12 Best Chrome Extension For Seo In Hindi, Hello Friends, Rishabhhelpme.Com में आपका स्वागत है | तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको गूगल क्रोम के 12 बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन फॉर seo इन हिंदी के बारे में बताएँगेजो हरेक वेबसाइट मालिक के कंप्यूटर में इनस्टॉल होना चाहिए |
12 Best Chrome Extension For Seo In Hindi
#1 SEO Extension [Metrics, Backlinks, On-Page]
22,326 users
mangools seo extension, एक बहुत ही powerful seo analysis tools है, जिसमे आप किसी भी वेबसाइट की वो डेटा को देख सकते हो, जो आपको चाहिए होता है |
इसमें आप किसी भी वेबसाइट की authority, back link analysis, और साथ ही on पेज seo के वो सारे डेटा को चेक कर सकते है |
जिससे आपको अपने साईट को इम्प्रूव करने में हेल्प मिलेगी |
और इसमें आप किसी भी वेबसाइट की alexa रैंकिंग भी चेक कर सकते है |
#2 Seo Quake
614,274 users
Seo Quake Extension एक क्रोम एक्सटेंशन जो semrush के द्वरा बनाया गया है |
इसमें किसी भी वेबसाइट की इम्पोर्टेन्ट डेटा show करती है जैसे, alexa रैंकिंग, गूगल इंडेक्स, बिंग इंडेक्स,
इसमें हरेक पेज का serp डेटा show करता है like that, backlinks, ट्रैफिक इनफार्मेशन, डोमेन ऐज, कितने पेज इंडेक्स हुए है, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा |
#3 Seo Meta In 1 Click
123,385 users
Seo meta in 1 click की मदद से आप किसी भी वेबसाइट का मेटा डेटा और seo इनफार्मेशन चेक कर सकते है |
#4 Moz bar
663,996 users
moz bar एक्सटेंशन एक all इन seo एक्सटेंशन जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का स्पैम स्कोर, लिंक बिल्डिंग, serp डेटा, और साथ ही ऐसे बहुत से डेटा को चेक कर सकते है, जो वेबसाइट को इम्प्रूव करने में मदद करता है |
और अगर आप moz बार का एक्सटेंशन का इनस्टॉल करके रखते है तो ये आपको बार बार लॉग इन करने की टेंशन नही रहेगी,
बल्कि वो सारा डेटा आपको लाइव सर्च इंजन में show करने लगेगा |
साथ ही इसका यूज़ करके आप बहुत समय भी बचा सकते है |
#5 SEO Analysis & Website Review by WooRank
197,687 users
Seo Analysis extension की मदद से आप किसी भी वेबसाइट का seo एनालिसिस deep में कर पाएंगे |
कहने का मतलब है की इस एक्सटेंशन की मदद से आप other वेबसाइट की search engine optimization, structured data, backlinks, social media, and site ki traffic के बारे में पता कर सकते है |
#6 Page Analytics (by Google)
813,350 users
Page Analytics extension ये एक पावरफुल seo टूल है, इसमें आप वो डेटा देख सकते है, जो राईट now एक्टिव होते है |
कहने का मतलब ये है की आपको इसमें वही डेटा दिखाए जाते है जो गूगल analytics में दिखाए जाते है, लेकिन दोनों में आसमान जमीन का अंतर है कैसे?
अगर हमे अपने वेबसाइट की ट्रैफिक चेक करना होता है तो हमे गूगल analytics वेबसाइट को ओपन करके देखना होता है जो टाइम वेस्टिंग होता है, जबकि पेज analytics एक्सटेंशन में आपको लाइव उस पेज का डेटा show करेगा जिसपे आप विजिट कर रहे है |
#7 Keywords Everywhere – Keyword Tool
888,973 users
keyword everywhere extension की मदद से आप किसी भी वेब पेज का सर्च वॉल्यूम और उसका cpc मलतब cost per click डेटा निकाल सकते है, साथ ही आप उस डेटा को डाउनलोड भी कर सकते है |
हालाकि ये पहले फ्री था but now all फीचर पेड जिससे पर्टिकुलर कीवर्ड के वॉल्यूम और cpc नही दिखती है, बस आपको वो कीवर्ड दिखता है जो यूजर सर्च करता है |
#8 Majestic Backlink Analyzer
56,267 users
majestic backlink analyzer एक्सटेंशन की मदद से आप पर्टिकुलर वेबसाइट की backlink चेक कर सकते है,
कहने का मतलब ये है की आप जिस पेज को विजिट करेंगे उसी पेज का backlink चेक कर सकते है, या पूरी साईट का |
इससे आपको ये अंदाजा मिल जायेगा की कौन सी पोस्ट किस पेज से backlink ले रही है, जिससे आपको पोस्ट को रैंक कराने में हेल्प मिलेगा |
#9 Link Miner
15,017 users
link miner extension से आप ब्लॉग के seo को इम्प्रूव कर सकते है, like that, ब्लॉग पर कितने ब्रोकेन लिंक है, वो सभी डेटा को आप चेक कर सकते है, ताकि आप उसे सुधार सके |
link miner में ब्रोकेन लिंक को रेड कलर show किया जाता है, जबकि वैलिड urls को green कलर से |
#10 Alexa Traffic Rank
Alexa traffic rank extension इससे आप किसी भी साईट की रैंकिंग चेक कर सकते है, वो सिर्फ एक क्लिक से |
साथ ही इसमें कुछ ऐसे भी वेबसाइट की इनफार्मेशन देता है, जो काफी गुप्त होती है |
जिसका यूज़ करके आप किसी भी वेबसाइट को beat कर सकते हो |
#11 Open SEO Stats (Formerly: Page Rank Status)
350,296 users
open seo stats extension से आप किसी भी वेब पेज की पूरी डिटेल चेक कर सकते है, जैसे, backlink, ट्रैफिक स्टेटस, पेज indexd, एंड more.
#12 NoFollow
No Follow Extension की मदद से आप no follow लिंक को आसानी से देटेक्ट कर सकते है |
अंतिम विचार
तो दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है, तो आपके कंप्यूटर में ये सभी क्रोम एक्सटेंशन होना बहुत जरूरी है, अगर आपके मन में इस टॉपिक्स से रिलेटेड कोई सवाल है, तो प्लीज हमे कमेंट करके जरूर बताये |
हम आशा करते है, की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और अगर सच में अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करे |
आपको ये भी पढना चाहिए