आज यानी 3 नवंबर 2022 को कुछ शेयर फोकस में रहेंगे। कुछ समय शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है परंतु आज इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों के लिए बेहतर शेरों की तलाश खत्म हो सकती है। अदानी ग्रुप के स्टॉक और कुछ अन्य स्टॉप पर नजर रखकर इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे लोगों को काफी मुनाफा मिल सकता है।
कौन से शेयरों का होगा जोरदार एक्शन
यदि हम बात कर रहे हैं इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय शेयरों पर नजर रखने की तो आप टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, वोल्टास, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एनसीसी, मारुति सुजुकी इंडिया, आइसर मोटर्स, m&m फाइनेंशियल, अदानी ट्रांसमिशन, कर्नाटका बैंक, टीवीएस मोटर, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, कजरिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, टीवीएस मोटर कंपनी, तेजस नेटवर्क्स, जेके टायर्स और अदानी ग्रुप स्टाक सहित कई शेयरों पर नजर जरूर बनाए रखें।
Nifty 18100 के niche, Sensex 300 अंक ऊपर, NTPC Top Ganer
पिछले 3 महीने में इन सभी कंपनी के स्टॉक से सकारात्मक तेजी देखने को मिली है जिस पर निवेश करने से ट्रेडर को काफी अच्छा लाभ होगा।
सभी कंपनियों ने अपने तिमाही लाभ साझा किए
इस बार टेक महिंद्रा का तिमाही के आधार पर मुनाफा 1299 करोड रहा है जो कि पिछली बार से 13% की वृद्धि के साथ बढा है। अदानी पोर्ट और स्पेशल इकोनामिक जोन को भी 5211 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो कि 33 फ़ीसदी की बढ़त के साथ है।
राजनीति नहीं करना चाहते, गुजरात हादसे पर कांग्रेस के खड़गे ने कहा
वोल्टास को हालांकि सितंबर में ही loss झेलना पड़ा है, परंतु वोल्टास ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 5.5% की अधिकता के साथ 104 करोड़ का लाभ कमाया है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस मुनाफा 23 फ़ीसदी के साथ बड़ा है और 305 करोड रुपए हो गया है।
इसी के साथ आइशर मोटर्स और मारुति सुजुकी इंडिया को भी पिछले साल की अपेक्षा काफी अच्छा मुनाफा हुआ है। हालांकि इसका एक कारण यह भी है कि 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रोडक्शन काफी गिर गए थे और साथ ही आइशर मोटर्स ने रॉयल इनफील्ड की बहुत ही कम यूनिट बेची।