Corona virus Hello Tune Band Kaise Kre | कोरोनावायरस मोबाइल हेलो ट्यून कैसे बंद करे

Corona virus Wala Hello Tune Kaise Band Kre

Corona virus hello tune से दोस्तों सबसे पहले जाने की जरूरत है कि Corona virus मोबाइल हेलो ट्यून की उनकी जरूरत हमें क्यों पड़ी। दोस्तों  कोरोना एक प्रकार का संक्रामक वायरस है जो खासने, खींचने और एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।

Corona virus संक्रमण के लक्षण

Corona virus Wala Hello Tune Kaise Band Kre

  • इंसान के शरीर में पहले उनके फेफड़ों में संक्रमण करता है। इसके कारण सबसे पहले बुखार, सूखी खांसी, और सांस लेने में समस्या उत्पन्न होती है।
  • वायरस के संक्रमण के लक्षण शुरू के 5 दिनों में ही दिखाई देने लगते हैं, हालांकि वैज्ञानिक का कहना है कि कुछ दोनों बाद भी दिखाई देते हैं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने के व अपने लक्षण दिखाने के बीच 14 दिनों का समय होता है।
  • बीमारी के शुरुआती लक्षण सर्दी और फ्लू जैसे ही होते हैं, जिससे कोई आसानी से भ्रमित हो सकता है।
  • कोरोना से सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और थकान होती है।

दोस्तों कोरोना वायरस की ट्यून बनाने का उद्देश्य केवल जागरूकता एवं कोरोना वायरस से होने वाले घातक प्रभावों को कम करना है। यह इतना घातक है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 177 देशों में यह फैल चुका है, जिससे  अभी तक लगभग  218000 के प्रभाव में चुके हैं|

जिनमें से 8600 मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा दिनदिन बढ़ते ही जा रहा है यह वायरस सबसे ज्यादा चीन, इटली, इराक, साउथ कोरिया और जापान आदि देशों में इसका सबसे ज्यादा है। भारत में अभी तक 166 लोग इसके प्रभाव में चुके हैं जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona virus से बचाव हेतु सावधानियाँ

दोस्तों इससे बचाव के लिए नियमित रूप से अपने हाथ साबुन से और अच्छे पानी से धोएं। ऐसे व्यक्ति के संपर्क में ना आए जिसे खासी और बुखार हो, अगर आप किसी ऐसी जगह कुछ जाते हैं, जहां छींक के कण गिरे हो। और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपने आंख नाक और मुंह को छूते हैं तो यह कण आपके शरीर में पहुंच जाते हैं| 

स वायरस का संक्रमण हो सकता है, तो आप ऐसी जगह में जाने से बचे जहां पर भीड़भाड़ हो। चिकित्सा विषय विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे पर मास्क पहने। बीमार व्यक्ति के नजदीक जाने से बचे। चेहरे पर टिशू या रुमाल का इस्तेमाल करें। बारबार हाथ साबुन से धोए।,

वहीं दूसरी तरफ बहुत सारी टेलीकॉम कंपनी जैसे रिलायंस, बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेलऔर आईडिया एक जागरुकता प्रोग्राम चला रही है, जिसमें हेलो ट्यून सेट कर दिया है। जिसे भी फोन लगाएंगे सबसे पहले यह सुनाई देती है।

कोरोना मरीज के  खांसी सतर्क रहने का मैसेज सुनाई देता है। दोस्तों यह मैसेज केवल जागरूकता के लिए है, इसका उद्देश्य किसी भी नागरिक को परेशान करना या डराना नहीं है अगर आप इस हेलो ट्यून से परेशान हो चुके हैं तो इसका भी समाधान मिल गया है, 

ये भी पढ़े :-

  1. Google के रोचक तथ्य हिंदी में 
  2. Google मैप में अपने घर का एड्रेस कैसे डाले 

जिसकी मदद से हम यहां अजीबोगरीब हेलो ट्यून से निजात पा सकते हैं। इसके बाद आपको यह डरावनी हेलो ट्यून सुनाई नहीं देगी।

Corona Virus Hello Tune Kaise Band Kre | कोरोनावायरस मोबाइल हेलो ट्यून कैसे बंद करे Step By Step

  • सबसे पहले हम अपने संबंधी आसपास के लोगों को फोन लगाते हैं।
  • इसके बाद एक कोरोना वायरस मैसेज आपको सुनाई देता है।
  • जैसे ही मैसेज शुरू होता है, आप अपने कीपैड पर 1 या # का बटन दबाएं। 
  • जैसे ही आप 1 या # का बटन दबाते हैं तो मैसेज सुनाई देना बंद हो जाता है। 
  • मैसेज बंद होने के बाद आपको एक आम हेलो ट्यून सुनाई देने लगेगी। 

दोस्तों हम यह भी बता दे आपको की हर टेलीकॉम कंपनी के साथ यह ट्रिक काम कर सकती है या नहीं भी कर सकती है। यह किसी कंपनी द्वारा निकाली गई ट्रिक नहीं है, यह किसी यूज़र द्वारा ही खुद अपनाने के बाद बनाई गई है।

आपने क्या सिखा 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, की अब आपको ये पता चला चूका होगा की कोरोना वायरस वाला हेल्लो त्युन कैसे बंद कर सकते है, अगर आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, और अगर आपके पास कोई एसी ट्रिक है जिससे कोरोना वायरस वाला तून बंद हो सके तो वो भी शेयर करे, ताकि हम अपनी पोस्ट में अपडेट कर सके |

आपको ये भी पढना चाहिए

  1. Fastag क्या है, और इसका यूज़ क्यों करना चाहिए 
  2. Whatsapp में डार्क mode कैसे करे 
  3. क़ुओरा क्या है ? 

Leave a Comment