इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने अपना क्वार्टर 2 का Net profit Release कर दिया है। नेट प्रॉफिट रिलीज करते हुए इंडिया बुल्स ने बताया है कि इस बार उन्होंने अपने सालाना आधार पर 0.7% की वृद्धि के साथ 289 करोड रुपए का लाभ कमाया है। इसके अलावा इस तिमाही के दौरान कंपनी का Revenue कुछ ही रुपए से घटकर 2526 करोड रुपए रह गया है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का क्वार्टर 2 का नेट प्रॉफ़िट
इंडियाबुल्स कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में अपने बीते तिमाही सितंबर 2022 का शुद्ध लाभ 289.4 करोड़ रुपए बताया है। जून 2022 की तिमाही में यह नेट प्रॉफिट 286.64 करोड रुपए था, जो कि इस तिमाही में बढ़ गया है।
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया बांद्रा के सी लिंक का दृश्य
इस रिजल्ट के आने से इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर प्राइस भी 2.36% से बढ़कर 134.10 रुपए हो चुका है। वहीं अगर हम कंपनी की बैलेंस शीट देखें तो 1 साल पहले उनका प्रॉफिट 75,794 करोड रुपए था जो कि वित्तीय वर्ष 2023 में बढ़कर 75,812 करोड रुपए हो चुका है। यानी कि 30 सितंबर तक इसका Loan Spread 3.1% तक बढ़ गया है।
RBI Digital E – Rupee Kya है | RBI CBDC Pilot Project Launch Hindi
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का अन्य लाभ विवरण
कंपनी ने 30 सितंबर तक 4,598 करोड़ रुपए का रिटेल लोन दिया है, जो कि पिछले वर्ष केवल ₹1500 करोड़ ही था। साथ ही कंपनी ने बताया कि उन्होंने अपने चार साझेदारों के साथ सुधार तकनीकी एकीकरण को पूरा कर लिया है और वित्त वर्ष 2023 में भी अगले 3 साझेदारों के साथ इस तकनीकी एकीकरण को पूरा करेंगे।
इसके अलावा हम यहां देख सकते हैं कि 30 सितंबर 2022 तक कंपनी का Gross NPA Ratio 25 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर 2.94% हो गया है, जबकि NET NPA अनुपात 17 bps बढ़कर 1.70% हो गया।