How to increase website speed in hindi
WordPress Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye ? हेल्लो फ्रेंड्स सोचिये की अगर आपकी website load होने में 1 सेकंड भी लेट होती है तो क्या होगा? 11% page view कम हो जायेंगे, 7% conversion loss होगा, और 16% customer satisfaction loss होगा, और दोस्तों अगर उसमे में भी 1 सेकंड और लेट होती है तो सीधा आपके visitor के engage पर प्रभाव पड़ेगा |
- Beginners Guide: WordPress Pr Blog Kaise Banaye Step By Step Complete Jankaari
- WordPress Ke Liye Themes And Plugin Kam Damo Me Kharide
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.Com में आपका स्वागत है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की WordPress Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye साथ ही ऐसी कौन कौन सी चीजो को इम्प्रूव कर सकते है की साईट की loading time और भी फ़ास्ट हो जाए |
How To Increase Website Speed In Hindi | WordPress Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye
एक survey के अनुसार ये पता चला है की 47% visitor ऐसे होते है जो ये सोचते है की website 2 सेकंड में ओपन हो जाए, लेकिन अगर आपकी site open होने में 3 second से ज्यादा time ले रही है तो आप 40% traffic loss हो रहे है |
और इससे सिर्फ आपके traffic ही नही बल्कि कई सारे चीजो का नुकसान हो रहा है, जैसे website traffic, revenue, clicks, impression, visitor, user experience, page view, and sbse more important ranking,
तो दोस्तों देखा आपने की 1 सेकंड की देरी कितनी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकती है, अगर आप चाहते है की आपकी साईट 3 सेकंड से कम time में लोड हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर रीड करे और बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके लोड time को घटाए |
Website Ki Loading Speed Kaise Check Kre
फ्रेंड्स वैसे तो website की loading चेक करने के लिए बहुत सारे online tools मिल जायेंगे लेकिन सबसे जरूरी ये है की आखिर इनमे से कौन सा tools आपको सही डाटा प्रदान करता है |
so दोस्तों आपको टेंशन लेने के जरूरत नही है, क्योकि हम आपको तीन ऐसे टूल्स का नाम बताने बाला हु, जिसका यूज़ प्रो bloggers जयादा यूज़ करते है, यहाँ तक की all bloggers यूज़ करते है |
Google Page Insight
Google page Insights ये एक ऐसा स्पीड चेकर टूल्स है जिसका इस्तेमाल सभी bloggers करते है, लेकिन इसका डेटा देने का तरीका कुछ अलग है, और बहुत कम लोग ही इसके दिए गये डेटा को समझ पाते है,
खास तौर पर अगर आप एक coder है तो आसानी से समझ सकते है और दिए गये प्रॉब्लम को देख कर solve कर सकते है |
इसके लिए आपको बस बॉक्स में अपने साईट का यूआरएल डालना है, फिर एनालाइज पर क्लिक करना है फिर आपको निचे में ये वो इश्यूज को चेक करके देगा जो आपके ब्लॉग में प्रॉब्लम क्रिएट कर रहा है |
Pingdom Tools
ये टूल्स भी blogging फील्ड में काफी फेमस है, क्योकि इसके द्वरा दिए गये डेटा एकदम correct होता है, साथ ही इसमें कुछ अलग डेटा भी show करता है, जिससे आप आसानी से blog के प्रोबेल्म को solve कर सकते है |
इसके लिए आपको अपने site का url बॉक्स में डालकर चेक करना फिर ये आपके site की loading time, रिक्वेस्ट, कितना साइज़ है आपके page का, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा डेटा देता है, साथ ही ये बताता है की आपके ब्लॉग में ऐसा कौन सा files है जो loading में ज्यदा time ले रहा है |
Gtmetrix Tools
Gtmetrix ये टूल्स भी pingdom की तरह ही है, लेकिन इसमें pingdom के मुकाबले डेटा को अच्छे तरीके से show करता है साथ ही उस प्रॉब्लम को हर तरह से एनालाइज करके आपको बताता है |
मेरे हिसाब से gtmetrix टूल्स सभी टूल्स से बेहतर है, अगर आप एक बार यूज़ कर लेंगे तो ऍम sure की आप हमेसा इसे ही यूज़ करेंगे |
12 Ways WordPress Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye
Https Request Kam Kaise Kre
क्या आप जानते है की https request क्या होता है, और इसे fix कैसे किया जाता है ?
https request का मतलब ये होता है की जब कोई यूजर कुछ सर्च करता है तो browser के तरफ से hosting में एक request जाती है, जो केवल https में होती, और जब आपका server उस files को सेंड करने में ज्यादा time लगाता है तो वो https request के तौर पर देखा जाता है
और ये request आमतौर पर हर किसी की website पर देखा जाता है, जो maximum 30 से 70 के बीच में होता है और ये ज्यादातर hosting पर depend करता है, कहने का मतलब ये है अगर आपकी hosting fast है तो रिक्वेस्ट कम होगी, और अगर कोई लोकल hosting है तो request ज्यादा होगी |
https Request कहा पर देखा जाता है ?
इसके लिए आपको अपने website की स्पीड को चेक करना पड़ेगा तभी https रिक्वेस्ट दिखाया जाता है,
so आपको pingdom tool या gtmetrix जैसे website speed चेकर टूल्स पर चेक कर सकते है फिर आपको रिक्वेस्ट दिखाई देगा |
फिर आप सिम्पली ये पता कर सकते है, की कौन सी फाइल लोड होने में time लगा रही है और क्यों लगा रही है |
https Request कम कैसे करे ?
https रिक्वेस्ट कम करने के लिए आपको उन सभी फाइल्स को ऑप्टिमाइज़ करना होगा, या फिर replace करना होगा ताकि आपका रिक्वेस्ट कम हो सके |
2 Optimize CSS And JavaScript Files
Blog में अक्सर css files, और JavaScript files ज्यादा मात्रा में देखि जाती है, जिससे आपकी site की load time और भी बढ़ जाती है और traffic loss हो जाता है, so इसे optimized कैसे करे?
CSS और JavaScript Files को Optimized कैसे करे
अगर आपको coding की जानकारी है तो आप आसानी से कर सकते है, और अगर आपको नही है तो कोई बात नही |
CSS files और JavaScript files को optimized करने के लिए WordPress में कई सारे plugin होते है जिसका इस्तेमाल करके आप फाइल्स को optimized कर सकते है |
- WordPress rocket
- Auto optimize
- WP Optimize
तो दोस्तों ये तीनो काफी trust-able WordPress plugin है जिसे आप बेफिक्र हो कर यूज़ कर सकते है |
WordPress राकेट plugin एक premium plugin है जिसे यूज़ करते है ही आपके website की speed एकदम 1 सेकंड के अंदर हो जाएगी लेकिन इसका प्राइस काफी हाई है so अगर आप कम दाम में खरीदना चाहते है तो मुझे कमेंट करके बताये |
3 Choose Best Hosting Plan
जैसा की हमने उपर में कहा दोस्तों की hosting plan अगर better हो तो साईट बहुत fast लोड होती है, लेकिन अगर अच्छी ना हो तो साईट loading में सारा दोष hosting को ही जाता है |
so फ्रेंड्स अगर आप long टर्म के लिए blogging कर रहे है तो बेहतर होगा की आप कोई बेस्ट hosting ही buy करे लाइक bluehost, hostgator, siteground.
क्योकि साईट loading में 99% सर्वर पर ही डिपेंड होता है, फिर चाहे आपकी site ब्लॉगर पर हो या WordPress पर इससे कोई फर्क नही पड़ता |
4 Image Optimize जरूर करे
ऐसा कई बार देखा जाता है की website पर डाला गया इमेज का साइज़ काफी बड़ा होता है, लेकिन ये factor site की loading time में ज्यादा effects डालता है,
so आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की इमेज की साइज़ मैक्सिमम 30kb के अंदर ही होनी चाहिए, साथ ही image user friendly होनी चाहिए |
image user friendly बनाने के लिए आप image को optimized कर सकते है, WordPress plugin की मदद से |
Image Optimized करने के लिए Best WordPress plugin |
- Smush
- EWWW Image optimizer
- Imagify Image optimizer
ये तीनो WordPress की टॉप 3 plugin है, जो millions बार download हो चुकी है so try it.
5 Use Content Delivery Network
अगर आप local hosting use करते है और उसे fast करने की कोसिस कर रहे है तो Content Delivery Network सबसे Best Idea है |
इस idea को use करके आप अपनी site को local से fast बना सकते है, इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आपकी साईट आपके सर्वर से कितनी भी दूर open किया जाए कोई फर्क नही पड़ेगा बल्कि smoothly open होगा, so use cdn
6 Use Caching Plugin For Fast Loading Website
क्या आप जानते है की जब एक यूजर किसी site को एक बार अपने device में ओपन कर लेता है शायद जयादा time लेता हो |
लेकिन अगर फिर से वही site को दुबारा उसी device में ओपन किया जाए तो पहले मुकाबले ज्यादा फ़ास्ट लोड होता है और ये तब होता है जब आप कोई better caching plugin यूज़ करते है |
so दोस्तों अगर आप चाहते है की आपकी साईट यूजर के सामने जल्दी से लोड हो तो आपको कोई better caching plugin को यूज़ करना चाहिए,
W3 Total Caching Plugin:- WordPress user ज्यादातर इसी plugin को use करते है, क्योकि इसका performance अच्छा होता है |
मैंने भी इसे कुछ time के लिए यूज़ किया था but now rocket plugin यूज़ कर रहा हु क्योकि ये सबसे बेस्ट होता है |
WP Super Cache Plugin:- ये भी एक caching plugin है जो ज्यादा से ज्यादा traffic को झेल लेता है so आपको एक बार use करके try करना चाहिए |
7 External Scripts का कम Use करे |
website की loading time में external scripts को ज्यादा देखा जाता है क्योकि ये स्क्रिप्ट loading के time सबसे ज्यादा इफ़ेक्ट डालता है |
और अगर आपकी साईट पर ज्यादा मात्रा में एक्सटर्नल स्क्रिप्ट है तो निचित तौर पर आपकी साईट की loading time ज्यादा होगी |
so बेहतर होगा की आप external scripts को remove कर दे और उसके जगह पर plugins का इस्तेमाल करे |
8 Website की error को जल्दी Fix करे
अगर आप एक किसी शॉप या बिज़नस के मालिक है तो शायद रात में आपको अच्छी नींद आती होगी |
लेकिन अगर आप एक website के ओनर है तो आपको 24 hour तक अपने साईट पर नज़र रखनी पड़ती है, फिर चाहे आप so रहे हो या जाग रहे हो इससे कोई फर्क नही पड़ता है |
और अगर आपकी site पर massive traffic है तो जाहिर सी बात है की आपको अपने साईट पर दिन रात नज़र रखनी पड़ सकती है,
क्योकि एक massive ट्रैफिक बाले साईट, पर किसी भी time कोई न कोई error आना निचित है so आपको हर दम अलर्टस रहना होगा |
और अगर कोई भी देरी करते है तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है और इससे आपके site की speed पर भी effects पड़ सकता है |
9 Home Page को Optimized करे
क्या आप जानते है की गूगल सर्च किये गये कीवर्ड को क्रॉल करता है तो वो आपके होम पेज को पहले कांसेर्न्स करता है,
और अगर आपके साईट का होम पेज ही सही से ओपन न हो तो क्या होगा, so आपको सबसे पहले होम पेज को अच्छे से optimized करना होगा ताकि साईट जल्दी से लोड हो सके |
Home Page को Optimize करने का तरीका
- सबसे पहले इस बात का ध्यान रखे की होम पेज पर कम से कम पोस्ट ही show कराए मीन्स 3 to 5
- पोस्ट का कभी भी टेक्स्ट फुल summery न show करे बल्कि excerpts ही रखे |
- होम पेज पर शेयरिंग बटन ना रखे |
- WordPress में उसी plugin को रखे जिसे आप यूज़ कर रहे है बाकि के रिमूव कर दे |
- जितना हो सके होम पेज और all पेजेज पर कंटेंट ही show कराये, ना की सिर्फ widget, क्योकि यूजर आपके कंटेंट पढने आते है ना की आपका widget को देखने |
10 WordPress के Database को Optimized करे |
WordPress साईट को जल्दी लोड करने में आपका डेटाबेस सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर होता है
क्योकि जब हम पोस्ट लिखते है तो डेटाबेस में ऐसे कई सारे फालतू के फाइल्स स्टोर हो जाते है जिसे हमें जरूरत नही होती है |
so आपको उन सभी को क्लीन करना होगा इसके लिए आप WP optimized plugin को install कर सकते है, या फिर राकेट plugin ताकि समय समय पर आपका डेटाबेस को क्लीन कर सके |
या फिर आप WP DB Manager plugin को यूज़ करके WordPress का database को clean कर सकते है |
11 Images को lazy Load करे |
जब आपकी site load होती है तो उस time first of all images को load किया जाता है, और अगर net fast नही होता है तो images load नही लेते है, जिससे यूजर experience खराब हो जाता है तो इस प्रॉब्लम से कैसे निपटा जाए |
इसके लिए आप lazy लोड plugin install कर सकते है, इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा की साईट लोड होते time images load नही लेगा only content लेगा और जब तक user scroll नही करेगा तब तक images load नही लेगा |
कहने का मलतब ये है की साईट loading time में केवल कंटेंट ही लोड होगा इमेजेज नही जिससे साईट की स्पीड काफी बढ़ जाती है और जल्दी लोड भी होती है |
12 Post Revision Database को Store होने से कैसे रोके
अपने नोटिस किया होगा की जब हम पोस्ट को ड्राफ्ट में सेव करते है तो revision के तौर पर पोस्ट का बैकअप डेटाबेस revision फाइल्स में स्टोर हो जाता है,
और हम जितनी बार पोस्ट को ड्राफ्ट करते है उतनी ही बार revision डेटाबेस स्टोर होते जाती है इससे साईट की स्पीड की फर्क पड़ता है, तो इस चीज को कैसे रोका जाए ?
इसके लिए आप Post revision control डेटाबेस plugin को इस्तेमाल करके कण्ट्रोल कर सकते है, मलतब ये आप अगर 2 बार ही डेटाबेस को स्टोर करना चाहते है तो सिर्फ दो ही बार होगा चाहे आप कितनी भी बार पोस्ट को ड्राफ्ट में सेव क्यों न करे ?
Conclusion
तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना की website की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है, साथ ही ऐसे कौन कौन से तरीके है, जिसकी मदद से आप स्पीड को दुगना कर सकते है |
अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |