OPD Full Form In Hindi :- नमस्कार दोस्तों RishabhHelpMe Blog में आपका स्वागत है, जब भी किसी हॉस्पिटल में मरीज के लिए दवा लेने जाते है, तो वहां आपको Opd में डॉक्टर्स से परामर्श लेने के लिए कहा जाता है उस समय आपके मन यह प्रश्न जरुर उठता होगा की यह OPD Full Form In Hindi, या फिर opd का मतलब क्या होता है ? तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपको Opd के बारे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, जैसे Opd के अर्थ, Opd में मिलने वाली सुविधाएं, और किस प्रकार आप Opd की सेवाओं का लाभ ले सकते है, आदि
Opd Full Form In Hindi
OPD Full Form In HIndi :- Out Patient Department जिसे हिंदी में ब्राह्य रोगी विभाग कहते है।
OPD Meaning In Hindi | Opd Full Form In Medical In Hindi
अस्पताल में प्रत्येक बीमारी के अलग अलग विभाग होते है किन्तु एक नए मरीज को सबसे पहले Opd में डॉक्टर्स से परामर्श लेने के लिए कहा जाता है, Opd का पूरा नाम ( Out Patient Department ) होता है, इसे हिंदी में ब्राह्य रोगी विभाग कहा जाता है।
नए मरीजों को इलाज इस विभाग में बैठे डॉक्टर के द्वारा किया जाता है, इसके बाद मरीज की स्थिति के अनुसार तय किया जाता है कि मरीज को घर भेजने की आवश्यकता है या फिर उन्हें हॉस्पिटल में रहने की जरुरत है।
Opd की सुविधाएं
Opd बिल्डिंग में कई विभाग और कक्ष होते है जिनका अलग – अलग कार्य होता है आइये जानते है कि Opd में किस प्रकार की सुविधाएं मिलती है,
हेल्प डेस्क
Opd में अंदर जाते ही सबसे पहले आपको हेल्प डेस्क काउंटर नजर आता है, जहाँ आपको मदद के लिए कुछ स्वास्थ्य कर्मी बैठे होते है। यदि आप Opd में पहली बार आये है तो आप इस काउंटर पर जाकर स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त जानकारी इन कर्मियों से जान सकते है।
व्हील चेयर और स्ट्रेचर काउंटर
Opd में कुछ मरीज ऐसे भी आते है जिन्हें चलने में और बैठने में दिक्कत होती है, इसलिए Opd में एक काउंटर पर व्हील चेयर और स्ट्रेचर की भी सुविधा दी गयी होती है, इसलिए यदि आपका मरीज चलने फिरने में असमर्थ है तो आप इस काउंटर पर जाकर कुछ शुल्क जमा करके अपने मरीज के लिए व्हील चेयर और स्ट्रेचर ले सकते है।
रजिस्ट्रेशन काउंटर
डॉक्टर्स को दिखाने के लिए मरीज को Opd में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिसे आम भाषा में पर्चा बनवाना भी कहते है, अलग अलग अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन शुल्क अलग अलग हो सकता है, रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, पता, उम्र और बीमारी की जानकारी देनी होती हैं, जिसके बाद आपको एक पर्चा दिया जाता है जिस पर डॉक्टर्स का नाम और उनके कक्ष की जानकरी दी गयी होती है। यह परचा आप डॉक्टर्स काउंसलिंग रूम में ले जाकर जमा करते है और अपनी बारी आने का इन्तजार करते है।
ये भी पढ़िए :- पेड प्रमोशन का मतलब क्या होता है?
डॉक्टर कंसल्टिंग रूम ( चिकित्सक परामर्श कक्ष )
Opd में कई विभाग और कक्ष होते है जिनमें अलग अलग डॉक्टर्स बैठे नजर आते है, मरीज को जिस प्रकार की समस्या होती है वह उसी कक्ष का पर्चा बनवाकर डॉक्टर से कंसल्ट करते है, डॉक्टर मरीज की समस्या सुनकर उसका इलाज शुरू करते है।
एग्जामिनेशन रूम ( परीक्षण कक्ष )
यहाँ पर मरीजों का परीक्षण और उनकी बीमारियों का पता लगाया जाता है, जिसके बाद डॉक्टर्स मरीज के इलाज का निर्णय ले पाते है कि इस मरीज की बीमारी का किस प्रकार इलाज करना है।
डायग्नोस्टिक रूम ( नैदानिक कक्ष )
यहाँ मरीजों के ब्लड, यूरिन सैंपल लिए जाते है इसके अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि प्रकार की सुविधाएं मरीजों को दी जाती है।
फार्मेसी ( दवाखाना )
जब मरीज डॉक्टर्स को दिख चुके होते है उसके बाद उन्हें अलग अलग जगह भटकना न पड़े इसके लिए उसी Opd में फॉर्मेसी की भी सुविधा दी जाती है। हिंदी में इस कक्ष को दवाखाना भी कहा जाता है।
Opd And Ipd Full Form In Hindi
हॉस्पिटल में आपने इस बात पर गौर किया होगा कि Opd और Ipd कक्ष की सुविधाओं में कुछ अंतर है आइये इस जानते है कि दोनों में क्या अंतर है,
Opd का अर्थ है Out Patient Department अर्थात यह एक ऐसा विभाग है जहाँ कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ मरीजों की बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज करते है, इसके साथ ही मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए इस विभाग में पर्चा बनने से लेकर दवा वितरण के काउन्टर बनाये है।
Ipd का अर्थ है In Patient Department इस विभाग में ऐसे मरीजों को देखा जाता है जो किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार होते है, ऐसे मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कर उनका इलाज प्रारम्भ किया जाता है, चूँकि इस विभाग में दुर्घटना ग्रस्त मरीज अधिक आते है इसलिए यहाँ हर वो सुविधायें दी जाती है जिससे किसी मरीज की जान बचाई जा सके।
ये भी पढ़िए :- जानिए DSLR का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?
चिकित्सा क्षेत्र में Opd विभाग की महत्वता
समय के साथ साथ हॉस्पिटल में कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, आज से कुछ दसक पहले जब अस्पतालों में Opd सेवा थी तब मरीजों को अपने डॉक्टर्स का कमरा पता लगाने में इधर से उधर करना पड़ता था, जिसके कारण मरीजों को काफी असुविधायें होती थी, लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र में Opd सेवाएं चालू होने के बाद मरीजों को कई प्रकार की सुविधाएं मिल रही है। अब मरीजों के एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य से जुडी सारी सेवाएं मिल जाती है, जिसकी वजह से मरीज को ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी पड़ती है।
Opd में जाने से पहले ध्यान रखें
आप जब भी किसी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने जाये उससे पहले आपको विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- Opd में जाने पर से पहले आपने मुँह पर मास्क लगा ले, इससे आप तरह तरह की संक्रमित बीमारी से बच सकते है।
- पहली बार डॉक्टर्स को दिखाने के लिए आप अपने साथ आधार कार्ड जरूर ले जाये ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।
- Opd के अंदर किसी प्रकार का धूम्रपान न करें यह कई मरीजों की सेहत के लिए काफी हानिकारक और यदि आप ऐसा करते पाए गए तो आप पर जुर्माना भी हो सकता है।
ये भी पढ़िए :- Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
Opd Full Form In अन्य भाषाओ में
वैसे तो Opd शब्द का प्रयोग चिकित्सा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक प्रयोग में लाया जाता है लेकिन Opd के और भी कई अर्थ है आइये इनके बारे में भी जानने की कोशिश करते है।
- Once Per Day
- Optical Path Difference
- Original Pack Dispensing
- Overfill Protection Device
- Over Pressure Device
- Ocean Physics Department
- Office Of Procurement And Diversity
- Office Of Professional Development
- Online Professional Development
- Orlando Police Department
- Optical Path Difference
- Office Of Public Defense
- Official Pronounced Dead
OPD Full Form In Hindi | FAQ
Opd का मतलब क्या होता है ?
opd ट्रीटमेंट का मतलब क्या होता है?
Opd And Ipd full form In Hindi?
Ipd का अर्थ है In Patient Department इस विभाग में ऐसे मरीजों को देखा जाता है जो किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार होते है, ऐसे मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कर उनका इलाज प्रारम्भ किया जाता है, चूँकि इस विभाग में दुर्घटना ग्रस्त मरीज अधिक आते है इसलिए यहाँ हर वो सुविधायें दी जाती है जिससे किसी मरीज की जान बचाई जा सके।
OPD Full Form In Hindi में बताये ?
OPD विभाग में किस प्रकार की सुविधाएं दी जाती है ?
क्या Opd में आकस्मिक मरीजों को भी देखा जाता है ?
Opd की एक विशेषता के बारे में बताये ?
अंतिम विचार
इस आर्टिकल में आपको OPD Full Form In Hindi की जानकारी उपलब्ध की गयी जिसके अंतर्गत आपको अस्पताल में Opd विभाग के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी, उम्मीद करते है इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप जब भी अस्पताल दवा लेने जायेंगे जहाँ आपको इस विभाग की सुविधाओं को लेने में और अधिक सहयता मिल पायेगी, दोस्तों यदि इस उपयोगी लेख से आपको कुछ मदद मिल पायी हो तो इसे आपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें।
धन्यवाद !