Yellow Dollar In YouTube Means Hindi :- यदि आप एक you-tuber है और YouTube पर videos upload करते हैं, तो आपने videos में yellow dollar, Black dollar और green dollar का sign जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आप इसका अर्थ जानते हैं (What are the yellow things on YouTube videos)? यदि नहीं तो हमारा यह article आपके लिए ही है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे YouTube पर Yellow dollar का क्या मतलब है (Yellow dollar in YouTube means) या green dollar sign YouTube पर क्यों होता है आदि। तो चलिए फिर इस लेख को शुरू करते हैं
YouTube Videos में Black और Yellow Dollar Sign क्यों देता है
आज के समय में YouTube कई सारे लोगों की कमाई का जरिया है। जो लोग YouTube द्वारा कमाई करते हैं उन्होंने yellow dollar, Black dollar और green dollar देखा होगा। YouTube अपनी नीति के तहत YouTube video creators को pay करता है। इस नीति के तहत यदि आप किसी brand या company की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं या फिर कोई ऐसा video बनाते हैं जिससे कि लोगों को आपत्ति है तो आपका channel बंद हो सकता है। और तो और आपके कमाई पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
YouTube की नई नीति की बात करें तो इसके अनुसार आप YouTube पर ऐसी कोई सामग्री नहीं बना सकते हैं जो सीधे आतंकवाद, बम या किसी भी प्रकार की हिंसा से संबंधित हो, इसमें बम बनाना भी शामिल है।
YouTube की तीसरी नीति के अनुसार आप YouTube video का title और thumbnail के सिवा और कहीं पर भी हिंदी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते। YouTube का कहना है कि यदि video के description को हिंदी में रखा जाता है तो यह YouTube community को समझ में नहीं आता कि इस video को किस श्रेणी के अंतर्गत रखा जाए। इस तरह की दिक्कत को YouTube में पीले या काले dollar के सर्कल में रखा है।
यदि आपके द्वारा upload किए गए YouTube video में कुछ अप्राप्य चीज़ पाई जाती है तो YouTube आपके channel पर यलो dollar या Black dollar का channel दर्शा के संकेत जारी कर सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने YouTube video में किसी company, brand या channel की बुराई करते हैं तो आपके साथ इस तरह की कार्यवाही की जा सकती है।
YouTube पर Yellow Dollar, Black Dollar और Green Dollar का अर्थ
YouTube पर जितने भी color के dollar sign दिखाई देते हैं, उन सबका अलग अलग मतलब होता है। यहां नीचे हम YouTube पर yellow dollar, Black dollar और green dollar का क्या मतलब होता है उसके बारे में विस्तार से जानेंगे
ये भी पढ़े :- गूगल से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
Green Dollar Sign का मतलब (What is the meaning of green dollar)
YouTube पर green dollar sign का अर्थ होता है, कि आपके channel पर required subscribers हो गए हैं और अब आप अपने channel से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।
Yellow Dollar Sign का मतलब (What is the meaning of yellow dollar)
यदि आपको अपने YouTube channel पर yellow dollar sign दिख रहा है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। क्योंकि इससे आपके YouTube channel की image पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यदि आपके uploaded video में बताया जा रहा content किसी company या फिर product की आलोचना करता है, तो आपको yellow dollar sign देखने के लिए मिलता है जिसका अर्थ यह है कि आपका video ads दिखाने लायक नहीं है।
हालाकि yellow dollar sign को पूरी तरह से समझ पाना थोड़ा कठिन है क्योंकि YouTube community द्वारा आपका video किस प्रकार का है इस बात का पता केवल शीर्षक और विवरण की मदद से लगाया जाता है। यही कारण है कि जो लोग हिंदी में description लिखते हैं उन्हें YouTube yellow dollar का संकेत दे देता है क्योंकि YouTube समुदाय द्वारा हिंदी में description को समझा नहीं जा सकता। इस कारण से YouTube द्वारा उसकी कमाई बंद हो जाती है।
Black Dollar Sign का मतलब (What is the meaning of black dollar)
YouTube द्वारा आपके channel पर Black dollar sign तब जारी किया जाता है जब आपका YouTube channel कमाई के लिए असक्षम हो जाता है। इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर कोई गलती ना करें, क्योंकि यूट्यूब चैनल पर जब तीन स्ट्राइक आता है, तो आपको समस्या हो सकती है और आपके चैनल से कमाई बंद हो सकती है।
ये भी पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कमाने के 25 आसान तरीके
इसके साथ ही साथ यदि आपके चैनल के एक या दो video में Black dollar आता है, तो आप समझ सकते हैं कि किसी ने आपके video को copyright कर दिया है या copyright का दावा किया है और इसे जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा आपका यूट्यूब चैनल बना सकता है।
Cross Black dollar sign आपके किसी भी video पर क्यों आता है
दोस्तों YouTube video पर आपको Black dollar sign के अलावा cross वाला Black dollar sign भी देखने को मिल सकता है। यह sign आपके channel पर तब show किया जाता है जब आपका video मुद्रीकरण के लिए available नहीं हो पाता है और आपके YouTube channel द्वारा ads दिखाना संभव नहीं हो पाता। इस तरह का dollar sign पाए जाने पर आप अपने YouTube channel द्वारा कमाई शुरू नहीं कर सकते।
आपकी YouTube channel पर Black dollar sign निम्नलिखित वजह से आ सकता है –
- यदि किसी ने आपकी YouTube video पर copyright का दावा कर दिया है।
- यदि किसी देश में आपका YouTube video अवरुद्ध (blocked/ban) है तो।
- यदि आप का YouTube content YouTube community के rules and regulations का पालन नहीं करता है तो।
- यदि आपके channel पर किसी भी तरह से demonetization होता है तो।
YouTube पर Black dollar sign प्राप्त होने की स्थिति में आपको जल्द से जल्द समस्या का समाधान करना चाहिए वरना आप YouTube द्वारा कमा नहीं पाएंगे।
YouTube की dollar नीति अखिर क्यों है (YouTube dollar policy)
दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि YouTube भी ads दिखाकर पैसे कमाता है। और YouTube किसी भी प्रकार से यह नहीं चाहेगा कि जिस भी company का या फिर company के उत्पाद का promotion करके YouTube पैसे कमा रहा है उसकी छवि को कोई भी नुकसान पहुंचे। इस तरह के videos ना केवल company की छवि के लिए नुकसानदायक होते हैं बल्कि यूट्यूब की छवि के लिए भी नुकसानदेह होते हैं। अपने interest और company interest को ध्यान में रखते हुए YouTube ने अपनी नई नीति को लागू किया है।
ये भी पढ़े :- अब हो गया solve This site Can;t be reached error in Hindi
अंतिम विचार
तो दोस्तों आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको Yellow dollar in YouTube means Hindi (YouTube पर Yellow dollar का क्या मतलब है) के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं अब आपको what are the yellow things on YouTube videos अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। लेकिन फिर भी यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसी के साथ यदि यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।