RBI Digital E – Rupee Kya है | RBI CBDC Pilot Project Launch Hindi

RBI Digital E – Rupee Kya है ; नमस्कार दोस्तों आज से ठीक लगभग एक साल पहले RBI ने अपने ऑफिसियल स्टेटमेंट में ये कहा था की वर्ल्ड में जिस तरह से Bitcoin digital currency के रूप में चल रहा है, ठीक उसी तरह का हम E rupya लायेंगे, मतलब एक digital ruppe लेकर आयेगे |

जी हाँ दोस्तों RBI ने 1 novmber को Indian digital currency के रूप में digital E-rupee launch कर चुकी है, ऐसे में ये हम सभी भारतीयों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर एक इडियन e rupee का कैसे इस्तेमाल करेगा, साथ ही इसके क्या फायदे और नुकसान होंगे ?

RBI के डिजिटल रुपी का लगभग सभी लोगों को काफी समय से इंतजार था और आखिरकार 1 नवंबर को वह इंतजार खत्म हो चुका है। RBI ने अपने डिजिटल रुपया का पहला पायलट प्रोजेक्ट रिलीज कर दिया है। 

JAA Lifestyle Kya Hai I Jaa lifestyle login id password देखे

तो आइए जानते हैं कि RBI का यह CBDC Pilot Project launch क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? साथ ही हम आरबीआई डिजिटल रूपी के लाभ और उपयोग के बारे में भी चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं- 

Digital E – Rupee Kya Hai? (What is Digital E- Rupee in Hindi)

डिजिटल रुपया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लांच किया गया ऐसा रुपया है, जिसे देखा या छुआ नहीं जा सकता परंतु इसका लेनदेन किया जा सकता है। 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी (CBDC) के कॉन्सेप्ट नोट के अनुसार, डिजिटल रूपी को RBI द्वारा जारी किया गया कानूनी निविदा के रूप में परिभाषित किया जा रहा है। 

डिजिटल रुपया को इलेक्ट्रॉनिक रुपया या ई-रुपया भी कहा जा सकता है। साथ ही इसका नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी CBDC है। डिजिटल रुपया का भी मूल्य उतना ही होगा जितना भौतिक रुपया का होता है। 

डिजिटल रुपया की विशेषताएं (Features of Digital Rupee)

  • CBDC सेंट्रल बैंक द्वारा Monetary Policy के अंतर्गत जारी की गई मुद्रा है।
  • जब हम बैंकों में अपना पैसा जमा करते थे तो वह बैंक की Liability होती थी, परंतु डिजिटल रुपया डायरेक्ट सेंट्रल बैंक की Liability होगी।
  • इसे सभी नागरिकों, उद्यमियों, सरकारी एजेंसियों इत्यादि लोगों द्वारा स्वीकार किया जाएगा।
  • CBDC को फिजिकल करेंसी में भी बदला जा सकेगा।
  • इसे legal tender के अंतर्गत बनाया गया है जिसके लिए ग्राहकों को बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी के प्रकार (Types of CBDC)

इस डिजिटल रुपी को दो भागों में विभाजित किया गया है। 

Retail (R-CBDC) – R CBDC के अंतर्गत डिजिटल रुपी का इस्तेमाल भारत के सभी नागरिक कर पाएंगे और यह सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध भी रहेगा। 

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi ( 25+Best तरीके )

Wholesale (W-CBDC) – W CBDC केवल कुछ सिलेक्टेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए ही बनाया गया है। जिसे केवल होलसेलर ही प्रयोग में ला सकेंगे।

CBDC पायलट प्रोजेक्ट क्या है? (Digital Rupee Pilot Project)

आरबीआई ने बजट के समय ही डिजिटल करेंसी लांच करने की बात कही थी। और 1 नवंबर 2022 को सेंट्रल बैंक ने अपना यह वादा पूरा किया। इस समय सेंट्रल बैंक में केवल होलसेल CBDC का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के 9 बैंकों को शामिल किया गया है।

शुरुआत में इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल केवल होलसेल ट्रांजैक्शन में किया जा सकेगा। परंतु सेंट्रल बैंक ने यह भी बताया है कि आने वाले 1 महीने में रिटेल CBDC का पायलट प्रोजेक्ट भी लॉन्च कर दिया जाएगा। 

Google Se Paise Kaise Kamaye | Google Se Paise Kamane Ke 5 Tarike

इस CBDC पायलट प्रोजेक्ट का मतलब यह है कि जिस तरह अभी हम पैसों का भौतिक लेनदेन करते हैं उसी प्रकार हम इलेक्ट्रॉनिक रूपों का भी लेनदेन कर पाएंगे और यह पैसे सेंट्रल बैंक की निगरानी में होगा। 

अभी इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल केवल कुछ ही लोग कर सकते हैं, परंतु आने वाले समय में इसका इस्तेमाल भारत का सभी नागरिक कर पाएगा। 

Digital Rupee होलसेल पायलट प्रोजेक्ट में कौन से बैंक शामिल है?

केंद्रीय बैंक ने कुल 9 बैंकों को इस होलसेल पायलट प्रोजेक्ट के लिए सिलेक्ट किया है। इन बैंकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा 
  3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 
  4. एचडीएफसी बैंक 
  5. आईसीआईसीआई बैंक 
  6. कोटक महिंद्रा बैंक 
  7. यस बैंक 
  8. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 
  9. एचएसबीसी बैंक। 

डिजिटल रुपया का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा? (Use of Digital rupee)

कि हमने आपको बताया इस समय केवल होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए ही CBDC का इस्तेमाल किया जाना है। आरबीआई ने बताया है कि सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद बिक्री के लिए डिजिटल रुपया का इस्तेमाल किया जाएगा। परंतु इसकी व्यापकता 1 महीने के अंदर हो जाएगी।

इस Digital currency को आप अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकेंगे और इससे सामान्य लेनदेन में उपयोग में ला सकेंगे। यानी कि इसका इस्तेमाल रोजमर्रा के लेनदेन में किया जाएगा और मोबाइल से ही पेमेंट होगा। 

यदि आपको अपने इस डिजिटल रुपी को करेंसी में एक्सचेंज करवाना होगा तो वह भी आप करवा सकते हैं। अभी तक कि रुपए को UPI से नहीं जोड़ा गया है परंतु आगे से UPI से जोड़ने की भी तैयारी चल रही है। 

डिजिटल रूपी को ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के आधार पर कैसे बनाया गया? (Technology behind Digital Rupee)

जिस तरह बिटकॉइन या दूसरे Digital Coin ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, उसी प्रकार यह डिजिटल करेंसी भी Blockchain Technology से बनाई गई है। जैसा कि आप जानते हैं, Blockchain पर आधारित क्रिप्टो करेंसी बिल्कुल सुरक्षित होती है, इसीलिए इसे भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा ही बनाया गया है ताकि यह सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित और फायदेमंद रह सके। 

आरबीआई CBDC लॉन्च करने का उद्देश्य क्या है? (Objective of RBI CBDC)

  • RBI CBDC लॉन्च करने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि मुद्रा को अलग-अलग रूपों में बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और मौजूदा भुगतान प्रणालियों के आधार पर ही भुगतान किए जा सकेंगे।
  • सेंट्रल बैंक का मानना है कि यह भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और भुगतान प्रणाली को भी अधिक कुशल बनाएगा।
  • इससे कम से कम नगद में लेन देन होगा और डिजिटलीकरण का विकास होगा।
  • विदेशों में भी लेन देन आसानी से किए जा सकेंगे।
  • यह एक आम आदमी के पैसों की सुरक्षा करेगा और किसी भी लेनदेन को आसान बनाएगा। 

डिजिटल रुपया के क्या फायदे हैं? (Benefits of Digital Rupee)

इस CBDC के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं -:

  1. इस डिजिटल करेंसी के कारण RBI को नोट छापने में लगने वाली लागत कम हो जाएगी। 
  1. इसके कारण Corruption भी काफी कम हो जाएगा, क्योंकि सभी भुगतान सरकार की नजर में होंगे।
  1. इसके माध्यम से सरकार को बजट और आर्थिक योजना बनाना आसान हो जाएगा। 
  1. यदि आप डिजिटल करेंसी का उपयोग करेंगे तो आपको किसी तरह का खाता बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  1. पहले आपका पैसा बैंक में जमा होता था, परंतु डिजिटल करेंसी डायरेक्ट सेंट्रल बैंक की Liability होगी, जिससे कि आपका पैसा सुरक्षित रह सकेगा। 
  1. यह डिजिटल रुपया सरकार की साथ सभी नागरिकों के लेन-देन की लागत को भी कम करेगी। 

Cryptocurrency vs Digital Rupee

क्रिप्टो करेंसी और डिजिटल रूपी में काफी बड़ा अंतर है।

  1. क्रिप्टो करेंसी प्राइवेट संस्था द्वारा चलाया जाता है, जिसे कोई भी मॉनिटर नहीं करता। परंतु डिजिटल रूपी सरकार के नजर में रहेगी और सरकार ही इसे मॉनिटर करेगी। जिससे कि किसी भी तरह का जोखिम नागरिकों को नहीं सहना होगा। 
  1. जो भी लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं, उन्हें अक्सर जोखिम का खतरा लगा रहता है या पैसे डूबने का खतरा बना रहता है, परंतु डिजिटल टोपी में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। 
  1. क्रिप्टो करेंसी एक अस्थिर करेंसी है, परंतु डिजिटल रुपया स्थिर करेंसी होगी क्योंकि इसका मूल्य उतना ही होगा जितना रुपया का होता है। 
  1. क्रिप्टो करेंसी को Physical currency में नहीं बदला जा सकता, परंतु डिजिटल रूपी को फिजिकल रुपए में भी बदला जा सकेगा। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने CBDC Pilot Project launch के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करी है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको RBI Digital Rupee से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Digital E- Rupee के संदर्भ में लोगो के द्वरा पूछे गये सवाल और जबाब

E rupya kya hai?

E – rupya एक digital करेंसी है, जो RBI ने इंडियन मार्केट के लिए बनाई गयी है, यह भी bitcoin के तरह ब्लोच्क्चैन पर आधारित है |

क्या E – Rupee लॉच हो चूका है ?

जी हाँ यह 1 Nov को RBI ने डिजिटल रूप में लांच किया जा चूका है |

इंडिया का डिजिटल करेंसी क्या है ?

आज से पहले इंडिया का कोई भी डिजिटल करेंसी नही था पर अब इंडिया का खुद का डिजिटल करेंसी है उपलब्ध है जो Rupee के नाम से जाना जायेगा |

RBI के डिजिटल करेंसी का क्या नाम है ?

RBI के डिजिटल करेंसी का नाम E – Rupee है |

Leave a Comment