Fastag क्या है, फस्ट टैग कैसे काम करता है, इसके लेने के क्या क्या फायदे है, साथ ही Fastag गाड़ी पर कैसे लगवाए, और कैसे ख़रीदे ? अगर आप इन्टरनेट पर ये सभी जानकारी खोज रहे है, तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है |
Fastag – राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सन 2014 में भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन लांच किया इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन को ही फास्टैग के नाम से जाना जाता है।
Fastag Kya Hai फ़ास्ट टैग कैसे ख़रीदे Full Information In Hindi
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन का यह लक्ष्य है कि भारत में सभी टोल नाका (प्लाजा) को पूर्णत ऑनलाइन ओर इलेक्ट्रॉनिक बनाना है ताकि समय के साथ-साथ इंधन की बचत हो सके और प्रदूषण को कम किया जा सके ।
Fastag Kya Hai In Hindi ( फ़ास्ट टैग क्या है )
फास्टैग एक प्रकार का स्टीकर होता है जो आपकी गाड़ी के सामने की विंडो पर लगा रहता है इस स्टीकर के अंदर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगा रहता है। और टोल प्लाजा पर एक सेंसर लगा होता है और जैसे ही आप उस टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो वह सेंसर इस sticker को स्कैन कर लेता है और उस टोल प्लाजा पर से गुजरने का शुल्क आपके फास्टैग के अकाउंट में से अपने आप कट कर लेता है। फास्टर sticker की वैधता 5 वर्ष की होती है और जैसे 5 वर्ष हो जाते हैं आपको sticker चेंज करवाना पड़ता है ।
Fastag Sticker लगाने के फायदे
- जैसे आप टोल प्लाजा से गुजरेंगे आपके मोबाइल में एक SMS आ जाएगा जिसमें जितना भी शुल्क कटा है और आपका कितना बैलेंस बचा है उसकी पूरी जानकारी उस SMS में मिल जाएगी।
- आपको टोल प्लाजा पर गाड़ी को रोकने व बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- आप अपने फास्टैग खाते में कम से कम 100 से और ज्यादा से ज्यादा 100000 तक रख सकते हैं।
- पेटीएम फास्टैग यूज करने वाले ग्राहकों को हर शुल्क Pay करने पर 7.5% तक का कैशबैक मिलता है।
- आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और paytm की मदद से आप बहुत ही आसानी से इसको रिचार्ज कर सकते हैं।
- टोल प्लाजा पर छुट्टे पैसे देने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
Fastag खाता कैसे खुलवाए –
यदि आप अपना फास्टैग का खाता खुलवाना चाहते है तो अपने नजदीकी पॉइंट ऑफ सेल में या टोल प्लाजा (नाका) एजेंसी में जाकर अपना फास्टैग खाता खुला सकते हैं और वहां से आपको आपका फास्टैग स्टीकर कभी भी मिल जाएगा ।
यदि आपको आपके आसपास के पॉइंट ऑफ सेल की जानकारी नहीं है तो आप राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको आपके आसपास के सभी पॉइंट ऑफ सेल की जानकारी मिल जाएगी।
अपना Fastag खाता इन तरीकों से खोल सकते हैं।
- ऑनलाइन Fastag वेबसाइट की मदद से |
- Paytm एप्प के मदद से खुलवा सकते है |
- पॉइंट ऑफ सेल में जाकर करा सकते है |
Fastag खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़
- अपनी गाड़ी की rc
- वाहन के मालिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वाहन के मालिक के kyc दस्तावेज़ साथ ही फुल प्रूफ एड्रेस |
- आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जब भी पॉइंट ऑफ सेल पर अपना खाता खुलवाने जाते हैं तो आपको अपनी गाड़ी को साथ में जरूर लेकर जाना है क्योंकि जैसे ही आप वहां पर खाता खुलवा लेंगे आपको वहां से फास्टैग स्टिकर मिल जाएगा और वह आपको अपनी गाड़ी के सामने वाले शीशे के पर चिपकाना है।
Fastag लेते समय किन बातो का ख्याल रखे
यदि आप Fastag लेते हैं तो आपको फास्टैग लेते समय और उसको लेने के बाद में आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- इस बात का जरूर ध्यान रखे की Fastag स्टीकर वाहन के अगले शीशे के अंदर में लगाएं ताकि बरसात के पानी आ किसी ओर चीज से वो स्टिकर खराब न हो।
- यदि आपका फास्टैग स्टिकर किसी कारणवंश फट जाता है तो आप पॉइंट ऑफ सेल में जाकर नया स्टिकर कर ले सकते हैं इसके लिए इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। 1. अपनी गाड़ी की Rc, 2. गाड़ी के मालिक की पासपोर्ट साइज फ़ोटो, 3. गाड़ी मालिक के KYC दस्तावेज ओर साथ मे एड्रेस प्रूफ आदि ।
- जहां पर आप भी गाड़ी के शीशे पर फास्टैग का स्टीकर लगा हुआ है उसके सामने कुछ भी कागज न चिपकाए क्योंकि यदि उस स्टिकर के सामने कुछ भी आ जायेगा तो टोल प्लाजा पर लगा हुआ सेंसर उस स्टिकर को सही तरह से स्केन नही कर पायेगा ।
- कभी भी अपने फास्टैग के स्टिकर को उस जगह से न उतारे ।
Fastag Sticker को Recharge कैसे करे –
यदि आप अपने फास्टैग को रिचार्ज करना चाहते हैं या अपने फास्टैग खाते में पैसे ऐड करना चाहते हैं तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते है।
- फास्टैग की वेबसाइट से आसानी से रिचार्ज करा सकते है |
- फास्टैग की वेबसाइट पर जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फास्टैग खाते में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ओर नेट बैंकिंग से पैसे ऐड कर सकते हैं या अपने फास्टैग कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं।
- Paytm से – सभी बैंकों ने मिलकर टोल शुल्क को और बेहतर बनाने व फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए Paytm Fastag को जारी किया जिसमें आप सीधे पेटीएम से पैसे ऐड कर सकते हैं या अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।
सभी Bank के Fastag Customer Care Number –
यहाँ हमने आपको सभी फास्टैग को सपोर्ट करने वाली बैंकों के कस्टमर केयर के नंबर की लिस्ट प्रोवाइड की हैं।
- Axis Bank Fastag Customer care Number-1800-419-8585
- Bank of Baroda Fastag Customer care Number-1800-103-4568
- City Union Bank Fastag Customer care Number-1800-258-7200
- Yes Bank Fastag Customer care Number-1800-1200
- Federal Bank Fastag Customer care Number-1800-266-9520
- Union Bank Fastag Customer care Number-1800-22-2244
- HDFC Bank Fastag Customer care Number-18000-120-1243
- ICICI Bank Fastag Customer care Number-1800-2100-104
- IDFC Bank Fastag Customer care Number-1800-266-9970
- Indusind Bank Fastag Customer care Number-1860-500-5004
- Karur Vysya Bank Fastag Customer care Number-1800-102-1916
- Kotak Mahindra Bank Fastag Customer care Number-1800-419-6606
- Fino Payments Bank Fastag Customer care Number-1860-266-3466
- Syndicate Bank Fastag Customer care Number-1800-425-0585
- South Indian Bank Fastag Customer care Number-1800-425-1809
- Punjab National Bank Fastag Customer care Number-080-67295310
- Saraswat Bank Fastag Customer care Number-1800-266-9545
- EQUITAS Small Finance Bank Fastag Customer care Number-1800-419-1996
- PayTM Payments Bank Ltd. Fastag Customer care Number-1800-102-6480
- Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd. Fastag Customer care Number-1800-266-7183
- Punjab & Maharashtra Co-op Bank Fastag Customer care Number-1800-223-993
- State Bank of India (SBI) Fastag Customer care Number-1800-11-0018
- Airtel Payments Bank Fastag Customer care Number-400
- IHMCL Fastag Customer care Number-1033
आज आपने क्या सीखा
हम उम्मीद करते है कि fastag क्या होता है पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि fastag से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment (टिप्पणी) के माध्यम से पूछे सकते है हम आपको सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेंगे |
ये आर्टिकल जरा भी पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और अपनी सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके |
आपको ये भी पढना चाहिए