Whatsapp Facts In Hindi | Whatsapp Rochak Tathya

 

Whatsapp Facts In Hindi

Whatsapp Facts In Hindi! Whatsapp के रोचक तथ्य हिंदी में 

हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है, और हम वो सब सोच सकते है, जो आजतक हमे कभी सोचा नही | फ्रेंड्स ये दोनों लाइन Brian Acton or Jan Koum दो दोस्तों के उपर सेट होती है जिसे आज हम Whatsapp Social Media App के तौर पे जानते है |

Whatsapp Facts

नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Whatsapp Facts In Hindi के बारे में बताने बाले है, जो शायद ही आपने कही सुनी होगी, तो चलिए सुरु करते है |

Whatsapp को बनाने बाले दो दोस्त है जिनका नाम Brian Acton, or Jan Koum. जो सुरुआत दिनों में yahoo कंपनी में साथ में काम किया करते थे, लेकिन दोनों दोस्तों ने एक एक प्लान बनाया और yahoo कंपनी को छोड़ दिया, और वो Whatsapp एप्लीकेशन पर काम करने लगे, बहुत मेहनत करने के बाद भी उनकी Whatsapp app को सक्सेस नही मिल पायी तो Brian Acton, or Jan koum, ने फिर से नौकरी पाने के लिए अमेरिका के टॉप टॉप कंपनी, जैसे Facebook, Twitter, Yahoo, में इंटरव्यू दिया लेकिन सभी में उनको ना का जबाब मिला |

फिर दोनों दोस्तों ने एक निर्णय लिया है की अब हम सिर्फ अपने प्रोडक्ट पर काम करेंगे, ना की किसी कंपनी के लिए, और इस दृढ़ संकल्प के कारण उन्होंने Whatsapp का अविष्कार किया जिसे सारी दुनिया जुडी है, ज्यादा जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे |

Whatsapp Facts In Hindi | Whatsapp Rochak Tathya

  • इस दुनिया में जितनी भी population है उसका 19% population अभी Whatsapp पर active होगी |
  • जब Whatsapp सही तरीके से सफल नही हो पाया था तब Brian Acton और jan koum ने थक हार कर Facebook में जॉब पाने के इरादे से गये थे, लेकिन Facebook ने उन्हें reject कर दिया था |
  • फिर Brian Acton और Jan Koum ने Whatsapp को बनाया और फिर Facebook ने 19 billion dollar में खरीद लिया और आज ये दोनों Facebook के share holder के तौर पर काम करते है |
  • आपको जान कर हैरानी होगी की Whatsapp की net worth वैल्यू NASA, Harley Davidson, American airlines से भी ज्यादा है |
  • Whatsapp की सालाना कमाई 112 million dollar है |
  • क्या आप जानते है की, पुरे world में Whatsapp के 1.5 billion monthly active user है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है की, 1.5 billion में से 400 million active user सिर्फ इंडिया में है | Wow
  • Active user की बात यही पर नही रूकती है दोस्तों यहाँ तक की Whatsapp में डेली 1 million user और जुड़ रहे है, इससे तो एक बात साफ़ हो रही है की आने बाले समय में Whatsapp और Facebook से पूरी दुनिया जुड़ ही जाएगी |
  • क्या आप जानते है की Whatsapp social networking app में पहली बार 2018 को सिर्फ I phones user ने 11.58 millions बार download किया था |
  • और ठीक उसी time Facebook messenger को 9.62 millions बार download किया गया था जबकि Facebook messenger Whatsapp की parent company है |
  • क्या आप जानते है की Whatsapp में पहले ज्वाइन होने के लिए user को 1$ का paid सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था |
  • Whatsapp का total value 19 billion dollar है जिसमे से 4 billion dollar cash है, और 12 million dollar stock market में है, और 3 billion dollar stock market में वर्जित है |
  • फ्रेंड्स क्या आप जानते है की, 2014 में गूगल ने Whatsapp को 10 billion dollar में खरीदने के लिए ऑफर भी दिया गया था, लेकिन Whatsapp ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, फिर कुछ महीनो बाद Facebook ने Google से दुगने ऑफर करके खरीदना चाहा तो Whatsapp उस ऑफर को accept कर लिया |
  • फ्रेंड्स क्या आप जानते है की Whatsapp दुनिया की सबसे बड़ी messaging app है, लेकिन Whatsapp में केवल 120 कर्मचारी ही है, है न बहुत चौकाने बलि बात दोस्तों |
  • 120 कर्मचारी के हिसाब से अगर जोड़ा जाए तो Whatsapp हर कर्मचारी को 15 million से भी ज्यादा salary pay करती है |

Whatsapp Facts Details In Hindi

  • ऐसे कई internet user का मानना है की Whatsapp को Mark Zukerberg ने बनाया है, लेकिन ऐसा नही, Whatsapp को Jan Koum and Brian Acton ने मिलकर बनाया है, जबकि Facebook ने Whatsapp को 19 billion डॉलर में ख़रीदा है |
  • Facebook ने Whatsapp को 19 February 2014 को जब ख़रीदा था तो उस टाइम वर्ल्ड की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट करने जा रहा था, फेसबुक |
  • World की सबसे बड़ी Investment है Facebook के जरिये Whatsapp को खरीदना जो आज भी कायम है |
  • फ्रेंड्स जब मार्क ज़ुकर्बेर्ग ने Whatsapp को ख़रीदा था तब Facebook के साथ Whatsapp को नही मिलाया गया क्योकि मार्क का मानना था की Whatsapp अपने दम पर popularity प्राप्त करे और वैसा ही हुआ |
  • क्या आप जानते है की, Whatsapp पर डेली 55 million सिर्फ विडियो कॉल किये जाते है |
  • Whatsapp पर डेली 1 billion active user है |
  • एक average Whatsapp user दिन में 23 बार Whatsapp को चेक करता है |
  • क्या आप जानते है की एक Whatsapp user सप्ताह के 195 minutes सिर्फ Whatsapp को देता है |
  • Whatsapp दुनिया की 3 तीसरी ऐसी एप्प है जो सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गयी है |
  • क्या आप जानते है की, Whatsapp पर daily 2 million फेक account को remove किया जाता है |
  • अगर chaina की बात करे तो वहां पर Whatsapp के सिर्फ 2 million ही user है |
  • और Brazil में 120 million user है |
  • अगर ये सवाल उठता है की Whatsapp पर सबसे ज्यादा विडियो कॉल किस कंट्री में किये जाते है तो उसमे इंडिया टॉप पर आता है |
  • पूरी दुनिया में सिर्फ 195 ही independent country है जिसमे से सिर्फ 180 ऐसी country जो Whats-app का यूज़ करती है |
  • क्या आप जानते है की Whatsapp को 12 कंट्री में ban किया गया है |
  • हमने आपको उपर में ये बताया है की Whats-app को इंडिया और ब्राज़ील ही ज्यादा यूज़ करती है ऐसा क्यों?, क्योकि ये दोनों कंट्री लोग Whats-app को messaging app के जैसा नही देखते है, बल्कि इसे एक business app ke जैसे देखते है, शायद इसी कारण से दोनों देशो में Whats-app user की संख्या ज्यादा है |
  • Whatsapp पर तक़रीबन 1000 करोड़ Groups बने हुए है जिसमे से आपके कम से कम 2 से 3 तो होंगे ही |
  • Whatsapp पर daily 55 billion text message, share किये जाते है |
  • Whatsapp पर हर minutes में 29 million messages share किये जाते है जिसमे voice messages, text messages, video और images भी सामिल है |
  • 5 billion photos, share  किये जाते है |

Information About Whatsapp Facts In Hindi

  • और 1 billion वीडियोस शेयर किये जाते है |
  • Whats-app पर हर रोज 200 million सिर्फ voice message send किया जाता है |
  • Whats app market में जिस तरह से growth हुआ उस तरह से आज तक कोई growth app नही हो पाया है |
  • फ्रेंड्स आपके दिमाग में ये ख्याल तो जरूर आया होगा की Whats-app पर न तो एड्स आती है न ही कोई स्पोंसर तो ये कमाती कैसे है?
  • तो दोस्तों Whats-app का कमाने का सिर्फ दो जरिया है एक paid subscription और दूसरा, आपकी पसंद के हिसाब से Facebook और Instagram पर ads दिखाकर पैसे कमाती है |
  • हाल ही मार्क ज़ुकर्बेर्ग पर कई सारे आरोप लग चुके है की मार्क हमारे पर्सनल इनफार्मेशन को शेयर करके पैसे कमाते है, तो इस बात को हम झूठ भी नही कह सकते है, क्योकि एक ही तरह का आरोप बार बार लगना ये साबित करता है की जरूर कुछ न कुछ लीक हो रही है |
  • फ्रेंड्स Whats-app ये भी दावा करती है की हम सिर्फ दो तरीके से पैसे कमाते है जो हमने आपको उपर में बताया है, लेकिन ऐसा नही, Whats-app हमारे दो दोस्तों के बीच में जो टेक्स्ट चैट होती है वो उसे भी sell करके कमाती है, लेकिन इस बात का कोई proof ना होने के कारण कोई इस्पे सवाल नही उठाता है |
  • Whats-app पर डेली 2 billion मिनट्स सिर्फ कॉल्स से बाते होती है | Oh My God.
  • Whats-app पर हर रोज 65 billion मेसेज किये जाते है |
  • हालाकि Whats-app पर सुरुआत में 53 language ही सपोर्ट करती थी लेकिन अब 60 भाषओं में सपोर्ट करती है |
  • और अगर सिर्फ इंडिया user की बात की जाए तो Whats-app पर विडियो कॉल में 50 millions minutes daily देते है |
  • 2017 के न्यू year evening की बात की जाए तो उस टाइम Whats-app पर 75 billion message किये गये थे |
  • World में 5 million सिर्फ ऐसी company है जो अपने business के लिए Whatsapp का use करती है |
  • आपने Whats-app पर ये तो देखा ही होगा की हर दिन कोई न कोई झूठी खबरे फैलाता रहता है, लेकिन क्या आप जानते है की सिर्फ 15% ही Whatsapp user इन सभी खबरों पर भरोसा करते है |
  • जबकि ब्राज़ील में 46% user ही भरोसा करते है, और Hong Kong में 36%.
  • Whats-app में 73% सिर्फ एंड्राइड user है जबकि 27% के अलग अलग यूजर है |
  • एक Whats-app user मंथली 50 फोटोज ही शेयर कर पाता है Whats-app पर |
  • जर्मनी में 83% सिर्फ टीन्स ages user है |
  • अगर इन्टरनेट की बात की जाए तो चाइना पुरे दुनिया के मात्र 17% ही Whats-app का यूज़ कर पाता है |
  • इंडिया में जितने लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल है उनमे से 90% लोगो के मोबाइल में Whats-app एप्प इन्सटाल्ड है |
  • Whats-app पर एक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जिसमे एक दिन Whats-app पर 64 billion मेसेज सेंड किये गये थे |
  • अगर इटली के Whats-app user का डेटाबेस मिल जाए तो आपको ये पता चल जायेगा की इटली में इतना तलाक़ क्यों होता है |
  • क्योकि इटली में अभी जितने भी तलाक़ हुए है उनमे Whats-app 100% सामिल है ही |
  • 57% इंडोनेशिया पीपल ऐसे है जो सिर्फ smartphone में Whats-app का यूज़ करते है |
  • इंडोनेशिया में एक user Whats-app पर सिर्फ 6 मिनट्स ही देता है |
  • एक सर्वे के अनुसार अमेरिका में 14 से 17 साल के बच्चो में से सिर्फ 8% ही Whats-app का यूज़ करते है |
  • कई बार ऐसा होता है की एक user दुसरे user को गलत मेसेज सेंड कर देता है जिससे रिसीवर को प्रॉब्लम हो सकती है, तो इस प्रॉब्लम से बचने के लिए Whats-app ने 7 मिनट्स का टाइम दिया हुआ रहता है, ताकि गलत मेसेज को आप 7 मिनट्स के अंदर डिलीट कर सकते है, ताकि रिसीवर उस मेसेज को नही देख पाए |
  • 2018 में UK में social media user में से 80% ऐसे एडल्ट्स user थे जो सिर्फ Whats-app का ही यूज़ करते थे |
  • क्या आप जानते है की 2018 में सिर्फ Whats-app पर एक झूठी खबर फ़ैलाने की बजह से 19 लोगो की मौत हो गयी थी |
  • 2017 के न्यू year की साम Whats-app पर तक़रीबन 75 billion टेक्स्ट messages, 13 billion images, एंड 5 billion videos शेयर किये गये थे, और ये रिकॉर्ड आज भी कायम है | WoW
  • Social media पर जितने भी सेल्फी फोटो शेयर किये जाते है उनमे से 30% Whats-app से लि गयी होती है |
  • 2017 में सऊदी अरब में जितने भी पापुलेशन थे उसका 73% population पुरे साल Whats-app पर active था |
  • और साथ ही 68% मलेसिया के पापुलेशन भी |
  • एक सर्वे के अनुसार कुछ देशो में Whats-app को एक न्यूज़ एप्प की तरह मानते है, जिनमे से एक मलेसिया देश है जिनके 53% पापुलेशन का मानना है की Whats-app एक शेयरिंग न्यूज़ एप्प है |
  • इंडिया में 95% एंड्राइड user के मोबाइल में Whats-app app installed है |
  • 70% Whats-app user है ऐसे है जो डेली चेक करते है |
  • 2% ऐसे user है जो Whats-app को uninstalled करके फिर से installed करती है |
  • India में 2018 के Happy New year की साम को 20 billion ग्रीटिंग messages Whats-app पर शेयर की गयी थी |
  • इंडिया और ब्राज़ील में 80% Whats-app हेल्प करती है छोटे बिज़नस को ग्रो करने में |

तो दोस्तों मुझे आशा है की आपको Whatsapp Facts In Hindi के ये सभी facts पढकर मज्जा आया होगा और साथ ही आपके हाथ कुछ ऐसी जानकारी लगी होगी जो आपको आगे के टाइम में थोड़ी हेल्प करेगा |

फ्रेंड्स अगर आपको ये facts पढकर अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे |

फ्रेंड्स ऐसे ही मजेदार facts पढने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करे |

आपको ये भी रोचक लगेगा |

  1. ब्राज़ील के रोचक तथ्य 
  2. इन्टरनेट के रोचक तथ्य 
  3. कंप्यूटर के रोचक तथ्य 
  4. स्पेस के रोचक तथ्य 

Leave a Comment