12 Tips SEO Kaise Kare ( 12 तरीके अपनाकर ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये )

12 Tips SEO Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों अगर आप beginner ब्लॉगर है, तो आपके माइंड में SEO से रिलेटेड कई सारे सवाल उठ रहे होंगे जैसे SEO kya hota hai, blog ka SEO kaise kare, blog post ko SEO optimized kaise kiya jata hai, आदि, तो दोस्तों इस लेख में आपको ब्लॉग का seo कैसे करे, से रिलेटेड सभी तरह का जानकारी मिलने वाली है, तो चलिए शुर करते है |

SEO Kaise Kare
SEO Kaise Kare

फ्रेंड्स अगर Really में देखे तो SEO एक समुन्द्र की तरह है, जिसे समझने के लिए आपको कई experiment करने होंगे वो भी खुद से क्योकि SEO को बिना experiment किये आप कुछ भी नही समझ पाएंगे

तो दोस्तों सबसे पहले हम SEO को Basic से जानेगे की और इसकी सुरुआत कहाँ से करेंगे ये भी जानेंगे |

इस लेख में आप जानेंगे की ब्लॉग का SEO kaise kare, ताकि google आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में जल्दी शो हो सके, क्योकि ये सबसे ज्यादा जरूरी है |

12 Tips SEO Kaise Kare ( 12 तरीके अपनाकर ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये )

#1 पेज टाइटल को SEO kaise kare

सबसे पाहले तो आप अपने site के सभी page को बनाये जैसे, About, us page, privacy policy page, disclaimer page, terms and condition, sitemap page, more important contact us page |

इन सभी पेज को बनाने के बाद इन सभी का titles को अच्छे से Optimize करे, एंड इसके Meta Description को भी, क्योकि Google इन सभी को पैनी नज़र से देख कर ही post को up डाउन करता है,

Homepage titles:- इस page का हरेक एलिमेंट को बेस्ट रखना होगा क्योकि यूजर इन चीज को ज्यादा गौर से देखता है, और इसी चीज से वो अंदाजा लगाता है की हमे क्या मिलेगा और Google भी इसी element को चेक करके ranking up डाउन करता रहता है |

ये भी पढ़िए :- वर्डप्रेस में न्यू पोस्ट कैसे लिखे

ब्लॉग के लिए Best Description कैसे लिखे?

  1. Description में हमेसा Unique Words का ही यूज़ करे और खाश कर article में क्या लिखा है मैनली उसके बारे में लिखे ताकि रीडर्स समझ सके |
  2. Description Words का size कम से कम 150 से 160 words होना चाहिए |
  3. एक ही word को repeat न करे |
  4. ज्यादा keywords का इस्तेमाल न करे नही तो इसे keyword suffering माना जाता है |
  5. आसान भाषा में कहे तो description ऐसा लिखे की user को समझ आये और क्लिक करने पर मजबूर हो जाए |

#2 Permalinks Structures

हमारे ब्लॉग का दूसरा SEO optimizing में permalinks आता है, जिसे Google नोटिस करता है, कहने का मतलब ये है की आप अपनी site का permalink को simple रखे |

आपने ये गौर किया होगा ऐसे कई सारे blogger है जो permalink में भी नंबर ऐड करते है, जिसे गूगल एब्यूज मानता है, Google खुद कहता है की अगर आपका permalinks हमेसा साफ़ सुथरा होगा तभी हम उसे अच्छी प्रेओरिटी देंगे |

Like That

Bad Permalinks Structures

  • https://www.example.com/uk/1234/50505.html
  • https://www.example.com/socialmedianews
  • https://www.example.com/id=7&sort=A&action

Good Permalinks Structures

  • https://www.example.com/social/median/ews
  • https://www.example.com/2016/12/social-median-ews
ये भी पढ़िए :- ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे 20 जरूरी सेटिंग जो आपको जानना चाहिए 

#3 Internal links क्यों करे

ये SEO tips आपके traffic को increase और page views को बढ़ाने में और भी मदद करता है, ताकि यूजर आपके site पर ज्यादा टाइम तक रह सके, जिससे google के नज़र में वो site trust-able बन जाती है, और उसकी ranking में सुधार होने लगती है |

Internal Links का यही मतलब होता है दोस्तों की जब हम कोई पोस्ट लिखते है तो बीच बीच में एक अपने ही Blog के पोस्ट को न्यू आर्टिकल में Insert करते है, ताकि यूजर को हर information मिल सके, Like that.

Internal linking हमारे site का सबसे बड़ा SEO factors है, साथ ही इसके कई सारे फायदे भी है आइये जानते है वो क्या है?

Internal Linking कैसे करे ?

  1. Internal linking करने से यूजर ज्यादा टाइम तक site पर रहता है जिससे google ये समझ जाता है की ये site बेस्ट है, |
  2. Internal linking से article शोर्ट होता, जिससे यूजर को पढने में बोरिंग ना लगे |
  3. यूजर को ज्यादा information मिलता है |
  4. Internal linking सभी भी सर्च इंजन के लिए ना करे, बल्कि यूजर के लिए करे क्योकि आपका कंटेंट यूजर पढ़ेगा न की सर्च इंजन, तो जितना बेहतर हो सके उतना information दे यूजर को Internal linking के मदद से |
  5. फालतू के internal linking ना करे इससे यूजर experience ख़राब भी हो सकता है |

Site का SEO करना कोई आसान बात नही है दोस्तों इसके लिए आपको कई सारे पोस्ट लिखना होगा फिर research करना होगा तब जाकर आपको ये समझ आएगा की यूजर आपसे क्या चाहता है और आप कितना site का on page कर रहे है |

ये भी पढ़िए :- सर्च कंसोल में  Couldn't Fetch Error फिक्स कैसे करे 

#4 H1, H2, H3 And All Heading का Use कैसे करे |

Heading यूज़ करना कोई बड़ी बात है नही, लेकिन फिर भी न्यू ब्लॉगर गलती कर ही देते है, क्योकि heading में भी कई प्रकार के होते है की h2 को कितने बार यूज़ करना है, h3 को कितने बार यूज़ करना है एंड h4 को |

Heading को Use करने का सही तरीका

  1. H1 को हमेसा post के title के लिए यूज़ करेंगे |
  2. H2 को हमेसा पोस्ट के पहले heading में यूज़ करेंगे |
  3. H3 H2 के निचे बाले main heading को करेंगे |
  4. याद रहे दोस्तों की H2 को बार बार यूज़ नही करना है, क्योकि ये सिर्फ एक ही बार यूज़ होता है |
  5. हमेसा small small paragraph लिखे ताकि यूजर को बोरिंग ना लगे |
  6. Font का साइज़ हमेसा 14 to 16 रखे जिससे यूजर को साफ़ सुथरा content और टेक्स्ट दिखाई दे |

#5 Image Optimization Kaise Kare

क्या आप जानते है की 1000 वर्ड्स के मुकाबले एक Image होता है, so आप समझ सकते है, की हमारे site के लिए Image कितना इम्पोर्टेन्ट है, लेकिन उससे भी ज्यादा more इम्पोर्टेन्ट ये है की upload किया हुआ Image कितना Optimize है |

क्योकि अगर Image Optimize नही होगी तो लोडिंग टाइम बढ़ जायेगा जिससे यूजर तुरंत स्किप करके आपकी site को बढ़ जायेगा so हमे इस बात का ध्यान रखना होगा और upload किये गये Images को Optimize करना होगा |

Image Optimize कैसे करे ?

  1. Image में Alt Tag का यूज जरूर करे |
  2. alt tag में कम से कम एक कीवर्ड का यूज़ जरूर करे |
  3. Image के फाइल्स नाम को चेंज करे, लाइक जो Image में है same तरह के keywords फाइल्स नाम में होनी चाहिए |
  4. Image को Optimize करना न भूले हो सके तो इसके लिए आप प्लगइन यूज़ कर सकते है, या फिर ऑनलाइन टूल्स से Optimize कर सकते है |
ये भी पढ़िए :- Go-daddy से डोमेन Name कैसे ख़रीदे 

#6 Page Speed Score

क्या आप जानते है की google के 200 SEO Ranking Factors में page स्पीड सबसे ज्यादा मायने रखता है ऐसा क्यों?

ऐसा इसीलिए की जब भी कोई यूजर search करता है तो google सिर्फ यही चाहता है की रीडर्स को जल्दी से जल्दी information मिले न की वो इस चीज के लिए wait करे की अब site ओपन होगी,

अगर आपकी site 3 सेकंड के अंदर ओपन हो रही है तो ठीक नही है तो site लोडिंग के कारण भी Ranking में इफेक्ट्स हो सकता है |

और अगर आपकी site की loading time 1 second के अंदर होगी तो समझ लीजिये की आपकी site की value और भी बढ़ जाएगी

Page Speed Optimize कैसे करे ?

  1. Page speed को Optimize करने के लिए Gtmetrix ya Google page insights पर जाकर check करे और ये पता करे की आपकी site में किस जगह पर ज्यादा टाइम लिया जा रहा है |
  2. site में जितने भी फालतू के CSS और js कोड है उसे remove करे |
  3. Image का Optimization करे |
  4. जितना हो सके request को कम करे |
ये भी पढ़िए :- हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे 

#7 Other Website linking

अगर हम बिना किसी सपोर्ट के काम करे तो शयद टॉप में आने में बहुत टाइम लग जायेगा |

लेकिन अगर आपने किसी से सपोर्ट लिया तो आप जल्दी टॉप पर आ सकते है, जानिए कैसे?

जब हम कोई पोस्ट लिखते है तो उसमे हम इंटरनल link तो ऐड करते ही है, लेकिन अगर हम external link भी ऐड करेंगे तो यूजर experience बढ़ जायेगा क्योकि यूजर को हमेसा न्यू information चाहिए होता है,

तो आप जो कंटेंट लिखते है same उससे Related content का link अपने ब्लॉग में ऐड जरूर करे ताकि यूजर आपके site को पसंद कर सके |

Other Website से Linking कैसे करे ?

  1. site में short links का use नही करे |
  2. किसी भी Low quality website की link add न करे |
  3. Comment box में कभी भी link बाले site को approved न करे |
ये भी पढ़िए :- सोशल मीडिया के हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे 

#8 Mobile Friendly Website क्यों बनाये ?

क्या आप जानते है की दुनिया में सबसे ज्यादा site mobile डिवाइस में ही ओपन किये जाते है, क्योकि हर किसी के पास कंप्यूटर नही होता है, जबकि mobile हरेक इन्सान के पास होता है |

80% यूजर सिर्फ mobile से ही site पर आते है |

जबकि 57% रीडर्स के पास मोबाइल के साथ साथ टैब भी है जिसके मदद से वो site विजिट करते है |

आसान भाषा में कहू तो दोस्तों आप अपने वेबसाइट को इस तरह से Optimize करे की वो मोबाइल में एकदम सिम्पली ओपन हो जाए भले ही वो कंप्यूटर में प्रॉब्लम क्रिएट करे but मोबाइल में नही करना चाहिए |

और इसके लिए आपको site को फुल SEO करना होगा |

#9 Mobile Friendly Sitemap कैसे बनाये ?

मोबाइल फ्रेंडली site मैप बनाने के लिए आप yoast SEO प्लगइन का इस्तेमाल करे या फिर रैंक math SEO प्लगइन का दोनों ही बेस्ट है |

आप चाहे तो sitemap XML या फिर HTML के रूप में भी बना सकते है, no प्रॉब्लम दोनों ही बेस्ट है |

#10 Why Content Is King

गूगल खुद कहता है तो अगर आपका कंटेंट यूनिक और फ्रेश है तो हम उसे फर्स्ट page और फर्स्ट रैंक पर लाने में कोई कसर नही छोड़ेगे |

इसलिए आप जो भी कंटेंट लिखते है वो हमेसा न्यू लिखे साथ कुछ extra वैल्यू ऐड कीजिये जिससे आपकी site की वैल्यू बढे.

#11 कैसे पता करे की Content Best है ?

इस बात को पता करने के लिए आपको थोडा एक्सपेरिमेंट करना होगा, तभी आप ये समझ पाओगे की यूजर आपसे क्या चाहते है,

तो सबसे पहले आप खुद से content लिखे और उसे पब्लिश करे, फिर कुछ दिनों बाद ये देखे की किस content पर यूजर ज्यादा टाइम दे रहा है उसके हिसाब से अपना content लिखे |

फ्रेंड्स एक ग्रेट content लिखना इतना भी आसन नही है, क्योकि अगर इतना आसान होता तो सबकी site फर्स्ट page पर होती |

so आपको इस बात को अच्छे से समझना होगा एंड उसे अपने Content Writing में सुधारना होगा |

#12 Webmaster Tools and Google Analytics Tools करे

अगर आप अपने site के हरेक सेकंड का हिसाब रखना चाहते है तो आपको इन दोनों टूल्स में 24 hour मोनिटर करना होगा और ये देखना होगा की लोग किस कंटेंट पर कितना टाइम दे रहे है, किस कीवर्ड की मदद से आ रहे है एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा |

अगर आप इन दोनों टूल्स पर प्रॉपर नज़र रखते है तो यकिन मानिये की आपको SEO के बारे में किसी और से पूछने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि आपको खुद पता चल जायेगा |

12 Tips SEO Kaise Kare से जुड़े सवाल और जबाब

क्या मैं खुद से SEO कर सकता हु ?

उतर – जी हाँ आप कर सकते है, इसके लिए हमने उपर में कई टिप्स शेयर किये है, जो एक न्यू ब्लॉगर को पढना चाहिए.

अंतिम विचार

तो दोस्तों ब्लॉग का SEO Kaise Kare, से रिलेटेड आपको साड़ी जानकारी मिल चुकी होगी, हमे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से बेहतर हेल्प मिली होगी, अगर आपके मन में इस टॉपिक से रिलेटेड कोई सवाल है, तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |

अपने ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए यह लेख भी पढ़िए : –

  1. SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखे
  2. ब्लॉग्गिंग क्यों करनी चाहिए
  3. ब्लॉग के लिए बेस्ट 12 क्रोम एक्सटेंशन
  4. साईटमैप सबमिट कैसे करे
  5. ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे फाइंड करे

Leave a Comment