Airtel Call Details Kaise Nikale ( एयरटेल का कॉल डिटेल 4 सरल तरीके से कैसे निकाले )

Airtel Call Details Kaise Nikale : – हेल्लो दोस्तों जो लोग Airtel sim का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए जल एक बहुत helpful होने वाली है। जी हां क्योंकि आज हम यहां बताने वाले हैं कि आखिर एयरटेल का कॉल डीटेल्स कैसे निकाला जा सकता है (Airtel Call Details Kaise Nikale

airtel call details kaise nikale
airtel call details kaise nikale

यदि आप अपने या किसी और के नंबर की कॉल हिस्ट्री जाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंतर जरूर पढ़ें क्योंकि हम यहां 4 सबसे बेहतरीन और आसान तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप एयरटेल का कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं – 

Table of Contents

4 सेकंड में Airtel Call Details Kaise Nikale ( एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकाले)

वैसे तो ऐसी कई सारी website से जो कि Airtel sim की call history पता करने का दावा तो करती हैं, लेकिन अक्सर उनके द्वारा दी जा रही जानकारी ठीक नहीं होती। आज जो तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं, इन्हें follow करके आप अवश्य ही सटीक call history का पता कर सकते हैं। Airtel call details पता करने के चार मुख्य तरीके हैं जो कि निम्न प्रकार है – 

ये भी पढ़िए : - Book Ka Full Form In Hindi ( बुक का फुल फॉर्म क्या होता है? जानकर पड़ जायेंगे सोच में!
  • SMS द्वारा call details पता करें
  • USSD code द्वारा call details पता करें
  • Website द्वारा call details पता करें
  • Airtel thanks app द्वारा call details पता करें

यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है,  कि Airtel Company call details प्रदान करने की सुविधा केवल 6 महीने तक ही देती है। यानी कि आप पिछले 6 महीनों में किए गए calls की history निकाल सकते हैं जिसमें call की तिथि तथा समय शामिल है। आइए हम हर एक तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं –

SMS द्वारा Airtel Ka Call Details Kaise Nikale

Message द्वारा call details निकालने का तरीका काफी आसान तथा सरल है। आप एक message करके ही चुटकियों में call details अपने phone  पर पा सकते हैं। SMS द्वारा call details का पता करने के लिए निम्नलिखित steps को follow करें –

ये भी पढ़िए : - 5 आसान तरीके | Bsnl Ka Number Kaise Nikale (BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले)

Step no 1 सबसे पहले आप अपने phone  में message box पर जाएं।

Step no 2 अब आपको एक message type करना है, जो कि कुछ इस तरह के format में होना चाहिए –

EPREBILL<space> Month <space>Email

Month के स्थान पर आप जिस भी महीने की call details प्राप्त करना चाहते हैं, उस महीने का नाम English में लिखना है। Month के शुरुआती तीन अक्षर ही लिखें जैसे JAN, FEB, MAR इत्यादि। और email ID पर आपको वह e mail डालना है जिसमें आप सभी details प्राप्त करना चाहते हैं। 

Step no 3 इसके बाद आप इस message को 121 नंबर पर भेज दे।

Step no 4 इसके बाद आपके भेजे गए email ID पर एक PDF आएगा। आप एक बार अपना email check करें। 

Step no 5 आपको email पर प्राप्त हुई PDF file password protected file होगी। इसका password आपको message द्वारा ही प्राप्त हो जाएगा। आमतौर पर इसका password जन्म के साल तथा phone नंबर के आखिरी 4 digits को मिलाकर बनाया जाता है। 

Step no 6  एक बार password द्वारा file open कर लेने के बाद आप को पूरी call history की access मिल जाएगी। और इस तरह से आप call history check कर सकते हैं। 

ये भी पढ़िए : - Pagal Full Form In Hindi पागल का मतलब जानकर उड़ जायेगे होश

USSD Code द्वारा Airtel Ki Call Details Kaise Nikale

USSD code के माध्यम से Airtel call details का पता करने के लिए निम्नलिखित steps को follow करें –

Step no 1 सबसे पहले आप अपने Airtel phone  नंबर से  *121# पर dial करें।

Step no 2 इसके बाद आपको एक flash s.m.s. प्राप्त होगा जिसमें आपको 5 (अर्थात account info) send करना है। 

Step no 3 Message sent हो जाने के तुरंत बाद ही आपको एक और flash s.m.s. प्राप्त होगा। जिसमें आपको option नंबर दो अर्थात call summary type करके send के button पर click कर देना है। 

Step no 4 इसके तुरंत बाद ही आपको आपके screen पर तीसरा और आखिरी flash SMS प्राप्त होगा जिसमें आपको 1 type करके send करना है।

Step no 5 इतने step पूरी कर लेने के बाद आपको आपके phone  नंबर की आखरी 10 call की call history प्राप्त हो जाएगी।

इस तरह से आप USSD code द्वारा Airtel sim के call history प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब हम website द्वारा call details पता करने का तरीका बताते हैं –

ये भी पढ़िए : - DJ Ka Full Form In Hindi | DJ Ka Full Form Kya Hota Hai | DJ Meaning In Hindi हिंदी में 

Website द्वारा Airtel Ki Call Details Kaise Nikale

यहां हम आपको वेबसाइट के माध्यम से एयरटेल का कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं आप नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से वेबसाइट के माध्यम से कॉल डिटेल्स पता कर सकते हैं 

Step no 1 सबसे पहले आपको Airtel की आधिकारिक website आने की www.airtel.in पर जाना होगा।

Step no 2 इसके बाद आपको अपने phone number तथा OTP की सहायता से login कर लेना है।

Step no 3 अब आपको अपने screen के top right side में profile के button पर click करना है जहां पर आपको mobile नंबर वाले option पर click करके open कर लेना है।

Step no 4 अब यहां पर आपको केवल महीना select करना होगा और एक click करते ही call details आपको मिल जाएंगी। 

तो इस तरीके को अपनाकर आप website के माध्यम से call history निकाल सकते हैं। आइए अब हम जानते हैं कि Airtel thanks app का इस्तेमाल करके call history कैसे निकाले – 

ये भी पढ़िए : - KYC Full Form Form In Hindi | जानिए KYC क्या होता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करे,

Airtel Thanks App द्वारा Airtel Call Details Kaise Nikale

नीचे बताएगा स्टेप्स के जरिए आप एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल का कॉल डिटेल्स कुछ इस तरह से निकाल सकते हैं जैसे कि

Step no 1 सबसे पहले आपको अपने mobile phone  में Airtel thanks app download करना होगा।

Step no 2 इसके बाद आपको transaction details वाले option पर click करना है। 

Step no 3 इतना करते हैं आप Airtel नंबर से संबंधित call history देख पाएंगे।

तो दोस्तों इस तरीके को अपनाकर आप Airtel thanks app द्वारा भी call details call history का पता कर सकते।  

ये भी पढ़िए : - ADPO Full Form In Hindi (ADPO Work In Hindi ) ADPO Kaise Bane, Carrier, Exam, Salary

Airtel की Call Details निकालने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें

Airtel call details निकालने के लिए निम्नलिखित शर्ते पूर्ण होना अनिवार्य है –

  • आप जिस भी नंबर से संबंधित information निकालना चाहते हैं वह नंबर आपका होना चाहिए तथा आपके पास होना चाहिए।
  • आपके नंबर पर outgoing सेवा चालू होनी चाहिए।
  • यदि आप message वाले तरीके से call details निकालना चाहते हैं तो आपके पास email ID होना आवश्यक है।

यदि आप इन सभी शर्ते पूर्ण करते हैं तो आप बहुत आसानी से और फटाफट call details निकाल सकते हैं। 

ये भी पढ़िए : - BPM Full Form In Hindi ( BPM क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में )

Airtel Call Details Kaise Nikale से जुड़े सवाल और जबाब

USSD code द्वारा एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकाले?

Ans – *121# पर कॉल करके आप एयरटेल की कॉल डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कितने तरह से एयरटेल की कॉल डिटेल निकाले जा सकते हैं?

Ans – कुल 4 तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

कितने वर्षों तक का कॉल डिटेल्स निकालना पॉसिबल है?

Ans – ध्यान रहे एयरटेल कंपनी केवल 6 महीने तक ही कॉल डिटेल्स निकालने की सुविधा प्रोवाइड करती है यानी कि आप 6 महीने तक के सारे कॉल हिस्ट्री जान सकते हैं।

ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए यह लेख जरूर पढ़िए : – 

  1. Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi ( 25+Best तरीके ) 
  2. Google Pay Account Kaise Banaye Step By Step हिंदी में जानकारी 
  3. 2023 Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye। Paytm Se Paisa Kamane Wala App 

अंतिम विचार (Airtel Ki Call Details Kaise Nikale)

आज का यह लेख एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकाले Airtel Call Details Kaise Nikale यहीं पर समाप्त होता है आज कैसे एक में हमने एयरटेल नंबर के कॉल डिटेल्स निकालने के चार अलग-अलग तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है उम्मीद करते हैं जहां बताई गई जानकारी से आपको काफी मदद मिली होगी। इसी के साथ यदि इस विषय से संबंधित आपके मन में और कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं।

Leave a Comment