99 KGF Chapter 2 Dialogue In Hindi | KGF के 25 फाडू डायलाग हिंदी में

KGF Chapter 2 Dialogue In Hindi : – नमस्कार दोस्तों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 5 सालो में ऐसे कई सारे दमदार फिल्म रिलीज़ कर चुकी है, जिसमे से kgf चैप्टर 1 और 2 काफी ज्यादा चर्चा में रही, लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है, की kgf फिल्म इतना पोपुलर क्यों हुआ?

कई एक्सपर्ट्स का मानना है, की kgf फिल्म में जिस तरह के dialogue का चयन किया गया था, वो काविले तारीफ मानी जा रही थी, क्योकि साउथ इंडस्ट्री शायद ही ऐसी कोई फिल्म होगी जिसमे kgf जैसे दमदार dialogue दिए गये होंगे |

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपके लिए kgf फिल्म के कुछ ऐसे ही बेहतरीन dialogue चुन चुन कर आपके लिए लेकर आये है, जो आपको अन्दर से हिला कर रख देगा, तो चलिए बिना देरी किये kgf चैप्टर 2 के dialogue शुरू करते है |

KGF Chapter 2 Dialogue In Hindi

बोलते हैं, जितनी चादर हो, उतने ही पैर फैलाओ… कितना बड़ा झूठा है… पैर क्यों कम फैलाने का? चादर ही बड़ी कर लो…

Rocky :-

कुछ लोग गुलाम बनके ही सही, सौ साल जीना चाहते हैं… लेकिन कुछ लोग एक दिन जियें तो सुल्तान की तरह जीना चाहते हैं…अगर यह आज मर भी गया तो मैं समझूंगी कि इसमें मेरी ख्वाहिश पूरी करने की ताकत नहीं थी, लेकिन इस दुनिया में जब तक जिंदा है, मेरी ख्वाहिश पूरी करने वाला सुल्तान बनकर ही जिएगा…

मेरिट से आए हैं भाई… अपुन को भी थोड़ा सा रिस्पेक्ट दे ना भाई… तुम्हारे बाप लोगों ने सब सही किया लेकिन एक मिस्टेक कर दी है… तुम सबको मेरे टाइम पर पैदा कर दिया…मैं राज करता रहूंगा, तुम घास छीलते रहना…

वायलेन्स…वायलेन्स…वायलेन्स, आय डोन्ट लाइक इट….आय अवॉइड बट…वायलेन्स लाइक्स मी…आय कान्ट अवॉइड

रॉकी :-

ऐ, एक गया तो दूसरा आकर बैठ गया, इसको खो खो समझा है क्या. हमारे बाप लोगों ने अपना साम्राज्य महफूज़ रखने के लिए ही हमें पैदा किया है. कोई बाहर वाला आकर बैठ जाए और हम घास छीलते बैठें.” जब रॉकी केजीएफ का टेकओवर करता है और वहां के सारे पार्टनर हक्के बक्के रह जाते हैं तो कमल कहता है.

kgf dialogue in hindi download

नेपोटिज़्म? ये क्या हो रहा है इस देश में. जहां देखो रेकमेंडेशन, डोनेशन, डोमिनेशन, इन्फ्लूएंस, घूस.. अब गरीब के बच्चे क्या करें? मेहनत करके फर्स्ट रैंक आने वाला क्या करे, बिना घूस लिए काम करने वाला ऑफिसर क्या करे, हल चलाने वाला क्या करे, और सिर काटने वाला क्या करे.

तुम्हारे बाप लोगों ने सब सही किया, लेकिन एक मिस्टेक कर दी. तुम सबको मेरे टाइम पर पैदा कर दिया. मैं राज करता हूं न, तू देख.”

मेरे बाप से ही नहीं हुआ, तो मेरे बाप की कसम किसी ने नहीं होगा. मैं ओनली पीस.”

इन दीवारों में जो सीमेंट है उसने पानी से ज्यादा खून पिया है. उसकी वजह है ये तलवार. अधीरा की तलवार.” – वानरम

पानी से आग पैदा होने का इतिहास नहीं है. लेकिन इस मां के आंसुओं से आग भी पैदा हुई और रॉकी नाम का इतिहास भी.”

KGF 2 Dialogue Hindi Violence

kgf 2 dialogue in hindi

बचपन में रॉकी की मां उससे कहती है जब एक पड़ोसन शिकायत करती है कि तुम्हारा बेटा गैंग बनाकर दूसरे बच्चे को पीट आया. तो मां कहती है सबको साथ लेकर क्यों गया था, अकेले जाना था।

अगर तुम में हिम्मत हो कि हज़ार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं तो तुम सिर्फ एक ही जंग जीत पाओगे.

अगर हज़ार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम उनके सामने खड़े हो तो पूरी दुनिया जीत जाओगे. जा, अकेले जा.”

“अपने को फ्लाइंग किस देने से ज्यादा, गले लगाकर चूमना पसंद है.”

मैं हमेशा जंग टालने की कोशिश करता हूं. लेकिन जंग हुई, तो जीतूंगा तो मैं ही

KGF 2 Dialogue In Hindi Text

kgf chapter 2 dialogue in hindi download

अगर तुझ में हिम्मत हो कि हज़ार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं … तो तुम सिर्फ एक जंग जीतोगे … मगर हज़ार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम सामने खड़े हो … तो तुम पूरी दुनिया जीत जाओगे

जो शहर में रहने आता है वो उसके नंगे में सीखता है… जो राज करने आता है वो शहर को अपने बारे में सीखता है

गैंग लेकर आने वाले होते हैं गैंगस्टर… वो अकेला आटा था… मॉन्स्टर

लहरें इंतजार कर रही है धरती चूमने के लिए … सूरज इंतजार कर रहा है डूबने के लिए … बिजली की बारात खड़ी है विद्रोह के लिए … किस्मत भी कांप रही है

KGF Chapter 2 Dialogue Status

kgf dialogue in english

(मुंबई क्या तेरे बाप का है क्या रे) – नहीं रे तेरे बाप की है… और तेरा बाप मैं हूं

घायल शेर की सांसें…उसकी दर्द से भी ज्यादा भयावह होती है

मौत को देखा पैरों की धूल की तरह, तकदीर को ठुकराने वाले सुल्तान की तरह, चिंगारे पैर से दबाके धार-दार खंजर पर चलके…दिल में जो डर उठा उसे मारके…जिगर वालों की फौज बनाकर दुश्मन पर छा गया, काल का करने विनाश महाकाल आ गया।

ताकतवर लोग पॉवरफुल जगह से आते हैं।

KGF 2 Dialogue

kgf chapter 2 dialogue in hindi

लड़ाई में कौन पहले मरता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि पहले कौन नीचे गिरा।

रॉकी :-

चिल्लर के लिए हाथ फैलाना पड़ता है, नोटों के लिए हाथ उठाना पड़ता है।

ट्रिगर पर अंगुली रखने वाला हर शख्स शूटर नहीं होता। लड़की पर हाथ डालने वाला हर कोई मर्द नहीं होता। और आपुन की औकात अपने चाहने वालों के अलावा कोई समझ नहीं सकता।

KGF 2 Dialogue Hindi

powerful people make places powerful

इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है।

रॉकी अपनी गर्लफ्रेंड से :-

जिंदगी में किससे हाथ जोड़ते हो, अहम है…किससे हाथ मिलाते हो, अहम है… और किसका हाथ पकड़ते हो, वह ज्यादा अहम है…

केजीएफ खून से लिखी हुई कहानी है, स्याही से नहीं बढ़ेगी… अगर आगे बढ़ानी है तो फिर से खून ही मांगेगी…

इतिहास हमें बताता है, कि शक्तिशाली लोग शक्तिशाली  स्थान से आते हैं… इतिहास गलत था, शक्तिशाली लोग स्थानों को शक्तिशाली बनाते हैं…

Rocky मां से – एक दिन दुनिया का सारा सोना तुम्हें लाकर दूंगा

मां – अच्छा ठीक है, अभी सो जा सुबह जाकर ले आना…

तलवार चला कर, खून बहा कर, जंग लड़ना तबाही नहीं, तरक्की होती है…

KGF 2 dialogue in Hindi

फलक का दस्तूर… खुदा का हुकुम और एक माँ की दुआ है… कि हाथों की लकीरों को भी रूखसत कर… रोकने से भी नहीं रुकेगी… तुम्हारी ये सल्तनत…

इतिहास और पुराणे कहते है; औरत क्रोधित हो तो हाथ नही उठाते है, श्रृंगार करके, तिलक लगाके, पूजा करके… हाथ जोड़ते हैं…

ग्रेविटेशनल पावर, दो किसम के होते हैं…न्यूटन की ग्रेविटी में एप्पल नीचे गिरते हैं और रॉकी की ग्रेविटी में पीपल ऊपर जाते हैं…

बम्बई में बड़ा काम करेगा तो बड़ा नाम कमाएगा। पब्लिक फिर छोटा नाम भी याद रखेगी।

KGF Chapter 2 Dialogue In Hindi Download

ओये! किधर गया था बे तू

रॉकी : नाम कमाने गया था।

उस पुलिस वाले को क्यों मारा रे?

रॉकी : किसी को मारा तो पुलिस ढूंढेगा। पुलिस वाले को ही मारा तो तुम्हारे जैसा डॉन ढूंढेगा।

क्या चाहिए बे तेरे को?

रॉकी : दुनिया।

बचपन में इच बम्बई आ गया था। सीधा भट्ठी में झोंक दिया गया। इधर इच गलियों में दो वक़्त की रोटी मांगी तो मार मिली सोने के लिए जगह मांगी तो पीटा गया। लेकिन बम्बई को ये नहीं पता था कि भट्टी पर जो गिरा था वो लोहा था वो उसे पिघला पिघला के पीट पीट के खंज़र बना रही थी। और खंज़र खाली काटता है।

बम्बई में एक तरफ समंदर है तो दूसरी तरफ रॉकी। यहाँ अगर मछलियों को भी किनारे आना हो तो उसकी इज़ाज़त लेनी पड़ती है।

आनंद इंगलागी :-
kgf 2 dialogue hindi violence

“दुनिया में सब कहते हैं कि पैसे के बिना चैन से जी नहीं सकते,
लेकिन ये कोई नहीं कहता कि बिना पैसे के चैन से मर भी नहीं सकते.”

शांति रॉकी की माँ :-

Violence violence violence i don’t like it i avoid in Hindi

violence violence violence i don’t like it i avoid in hindi

रॉकी – ( प्यून से ) ये सीईओ क्या होता है छोटे

प्यून – सारे बोसों का बॉस होता है सर.

रॉकी – अच्छा. (फिर उस अंग्रेज को देखते हुए) सेम सेम. I am also CEO

अंग्रेज – Oh! Wonderful…Which company?

रॉकी – India!

रॉकी प्यून से :-

मुझसे वादा कर, तू कैसे जियेगा, मुझे नही पता,,,

लेकिन जब मौत आये तो,,

दुनिया का सबसे ताकतवर और अमीर आदमी बनकर मरेगा!

शांति, रॉकी की मां :-

KGF Dialogue In Hindi Download

kgf 2 dialogue in hindi text

रेशम तैयार होने तक ही रेशम के कीड़ों की ज़िन्दगी होती है उसके बाद उनको गरम पानी में डाल देते हैं।

शेट्टी भाई :-

पोस्ट सिर्फ एड्रेस की वजह से नहीं आता। लैंडमार्क की वजह से आता है। और इस लैंडमार्क को पिन कोड तो क्या स्टैम्प की भी जरूरत नहीं है।

रॉकी :-

“जो शहर में रहने आता है वो उसके बारे में सीखता है. जो राज करने आता है वो शहर को अपने बारे में सिखाता है. If you think you are bad, I’m your dad.”

रॉकी, कमल से :-

Conclusion


आज के लेख में हमने आपको best kgf dialogue in hindi के बारे में बताया उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। और अगर ऐसे ही बेहतरीन dialogue और भी पाना चाहते है, तो नीचे बेल आइकॉन को प्रेस करे, ताकि अगली पोस्ट आते ही आपके पास नोटिफिकेशन जल्दी पहुच सके तो मिलते है, अगले किसी dialogue में |

Leave a Comment