9 Best WordPress Plugins for 2019
हेल्लो फ्रेंड्स, अगर आप न्यू WordPress यूजर है तो आपके दिमाग में ये जरूर चल रहा होगा की हमे कौन सा plugins install करना चाहिए, क्या इमेज optimization के अलग से plugins install करे, security के लिए, WordPress Data optimize करने के लिए अलग, अगर आप इस तरह से plugins install करते है, तो आपको एक नही दो नही बल्कि 50 plugins भी install कर लेंगे तो फिर भी आपको कोई न कोई plugins मिस हो ही जायेंगे, और इससे भी बड़ी बात ये है की अगर आप 20 से ज्यादा plugins यूज़ करते है तो आपकी site की loading time बहुत बहुत ज्यादा या फिर शायद load ही ना ले |
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.Com में आपका स्वगत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की WordPress Best 9 plugins है जो आपके site को Secure, Seo optimize, एंड अच्छे से Customize कर सकता है |
इससे पहले भी हमने लास्ट article में बताया था की WordPress install करने के बाद कौन सा plugins को install करना चाहिए, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 9 best WordPress plugins के बारे में बताएँगे, जो आपको हर हाल में अपने WordPress site के लिए install करके रखना ही चाहिए |
Best WordPress Plugins for 2019 In Hindi
#1 Yoast Seo Plugin
क्या आपको Seo optimize article लिखना आता है, ऍम sure की अगर आप न्यू blogger है तो आपको शायद थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन अगर आप चाहे तो Seo optimize article लिख सकते है, वो कैसे?
Yoast Seo plugins इस plugins की मदद से आप एक Seo optimize article लिख सकते है,
इस plugin के मदद से आप ये जान सकते है, की हमे article में क्या Keyword ऐड करना चाहिए, Keyword कहाँ पर ऐड करना चाहिए, हमने कितने Targeted Keyword को article में ऐड किये है, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा,
एक तरह से कहा जाए तो इस plugins के मदद से आप एक अच्छे Content Writer बन सकता है,
और एक fact बात ये है की आप WordPress में इस plugins के बिना कुछ नही कर सकते है, न ही पोस्ट को rank करा सकते है, न ही अपने blog को
क्योकि अगर आप इस plugins को install करते है तो WordPress और content में 50% से भी ज्यादा Seo optimize करता है और बाकि के और भी plugins Seo करने में मदद करता है |
#2 Rank Math Seo Plugins
Rank math Seo plugins ये भी एक Seo plugins ही है, जो हाल ही में लांच हुई है, जो yoast plugin से काफी better है, ऐसा क्यों?
फ्रेंड्स Rank math Seo plugins बिलकुल Yoast के तरह ही है, लेकिन ये उससे थोडा ज्यादा feature ऐड करके देता है, जिससे Yoast के कई सारे यूजर अब Rank math के तरफ खीचा चला आ रहा है,
यहाँ तक की मैं खुद रैंक math का यूज़ कर रहा, लेकिन इससे पहले Yoast का यूज़ करता था, लेकिन मेरे ब्लॉगर फ्रेंड्स ने suggest किया की ये try करके देखो बेस्ट है,
सौ बात की एक बात Rank math Seo plugin is better than Yoast Seo plugin |
#3 Akismet Plugin
Akismet plugin ये भी एक WordPress का खाश plugin है जो Spaming से बचाता है,
ये plugin आपके site पर किये गये comments को spam urls को find करता है, फिर उसे verify करके आपके WordPress site पर transfer करता है,
ताकि आप और आपकी site security को कोई नुक्सान नही पहुचे क्योकि
आजकल ऐसे बहुत से internet यूजर है जो आपकी siteपर spam comment करते है, और जैसे ही अपने उसे approved या ओपन किया तो आपकी site hack हो सकती है, so आपको इस plugin को किसी भी हालात में यूज़ करना ही होगा |
#4 WordPress Super Cache
WordPress में cache plugin के मामले में ये सबसे उपर आता है, क्योकि ये एक कारगार और trustable plugin है |
इस plugin की active installation 2 million से भी ज्यादा है, जिससे एक बात ये साफ़ पता चल रही है की जरूर इस plugin में कुछ खाश बात होगी |
अगर आप चाहे तो इसे भी यूज़ कर सकते है, हाला की मैंने भी इस plugin को कुछ टाइम के लिए यूज़ किया था but मैंने रिमूव कर दिया है क्योकि मैं फिलाल में wp राकेट plugin यूज़ कर रहा जो सबसे better है |
#5 Wordfence Security Plugin
WordPress की security के मामले में Wordfence plugin काफी popular है क्योकि ये एक कारगार plugin है,
साथ ही इसमें कई ऐसे feature ऐड है जो आपके WordPress site को हैक होने से बचा सकता है,
इसकी एक खाश feature ये है की अगर आपकी site पर कोई इनवैलिड ट्रैफिक भेज रहा है तो Wordfence उसे ब्लाक कर देता है, जिससे आपकी site पर चल रहे एड्स और site सुरक्षित रहते है |
एंड इसका सबसे मस्त feature ये है की अगर आपकी site पर कोई लगातार brute force कर रहा है तो उसे ब्लाक करता है |
#6 Jetpack Plugin
फ्रेंड्स सबसे पहली इसकी खास बात ये है की इसकी active installation 5 million से भी उपर है so जरूर इसमें कुछ न कुछ होगा दोस्तों आइये जानते है क्या?
- Jetpack में आपको डेली बैकअप फ्री मिलेगा |
- Live Traffic Data मिलेगा |
- आपके site पर हो रहे brute force को रोक सकता है |
- इसमें आपके Login Page को Secure रख सकता है |
- इसमें आपको 2FA भी मिलेगा |
- Malware को Scan कर सकते है |
- एंड बहुत कुछ |
- JetPack Plugin Complete Setting In Hindi
#7 WP Smush
WordPress site की performance को ठीक करना चाहते है तो आपको इमेज optimization पर भी ध्यान देना होगा |
क्योकि जो इमेज optimize नही होती है वो बहुत लेट से लोड होती है जिससे यूजर नाराज़ भी हो सकता है, और इससे site लोडिंग में टाइम बढ़ जाता है जो आपके लिए ठीक नही होगा |
इस प्रॉब्लम से बचने के लिए आप WP smush plugin यूज़ कर सकते है, जो आपकी site की इमेज के बिना quality ख़राब हुए उसके साइज़ को कम कर देता है, और अच्छे से optimize भी हो जाता है |
so आपको ये plugin किसी भी हालात में इनस्टॉल करके रखना ही होगा |
#8 Up Drafts Backup Plugin
मान लीजिये की आपकी site कभी हैक या डेटा loss या फिर आपकी site crash हो गयी तो उस सिचुएशन आप site को कैसे रिकवर कर सकते है, इसके लिए आप बैकअप plugin को इनस्टॉल करके डेली उसका बैकअप ले सक्ते है ताकि साईट डैमेज होने पर भी आप उस डेटा को upload करके लाइव कर सकते है |
वैसे तो हमने आपको Jetpack में बताया है की डेली बैकअप लेने के लिए Jetpack में एक फीचर ऐड होता है, लेकिन आप चाहे तो अलग से plugin इनस्टॉल करके ले सकते है |
लेकिन इससे आपकी site पर लोड बढ़ जायेगा जो ठीक नही होगा so सोच समझ कर करे |
#9 Auto Optimize Plugin
हम जितना website पर content और images डालते रहते है उतना उसमे cache files store होते जाती है, जिससे site पर effects पड़ती है और loading time पहले के मुकाबले और भी बढ़ जाती है so आपको इसे रोकना होगा इसके लिए कुछ बेस्ट plugin |
इस plugin के मदद से आप site का डेटाबेस को डेली क्लीन कर सकते है, साथ ही इससे आप site की images को compress कर सकते है,
इसकी सबसे खाश बात ये है की ये आपके WordPress site की कोड को भी compress करता है ताकि जल्दी लोड हो जैसे Css codes, Java Script, and HTML codes.
Conclusion
इस पोस्ट में हमने जितने भी प्लगइन के बारे में जिक्र किया है वो कोई छोटा मोटा प्लगइन नही है दोस्तों बल्कि मोस्ट recommended प्लगइन है जो हरेक website owner के पास होती है, अगर आपके पास इनमे से कोई मिस्ड हो गया हो तो जितना जल्दी हो सके इन्सटाल्ड कर ले |
एक बात और दोस्तों की इनमे से आप कोई 7 plugin ही इनस्टॉल करे कहने का मतलब ये है की आप इमेज ऑप्टिमाइजेशन और बैकअप के लिए अलग से प्लगइन को इनस्टॉल न करे बल्कि इसे आप मैन्युअली करे तो बेहतर होगा और इससे साईट पर कम लोड भी पड़ेगा |
अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे |
Thanks for reading!
आपको ये भी रोचक लगेगा
- WordPress Me Plugin Install Kaise Kre
- WordPress Me theme Install Kaise kre
- Go Daddy Se Domain Kaise Kharide
- Blog Ke Liye Best Domain Kaise Select Kre
- Blogging Ke Liye Best Mobile Apps
Thanx for sharing this amazing knowledge ❤️
thank you share really nice article sir/mam