2023 | Free Me UAN Number Kaise Nikale (UAN Number कैसे निकाले) 

UAN Number Kaise Nikale : – हेल्लो दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे UAN Number Kaise Nikale, जी हाँ अगर आप एक नौकरी करने वाले पर्सन है, तो आपको uan नंबर की जरूरत कभी भी पड़ सकती है, जी हाँ अगर आप pf निकालना चाहते है, या pf का बैलेंस देखना, पेंशन का डेटा चेक करना इन सभी कार्यो में uan नंबर की सख्जत रूरत पड़ती है |

Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale
Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको uan नंबर से जुडी सभी तरह की इन्फो देने वाले है, ताकि आपको फ्यूचर में किसी भी तरह का समस्या ना हो तो चलिए शुरू करते है |

UAN Full Form In Hindi

UAN number का full form होता है universal account number, UAN number बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी number के माध्यम से EPF से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं।

number क्या होता है ( UAN नंबर क्या होता है? ) 

यह number provident fund organization की तरफ से जारी किया जाता है। आप चाहे अपने career में कितनी भी jobs बदल लें लेकिन आपका UAN number नहीं बदलता है। 

UAN number की आवश्यकता ना केवल EPF निकालने के लिए बल्कि pension से संबंधित अधिकतर कार्यों के लिए भी पड़ती है। आपको PF advance करना हो या EPF निकलवाना हो, पासबुक download करनी हो, अपने bank account में mobile number बदलवाना हो, या फिर bank account है क्यों ना बदलना हो, यह सभी कार्य UAN number के बिना नहीं किए जा सकते। 

ये भी पढ़िए : - Airtel Call Details Kaise Nikale ( एयरटेल का कॉल डिटेल 4 सरल तरीके से कैसे निकाले )

Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale (UAN number कैसे निकाले)

UAN number निकालना किसी के लिए भी बहुत आसान है, बस इसे निकलने के लिए सही तरीके के बारे में पता होना बहुत आसान है। नीचे हम UAN number प्राप्त करने के लिए 4 बहुत हो आसान तरीके के बारे में बता रहे है। जिन्हें follow करके आप अपना UAN number निकल सकते है – 

EPFO portal की आधिकारिक website के माध्यम से-

UAN number निकलने के लिए आप EPFO portal की आधिकारिक website का सहारा ले सकते है। इस website से number प्राप्त करने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करें – 

Step no 1 

UAN number निकालने लिए सबसे पहले आप EPFO portal की आधिकारिक website पर जाएं।

Step no 2 

EPFO portal पर जाने के बाद आपको home page पर दिख रहे  Know Your UAN Status वाले option पर click करना है। 

Step no 3

Know Your UAN Status पर click करते ही आपके समक्ष एक नई window खुल जाएगी। इस window में आपको अपनी personal details सही-सही भरनी होंगी।

Step no 4

अपनी सभी details भर देने के बाद आप get Authorization pin वाले option पर click करें। 

Step no 5

जैसे ही आप get Authorization pin के option पर click करेंगे तो आपके EPF के registered mobile number पर एक नई window open हो जाएगी। 

Step no 6

इस window पर आपको yes I agree के checkbox पर click करना है साथ ही साथ आपके mobile या फिर email पर प्राप्त और OTP भी दर्ज करना होगा। 

Step no 7

OTP भर देने के बाद आप Validate OTP & get UAN के option पर click करें। 

Step no 8

ये सभी steps पूर्ण हो जाने के बाद आपको successfully अपना UAN number प्राप्त हो जाएगा। आपका UAN number आपके registered mobile number पर ही प्राप्त होगा। लेकिन दोस्तों याद रहे कि UAN से संबंधित सभी process को online करने के लिए आपको सबसे पहले अपना EPF account KYC करना होगा। 

ये भी पढ़िए : - 5 आसान तरीके | Bsnl Ka Number Kaise Nikale (BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले)

Missed Call करके UAN Number Kaise Nikale

दोस्तों आप missed call करके भी अपना UAN number प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए महत्वपूर्ण है, कि आपका आधार number और phone number आपके EPF account से link हो, तो ही आप इस प्रक्रिया के माध्यम से UAN number प्राप्त कर पाएंगे। Missed call द्वारा UAN number प्राप्त करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

Step no 1

अपने PF account पर registered mobile number से 01122901406 पर missed call दें। 

Step no 2

इस number पर अधिक से अधिक 2 बार bell जाने पर आपकी call अपने आप कट जाएगी। 

Step no 3

इसके बाद आपको registered फोन number पर एक sms प्राप्त होगा जिसमें PF number की जानकारी होगी। इस जानकारी के साथ-साथ आपको अन्य details जैसे कि PF account का balance तथा अंतिम distribution जैसी जानकारियां भी प्राप्त हो जाएंगी। 

दोस्तों, यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है, कि missed call द्वारा UAN number पता करने के लिए आपके mobile phone पर balance होना आवश्यक नहीं है, लेकिन आपके number पर outgoing सेवा होना आवश्यक है। 

ये भी पढ़िए : - 2 Easy Way | बिना ओटीपी की कॉल डिटेल कैसे निकाले 

SMS भेजकर UAN Number Kaise Nikale

SMS के माध्यम से भी आप UAN number बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। यदि आपको SMS के UAN number निकालना नहीं आता है तो नीचे बताये गए steps को ध्यानपूर्वक follow अवश्य करें 

Step no 1

SMS के जरिए UAN number प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile के messaging app पर जाना होगा।

Step no 2

यहां पर आपको एक message type करना है EPFOHO UAN ENG यह format अंग्रेजी भाषा में जानकारी प्राप्त करने के लिए है। यदि आप हिंदी में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN type करें। (इसी प्रकार से आप कई सारी भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं )

Step no 3

अब इस type किए हुए message को आपको EPFO के number 7738299899 पर send कर देना है। 

Step no 4

Message सेंड हो जाने के कुछ ही क्षणों पश्चात ही आपको एक sms प्राप्त होगा जिसमें आपके PF account तथा UAN number से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि – अंतिम अंशदान, कुल PF Balance की जानकारी भी मौजूद होगी। 

ये भी पढ़िए : - Pagal Full Form In Hindi पागल का मतलब जानकर उड़ जायेगे होश

UAN Portal द्वारा UAN Number Kaise Nikale

UAN portal द्वारा भी आप अपना UAN number प्राप्त कर सकते है बस इसके लिए आपको UAN portal की official website के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी है। आप नीचे बताये गये steps के माध्यम से UAN portal के जरिए UAN number प्राप्त कर सकते हैं। 

Step no 1

UAN portal से UAN number प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone या फिर computer / laptop में किसी भी browser को open करना है जैसे chrome, Firefox आदि। 

Step 2

Browser open करने के बाद आपको उसके search बार में UAN  type करके search करना है। search करते ही आपके सामने कई विकल्प दिखाई देगा परंतु आपको सबसे पहले विकल्प पर click करना है।

Step no 3

Click करते है UAN portal open हो जाएगा अब आपको इसके home page पर ही रहकर आपको नीचे की ओर scroll करना है और अंत में दिख रहे option Know your UAN पर click करना है। 

Step no 4

इसके बाद आपको अपना mobile number दर्ज करना होगा और captcha code भरना होगा जिसके बाद आप request OTP के option पर click करें। 

Step no 5

इसके बाद आपकी दर्ज किए गए mobile number पर 6 अंको का OTP प्राप्त होगा। आप इस OTP number को screen में देख रहे हो OTP box पर दर्ज करें और captcha code भी दर्ज करें। इसके बाद आप validate OTP के option पर click कर दें।

Step no 6

Validate OTP के option पर click करते ही आपके सामने एक dialogue box open होगा – OTP validation successful, आप इस dialogue box के OK button पर click कर दें। 

Step no 7

अगले step में आपको अपनी personal details जैसे कि आपका नाम, जन्मतिथि, PF account number, आधार कार्ड number, pan card number इत्यादि दर्ज करना होगा। 

Step no 8

सभी जानकारी सही-सही भर देने के बाद आप captcha code भरे और show my UAN number के button पर click कर दें। 

Step no 9

click करते ही आपके screen पर एक window open होगी जिसमें आपका 12 अंकों का UAN number दिखाई देगा।

तो इस प्रकार से ऊपर बताए गए steps को follow करके आप online portal link द्वारा UAN number प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए : - DJ Ka Full Form In Hindi | DJ Ka Full Form Kya Hota Hai | DJ Meaning In Hindi हिंदी में 

UAN Number Kaise Nikale से जुड़े सवाल और जबाब

1 . UAN number निकलने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है ?

Ans – UAN number प्राप्त करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है missed call के माध्यम से UAN number निकालना। 

2 . किस number पर SMS send करके UAN number निकाल सकते है?

Ans – 7738299899 number पर SMS send करके आप UAN number प्राप्त कर सकते है।

3 . UAN number क्या होता है? 

Ans – दरअसल UAN number के माध्यम से EPF से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। और  इतना ही नहीं  EPF के अलावा pension से संबंधित अधिकतर कार्यों के लिए भी UAN number की आवश्यकता पड़ती है।

4 . UAN का फुल फॉर्म क्या है? 

Ans – UAN का full form होता है universal account number।

ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए यह लेख जरूर पढ़िए : –

अंतिम विचार (UAN Number Kaise Nikale)

आज के इस पोस्ट में हमने UAN number kya hai, UAN number kaise nikale (UAN number कैसे निकाले) के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है, कि यहां दी गई जानकारी आपके लिए बहुत useful रही होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपके मन मे इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही साथ यह पोस्ट आपको कैसा लगा इस पर भी अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से प्रकट कर सकते है।

Leave a Comment