Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye | Windows 10 Fast Kaise Kre 2022

Window's 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye : हेल्लो फ्रेंड्स क्या आपका PC / Laptop की स्पीड या perfomence दिन प्रतिदिन स्लो होती जा रही है, और आप इस समस्या से बेहद परेशान है, तो कोई बात नही क्योकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है windows 10 की speed कैसे बढ़ाये तो चलिए शुरू करते है! 

इस आर्टिकल में जो भी समस्याओं का समाधान बताया गया है, वो सभी तरह के सिस्टम पर काम करेगा जैसे, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1, Windows 10, and Windows 11. 

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye | Window’s 10 Ko Fast Kaise Kare

Computer को Restart करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 की Speed बढ़ाने  के लिए आपको सबसे पहले अपने computer को restart करना होगा,

क्यों?

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

अपने कभी notice किया होगा की mobile या computer जब हद से ज्यादा यूज़ होने लगता है या फिर ज्यादा गर्म हो जाता है, तो हम उस device को restart करना ही बेहतर समझते है,

ताकि जो भी software run कर रहे है, वो रुक जाए और फिर से सुरु हो जाए, और device भी smoothly चले।

ठीक वैसा ही हमे यहाँ पर करना होगा ताकि बाद में computer में कोई problem ना हो |

Read More :- अपने सिस्टम को हैकर से बचाने के लिए इस तरह के पासवर्ड बनाये

Computer में से Unused Software को Remove करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

ऐसा कई बार होता है की हम अपने computer में ऐसे कई सारे Unused Software भी रखते है, जो हम कभी इस्तेमाल ही नही करते है।

तो बेहतर होगा की आप इस तरह के Software को जल्दी से remove कर दे।

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

इससे ये होगा की computer disk में ज्यादा मात्रा में स्पेस होगी और computer अच्छे तरीके से वर्क भी करेगा।

Note :- Windows 10 में अगर आप किसी program को uninstall करना चाहते है तो उसके लिए आपको उस program पर right button click करना होगा।

फिर Windows 10 आपसे पूछेगा की क्या आप अपने system में बदलाव करना चाहते है, अगर हाँ तो आपको yes पर click करना होगा, फिर उस program को uninstall कर दीजिये.

  • Go to Control Panel
  • Click Programs
  • Click Programs and Features
  • Uninstall A Programs.

Startup Program Disabled करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

क्या आपका computer boot up होने में ज्यदा समय ले रहा है, इसका मतलब आपके computer में startup program ज्यादा है।

जिससे boot up होने में समय ज्यादा लेता है तो बेहतर होगा की आप इसे disable करे ताकि computer boot up होने में समय ना लगाये।

इसके लिए आप

  • Right Click On The Start Button
  • Click Task Manager
  • Click The Startup Tab,  अगर startup tab में आपको प्रोग्राम्स नही दिखाई दे रहे तो आप More Details पर click करे।

unused प्रोग्राम को डिसेबल्ड करने का एक और तरीका है जिसे आप आसानी से कर सक्ते है, इसके लिए आप click on start button >> आप उस प्रोग्राम को find करे जो आपके startup करने के टाइम run करने लगते है, फिर right button  click करे और उसे disabled करे।

Computer में Problem को Find करे और Fix करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

ऐसा कई बार होता है की हम computer में उस problem को find नही कर पाते है, जिसे हमे fix करना होता, लेकिन इस problem से निपटने के लिए Windows 10 ने एक new feature add किया है।

इसके लिए आपको troubleshooter को open करना होगा फिर right click करे। या फिर आप चाहे तो ये तरीका भी अपना सकते है, इसके लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Start button पर क्लिक करे,
  • Control panel में जाए,
  • Security And Maintenance जाए
  • Troubleshoot common computer problems में जाए,
  • System And Security में जाए
  • Run maintenance task me जाए. or देखे की कौन सा problem है, फिर उसे फिक्स करे।

Computer RAM को Upgrade करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

फ्रेंड्स आपने कभी नोटिस किया है की mobile या computer में जितना ज्यादा RAM में space होता है वो उतना ही fast चलता है।

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

तो अगर आप Windows 10 को fast करने की सोच रहे है तो आपको अपने ram के बारे में भो सोचना होगा क्योकि Windows 10 को चलाने के लिए कम से कम 4 GB ram होना चाहिए।

ताकि आपके computer में video games, coding ये सभी program smoothly से run कर सके।

Background Scanning को Off Krke Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 में ऐसे बहुत से फीचर है जो आपके काम के है उनमे से एक ये भी है, लेकिन इसकी जरूरत उनलोगों को होती है जो Security Level लेवल पर वर्क करते है,

इस फीचर में ये है की आपके computer के background में Windows 10 आपके हर files को scan करता रहता है, ताकि कोई bugs मिलने पर आपको सुचना दे सके,

लेकिन अगर आप एक सिंपल computer यूजर है तो इस चीज की जरूरत नही है, तो आपको इसे ऑफ करना ही होगा क्योकि ये फीचर आपके computer के performance को और भी स्लो करता रहता है,

so बेहतर होगा की आप इसे बंद ही कर दे, इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप Control panel में जाए।
  • Security and maintencess में जाये।
  • Click the arrow to expand the maintenance option.
  • Start maintenance ko close kre, or save any open files pr click kre

Boot Menu Time-out को Reduce करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

कभी कभी ऐसा होता है की जब हम computer on करते है तो कुछ कुछ प्रोग्राम्स जल्दी लोड नही ले पाते और इसमें बहुत ज्यादा टाइम खपत हो जाता है,

so आप इस टाइम को चेंज कर सकते है और custom टाइम सेट करे ताकि प्रोग्राम्स अपने टाइम पर भी लोड हो और computer आसानी से open हो जाए।

  • click right on start button
  • click control panel
  • advanced system settings
  • startup and recovery
  • click settings
  • set time on 30 second to 10 second then click ok.

Special Effects Ko Remove करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Windows 10 की बात करे तो इसमें special effects बहुत है जिससे आपके computer की performance को स्लो करती जा रही है तो बेहतर होगा की आप इस special effects को जल्दी से रिमूव कर दे, इसके लिए आप इसे फॉलो करे।

  • right click on start button
  • click system
  • click advanced system settings
  • open system propitiates menu
  • on the advanced tab
  • performance
  • click settings
  • In the visual effects
  • अब इस आप्शन में से आपको जिस जिस इफेक्ट्स को रिमूव करना करना तो उसे ऑफ करे और जो आपको बेहतर स्पीड देगी उसे on करे, फिर apply पर click करके ok press करे।

Windows 10 Ki Speed Badhane Ke Liye Update करते रहे

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

दुनिया में ऐसी कोई भी software नही है जिसमे बग्स नही पाए होंगे, सिंपल कहने का मतलब ये है की आप जो भी Software इस्तेमाल करते है उन्हें समय समय पर Update करते रहे,

ताकि स्मूथली वर्क करता रहे, इससे आपके computer के स्पीड पर कोई इफेक्ट्स भी नही डालेगा और आप अच्छे से काम कर सकते है।

SSD का यूज़ करके Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

Computer का performance ख़राब होने की सबसे बड़ी बजह है, Hard drive पर ज्यादा मात्रा में लोड देना, तो आप चाहे तो इस लोड को कम करके computer की स्पीड को बढ़ा सकते है, कैसे?

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye

इसके लिए आप SSD का यूज़ कर सकते है, जो बिलकुल hard drive की तरह वर्क करता है, और साथ ही इसे यूज़ करने से हार्ड ड्राइव की लोड को कम भी कर देता है।

साथ ही computer को boot up होने में improvement  भी करता है, एक तरह से कहा जाए तो ये पुरे सिस्टम में लगने बाले टाइम को reduce कर देता है।

Conclusion

तो दोस्तों आज आपने सिखा की Windows 10 ki speed kaise badhaye, साथ ही आपने विंडोज से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते भी जानी, मुझे पूरी उम्मीद है की आपके सारे सवालो का जबाब अबतक मिल चूका होगा।

अगर आपको ये पोस्ट पंसद आई हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे | और अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेके कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है।

आपको ये भी रोचक लगेगा

  1. एथिकल हैकिंग फ्री में सीखे
  2. This Site Can’t Be Reached Error से परेशान है जानिए आसन तरीके 
  3. Online Free Paise Kamane Ke 25+ Best Tarike 
  4. Paytm Se Paise Kamane Ke आसन तरीके 

Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye के FAQ ( Frequently Asked Question ) People Also Ask.

लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करे?

लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट तरीके ये रहे!
1. Unused सॉफ्टवेयर को रिमूव कीजये
2. कंप्यूटर को रीस्टार्ट कीजिये
3. स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद कीजिये
4. विंडोज को अपडेट करके देखे

लैपटॉप स्लो चलने का क्या कारण है?

लैपटॉप स्लो होने का सबसे बड़ा कारण है, बेकार के फाइल्स का रहना, और अगर आपके कंप्यूटर में अच्छे एंटीवायरस इनस्टॉल नही है तो ये भी एक कारण हो सकता है।

कंप्यूटर हैंग होने पर क्या करे?

कंप्यूटर हैंग होने पर सबसे पहले उसे रीस्टार्ट करे, उसके बाद पॉवर बटन को 10 सेकंड तक प्रेस करे, इससे आपका कंप्यूटर सेफ तरीके से ओपन हो जायेगा बिना किसी लोस का।

क्या वायरस से कंप्यूटर की स्पीड कम होने लगती है?

जी हाँ! और ज्यादातर वायरस आपके कंप्यूटर में तब इंटर होता है, जब हम इन्टरनेट से कोई भी फाइल्स या फिल्म डाउनलोड करते है, और अगर आप चाहते है, की वायरस इंटर ना करे तो आपको अच्छे क्वालिटी का एंटीवायरस इनस्टॉल करना होगा।

कंप्यूटर की रोज हम कैसे सफाई करेंगे व्याख्या कीजिये?

कंप्यूटर के cpu के अन्दर वाले हिस्से में ज्यादा धुल जमती है, जिसे साफ़ करने के लिए आप कोई सुखा सूती कपडा का इस्तेमाल करे, या फिर ब्लोअर का।

Leave a Comment