Tpt Full Form In Banking In Hindi | जानिए Tpt का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में

Tpt Full Form In Banking In Hindi : – दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी काम से बैंक जरुर जाता है जहाँ उसे बैंक की कई सुविधाओ के बारे में जानकारी दी जाती है आज यह लेख बैंक की एक ऐसी ही सुविधा के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसे tpt के नाम से जाना जाता है। इस आर्टिकल में आपको tpt full form in banking में क्या होता है इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी जायेगी। तो आइये इस लेख को पढ़ना प्रारम्भ करते है।

Tpt Full Form In Banking In Hindi

Tpt Full Form In Banking

दोस्तों tpt का अर्थ होता है, Third Party Transaction इसे हिंदी में तृतीय पक्ष स्थानांतरण कहा जाता है। यह एक बैंकिंग प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप अपने बैंकिंग खाते से किसी अन्य बैंकिंग खाते में पैसे भेज सकते है। इस प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए अगले शीर्षक को अवश्य पढ़े। 

ये भी पढ़िए : - OT Ka Full Form 

tpt किसे कहते है 

जैसा कि आपको बताया गया कि tpt एक बैंकिंग प्रक्रिया है जिसके माध्यम से खाताधारक अपने बैंकिंग खाते से किसी अन्य बैंक में पैसे भेज सकता है, इस प्रक्रिया को Third Party Trasaction या तृतीय पक्ष स्थानांतरण भी कहा जाता है जबकि बैंक अपनी भाषा में इस प्रक्रिया को CPS अर्थात Credit Push System कहा जाता है। 

Tpt करने के प्रकार  

पैसों की आवश्यकता कब किसे पड़ जाये यह कोई भी नहीं जानता ऐसे में अगर आप थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी रखते है तो आप बेहद आसान तरीको से किसी अपने पैसे भेज कर उसकी मदद कर सकते है तो आइये जानते है कि किस प्रकार बिना पैसे निकले tpt की मदद से दूसरें बैंक खाते में पैसे कैसे भेजे जा सकते है।

ये भी पढ़िए : - Book Ka Full Form In Hindi 

1 – चेक द्वारा  

ज्यादातर लोगो को जब किसी को पैसे ट्रांसफर करने होते है तो बैंक की ओर रुख करते है जहाँ उन्हें चेक या ड्राफ्ट द्वारा किस दूसरे की बैंक खाते में पैसे भेजने की सुविधा दी जाती है इसे हम ऑफलाइन ट्रांसफर भी कह सकते है, इस प्रक्रिया में लगभग 3 से 4 दिन का समय भी लग सकता है। यह सुरक्षित तो होती है लेकिन समय लगने की वजह से यह प्रक्रिया इतनी सुविधा जनक नहीं साबित होती। 

2 – RTGS द्वारा 

RTGS को रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट कहा जाता है, यह एक tpt सर्विसेस है अर्थात इसे एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है और खास बात यह है इस सुविधा द्वारा आप न्यूनतम 2 लाख रुपए जबकि अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं है आप 2 से लाख से अधिक कितना भी पैसा किसी को भेज सकते है।    

ये भी पढ़िए : - Porsche Meaning In Hindi

3 – NEFT द्वारा  

NEFT का नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है, यह एक बैंकिंग ट्रांसफर प्रक्रिया है जिसकी शुरुआत 2005 में की गयी थी, इस प्रक्रिया के दवारा भी किसी अन्य बैंक के खाताधारक को पैसे भेजे जा सकते है, इस tpt सेवा को प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक शाखा या नेट बैंकिंग की सहायता से इसका लाभ उठा सकते है, इस प्रक्रिया में न्यूनतम और अधिकतम राशि की कोई शर्त नहीं है आप जितना चाहे उतने रुपए किसी को भेज सकते है। 

4 – IMPS द्वारा 

यदि आप किसी खाताधारक के अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो आपके लिए IMPS अर्थात Immediate Payment Service सबसे अच्छी रहेगी, लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको नेट बैंकिंग की सुविधा लेनी पड़ेगी। 

5 – बैंक एप्लीकेशन द्वारा 

ये भी पढ़िए : - Bank Manager Ko Application Kaise Likhe हिंदी में

आज के समय में लोग डिजिटल सेवाओं की मदद से tpt सेवा का लाभ उठा रहे है, इसकी मदद से आप काफी कम समय में किसी अन्य बैंक के खाताधारक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

6 – डिजिटल वॉलेट द्वारा

आजकल युवा पीढ़ी डिजटल वॉलेट को इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे है, क्योंकि इसमें व्यक्ति को कई सुविधायें दी जाती है जैसे कि शॉपिंग, टिकट बुकिंग, पैसे निकालना और दूसरे के खाते में ट्रांसफर करना आदि। इस सुविधा से व्यक्ति का काफी समय बचता है और पैसे चोरी होने का कोई खतरा नहीं होता। 

ये भी पढ़िए : - 6 Tips : Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye

Tpt सेवा के लाभ 

  • tpt की मदद से लोग डिजिटलीकरण के प्रति अग्रसर होते दिख रहे है। 
  • किसी को आपातकालीन स्थिति में पैसो की आवश्यकता होने पर यह प्रक्रिया काफी कारगर है। 
  • बिना बैंक जाये आज घर बैठे इस सर्विस का प्रयोग करके कुछ ही समय में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • दूसरी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया काफी सुरक्षित और सरल है।
ये भी पढ़िए : - Google Ka Malik Kaun Hai

Tpt Full Form In Banking से जुड़े सवाल और जबाब 

Tpt meaning in banking का अर्थ बताइये ? 

उत्तर – tpt का अर्थ होता है, Third Party Trasaction इसे हिंदी में तृतीय पक्ष स्थानांतरण कहा जाता है। यह एक बैंकिंग प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप अपने बैंकिंग खाते से किसी अन्य बैंकिंग खाते में पैसे भेज सकते है।

Tpt किसे कहते है ? 

उत्तर – Third Party Trasaction को tpt कहा जाता है, इस प्रक्रिया में एक खाताधारक किसी अन्य बैंक के खाताधारक के खाते में पैसे भेज सकते है, बैंकिंग भाषा में इस प्रक्रिया को Credit Push System कहा जाता है। 

किसी दूसरे बैंक खाताधारक के खाते किन किन प्रक्रिया के द्वारा पैसा भेजा जा सकता है ?  

उत्तर – यदि आप किसी अन्य बैंक के खाताधारक को पैसा भेजना चाहते है तो इसके लिए बैंक आपको कई प्रकार की सुविधाएं देती है जैसे कि RTGS, NEFT, IMPS, चेक द्वारा, डिजिटल वॉलेट द्वारा आदि।   

NEFT क्या है विस्तार से बताइये ? 

उत्तर – NEFT का पूरा नाम National Electronic Funds Transfer होता है, यह एक बैंकिंग सुविधा है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक में दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकता है। यह प्रक्रिया काफी सुविधा जनक रहती है जिसकी मदद से काफी कम समय में पैसे खाते में भेजे जा सकते है। 

ट्रांसफर करते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर क्या करें ? 

उत्तर – यदि आपसे पैसे भेजते वक्त किसी प्रकार की गलती हो गयी है तो आपको तुरंत अपने शाखा प्रबंधक से संपर्क करना चाहिए एक निश्चित अवधि के भीतर शाखा में संपर्क करने पर आपके पैसे वापस किये जा सकते है।

ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए लेख जरूर पढ़िए : – 

  1. Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi ( 25+Best तरीके ) 
  2. 2023 Free में घर बैठे गूगल से महीने के लाखो रुपये कैसे कमाए 
  3. 2023 Me Paytm Se Paisa Kamane Wala App

अंतिम विचार (Tpt Full Form In Banking)

इस लेख में आपको tpt meaning in banking in hindi के बारे में बताने का प्रयास किया गया, जिसके अंतर्गत आपको tpt किसे कहते है, यह कितने प्रकार से की जाती है, इसके क्या लाभ है, और tpt करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आदि प्रश्नों के जवाब दिए गए उम्मीद करते है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको भविष्य में किसी दूसरे व्यकित के बैंकिग खाते में पैसे भेजने में काफी सुविधा प्राप्त होगी, यदि आप आगे भी ऐसी ही रोचक जानकरियों से रूबरू होना चाहते है तो हमारे साथ आगे भी इसी प्रकार बने रहे सकते है। 

Leave a Comment