऐसे देखा जाए तो डीएम का फुल फॉर्म तो डायरेक्ट मेसेज ही होता है, लेकिन अलग अलग जगहों पर अलग तरीके से डीएम शब्द का फुल फॉर्म इस्तेमाल होता है, जो हमने नीचे में विस्तार से बताया है।
Direct Message (डायरेक्ट मैसेज) |
Direct Mail (डायरेक्ट मेल) |
Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) |
Dm Meaning In Hindi Instagram
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हो ऐसे में आप किसी को डायरेक्ट मैसेज करना चाहते हो तो आप इंस्टाग्राम messenger में डीएम लिखकर उस व्यक्ति से बात कर सकते है, डीएम का मतलब इनस्टाग्राम जैसे टॉप एप्लीकेशन पर डायरेक्ट मैसेज करना ही होता है!
दोस्तों अगर आप किसी भी व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज करना चाहते हो तो ऐसे में आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल में डीएम लिखकर सर्च कर दोगे तो ऐसे में वह व्यक्ति समझ जाएगा कि आप उस व्यक्ति से पर्सनल में अर्थात डायरेक्ट बात करना चाहते हो।
फेसबुक पर डीएम का मतलब क्या होता है?
दोस्तों अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हो तो फेसबुक पर चैट करने के लिए हमें मैसेंजर ऐप इस्तेमाल करना होता है।
दोस्तों मैसेंजर एप आप पहले से ही इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में आपको फेसबुक पर डी एम का मतलब पता होना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सोशल मीडिया पर आपको सीधे मैसेज करते वक्त डीएम शब्द लिखकर शेयर कर देते हैं तो ऐसे में आपको उस वक्त कन्फ्यूजन रहता है कि इस शब्द का क्या मतलब रहता है ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि फेसबुक पर डी एम का मतलब यह होता है कि आप उस व्यक्ति से अकेले में बात करें या फिर आप उस व्यक्ति से किसी भी तरीके से पर्सनल में बात करें।
DM For Collaboration Meaning In Hindi
DM For Collaboration Meaning In Hindi का मतलब होता है की आप किसी दुसरे पार्टनर के साथ किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना आइये उधाहरण के जरिये समझते है।
कई बार आपने देखा होगा की एक you-tuber दुसरे you-tuber के साथ किसी एक ही टॉपिक के उपर बात करते है, या फिर एक दुसरे के साथ विडियो साझा करते है, जिससे दोनों you-tuber को ऑडियंस का फायदा मिलता है, और इसी क्रिया को डीएम फॉर कोलैबोरेशन कहा जाता है।
मान लीजिये आप एक प्रोडक्ट को मार्केट में लाना चाहते हो, लेकिन आपको पता नही की इसे एक ही बक्त में हजारो लोगो के पास कैसे पहुचाया जाए तो ऐसे में सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर से डीएम फॉर कोलैबोरेशन करके मलतब किसी इन्फ्लुंसर को पर्सनली डीएम करके अपने प्रोडक्ट को reach बढ़ा सकते है, और इसी क्रिया को डीएम फॉर कोलैबोरेशन कहते है।
Dm Meaning Or Collaboration Meaning में क्या अंतर है ?
अगर आप डीएम और डीएम कोलैबोरेशन को लेकर के कंफ्यूज रहते हो और आपको इसके बीच का अंतर समझ नहीं आता तो इसके लिए आप नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
डीएम मीनिंग इन हिंदी | डीएम कोलैबोरेशन मीनिंग इन हिंदी |
दोस्तो डीएम का मतलब होता है डायरेक्ट मैसेज करना। | वहीं डीएम कोलैबोरेशन का मतलब होता है कि किसी भी चीज के कोलैबोरेशन के लिए डायरेक्ट मैसेज करना। |
आप किसी को भी डीएम कर सकते हो और आपका कोई भी इसके पीछे उद्देश हो सकता है। | मगर डीएम कोलैबोरेशन का मतलब सिर्फ किसी भी उद्देश्य को लेकर के किसी को डीएम करना ही डीएम कोलैबोरेशन कहलाता है। |
आप रेंडम डीएम किसी को भी कर सकते हो। | मगर जब डीएम कोलैबोरेशन करने की बात आती है तो हमें सिलेक्टेड पर्सन और डीएम करना पड़ता है। |
डीएम में सामने वाले से हम किसी भी विषय पर बातें करने के लिए उसे डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। | वहीं पर डीएम कोलैबोरेशन में अगर हम किसी को डायरेक्ट मैसेज करते हैं तो इसका कोई एक मेन मकसद या फिर कोई ऐसा टॉपिक होता है जिस पर कोई ऑपरेशन करने के लिए हम सामने वाले को डीएम करते हैं। |
अंतिम विचार
दोस्तों आज के इस महत्वपूर्ण लेख में DM Meaning In Hindi से संबंधित आपने बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर ली है जिसमें हमने आप सभी लोगों को यह बताया है कि Dm Full Form In Hindi, DM For Collaboration Meaning In Hindi, Dm For Paid Promotion Meaning In Hindi, आदि अगर आप सभी लोगों के लिए हमारा यह लेख उपयोगी साबित होता है तो ऐसे में आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताएं कि आप सभी लोगों को हमारा यह लेख कैसा लगता है।
Dm Meaning In Hindi का मतलब क्या होता है?
डीएम का मतलब डायरेक्ट मेसेज करना होता है, और यह तब इसेमाल किया जाता है, जब आप किसी दुसरे सोशल यूजर से कांटेक्ट करना हो तब
DM For Collaboration Meaning In Hindi का मतलब क्या होता है?
डीएम फॉर कोलैबोरेशन का मतलब एक पर्सन दुसरे पर्सन के साथ मिलकर काम करने को कहते है |
Dm Meaning In Hindi Instagram क्या होता है?
जब आपको किसी इन्स्टाग्राम यूजर से कांटेक्ट करना हो तो आप उसे डीएम करके ही कांटेक्ट कर सकते है, या फिर उसके प्रोफाइल पर डीएम लिखकर बात कर सकते है |
Dm Full Form In Hindi क्या होता है?
Direct Message (डायरेक्ट मैसेज)
Direct Mail (डायरेक्ट मेल)
Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)