WordPress Par Theme Install Kaise Kare : हेल्लो फ्रेंड्स क्या आपको WordPress Me Theme Install करने में प्रॉब्लम हो रही है, अगर हाँ तो आज हम आपके लिए लेकर आये है, जिसमे आप जानेंगे की WordPress Par Theme Install Kaise Kare, So Lets Start!!
WordPress Me Theme Install Karne से पहले आपको यह जानना जरूरी है, की आप किस प्रकार के थीम लगाना चाहते है, जैसे Free Or Paid!
फिलाल आप शुरुआती दौर में है, तो मेरी राय में आपको फ्री theme ही इस्तेमाल करनी चाहिए। फिर जैसे जैसे आपकी एअर्निंग बढती जाएगी, उसी तरह से अपने ब्लॉग में बदलाव करते रहे।
ये पढना न भूले :- WordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में
Beginners Guide: WordPress Par Theme Install Kaise Kare।How to Install Theme in WordPress.
WordPress पर थीम इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है, लेकिन आपको एक बात का ख्याल होना चाहिए की जब अपने एक बार थीम को activate कर दिया तो आपके साईट का फंक्शन एंड लुक्स चेंज हो जाते है, और अगर आपने फिर से कोई दूसरा थीम लगाने की सोचे तो आपको पहले ये देख लेना होगा की पहले बाले थीम इन्सटाल्ड करने पर क्या सेटिंग थी, ताकि कोई एरर ना आये।
WordPress Admin Search Theme Install Kare
क्या आप फ्री थीम यूज़ करने की सोच रहे है। जो WordPress.org थीम डायरेक्टरी पर उपलब्ध होती है, तो ये तरीका सबसे आसन है। इसके लिए आपको WordPress एडमिन area को लॉग इन करे,
Go to Appearance >> Themes
Click On Theme >> Add New
Add New पर Click करते ही आपके सामने बहुत सारे Themes आ जायेंगे, लेकिन अगर आपने Featured बाले आप्शन पर क्लिक किया तो ये आपके मन मुताबिक थीम देगा चलिए जानते है कैसे?
Featured option पर क्लिक करते ही आपके सामने वो Featured Area ओपन हो जायेगा जो आप रियलिटी में चाहते है फिर आप उसमे में कुछ सेलेक्ट कीजिये की आपको layout कैसा होगा फ्रंट पेज कैसा होगा एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा, फिर Click On Apply Filters,
Apply Filter पर क्लिक करते WordPress.org आपको मन मुताबिक थीम देगा।
फिर इसके बाद आप Theme का details, देख सकते है Preview देख सकते है और फिर आपको लगे की ये theme मेरे blog या website के लिए ठीक है तो उसे Install कर सकते है, इसके लिए इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे।
इनस्टॉल होते ही WordPress आपको एक सक्सेस का मेसेज देगा, साथ ही आपको Activate और अपने blog का न्यू theme पर live preview देखने का बटन देगा।
अब आप activate का बटन क्लिक करे, और अब थीम फाइनली आपके WordPress ब्लॉग में activate हो गया है अब चाहे तो ब्लॉग का डिजाईन देख सकते है।
आपने जो थीम डाउनलोड किया है उस थीम का फंक्शन और लुक्स को आप चेंज कर सकते है इसके लिए थीम आपको अलग से सेटिंग देता है।
WordPress Admin में Upload की विधि से Theme Install Kare
फ्रेंड्स फर्स्ट मेथड में हमने जो थीम इन्सटाल्ड करने के लिए बताया है वो सिर्फ फ्री थीम के लिए था जो सिर्फ WordPress.org से ही मिल सकता था लेकिन अगर आपको प्रीमियम थीम या किसी कंपनी ने दिया हो जस्ट लाइक ithemes, StudioPress, ThemeLab
अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर custom थीम लगाना चाहते है तो इस case में आपको सबसे पहले थीम को upload करना होगा फिर इनस्टॉल करके activate करना होगा।
मान लीजिये की आपने किसी कंपनी या किसी शॉप से थीम purchase किया है तो वो zip फॉर्म में होती है।
Click On WordPress Area >> Click Appearance >> Themes
फिर से Click On Add New
फिर Click On Upload
Upload Theme पर क्लिक करते ही आपके सामने ये आएगा |
इसके बाद आप Choose File पर क्लिक करें, फिर आपके लोकल हार्ड ड्राइव में जो थीम होगा उसे क्लिक करे, फिर Install Now पर क्लिक करे |
फिर WordPress आपको एक सक्सेस मेसेज देगा जिसमे थीम का प्रीव्यू और देख सकते है, और activate करने का आप्शन होगा।
Click On Activate Button, और फिर आपका upload किया गया थीम WordPress में फाइनली इनस्टॉल हो गया आप चाहे तो इसका डिजाईन देख सकते है।
अगर आप चाहे तो इस थीम का डिजाईन या लूकिंग चेंज कर सकते है इसके लिए थीम एक अलग से सेटिंग देता है WordPress यूजर को।
Conclusion
दोस्तों आज आपने जाना WordPress Par Theme Install Kaise Kare साथ ही theme इंस्टालेशन से जुडी अहम् जानकारी भी मुझे उम्मीद है की आपने इन दोनों तरीको से थीम को WordPress में इनस्टॉल कर लिया होगा,फिर भी कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमे कमेंट के जरिये बता सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने ब्लॉगर भाइयो और बहनों के साथ जरूर शेयर करे।
आपको ये भी रोचक लगेगा
- Beginners Guide: WordPress Blog Banane Ke Baad Kya kare – 20 Important Setting
- 9 Best WordPress Plugins for 2022 In Hindi
- Beginners Guide: WordPress Me Plugin Install Kaise Kre | How To Install Plugin In WordPress
- WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre
- 6 Common Mistakes Bloggers On WordPress In Hindi