आपने भी देखा होगा की कुछ दिन पहले व्हाट्सएप कुछ घंटे के लिए डाउन हो गया था, जिससे लोग काफी परेशान हो गए थे। लेकिन अब सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम डाउन हो गया है और यहां पर 31 अक्टूबर को लोगों का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कई इंस्टाग्राम यूजर्स Twitter पर शिकायत कर रहे हैं की लॉगिन करने पर उनका अकाउंट सस्पेंड दिखा रहा है।
क्यों हो रहा है Users का account suspend
यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड क्यों किया जा रहा है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कई लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है की हो सकता है, इंस्टाग्राम हैक हो गया है। परंतु यह बात साफ नहीं की गई है।
एक बार ट्विटर के साथ भी ऐसा हुआ था और लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो रहे थे। जिसका कारण यह था की हैकर द्वारा ट्विटर ऐप को हैक कर लिया गया था और ट्विटर का बैक एंड एक्सेस कर लिया था और उसी हैकर द्वारा कई बड़े-बड़े अकाउंट सस्पेंड भी कर दिए गए थे।
Instagram ने दिया यह स्टेटमेंट
इंस्टाग्राम की एक कम्युनिकेशन टीम ने ट्विटर के माध्यम से यूजर्स को बताया है, “इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने का कारण हमें पता चल गया है और हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही टीम ने इसके लिए क्षमा भी मांगी है।“
ये भी पढ़ना चाहिए
Nifty 18100 के ऊपर, Sensex 300 अंक ऊपर, NTPC Top Ganer
Users ने Twitter पर यह लिखा
केवल एक नहीं बल्कि सभी यूजर्स ट्विटर के माध्यम से यह शिकायत कर रहे हैं की उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है और दोबारा से लॉगिन भी नहीं हो रहा है।
एक यूजर ने यह लिखा है की “इंस्टाग्राम यह क्या हो रहा है मेरा अकाउंट बिना बात के ही आप लोगों द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है और कोड वेरीफाई करने पर भी मेरा अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा है। साथ ही उस यूजर ने अन्य लोगों से भी इसके बारे में जानकारी मांगी है।