OT Meaning In Hindi :- अक्सर जब आप किसी हॉस्पिटल में जाते है तो वहां आपने एक कक्ष देखा होगा जिस पर OT लिखा होता ह, लेकिन क्या आप जानते है, की OT ka Full In Hindi क्या होता है, या फिर OT Meaning In Hindi क्या होता है, अगर आपके मन में भी ot से रिलेटेड कई सारे सवाल उठ रहे है, तो यह लेख बिलकुल आपके लिए है |
क्योकि इस लेख में आप जानेंगे Ot Ka Full Form, OT Meaning In Hindi, आदि तो चलिए इस लेख को पढना शुरू करते है, और जानते है सबसे पहले ot ka full form!
OT Ka Full Form In Hindi
चिकित्सा क्षेत्र में OT ka full form (Operation Theater) होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अगले शीर्षक को जरुर पढ़ना चाहिए। तो आइये जानते है कि OT Meaning In Hindi का मतलब क्या होता है।
OT Meaning In Hindi ( OT Meaning In Medical In Hindi )
OT का मतलब होता है operation theater यह एक ऐसा कक्ष है जहाँ किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति के इलाज की सभी सुविधायें मौजूद हो, इसके अलावा इस कक्ष में अनुभवी डॉकटर और ot तकनीशियन की मदद से मरीज की सर्जरी का कार्य किया जाता है इस कक्ष में वह सारी व्यवस्था उपलब्ध रहती है जिसकी आवश्यकता एक गंभीर मरीज को पड़ सकती है इस ot room में कई खास तरह के उपकरण होते है आइये जानते है इस कक्ष में किस किस प्रकार के उपकरण उपलब्ध होते है।
ये भी पढ़िए :- KYC Meaning In Hindi
OT में उपयोगी उपकरण
हॉस्पिटल में जब किसी व्यक्ति को आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता होती है तो उसे तुरंत OT room में ले जाया जाता है क्योकि इस कक्ष में हर प्रकार के उपकरण की सुविधाएं उपलब्ध रहती है आइये जानते है क्या है ये सारी सुविधाएँ।
1 – एनेस्थीसिया मशीन
इसका उपयोग मरीज की सर्जरी करने से पहले उसे बेहोश करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
2 – ई सी जी मशीन
सर्जरी के दौरान operation theater में मरीज की हर स्थिति का पता चलता रहे इसके लिए ई सी जी मशीन का उपयोग ऑपरेशन थिएटर में किया जाता है।
3 – वेंटिलेटर मशीन
इस उपकरण का इस्तेमाल ऐसे व्यक्तियों के लिए जाता है जिनकी हालात काफी नाजुक और गंभीर रहती है।
4 – सर्जरी टूल्स
डॉक्टर को सर्जरी करते समय कई टूल्स की जरुरत होती है, अतः ऑपरेशन थिएटर इन टूल्स का साफ़ सुथरा स्थिति में होना बहुत ही आवश्यक है।
5 – ऑक्सीजन
ऑपरेशन थिएटर में सबसे आवश्यक तत्व ऑक्सीजन मानी जाती है, क्योंकि सर्जरी के वक्त मरीज को ऑक्सीजन की कमी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।
इसके अलावा operation theater में और भी कई उपकरण उपलब्ध होते है जिनकी देख रेख की जिम्मेदारी ot technician की होती है आइये जानते है, कि ot टेक्नीशियन कौन होते है।
ये भी पढ़िए :- 444 Angel Meaning In Hindi
OT Technician का काम
ot तकनीशियन का पूरा नाम ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन होता है, इनका काम ऑपरेशन थिएटर के विभिन्न उपकरणों की संचालित करना, इनकी देख रेख करना, ऑक्सीजन सिलेंडर और नाइट्रस सिलिंडर सेक्शन मशीनो की जाँच करना आदि।
किसी भी व्यक्ति की सर्जरी करते समय 1 – 1 सेकंड काफी कीमती होता है इस लिए operation theater में डॉक्टर्स किस समय किसी चीज की आवश्यकता होती है इसका ज्ञान ot टेक्निशन को जरुर होना चाहिए।
ये भी पढ़िए :- Google Ka Malik Kaun Hai
OT Technician Kaise Bane
कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा हैं, इसी कर्म में भारत में भी स्वास्थ्य सेक्टर में काफी सुधार किये जा रहे है इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाकर आप अपने भविष्य को सिक्योर कर सकते है। ot टेक्निशन बनने के लिए आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग से शिक्षा ग्रहण करनी होती है, 12 th के बाद आप ot तकनीशियन कोर्स करके आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सके,
ये भी पढ़िए :- Chat GPT Meaning IN Hindi
Operation Theater Technician कोर्स अवधि
यदि आप ot कोर्स में डिग्री करना चाहते है तो इसमें आपको 3 वर्षो का समय देना पड़ सकता है, इसके अलावा कई संस्थान 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी करवाते है, ot डिग्री कोर्स की 3 वर्ष की अवधि में कुल 6 सेमस्टर होते है, जबकि 2 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है, इन डिग्री कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करके आप किसी भी हॉस्पिटल में आप ot technician पद के लिए अप्लाई कर सकते है।
OT तकनीशियन कोर्स में एड्मिसन कैसे लें
इस कोर्स में पढाई करने से पहले आपको 12th में विज्ञान वर्ग के विषयों का चयन करना होगा तथा इंटरमीडिएट परीक्षा फल आते ही आप ot technician कोर्स कराने वाले संस्थानों की सीटों और वहां पढाये जाने वाले अध्ययन के बारे में पता लगा ले, इसके बाद आपको जिस संस्थान से इस कोर्स करना है इसका निश्चय करके अड्मिशन ले।
ये भी पढ़िए :- Google Pay Account Kaise Banaye
OT technician कोर्स सेलेबस
इस कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के विषयोँ का अध्ययन कराया जाता है इनके नाम कुछ इस प्रकार है
- शरीर क्रिया विज्ञान
- जीव रसायन
- विकृति सिद्धांत
- शरीर रचना
- माइक्रोबायोलॉजी
- औषधि विज्ञान
- फिजियोलॉजी
OT Course Fee
दोस्तों ot technician course fee इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस संस्थान में इस कोर्स का एड्मिसन लेते है, साथ ही साथ इसमें डिप्लोमा और बैचलर दोनों की फीस अलग है डिप्लोमा कोर्स की फीस 5000 रुपए से लेकर 40000 रूपए तक होती है जबकि ot तकनीशियन में बैचलर डिग्री प्राप्र्त करने के लिए आपको 10000 रुपए से लेकर 700000 रुपए तक का खर्च आ सकता है।
ये भी पढ़िए :- Paid Promotion Meaning In Hindi
OT कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली
- आल इन्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
- जेएसएस मेडिकल यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च सेंटर
OT कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब एंड सैलेरी
ot technician course को करने के बाद आप चिकित्सा के क्षेत्र में काफी आसानी से एक अच्छी नौकरी पा सकते है , इस कोर्स के बाद आपको मुख्यता इन प्रकार के पदों का लाभ मिल सकता है। जैसे
- प्रयोगशाला तकनीशियन
- ओटी तकनीशियन
- एनस्थेटिक सलाहकार
- सहयोगी सलाहकार
- शिक्षक व्याख्याता
अतः आप इन पदों पर कार्य करते हुए 20000 रुपए से लेकर 30000 रुपए प्रतिमाह का वेतन पा सकते है और जैसे जैसे आपको इस कार्य का अनुभव होता जायेगा वैसे वैसे आपको वेतन भी बढ़ता जायेगा।
ये भी पढ़िए :- DM Meaning In Hindi
OT Meaning In Hindi से जुड़े सवाल और जबाब
OT full form in medical in Hindi बताइये ?
ऑपरेशन थिएटर में कैसी सुविधाएं दी जाती है ?
OT तकनीशियन कौन होते है ?
OT तकनीशियन बनने के लिए क्या करना चाहिए ?
अंतिम विचार
इस लेख में आपने OT Ka full form or OT Meaning In Hindi की जानकारी हासिल की, जहाँ आपको ओपरेशन थिएटर क्या है, इसमें किस प्रकार की सुविधाएं दी जाती है और ot तकनीशियन बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए यह सभी जानकारी आपको हासिल हो गयी होगी, उम्मीद करते है ऐसी ही रोचक जानकारी आप आगे भी पढ़ना पसंद करेंगे ऐसी ही उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे बाकि के आर्टिकल पढ़ सकते है।