2023 BEMS Full Form In Hindi ( BEMS Course Details In Hindi ) BEMS Course क्या होता है?

Bems Full Form In Hindi : – दोस्तों आपने कई बार डॉक्टर्स के नाम के आगे BEMS लिखा देखा होगा, जिसे देखने के बाद आपके मन में Bems Full Form In Hindi को जानने की जिज्ञाषा जरूर हुई होगी इसलिए आज हम आपको Bems Ka Full Form के बारे में बताने जा रहे है| 

BEMS Full Form In Hindi (BEMS Course Details In Hindi)
BEMS Full Form In Hindi (BEMS Course Details In Hindi)

जिसके अंतर्गत आपको Bems kya hota hai, BEMS course details in hindi, BEMS course fees in hindi आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही Bems course करने के बाद आपको किस तरह की जॉब्स मिलेगी ये भी शेयर की जाएगी तो चलिए शुरु करते है |

BEMS Full Form In Hindi

Bems का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी कहा जाता है।

B – बैचलर 

E – इलेक्ट्रो – होम्यो पैथी 

M – मेडिसीन 

S – सर्जरी 

BEMS Full Form In English

Bems Ka Full Form – Bachelor of Electro Homeopathy Medicine and Surgery है | 

B – Bachelor 

E – Electro of Homeopathy

M – Medicine and

S – Surgery

ये भी पढ़िए : - OT Meaning In Hindi | OT Ka Full Form क्या होता है? | OT Technician Kaise Bane हिंदी में

BEMS Course Details In Hindi

Bems एक प्रकार का Medical Course है, जिसकी अवधि करीब 4.5 वर्ष की होती है, यह 12 वी के बाद किया जाने वाला एक मेडिकल कोर्स है, इस कोर्स के अंतर्गत इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के द्वारा दवाइयो के निर्माण करना सिखाया जाता है। 

ये भी पढ़िए : - BPM Full Form In Hindi ( BPM क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में )

इस कोर्स में पेड़ पौधो से प्राप्त होने वाले अर्क से दवाइयो के निर्माण करने की प्रक्रिया करने के बारे में भी बताया जाता है, इस बात से पता चलता है कि यह कोर्स पूरी तरह से प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर करता है, साथ ही होम्योपैथी की दवाईयों से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है। 

ये भी पढ़िए : - OPD Full Form In Hindi | जानिए मेडिकल क्षेत्र में ओपीडी का मतलब क्या होता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

BEMS Course करने की लिए योग्यता

इस मेडिकल कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न प्रकार की योग्यतायें होनी चाहिए।

  • इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट में पास होना चाहिए, इस बात का ध्यान रखे कि इंटरमीडिएट में आप विज्ञानं वर्ग का ही चयन करें। 
  • Bems कोर्स करने के लिए इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।   
  • कुछ मेडिकल कॉलेज में इस कोर्स में एड्मिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है जबकि कहीं कहीं 12 वी के अंको के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। 
ये भी पढ़िए : - Dslr Full Form In Hindi

BEMS Course Fees In Hindi

Bems Course Fess अलग अलग विद्यालयों में अलग अलग रहती है, यदि आपने किसी सस्थागत विद्यालय से इस कोर्स में एड्मिशन पाया है तो आप कम पैसे में में ही Bems कर सकते है जबकि कई प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस 50000 से लेकर 100000 रुपए हो सकती है। 

BEMS Course Duration In Hindi

Bems Course करने के लिए आपको इस शिक्षण में 4 वर्ष का समय देना होता है, 4 वर्ष की पढ़ाई के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है, बिना इटर्नशिप किये आपको bems का प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हो सकता है।  

ये भी पढ़िए : - KYC Full Form Form In Hindi | जानिए KYC क्या होता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करे,

BEMS Course के सिलेबस

इस कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है इस लिए हम आपको प्रत्येक सेमस्टर की जानकारी बताने जा रहे है, जोकि कुछ इस प्रकार है। 

Bems 1st year

  • Anatomy – 1
  • Physiology – 1
  • Food and Hygiene
  • Electro Homeopathy Pharmacy 

2nd year 

  • Anatomy – 2
  • Physiology – 2
  • Pathology 
  • Electro Homeopathy ( Materia – Medica)

3rd year 

  • Electro Homeopathy And practice of Medicine – 1 
  • Gynaecology
  • ENT
  • Ophthamology

4th year

  • Electro Homeopathy and practice of Medicine – 2
  • Surgery 
  • Medical jurisprudence
  • Pediatrics and obstetrics
ये भी पढ़िए : - Pagal Full Form In Hindi पागल का मतलब जानकर उड़ जायेगे होश

BEMS Course के लिए प्रमुख संस्थान

अगर आप अपना भविष्य उज्जवल करना चाहते है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप bems कोर्स को किसी अच्छे संस्थान से ही करें। इसके नाम कुछ इस प्रकार है। 

  • पंजाब मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल ऑफ़ एलेक्ट्रोपैथी
  • हरियाणा मेडिकल इंस्टिट्यूट, हिसार 
  • बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसन एंड सर्जरी कोर्स 
  • श्री जे सी बोस मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल ऑफ़ एलेक्ट्रोपैथी, जयपुर 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल साइंस 
ये भी पढ़िए : - Book Ka Full Form In Hindi ( बुक का फुल फॉर्म क्या होता है? जानकर पड़ जायेंगे सोच में!

BEMS Course में एडमिशन कैसे लें 

यदि आप bems कोर्स करने में अपनी रूची है तो आपको बताना चाहूंगा कि सबसे पहले आपको कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटी के बारे में पता करना होगा, जिसमे आपको सीटों की संख्या, अध्ययन करने के तरीके, प्लेस्मेंट आदि से जानकारी पानी होती है। इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद आप एक यूनिवर्सिटी का चयन करें और bems कोर्स में अड्मिसन पाने के लिए फॉर्म आवेदन करें। 

ये भी पढ़िए : - Chat GPT Full Form Hindi | Chat Gpt Se Paise Kaise Kamaye

फॉर्म आवेदन के लिए आपको पहले से ही कुछ शैक्षिक दस्तावेजो को तैयार कर लेना चाहिए। इसके बाद इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा दीजिये, यदि आपने इस परीक्षा को पास कर लिया है तो आपका नाम इस कोर्स के लिए आ जायेगा। 

BEMS Course के बाद क्या करें 

यह प्रश्न दिमाग में आना स्वाभाविक है कि आखिर इस कोर्स को करने के बाद क्या नौकरी मिल जाएगी और अगर नहीं मिली तो क्या करना चाहिए, तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे और कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप bems कोर्स करने के बाद करके एक अच्छी नौकरी पा सकते है इनके नाम कुछ इस प्रकार है। 

  • डॉक्टर ऑफ़ मेडिसन ( एमडी इलेक्ट्रो होम्योपैथी )
  • डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी ( पीएचडी होम्योपैथी )
  • डॉक्टर ऑफ़ मेडिसन ( एमडी होम्योपैथी )
ये भी पढ़िए : - Recession meaning in Hindi (Recession कब आता है)

BEMS Course के बाद मिलने वाली नौकरियां 

आप सोच रहे होंगे कि इस कोर्स को करने के बाद किस प्रकार की नौकरियाँ मिलती है,  तो दोस्तों आपको बता दी स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे पद है जिन्हें bems करने के बाद प्राप्त किया जा सकता है इनके नाम कुछ इस प्रकार है। 

  • मेडिकल कोडर 
  • हेल्थ मेडिसन मैनेजर 
  • होम्योपैथिक डॉक्टर 
  • फिजिशियन असिस्टेंट 
  • टीचर 
  • लेक्चरर 

BEMS Course के बाद सैलरी

अगर आप bems कोर्स कर लेते है तो इसके बाद आपको स्वास्थ्य विभाग में कई पदों का लाभ मिल सकता है जहां आपको वेतन के तौर पर 20 हजार से 30 हजार रुपए मिल सकते है। इस क्षेत्र में जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आपका वेतन भी उसी प्रकार बढ़ता जायेगा।  

ये भी पढ़िए : - PCR Full Form In Police In Hindi ( जानिए PCR क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में )

BEMS Full Form In Hindi से जुड़े सवाल और जबाब 

Bems Full Form In Hindi क्या है ? 

उत्तर – bems एक मेडिकल कोर्स है जिसका पूरा नाम Bachelor of Electro Homeopathy Medicine and Surgery है इसे हिंदी में बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी कहा जाता है। 

Bems Course क्या है?

उतर – Bems एक प्रकार का Medical Course है, जिसकी अवधि करीब 4.5 वर्ष की होती है, यह 12 वी के बाद किया जाने वाला एक मेडिकल कोर्स है, इस कोर्स के अंतर्गत इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के द्वारा दवाइयो के निर्माण करना सिखाया जाता है। 

Bems करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? 

उत्तर – bems करने के लिए आपके पास इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग के अंतर्गत 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए ताकि आपको इस कोर्स में आसानी से प्रवेश मिल सके। 

Bems कोर्स की फीस कितनी होती है ? 

उत्तर – अलग अलग संस्थानों में इस कोर्स की फीस अलग अलग रहती है एक अनुमान के अनुसार bems करने के लिए आपको करीब 50000 से लेकर 100000 रुपए देने पड़ सकते है।

Bems कोर्स करने के बाद आपको किस प्रकार की नौकरी मिल सकती है ? 

उत्तर – bems करने के बाद आपको हेल्थ काउंसलर, ड्रग स्टोर, सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में होम्योपैथी विभाग में नौकरी मिल सकती है। 

Bems करने के बाद आपको कितने वेतन की नौकरी मिल सकती है ? 

उत्तर – इस कोर्स को करने के बाद आपको 20 हजार से लेकर 40 हजार वेतन की नौकरी बहुत ही आसानी से मिल जाती है।

आपने ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए यह लेख भी जरूर पढ़िए : – 

  1. 2023 Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye
  2. 2023 Free में घर बैठे गूगल से महीने के लाखो रुपये कैसे कमाए | 7 टिप्स Google Se Paise Kaise Kamaye
  3. Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi ( 25+Best तरीके ) 

Bems Full Form In Hindi (अंतिम विचार ) 

इस लेख आपको Bems Full Form In Hindi के बारे में बताया गया, जिसके अंतर्गत आपको Bems course details in hindi, bems course fees in hindi क्या है, इसे कैसे करे, क्या योग्यताएं होनी चाहिए, कितनी फीस होती है आदि समस्त जानकारी देने का प्रयास किया गया, उम्मीद करते है यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा अगर आप भविष्य में भी ऐसी ही रोचक जानकरियों से रूबरू होना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें।  

धन्यवाद !

Leave a Comment