आज दोपहर 1:30 PM बजे, Adelaide के मैदान में T20 World Cup के Group 2 का Match भारत Vs बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस Match के दौरान बरसात के आने की संभावनाएं काफी अधिक नजर आ रही है। यहाँ पर बरसात का होना प्वाइंट टेबल में उथल पुथल मचा सकता है ऐसे में ये मैच देखना काफी दिलचप्स हो सकता है की आज का मैच कौन जीतेगा, साथ ही इससे इंडिया, पाकिस्तान, और बांग्लादेश के टीम पर भी काफी गहरा इफेक्ट्स पड़ सकता है।
भारत का इस टूर्नामेंट में सफ़र
वहीं भारत को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली है. जिससे अपने पिछले खेले गए तीन मचों में भारत ने 2 में जीत हासिल करी है, और एक में भारत को हार मिली है।
दूसरी और बांग्लादेश ने भी अपने पिछले खेले गए 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल कर ली है और एक में हार का सामना किया है। भारत, बांग्लादेश से आज के समय Point Table में ऊंचाई पर स्थित है।
क्या भारत की हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल के हुए दरवाजे बंद
बरसात से कैसे बदल सकती है Point Table
Match के दौरान यदि भारी वर्षा होती है, तो इसका फायदा किसी को नहीं होगा और दोनों के लिए यह हानिकारक होगा। Australia Bureau of Meteorology का यह कहना है कि आज के समय में Adelaide Oval के मैदान पर भारी बरसात होने की संभावना 60% है, हवा भी काफी तेज गति से बह रही है, और तापमान में गिरावट 10 डिग्री सेल्सियस से 70 डिग्री सेल्सियस तक जा रही है।
आज के समय साउथ अफ्रीका ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर स्थित है, इसके पश्चात भारत और बांग्लादेश 2nd और 3rd स्थान पर स्थित है, और जिंबाब्वे 4th स्थान पर स्थित है, जिसे 3 पॉइंट मिले हैं, और पाकिस्तान 5th स्थान पर है, और नीदरलैंड 6th स्थान पर स्थित है।
बरसात की भूमिका
यदि किसी परिस्थिति में बारिश हो जाती हैं तो भारत और बांग्लादेश दोनों को 5 पॉइंट के लिए जूझना होगा और साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के मध्य Match खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हराकर Match जीत जाता है तो 4 पॉइंट ऊपर चला जाएगा।
यदि ऐसा होता है तो इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को जिंबाब्वे को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा।