Referral Code Meaning In Hindi :- हेल्लो दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे Referral Code Meaning In Hindi क्या होता है के बारे में, जी हाँ आपने अक्सर देखा होगा की जब हम कोई पैसे कमाने या कोई गेम डाउनलोड करते है, तो उसमे ये लिखा होगा है, की यह referral code शेयर करने पर आपको कुछ पैसे या फिर पॉइंट्स मिलेंगे, लेकिन कई सारे ऐसे मोबाइल यूजर भी होते है, जो इस बात को नही समझ पाते है, जिसके कारन वह एक्स्ट्रा इनकम नही कर पाते है, तो अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है।
क्योकि इस लेख में हम आपको बताएँगे referral code क्या होता है, Referral Code Meaning In Hindi का मतलब क्या होता है, Referral Code Optional Meaning In Hindi, क्या होता है? साथ ही referral code से पैसे कैसे कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है।
Referral Code क्या होता है | Referral Code Meaning In Hindi
Referral Code एक ऐसा कोड होता है जिसे शेयर करने पर आपको कुछ रुपए प्राप्त होते हैं और साथ ही साथ Referral Code कई प्रकार के होते हैं जैसे शॉपिंग, अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Referral Code का इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में आपको शॉपिंग के जरिए कुछ रुपए की छूट मिल जाती है इसी को Referral Code कहा जाता है Referral Code का इस्तेमाल ऑनलाइन फील्ड में हर एक जगह पर किया जाता है।
Referral Code का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप जिस भी एप्लीकेशन को रेफर करना चाहते हो सबसे पहले आप उसे ओपन कर ले। ओपन कर लेने के बाद आपको उसके प्रोफाइल में जाना है और उस पर ऑफलाइन में जाते ही आपको Referral Code का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और आपको उसी रेफर कोड को जिसे शेयर किया है उसी के फोन में डालना है इस तरीके से Referral Code के बारे में आप जान सकते हो।
ये भी पढ़िए :- मेडिकल क्षेत्र में OPD का मतलब क्या होता है?
Referral Code से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों अभी तक आपने Referral Code से संबंधित बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर ली है अब हम आपकी जानकारी के लिए यह बताने वाले हैं कि Referral Code से कितना पैसा कमाया जा सकता है ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि Referral Code से अत्यधिक पैसा कमाया जा सकता है।
Referral Code को आप जितना शेयर करते हो अर्थात अगर आप Referral Code को 100 लोगों से भी ज्यादा लोगों को शेयर करोगे तो ऐसे में आपको बहुत ही आसानी से 300 से लेकर 400 के बीच में पैसे प्राप्त हो सकते हैं इस तरीके से आप यह जान सकते हो कि Referral Code से कितना पैसा कमाया जा सकता है।
- अगर आपके पास कोई फेसबुक और whats-app का बड़ा ग्रुप है, तो उसमे referral code को शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है|
- referral code से अच्छे पैसे बनाने के लिए आपको किसी trusted एप्प को डाउनलोड करना होगा, जो सच में पैसे पे करता हो|
ये भी पढ़िए :- ऑनलाइन पैसे कमाने के 25 आसान तरीके
Referral Code कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हो कि Referral Code कैसे बनाया जाता है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए नीचे कुछ जानकारी बताने वाले हैं जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकते हैं ऐसे में आप हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें किसी भी जानकारी को मिस करने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें।
- दोस्तों सबसे पहले आप Referral Code बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए तभी जाकर आप Referral Code बना सकते हो।
- अब आप जिस भी एप्लीकेशन में Referral Code बनाना चाहते हो ऐसे में सबसे पहले आप उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- जब आप उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हो तो ऐसे में आप उस एप्लीकेशन को ओपन करें ओपन कर लेने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलता है।
- अब आपको उन जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है जैसे नाम, फोन नंबर पासवर्ड और Referral Code, Referral Code को आप अल्फाबेट के किसी भी अक्षर के जरिए बना सकते हो।
- इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आप का Referral Code बहुत ही आसानी से बन जाता है और अब आपको उस Referral Code के जरिए पैसे कमाने के लिए एप को शेयर करना है।
ये भी पढ़िए :- Google से महीने के लाखो रुपये कैसे कमाए
Referral Code के फायदे
दोस्तों अगर आप Referral Code का इस्तेमाल करते हो तो आपको Referral Code के फायदे के बारे में पता ही होगा अगर नहीं तो हम आपकी जानकारी के लिए नीचे कुछ Referral Code से संबंधित जानकारी बताने वाले हैं जो कि आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है ऐसे में आप हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- दोस्तों Referral Code का इस्तेमाल करने से आप बहुत ही आसानी से अपनी मनी पॉकेट का खर्चा निकाल सकते हो।
- Referral Code का इस्तेमाल घर बैठे बहुत ही आसानी से किया जा सकता है
- हर एक एप्लीकेशन का Referral Code होता है और Referral Code के जरिए हमें बहुत ही ज्यादा छूट मिल जाती है।
- Referral Code के जरिए हम ऑनलाइन शॉपिंग का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं।
- अगर आप गूगल पे, फोन पे या पेटीएम जैसे एप्लीकेशन को रेफर करते हो तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होता है क्योंकि यह सब एप्लीकेशन बहुत ही बड़े लेवल के हैं इन सब एप्लीकेशन को रेफर करने पर आपको बहुत ही आसानी से ₹100 से 200 के बीच में कैशबैक प्राप्त हो सकते हैं।
- अगर आप Referral Code बना लेते हो तो ऐसे में आप उस एप्लीकेशन के मालिक के बारे में बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हो।
ये भी पढ़िए :- Paytm से रोजाना एक हजार रुपये कैशबैक से कैसे कमाए
Referral Code Optional Meaning In Hindi
Referral code कई बार आपने देखा होगा की referral code इंटर करने की जगह पर ऑप्शनल लिखा होता है, जिसका मतलब ये होता है की आप रेफेराल code को ऐड कर भी सकते है, या नही भी कर सकते है, या फिर आपने अपने दोस्तों के मुह से यह कहते सुना होगा की app इनस्टॉल करने के बाद मेरा रेफेरल code यूज़ करना तो तुम्हे भी 100 रुपये मिलेंगे और मुझे भी|
उधाहरण के रूप में जब भी आप Google Pay अपने फ्रेंड के referral किये गये लिंक से पहली बार इनस्टॉल करते है, तो आपको 200 रुपये कैशबैक के रूप में मिलते है, जबकि आपके दोस्त को 101 रुपये |
SBI Referral Code क्या होता है?
sbi ने जब yono एप्प लांच किया था तब उसमे एक 150 रुपये कमीशन बेस्ड प्रोग्राम चलाया गया था, जिसके तहद अगर कोई yono यूजर अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के बीच yono का referral code शेयर करता है, तो यूजर को 150 रुपये कमीशन दिया जायेगा |
ये भी पढ़िए :- पेड प्रमोशन का मतलब क्या होता है?
Referral Code Meaning In Hindi से जुड़े सवाल और जबाब
Referral Code का क्या मतलब होता है?
Referral Code में क्या डाले?
Referral code कितने अंक का होता है?
मैं एक referral code कैसे बना सकता हु?
Referral Code कैसे मिलेगा?
Referral Code से कितने रुपए प्राप्त होते हैं?
पेटीएम को रेफर करने पर कितने रुपए प्राप्त होते हैं?
अंतिम विचार
दोस्तों आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने आपको (Referral Code Meaning In Hindi) से संबंधित बहुत कुछ जानकारी बताइ हुए है अगर आप सभी लोगों के लिए हमारा यह लेख उपयोगी साबित होता है तो आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताएं कि आप सभी लोगों को हमारा यह लेख कैसा लगता है।