दोस्तों 3 नवंबर 2022 को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी-20 मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों के मार्जिन के ( DLS ) method से हरा दिया है और इसी के साथ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर स्थान बना लिया है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है, की पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भी सेमिफिनल में अपनी जगह सुनिच्त नही कर पायी है, कहने का मलतब ये की पाकिस्तान को semifinal में एंट्री लेने के लिए जिम्बाबे और Netherlands जैसे टीमो का भरपूर साथ चाहिए तो चलिए समझते है, की आखिर पाकिस्तान semifinal में प्रबेश कैसे करेगा ?
पाकिस्तान ने DLS नियम से हराया साउथ अफ्रीका को
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को DLS नियम से 33 रनों से हराकर अपने खाते में जीत दर्ज कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान से सबसे पहले बल्लेबाजी में इफ्तिखार अहमद और शादाब खान उतरे थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया था। इसी अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने बोर्ड पर 185 रन पर 9 विकेट हासिल किए थे।
भारत और बांग्लादेश T20 Worldcup का Match – क्या बरसात से होगा पकिस्तान को फायदा? जानिए
जब साउथ अफ्रीका की पारी 9 वां ओवर तक चल रही थी, तभी बाद ही बारिश हो गई जिसके कारण ओवर में कटौती हुई और 14 ओवर में 142 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। आखिरी 5 ओवर में साउथ अफ्रीका को 73 रन बनाने थे परंतु टीम यह लक्ष्य अचीव नहीं कर पाई जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।
जानिए नीदरलैंड और जिंबाब्वे कैसे करेंगे पाकिस्तान को semifinal में जाने में मदद
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका का मैच आने वाले समय में बहुत ही कमजोर टीमों से है। भारत ने पहले ही चार में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल कर लिए हैं। और यदि भारत जिंबाब्वे के खिलाफ मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना मुश्किल हो जाएगा।
क्या भारत की हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल के हुए दरवाजे बंद
और अगर जिम्बाबे अपने 6 novmber को भारत से होने वाले मैच में जीत जाती है, साथ ही netherland साउथ अफ्रीका को हरा देता तो पाकिस्तान semifinal में प्रवेश ले सकता है, लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराना होगा,
और अगर यह समीकरण सच में साबित हो जाता है तो मामला काफी दिलचस्प हो जायेगा, फिलाल ऐसा होना थोडा मुस्किल लगता है, क्योकि भारत और साउथ अफ्रीका जैसे मजबूत टीम जिम्बाबे और netherland जैसे टीमो से हारना नामुमकिन साल लगता है. तो दोस्तों ऐसे में 6 तारिक को होने वाले 3 मैच को देखना काफी मजेदार होगा, तबतक के लिए धन्यवाद!