6 Common Mistakes Bloggers On WordPress In Hindi! हेल्लो फ्रेंड्स तो कैसे है आपलोग, ये पोस्ट खासतौर पर उन लोगो के लिए है जो ब्लोगिगंग फील्ड में एकदम नए और जो WordPress के साथ अपना ब्लॉग्गिंग carrier शुरू करने जा रहे है |
- Beginners Guide: WordPress Pr Blog Kaise Banaye Step By Step Complete Jankaari
- WordPress Ke Liye Themes And Plugin Kam Damo Me Kharide
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे 6 common mistakes bloggers on WordPress in Hindi कहने का मतलब ये है दोस्तों की New Blogger WordPress में ऐसी कौन सी गलती कर देते है जो उनको बाद में बहुत नुकसान दे सकता है |
तो ऐसे ही 7 common mistakes को हम बताने बाले है, जो New Blogger कभी गलती नही करनी चाहिए तो चलिए शुरू करते है |
6 Common Mistakes Bloggers On WordPress In Hindi
#1 Choosing The Wrong Theme
WordPress install करने के बाद सबसे जरूरी काम होता है Seo friendly theme installed करना,
जो New Blogger अक्सर गलती कर देते है, तो इस सिचुएशन में New Blogger क्या करे ?
सिंपल आपको यही करना है की जब आप ब्लॉग बनाने की सोचे तो उससे पहले ये decide करे की हमे कौन सी थीम अपने ब्लॉग पर यूज़ करनी है,
ताकि बाद में प्रॉब्लम ना हो, क्योकि ऐसा कई बार होता है की थीम लगाने के बाद हम ये सोचते है की नही यार ये थीम ठीक नही है या फिर ये seo के लिए बेस्ट नही है, या फिर हम इसमें ये डिजाईन नही कर पा रहे है जिसके बजह से आपको चेंज करना पड़ेगा |
so इन सभी बातो का ध्यान रखते हुए थीम का चुनाव करे तो बेहतर होगा |
#2 Install Useless Plugins
New Blogger अक्सर इस चीज को अंडर एस्टीमेट करते है क्योकि उन्हें चीज की जानकारी बिलकुल भी नही होती है की useless plugin की बजह से उनके साईट पर क्या एफ्फेट्स पड़ती है ?
मान लीजिये की जो प्लगइन को आप यूज़ नही कर रहे है, लेकिन फिर भी वो आपके सर्वर पर लोड है क्योकि अपने सिर्फ डीएक्टिवेट किया है न की डिलीट की जिससे आपके साईट की स्पीड घट जाती है और इसका सीधा असर आपके ट्रैफिक पर पड़ता है | so remove useless plugins
#3 Ignoring Update
क्या आप जानते है की आपकी साईट प्रॉपर तरीके से डेली अपडेट नही होते है तो आपका साईट हैक हो सकता है, कैसे?
कोई भी चीज अपडेट क्यों होता है?
ताकि उसके ओल्ड version में जो बग्स और error हो उसे फिक्स कर सके
अब आप ही सोचिये की किसी साईट में error हो तो क्या वो हैक नही होगी एकदम होगी |
so आपको साईट को डेली अपडेट करते रहना है, like that, themes and plugin
#4 Security Compromise
क्या आप जानते है की WordPress पर बनी हुई साईट में से 90000 वेबसाइट हर दिन हैक होती रहती है कारण है सिक्यूरिटी को सही तरीके से मैनेज नही करना |
इस ब्लॉग को बनाने से पहले हमने एक और ब्लॉग बनाया था but कुछ ही दिनों बाद वो ब्लॉग हैक हो गया था, कारण था की हमने ब्लॉग की सिक्यूरिटी को नही बढाया जिससे मुझे काफी loss हुआ |
so अगर आप भी नही चाहते है की आपके ब्लॉग पर किसी और का कण्ट्रोल हो तो आपको अपने ब्लॉग की सिक्यूरिटी लेयर को इनक्रीस करना होगा कैसे ?
- सबसे पहले तो अपने ब्लॉग में https को इनेबल करे |
- फिर लॉग इन यूआरएल को चेंज करे या फिर एडमिन पेज को हाईड करे |
- ब्लॉग में 2 स्टेप वेरिफिकेशन सिक्यूरिटी को इनेबल करे
- स्पैम कमेंट को बिना जाँच करे approve ना करे |
- अपने साईट में किसी ऐसे ब्लॉग का लिंक ना डाले जो एक्सिस्ट ही ना हो |
अगर आप ये सभी प्रोसीजर को फॉलो करते है तो आपका ब्लॉग काफी हद तक सिक्योर हो सकता है |
#5 Do Not Add Unnecessary Widgets To The Sidebar
साइडबार में कभी भी 2 या 3 से ज्यादा widget को ऐड नही करना चाहिए क्यों ?
आज से 3 वीक पहले मैं खुद साइडबार में तक़रीबन 7 widget ऐड किये हुए थे जिसमे केटेगरी, सर्च, रीसेंट पोस्ट, स्पोंसर, एंड more,
लेकिन हमने लास्ट वीक एक ब्लॉग में पढ़ा था की widget में ज्यादा साइडबार ऐड नही करना चाहिए तो हमने सोचा की ऐसा क्यों?
तो उसमे एकदम easily तरीके से बताया गया था तो मैंने इस चीज को try किया और बकाई में इसका रिजल्ट बेस्ट देखने को मिला |
फिर मैंने सारे फालतू के widget को रिमूव कर दिए और सिर्फ जरूरत की चीजे ही ऐड करके राखी लाइक सर्च, एंड केटेगरी, रीसेंट पोस्ट |
फालतू के widget को रिमूव करने का सबसे बड़ा कारण है, यूजर का अटेंशन, क्योकि यूजर सिर्फ इनफार्मेशन के लिए आपके ब्लॉग पर आता है ना की widget को देखने के लिए आप एक चीज नोटिस करना की यूजर आपके कंटेंट पर कितना टाइम तक रहता है तो आपको खुद पता लग जायेगा |
#6 Using Images Without Optimizing
न्यू WordPress यूजर इस बात का ध्यान बिलकुल भी नही रखते है की हमे किस तरह की इमेजेज यूज़ करनी चाहिए ?
बिना optimizing किये इमेजेज यूज़ करने से आपका ब्लॉग स्लो हो जाता है |
साईट की स्पीड घट जाती है |
इमेजेज यूजर का experience ख़राब कर देती है |
तो इस सिचुएशन में New Blogger क्या करे |
इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप प्लगइन का यूज़ कर सकते है लाइक that, smush, EWWW image optimizer, imagify image optimizer.
इन सभी प्लगइन में से कोई एक यूज़ करके आप इमेज को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है जिससे इमेज का look देखने में और भी अच्छा लगता है |
Conclusion
मुझे आशा है की आपको 6 common mistakes bloggers on WordPress in hindi पोस्ट पढकर आपको अच्छा लगा होगा |
अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे |
आपको ये भी पढना चाहिए
- 12 Ways WordPress Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye
- On Page Seo Kya Hai – What Is On Page Seo In Hindi
- Great Content Kaise Likhe | How To Write Great Content In Hindi
- 10 Best Free Seo Tools In Hindi
- 24 Killer Content Ideas To Post On Social Media In Hindi
Very nice information rishabh ji.. par themes kaun-si use kare blog ke liye aur best plugin jo blog me hone chahiye. Ye bhi thoda bataye..
aap ye post padhe 9 Best WordPress Plugins for 2019 In Hindi
nice article bro thanks for sharing better information keep doing the great work thanks again for this post.
thanks for appreciate.
and keep visiting.