Dslr Full Form In Hindi

Dslr Full Form In Hindi :- नमस्कार दोस्तों RishabhHelpMe Blog में आपका स्वागत है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे DSLR Full Form In Hindi, और Dslr kya hota hai, साथ ही DSLR camera से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिय भी शेयर करने वाले है, अगर आप भी dslr के बारे में जानकारी पाना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है, तो चलिए शुरू करते है |

आज के आधुनिक दुनिया में हर व्यक्ति सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरना चाहता है। लोग सोशल मीडिया में बेहतरीन फोटो, वीडियो डालना पसंद करते हैं। भले ही आज मोबाइल सेल्फी से फोटो क्लिक होता है। लेकिन आज भी शानदार फोटोग्राफी के लिए DSLR  कैमरा का ही यूज किया जाता है। शादी समारोह आदि में आज भी DSLR  कैमरा का ही प्रयोग होता है। ऐसे में हर व्यक्ति को DSLR kya hota hai के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

DSLR  क्या होता है?

DSLR एक कैमरे का प्रकार होता है, जिसे digital single-lens रिफ्लेक्शन कैमरा कहा जाता है। DSLR  कैमरा डिजिटल फॉर्मेट में फोटोस और वीडियोस को कैप्चर करता है और इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर की मदद से रिकॉर्ड करता है।

इस कैमरे का लेंस बहुत ही एडवांस होता है। DSLR कैमरे से फोटो लेने के तुरंत बाद हम फोटो को देख सकते हैं। इसमें लगे एडवांस लेंस के चलते इस कैमरे से आपको एक परफेक्ट फोटो लेने में मदद मिलती है।

DSLR camera की खोज 1970 के दशक में ही हो गई थी, परंतु 1986 में निकॉन ने एक बेहतर क्वालिटी का DSLR  कैमरा लॉन्च किया था जिसमें सभी प्रकार के कॉमन डिजिटल फैसिलिटी मौजूद थी। DSLR camera की सबसे बड़ी खासियत होती है कि इसका उपयोग हम किसी भी सिचुएशन और कंडीशन में कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए :- Recession Meaning In हिंदी

Dslr Full Form In Hindi

DSLR का फुल फॉर्म Digital single-lens reflex होता है। 

हम आपको बता दें की DSLR कैमरा एसएलआर कैमरा का ही एडवांस वर्जन है। SLR camera के पिक्चर को हम तुरंत नहीं देख सकते थे परंतु DSLR  कैमरा के फोटो हम तुरंत देख सकते हैं।

SLR camera की फोटो देखने के लिए हमें उसके नेगेटिव को स्टूडियो में केमिकल प्रोसेस से गुजरना पड़ता था तब जाकर एक फोटो को हम देख पाते थे। वही DSLR  कैमरा डिजिटल फॉर्म में फोटो click करता है, जिसके चलते हम इसे तुरंत देख सकते है।

ये भी पढ़िए :- Chat GPT Full Form In हिंदी

DSLR Types in Hindi. 

DSLR  कैमरा के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं। Full frame sensor and crop frame sensor. DSLR  कैमरा का विभाजन इमेज के साइज के सेंसर के आधार पर किया है। बाकी के दोनों DSLR  में कोई भी ज्यादा डिफरेंस नहीं देखा जाता है।

Full frame sensor DSLR

Full frame sensor, DSLR  कैमरा का सेंसर बड़े साइज का होता है। इस DSLR  कैमरा का सिंगल साइड 35mm फोटोग्राफिक फिल्म को ले सकता है। फुल फ्रेम सेंसर कैमरा में आपको ज्यादा बेहतर क्वालिटी के फोटोग्राफी मिलते हैं।

Crop Frame Sensor DSLR 

Crow frame sensor DSLR में सेंसर का साइज छोटा होता है। इस DSLR  में आपको हाई क्वालिटी रिजर्वेशन नहीं मिलता है क्योंकि इसका सेंसर छोटा होता है। इस DSLR  के मदद से आप अलग-अलग साइज में और अलग-अलग रेजोल्यूशन में फोटो क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए :- This Site Can’t Be Reached Meaning In हिंदी

DSLR का पार्ट्स | DSLR Parts in Hindi 

DSLR  कैमरा बहुत सारे पार्ट से मिलकर बने हुए होते है। हम आपको यहां DSLR कैमरा के कुछ महत्वपूर्ण पार्ट्स के बारे में जानकारी दे रहे है। 

अगर आप डीएसएलआर कैमरा से फोटो खींचना चाहते है तो आपको इन सभी डीएसएलआर पार्ट्स के बारे में पता होना चाहिए – 

1. Lens

कैमरा में हम जिसमे देखकर फोटो खींचते है उसे लेंस कहा जाता है। यह कांच के टुकड़े का एक विशेष प्रकार होता है। DSLR  कैमरा में कुल 3 लेंस लगे हुए होते है।

  • Standard lens
  • KIT Lens
  • Prime Lens

2. Reflex Mirror

Reflex mirror, लेंस के ठीक पीछे लगा हुआ होता है। यह कैमरे का वह भाग है जहां पर किसी इमेज का रिफ्लेक्स दिखाई देता है।

3. Image Sensor

इमेज सेंसर का काम किसी भी क्लिक किए गए इमेज को कैप्चर करने का होता है। इमेज सेंसर जितना बड़ा होगा पिक्चर का साइज और क्वालिटी उतना ही अच्छी होती है।

4. Condenser Lens

कंडेनसर लेंस को दो कॉन्वेक्स लेंस से मिलकर बना होता है। इसका मुख्य काम यही होता है कि जब लाइट लेंस पर पड़े तो वह सीधा रहे जिससे कि इमेज को अर्जेस्ट करने में आसानी हो।

5. Shutter 

जब कैमरे से फोटो क्लिक करते वक्त कैमरे से निकलने वाली लाइट को कंट्रोल करना होता है। सटर अगर जल्दी बंद होगा तो फोटो डार्क आएगी और अगर स्वेटर स्लो बंद होगा तो फोटो का ब्राइटनेस बहुत ज्यादा होगा।

6. Penta prism

पेंटा प्रिज्म एक 5 कोनो वाला रिफ्लेक्टिंग फ्रीज में होता है। डीएसएलआर में इसका काम होता है कि जब भी कोई लाइट इस पर पड़े तो यह उसे 9 डिग्री में मोड़ दे।

7. Viewfinder

ब्लू फाइंड डीएसएलआर कैमरा का वह भाग होता है जहां पर हम इमेज को देखते हैं। एलईडी जैसा होता है, जिसकी मदद से हम फोटो में किसी चीज को फोकस कर सकते है।

ये भी पढ़िए :- 403 Forbidden Meaning In Hindi

Mobile और DSLR में अंतर है ?

MobileDSLR
इमेज सेंसर बहुत छोटा होता है।इमेज सेंसर बहुत बड़ा होता है।
मोबाइल कैमरा का फोकस बहुत कम होता है।DSLR  कैमरा का फोकस बहुत ज्यादा होती है।
मोबाइल कैमरे की पिक्चर क्वालिटी डीएसएलआर से कम होती है।DSLR कैमरे की पिक्चर क्वालिटी मोबाइल कैमरे से बहुत अधिक होती है।
मोबाइल कैमरे का बैटरी लाइफ बहुत कम होता है।DSLR कैमरे का बैटरी लाइफ ज्यादा होती है मोबाइल कैमरा से।
मोबाइल कैमरा की फोटोग्राफी अनप्रोफेशनल माना जाता है।DSLR कैमरे की फोटोग्राफी प्रोफेशनल मानी जाती है।
Mobile और DSLR में अंतर है ?

अंतिम विचार

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख  Dslr Full Form In Hindi, और dslr क्या होता है पसंद आया होगा। हमने पूरी कोशिश की है कि आपको डीएसएलआर कैमरा के बारे में हर प्रकार की जानकारी दे सके। अगर आपका दोस्त या रिश्तेदार फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़िए :- ईमेल Id कैसे बनाये

Leave a Comment