Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi ( 25+Best तरीके )

Online Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों क्या आप Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Without Any Investment के बारे में जानकारी पाना चाहते है, अगर हाँ तो यह लेख बिलकुल आपके लिए है,

दोस्तों आज के समय में हर भारतीय युवा की यही चाहता रहती है, की पढाई के साथ साथ खर्चे के लिए कुछ पैसे आ जाये, लेकिन ज्यादा समय भी ना लगे, और घर बैठे ही काम हो जाए, लेकिन उन्हें यह नही पता होता है की इसकी शुरुआत कैसे करे, तो आज से आपकी तलाश खत्म हुई जी हाँ, अगर आप यह लेख में अंत तक बने रहते है, तो मैं गारन्टी देता हु की आपको पैसे कमाने के लिए कही और जाने की जरूरत नही पड़ेगी तो चलिए शुरू करते है |

online paise kaise kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, Online Paise Kaise Kamaye जानने से पहले आपको ऑनलाइन कामो को करने के लिए कुछ equipment का होना बहुत जरूरी है, तभी आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।

  1. एंड्राइड फ़ोन
  2. इन्टरनेट कनेक्शन
  3. कम्युनिकेशन स्किल्स
  4. और अनुशासन

Online Paise Kaise Kamaye Without Any Investment In Hindi । मोबाइल से पैसे कमाने के 25 Best तरीके

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आप विश्वास नही करेंगे की ब्लॉग्गिंग के माध्यम से इंडियन ब्लॉगर महीने के हजारो डॉलर से भी उपर कमा रहे है, जिसके कुछ उधाहरण निम्नलिखित है!

  • हर्ष अग्रवाल साउथ me हिंदी महीने के 3 हजार डॉलर
  • रोहित मेवाडा हिंदी में हेल्प महीने के 2500 डॉलर
  • जुमेद्दीन कहाँ सपोर्ट me इंडिया महीने के 2000 डॉलर

तो दोस्तों देखा आपने ये सभी इंडियन ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रुपये कमा रहे है, बिना कही जाए,

अब सवाल उठता है, की क्या मैं भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकता हु,?

जी हाँ दोस्तों हर वो इन्सान ब्लॉग्गिंग कर सकता है, जो अपने आप को एक्स्प्लोर कर सकता है |

अब प्रशन आता है, की कैसे शुरू करू?

तो इसके लिए हमने अपने ब्लॉग पर कुछ आर्टिकल आपलोगों के लिए लिखा है, जो आपको पसंद आयेंगे और हमने वो सभी चीजो को मेंशन किया है, जो आप जानना चाहते है, जैसे,

दोस्तों ब्लॉग्गिंग से शुरुआत में पैसे कमाना थोडा मुस्किल है, लेकिन जिस दिन आप यूजर के दिमाग को पढ़ लेंगे और समझ जायेंगे की ऑडियंस को किस तरह के कंटेंट पसंद है, तो मैं लिख कर देता हु की आप अगले 3 महीने में ही अपने ब्लॉग में महीने के 200 डॉलर आराम से बनाना शुरू कर देंगे |

Freelancing Karke Paise Kaise Kamaye

क्या आपको लिखना पसंद है, जैसे ब्लॉग आर्टिकल, न्यूज़, स्टोरी, कविता, आदि।

पिछले 5 सालो में फ्रीलांसिंग जॉब्स इस कदर बढ़ी है, की एक सिंपल राइटर घर बैठे ही कई कंपनी और ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख कर महीने के लाखो रुपये बना रहे है, क्योकि जिस दिन आप इस लाइन में एंट्री लेंगे उस दिन से आपको पैसे कमाने के बारे में सोचना बंद कर देंगे क्योकि फ्रीलांसिंग में पैसे कमाने की कोई लिमिट नही होती, जितना आप समय देंगे उतना आपको पैसा मिलेगा, फ्रीलांसिंग के लिए टॉप वेबसाइट fiverr, और upwork

ये भी पढ़िए :- गूगल से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके जिससे महीने के लाखो रुपये कमा सकते है

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

इस ऑनलाइन की दुनिया में फेसबुक भी पीछे नही है, कहते है, की अगर पैसे कमाने की चाहत हो तो आप कही से भी कमा सकते है, बस आपको दिमाग लगाना है जी हाँ दोस्तों यकीन मानिये मैं खुद फेसबुक से रोजाना 1000 रुपये से उपर कमा लेता हु, अपना सर्विस देकर जैसे कंटेंट राइटिंग, फोटो डिजाइनिंग आदि।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपके अंदर कोई talent है, या फिर कोई ऐसी चीज जिसके बारे में आपको अच्छे से पता हो, तो आप उस टॉपिक पर विडियो बनाकर YouTube पर डाले और पैसे कमाए।

सुरुआत में आपको थोड़ी परेशानी होगी लेकिन धीरे धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी तो आपको ये काम काम नही खेल लगने लगेगा जैसे आज के टाइम में ऐसे कई सारे you-tuber है जो कर रहे है। जैसे carryminati, ashish chachchlani, amit badhana.

ये भी पढ़िए :- शेयर मार्केट के उपर लिखी आज तक की सबसे बेस्ट बुक्स 

Web Designing Se Paise Kaise Kamaye

फ्रेंड्स आज के टाइम में देखे तो हर कोई अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाह रहा है, लेकिन उसके पास आईडिया न होने के बजह से उस काम को नही कर पाता है, तो आप इस काम को करके अच्छे खासे इनकम कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको वेब designing आणि चाहिए, क्योकि वेब designing करना कोई आसान काम नही है, इसके लिए आपको कोडिंग की नॉलेज होना बहुत जरूरी है, साथ ही कई सारे language का भी,

So अगर आपको इन सभी की बेहत्तर नॉलेज है तो आप इस मार्किट में उतर सकते है और खूब पैसे कमा सकते है।

ये भी पढ़िए :- जानिए पेड प्रमोशन का मतलब क्या होता है?

Google Reward App Se Paise Kaise Kamaye

Google रिवॉर्ड एप्प एक एसा app है, जिसमे आप दिन के सिर्फ 10 मिनट देकर आप रोजाना के 500 रुपये तक कमा सकते है, इसके लिए आपको उसमे दिए गये टास्क को कम्पलीट करना होगा, इसके बदले वो आपको कुछ पॉइंट्स देंगे फिर आप उसी पॉइंट्स को withdrawal करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Virtual Assistant Se Paise Kaise Kamaye

वर्चुअल असिस्टेंट क्या होता सबसे पहले हम आपको ये बताना चाहूँगा।

वर्चुअल असिस्टेंट वैसा काम जिसमे व्यक्ति किसी भी स्थान पर बैठे ही किसी भी तरह के बिज़नस को चला सकता है, और इस टाइम ऐसे कई सारे वर्क है।

जो एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर कर सकते है, जैसे सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ईमेल सेवा, ब्लॉग एडिटिंग, मेकिंग विडियो, ऐसे बहुत सारे जॉब्स है जो वर्चुअल असिस्टेंट कर सकता है। अगर आपके अंदर इसमें से कोई भी स्किल्स है, तो आप भी पैसे रोजाना पैसे कमा सकते है।

Logo Designing Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक अच्छे logo डिज़ाइनर है तो आप लोगो डिजाईन करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है, इसके लिए हम आपको कुछ वेबसाइट suggest करेंगे जो आपको कई सारे कस्टमर लाकर दे सकते है।

Etsy पर Art or Craft Product Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपको डिजाईन करना पसंद है, अगर हाँ तो आप खुद का आर्ट और क्राफ्ट प्रोडक्ट बना कर etsy वेबसाइट पर बेच सकते है, इससे आपको काफी इनकम generate हो सकती है।

Search Engine Optimization Se Paise Kaise Kamaye

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक एसा वर्क है, जिसमे आपको google या yahoo जैसे सर्च इंजन के बारे में deep नॉलेज होना जरूरी है, जैसे इसके अल्गोरिद्म, कीवर्ड सर्चिंग और आर्टिकल ऑप्टिमाइजेशन जैसे काम हरेक एजेंसी को चाहिए होता है, So अगर आपको यह सब आता है, तो आप भी बेहतर पैसे कमा सकते है।

Consulting Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप किसी चीज में एक्सपर्ट है तो आप कंसल्टिंग करके भी पैसे कमा सकते है।

आप चाहे तो इस बिज़नस को फुल टाइम जॉब्स में बदल सकते है, कंसल्टिंग के तौर पर ऐसे कई सारे बिज़नस आते है जिसे आप कर सकते है, जैसे gym, loan एडवाइस, स्टॉक मार्किट एडवाइस, अदि।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहत्तर तरीका में से एक है एफिलिएट मार्केटिंग, इसमें आपको बस कस्टमर्स के पसंद और न पसंद के बारे में जानना होता है और उसी के हिसाब से अपना प्रोडक्ट सेल करना होता है।

अगर आपके पास एक whats-app ग्रुप, या फेसबुक ग्रुप, या टेलीग्राम ग्रुप, या फिर आपके पास बहुत सारे फ्लावर्स हो तो आप महीने के लाख रुपये आसानी से कमा सकते है।

E-book Se Paise Kaise Kamaye

फ्रेंड्स अगर आपको बुक्स लिखना पसंद है तो आप खुद का एबूक लिखकर amazon पर सेल कर सकते है, जिससे आपको बहुत हद तक इनकम generate हो सकती है। इसके लिए आपको कम से कम 50 पेजेज का एक बुक लिखना होगा।

Freelancer Expert Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको बहुत बहुत ज्यदा लिखना पसंद है तो जाहिर सी बात है की आपको लिखने का हर एक तरीका पता होगा, आसान शब्दों में कहे तो आप लिखने में एक्सपर्ट है।

तो आप खुद का एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट बनाकर दुसरो को फ्रीलांसिंग वर्क प्रोवाइड करा सकते है, जिससे आपको बहुत इनकम हो सकती है।

ऐसे कई सारे ब्लॉग ओनर है जो डेली अपने ब्लॉग पर 5 या उससे ज्यादा कंटेंट पब्लिश करना चाहते है, लेकिन उनके पास टाइम ना होने की बजह से नही लिख पाते है। तो ऐसे में आप इस कमी को पूरी कर सकते है।

Online Course Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपने कोई ऐसा कोर्स किया है जो आज के डेट में वो ऑनलाइन नही कराया जा रहा, जबकि उस कोर्स की मांग इन्टरनेट पर दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, अगर हाँ तो आप खुद का कोर्स बनाकर सेल कर सकते है।

साथ ही अपने आप को पोपुलर भी कर सकते है, हाल ही एक वियक्ति को गूगल ने स्मानित किया गया था क्योकि उन्होंने ऑफलाइन कई सारे बच्चो को ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बताया था।

जिससे गूगल काफी प्रभाभित हुआ था, तो आप भी कुछ ऐसा काम करके अपने आप को एक्स्प्लोर कर सकते है।

Copywriter Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में लेखक की मांग बहुत ही ज्यादा बढती जा रही है, लेकिन न्यू आईडिया ना होने की बजह से लोग लिख नही पाते है, और जो लिखते है वो कही न कही से कॉपी करके लिखते है, जो बहुत ही शर्मनाक है।

तो ऐसे में ये सवाल उठता है की अगर हमारे पास न्यू आईडिया नही है तो हम कैसे लिखे, तो दोस्तों इसका बहुत ही सिंपल तरीका है और वो कॉपीराइटर बनाना।

इसमें आप किसी के कंटेंट को उठाते तो है लेकिन उसमे कुछ न्यू आईडिया लगा कर उस कंटेंट को और भी न्यू look दे सकते है।

ये भी पढ़िए :-  हाई क्वालिटी फ्रेंडली कंटेंट कैसे लिखे 

जो ओल्ड कंटेंट को आसानी से beat कर सकता है, लेकिन एक कॉपीराइटर बनाना इतना भी आसान नही है, इसके लिए आपको थोडा टाइम देना होगा।

और सीखना होगा की आखिर एक कंटेंट को हम दूसरा कंटेंट में कैसे परिवर्तित कर सकते है, जो पहले बाले से न्यू लगे और जिस दिन आपने ये सिख लिया।

तो समझो आप एक बेस्ट कॉपीराइटर बन जाओगे और फिर आपको पैसे की जरूरत नही होगी, क्योकि आपके पास बहुत काम आने लगेंगे।

Swag-bucks Se Paise Kaise Kamaye

फ्रेंड्स swag-bucks एक काफी पुराणी और trusted सर्वे वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको इसके डेली सर्वे को पूरा करना होगा और उसके बदले में आपको sb के तौर पे पॉइंट्स मिलेंगे, जिसे आप dollar में redeem कर सकते है, और उस पैसे को paypal में ट्रान्सफर कर सकते है।

Swagbucks पर sign करते ही आपको 10$ भी मिलेंगे।

Survey Junkey Se Paise Kaise Kamaye

survey junkey भी बिलकुल swagbucks के जैसा है, जिसमे आपको सर्वे करने को मिलेंगे, और साथ ही आप उस सर्वे द्वरा किये गये पॉइंट्स को dollar में कन्वर्ट करके PayPal में ट्रान्सफर कर सकते है।

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपको सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना आता है, अगर नही तो कोई बात नही आप अगर दिनभर में सिर्फ 30 मिनट्स भी अपने आप को देते है।

तो आप बहुत जल्द सिख जायेंगे की एक सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे मैनेज किया जाता है, हम ऐसा इसीलिए बोल रहे है, क्योकि आज के समय में ऐसे कई सारे लोग है। जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज नही कर पाते है क्योकि उनके पास टाइम नही होता है।

तो आप इस तरह के काम को कर सकते है, और इस तरह के काम के लिए आपको मनमुताबिक पैसा दिया जायेगा, So, जितनी जल्दी हो सके इस काम को सिख लीजिये तो आपको बिज़नस के लिए इधर उधर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

Room Rent Se Paise Kaise Kamaye

कहते है दोस्तों की जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढती है वैसे वैसे लोगो की जरूरत भी बढती जा रही है इसका उदहारण Airbnb, और oyo है, कैसे?

Airbnb का कहना है की अगर आपके पास खाली रूम है तो आप हमे कुछ दिनों के लिए रेंट पर दे बदले में हम आपको पैसे देंगे, और फ्रेंड्स आपको कम पैसे नही बल्कि पुरे one month तक का पैसे देंगे जिसमे आपको खूब फायदा होगा।

App Development Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपको एप्प development करने आता है, तो घर बैठे किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकते है, और इसके बदले कंपनी आपको मुह मांगी पैसे देने को रेडी रहती है, या फिर अपना स्किल्स को fiverr जैसे मार्केट प्लेस पर sell कर सकते है जहाँ आपको रोजाना के 1000 से 5000 रुपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है।

Domain Name Se Paise Kaise Kamaye

फ्रेंड्स आप चाहे तो कंपनी से डोमेन नाम खरीद कर अच्छे दामो में बेच सकते है, और ये आईडिया सबसे मस्त है आइये जानते है कैसे।

आज भी ऐसे कई सारे डोमेन नाम है जो बहुत ही कीमती है, शायद फ्यूचर में उस डोमेन की कीमत और भी बढ़ जाए लेकिन फिलाल उसकी कीमत बहुत कम है।

तो आप हाई प्रोफाइल डोमेन नाम को खरीद कर अच्छे दामो में बेच सकते है जिससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है।

Followers Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपके पास कोई ऐसा सोशल मीडिया अकाउंट है जिसपे लाखो follower है, but आपको आईडिया नही है की हम उससे पैसे कैसे कामये तो आज जान लीजिये।

अगर आपके पास follower है तो आप सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट या फिर एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करे, तो इससे आप इन्फुलेंसर मार्किंग कर पायेंगे और अपने follower को कैश यानि की रुपये में बदल पाएंगे।

Apps Or Websites Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों क्या आपने कभी सुना है की टेस्ट करने के पैसे मिलते है, अगर नही तो कोई बात नही आज हम आपको अच्छे से क्लियर कर देते है।

आज हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप डेली के 1000 रुपये तो कमा ही लोगे तो चलिए जानते है कैसे?

दुनिया में ऐसे कई सारे लोग जो आपको टेस्ट कराने के लिए यूजर find करते है, ताकि उनके द्वरा बनाये गये एप्प्स या वेबसाइट सही तरीके से वर्क कर सके और इसीलिए वो यूजर को कुछ रुँपये भी देते है ताकि यूजर खुश रहे।

TryMyUI Se Paise Kaise Kamaye

ये भी आपको 15 से 25 टेस्ट करने के लिए टाइम लेगी और बदले में आपको 10$ देगी।

WhatUserDo Se Paise Kaise Kamaye

ये एक trusted साईट है जो अपने हर टेस्ट के 8$ pay करती है, साथ ही टेस्ट करने में आपको 20 से 25 मिनट्स का टाइम भी लग सकता है।

Enroll

ये साईट आपको पैसे नही देगी बल्कि आपको रिवार्ड्स देगी।

Data Entry Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप टाइपिंग करने में फ़ास्ट है, अगर हाँ तो आप डाटा एंट्री करके खूब पैसे कमा सकते है, क्योकि इसमें फ़ास्ट टाइपिंग की ही जरूरत होती है।

Translator Se Paise Kaise Kamaye

ऐसे कई लोग है जिनको एक् से ज्यादा language पढना पसंद होता है, सीधी बात कहू तो दोस्तों अगर आपको एक से ज्यादा language आता है तो आप एक ट्रांसलेटर का जॉब कर सकते है।

जिससे आप खूब सारे पैसे कमा सकते है, जैसे अगर आपके एरिया में कोई दार्शनिक जगह है जहाँ लोग दूर दूर से आते है, तो आप उनको उस जगह का सैर करा सकते है, वो भी अपनी भाषा में जिससे आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है।

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi के सवाल और जबाब

Online Paise Kamane Ka tarika?

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है, जिसमे से कुछ पोपुलर ये रहे –
1. ब्लॉग्गिंग,
2. youtube
3. फ्रीलांसर
4. ग्राफिक्स डिजाईन

Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

फेसबुक से पैसे कमाने के धासु तरीके –
1. ग्रुप बनाकर
2. एफिलिएट करके,
3. कोर्स बनाकर

Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

instagram से पैसे कमाने के एक नही बल्कि 7 तरीके उपलब्ध है, जैसे,
1. रील्स बोनस,
2. फेस वैल्यू बनाकर
3. अकाउंट बेचकर,
4. एफिलिएट मार्केटिंग करके,
5. sponsored पोस्ट करके
6. अकाउंट प्रमोटे करके
7. कोर्स sell करके

Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कई तरीके है, जिनमे से पहले नंबर पर आता है, एड्स network, दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग, आदि

अंतिम विचार

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में आपने जाना की Online Paise Kaise Kamaye Bina Kisi Investment के मुझे उम्मीद है, की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, हम जल्द ही जबाब देने की कोसीस करेंगे |

अपने ज्ञान के सागर को बढ़ाने के लिए यह लेख भी जरूर पढ़े –

  1. फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
  2. dslr का फुल फॉर्म हिंदी में
  3. dm meaning इन हिंदी
  4. 403 forbidden meaning इन हिंदी

Leave a Comment