9 Tips How To Write Content For Social Media In Hindi

How To Write Content For Social Media In Hindi :- दोस्तों हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के Content बनाते हैं और उस के माध्यम से लोगों को जानकारी साझा करते हैं। परंतु अक्सर लोगों को यह समस्या आती है कि वह सोशल मीडिया के लिए कंटेंट कैसे लिखें इसलिए ऐसे लोग अक्सर गूगल पर या YouTube पर how to write content for social media in Hindi लिखकर सर्च करते हैं।

तो अगर आप भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे how to write content for social media in Hindi ब्लॉग पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े। क्योंकि आज के इस लेख में हम सोशल मीडिया पर कंटेंट लिखने से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे।

How To Write Content For Social Media In Hindi
How To Write Content For Social Media In Hindi

How To Write Content For Social Media In Hindi

सोशल मीडिया कंटेंट क्या है?

सोशल मीडिया Content एक ऐसी सामग्री होती है, जिसे आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, रेडिट, इत्यादि पर शेयर करते हैं।

यह Social Media Content Text के रूप में, फोटो के रूप में, ग्राफिक्स के रूप में, वीडियो के रूप में, या लिंक के रूप में भी हो सकता है।

24 Killer Content Ideas To Post On Social Media In Hindi

सोशल मीडिया कंटेंट कैसे लिखें? how to write content for social media

सोशल मीडिया कंटेंट लिखना आसान काम नहीं है। कैसे लिखते समय आपको कई चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। और हम आपको यहां पर कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे आप सोशल मीडिया Content लिखते समय ध्यान में रख सकते हैं।

How To Write Content For Social Media in hindi
How To Write Content For Social Media in hindi
  • अपनी Audience को समझे

अगर आप सोशल मीडिया पर किसी तरह का Content लिख रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि आप किन दर्शकों के लिए यह Content लिख रहे हैं। क्योंकि अगर आप बच्चों के लिए कोई Content लिख रहे हैं तो आपको उसमें कुछ Funny things भी add करने होंगे। वहीं अगर आप एडल्ट्स के लिए Content बना रहे हैं तो आपको Trading Topic को साथ लेकर लिखना चाहिए ताकि Adult आपकी बातों से कनेक्ट कर पाए।

  • सोशल मीडिया की भाषा का उपयोग करें

यहां सोशल मीडिया की भाषा का अर्थ है कि अगर आप LinkedIn पर कोई Content लिख रहे हैं तो आपको लिखते समय Professional का ध्यान रखना है ताकि लोग आपके Content को पढ़ने में इंटरेस्ट दिखा पाए।

इसके अलावा अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी तरह का कंटेंट लिख रहे हैं तो आपको memes का इस्तेमाल करके या किसी ट्रेंडिंग न्यूज़ का इस्तेमाल करके Content लिखना है।

  • कंटेंट को सरल रखें

कॉन्टेंट को सरल रखने का मतलब है कि आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बहुत लंबी चीजें नहीं लिखनी है, क्योंकि अक्सर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत लंबी चीज हो को पड़ने पर इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं।

साथ ही जब आप Content लिख रहे हो तो या ध्यान रखें कि वह सरल और समझने लायक भाषा में हो जिसे सभी लोग आसानी से समझ सके और आपके प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जान सके।

  • Actionable Content लिखें

एक्शन लेने योग्य Content लिखने का मतलब यह है कि जैसे ही लोग आपके Content को पढ़ें तो वे तुरंत ही आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए तैयार हो जाए। या फिर आपके प्रोडक्ट या सर्विस को देखने के लिए तैयार हो जाए।

Content को छोटा रखने के साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि इसमें कोई भी फालतू की बातें ना हो जिससे कि लोग इसे आधा ही पढ़ कर छोड़ दे। अगर आप अपने Audience को अपने Content के माध्यम से इंगेज रखना चाहते हैं तो आपको Short content लिखने के साथ-साथ Actionable Content भी लिखना जरूरी है।

  • लिखने का उद्देश्य स्पष्ट रखें

जब आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए Content लिख रहे हो तो आपका ध्यान अपने लक्ष्य पर होना चाहिए। यानी कि आपने यह Content क्यों लिखा है और आप इस Content के माध्यम से अपने दर्शकों को क्या बताना चाहते हैं। इस उद्देश्य को जरूर mention करें।

  • Hashtags का उपयोग करें

Hash Tag # का उपयोग करने का मतलब यह है कि आप अपने Content को लिखते समय उसमें # Word का इस्तेमाल करें जो कि आपके Content में Natural दिखे। जैसा कि आपने अक्सर देखा होगा, लोग जब भी सोशल मीडिया के लिए Content लिखते हैं, तो वे Content को लिखने के बाद Enter करते हैं और वहां पर 25 से 30 Hashtag लगा देते हैं। इससे उनकी Reach तो बढ़ती है पर Target Audience को ऐसा लगता है कि यह केवल अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं।

Seo Friendly Article Kaise Likhe | Seo Friendly Blog Post Likhne Ke 10 Tips

इसलिए जब आप अपना Content लिख रहे हो, जैसे अगर आप फैशन डिजाइनिंग करते हैं तो आपको अपने Content में फैशन का Hash Tag बहुत ही नेचुरल तरीके से दिखाना है, ताकि आपकी Content की Reach भी बड़े और Target Audience भी खुश रहे।

  • पिक्चर का इस्तेमाल करें

तो यह जाहिर सी बात है अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Content लिख रहे हैं तो आप उसके साथ पिक्चर अटैच करते हैं लेकिन आपको ऐसी पिक्चर पोस्ट करनी होगी जो कि आपके लिखे गए शब्दों को एनहांस करें।

अब अगर आप फैशन डिजाइनिंग के बारे में Content लिख रहे हैं और आपने कुछ ऐसी पिक्चर का इस्तेमाल किया है जो फैशन डिजाइनिंग से Relevant नहीं है तो Target Audience आपके साथ कनेक्ट नहीं कर पाएगी।

साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि पिक्चर आपकी Words को और भी ज्यादा Interactive बना देती है इसलिए Content के साथ सही फोटो का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया कंटेंट लिखने के लिए Writing tools

  • Grammarly
  • Rytr.me
  • Hemingway
  • Focus Writer
  • Uber Suggest

ऊपर दिए गए सभी Free Writing tools हैं जहां पर आप आसानी से Content लिखते समय इन App का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि आपको Content create करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि how to write content for social media? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको सोशल मीडिया कंटेंट लिखने में काफी मदद मिल पाई होगी। अगर आप सोशल मीडिया Content से संबंधित और भी जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करें।

आपको यह भी पढना चाहिए

  1. High Quality Content कैसे लिखे 
  2. 24 Killer Content Ideas To Post On Social Media In Hindi
  3. Seo Friendly Blog Post Likhne Ke 10 Tips

Leave a Comment