On Page Seo Kya Hai, On Page Seo 11 Secret Tricks

On Page Seo Kya Hai - What Is On Page Seo In Hindi

Seo Kya hai | On Page Seo Kya Hai

हेल्लो फ्रेंड्स आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की on page seo kya है, साथ ही हम ये भी जानेगे की on page seo में हमे किस तरह के स्ट्रेटेजी को अपना कर अपने पोस्ट को seo optimized करते है, क्योकि ऐसा कई बार होता है की पोस्ट पब्लिश करने के बाद भी ट्रैफिक ना के मात्रा में होती है, इसका मतलब ये है की आप ब्लॉग पोस्ट को on page seo optimized नही कर रहे है जो बहुत जरूरी होता है | 

नमस्कार दोस्तों rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने ब्लॉग पोस्ट को on page seo kaise kre, साथ ही on page seo की वो सभी सीक्रेट भी शेयर करने करने बाले है जो आप नही जाते है so lets start. 

What Is On Page Seo In Hindi | 11 Secret Tips Of On Page Seo

What Is On Page Seo In Hindi

on page seo एक ऐसा फैक्टर है जिसे हम अपने ब्लॉग के पोस्ट को लिखने से लेकर publish करने तक जो भी optimization करते है, उसे on page seo कहते है |

On Page Seo Blog Ke Liye Kyo Jaroori Hai.

on page seo हमारे ब्लॉग के लिए इसलिए जरूरी है क्योकि इसके बिना आप अपने blog को और साथ ही post को सर्च इंजन में टॉप पर आ ही नही सकता ह, ये एक तरह से ब्लॉग का heart है |

 

1. Keyword Research

आप कोई भी post लिखे तो keyword research करना जरूरी होता है क्यों की visitor आपके blog पर keyword की मदद से ही आते है तो ये बेहद जरूरी है की आप post लिखने से पहले keyword research करना ना भूले,

Keyword Ka Use Kaise Kre

मैंने आपसे keyword use करने के लिए कहा है, लेकिन इसका मतलब ये नही की आप कही भी और कोई भी यूज़ कर देंगे बिल्कुल नही, क्योकि keyword का भी limit होता है की आप उसका use कैसे करे, नही तो आपकी एक गलती के कारन Google अपने blog को penalized भी कर सकता है,

तो simple सब्दो में ये कहे तो आप अपने blog को जितने words में लिखे है उसी के हिसाब से use करे क्योकि, keyword की density है maximum 100 words/targeted keyword, मतलब की हर 100 words में एक आपका targeted keyword होना जरूरी है |

Target Keyword

Targeted keyword का मतलब वो keyword जो आपके content को ये दर्शाता है की ये content किस keyword पर based है ताकि google आपके पोस्ट को समझ सके तभी वो आपके post को 1st pr लायेगा |

Long Tail Keyword

अक्सर इस बात से हर blogger को मन में डर होती है की keyword के चक्कर में अगर ज्यादा keyword density हो गयी तो google आपके blog को कही का नही छोड़ेगा तो content में कोण सा keyword add करे

तो short keyword से बचने के लिए आप long tail keyword का use बेफिक्र हो कर करे क्योकि इसकी कोई limit नही होती है, लेकिन short keyword use करते है तो उसकी limit होती है इसलिए आप short tail keyword की जगह long tail keyword use कर सकते है |

2. Full Seo Optimize URL

Google आपके blog का सबसे पहले URL को देखता है की आपका URL क्या है उससे वो पता लगाता है की आपका content किस पर है, तो अगर आप चाहते है की google आपके URL को जल्दी से crawls कर ले यानी की जल्दी पढ़ ले तो आपको अपने URL को जितना short रखेंगे उतना ही फायदेमंद होगा और साथ ही आपका URL full optimize होना चाहिए I mean full keyword या long tail keyword होना चाहिए |

ध्यान रहे की URL में फालतू के वर्ड एक भी यूज़ न हो

3. Seo Optimize Title

इसके बाद google आपके title को read करता है की आपका post किस topic पर लिखा हुआ है क्योकि URL के बाद यही एक main पार्ट है जो आपके कंटेंट को सही से या full optimize करके बताता है की “That’s based on it’s topic”

इसलिए आप title में main keyword का use करना ना भूले और title में full keyword का use न करे बल्कि long tail keyword का use करे जैसे :- मेरे इस content का title क्या होना चाहिए था

कुछ इस तरह on page seo kya hota hai complete guide in hindi ok, लेकिन full keyword ka use ye hota hai :- on page seo jane or on page seo ki details to ye glt hai I think aap samjh chuke honge की मैं क्या कहना चाहता हु |

ख्याल रहे इस बात का की फुल कीवर्ड टाइटल न हो

4. Seo Friendly Image

Google अगर किसी भी चीज को सबसे पहले read करता है तो वो है images को क्योकि google पहले उसी पर attack करता है फिर जाकर और URL, टाइटल, etc.

इसलिए आप image को full optimize करे जैसे की उसका title, और alt tag लगाना न भूले वो बहुत ही जरूरी है optimization के लिए |

5. Bold Keyword

bold keyword की जानकरी मुझे तो थी ही नही जब मैंने content write करने लगा दुसरे लोगो के लिए तो एक professional blogger ने मुझे suggest किया की keyword को bold जरूर करे, मैंने पूछा क्यों,

तो उनका जबाब था की बोल्ड करने से back-link बनाने में मदद मिलती है, और साथ ही google भी उस post को read करते बक्त ये देखता है की ये पोस्ट किस पर based है और वो सिर्फ bold keyword की बजह से ही पता लगा पाता है, इसलिए आप bold जरूर करे |

6. Optimize Meta Description

Meta description is more important on your post because, ये आपके पुरे पोस्ट को full optimize करके ये बतलाता है की आपका पोस्ट किस टॉपिक पर  लिखा हुआ है |

अगर Meta description को सही नजरिये से देखा जाए तो ये हमारे ब्लॉग को rank करने में बेहद उपयोगी है, for example ;- maine अपनी लास्ट पोस्ट बिना meta description add kiye hi post ko publish kr di thi kyoki mere blog se meta description gayab ho chuka tha,
आचर्य की बात ये है की वो पोस्ट गूगल में कही भी नही दिखा, तो उस टाइम मेरे को समझ में ये आया की meta डिस्क्रिप्शन कितना जरूरी है हमारे ब्लॉग के लिए

7. Visual Content

visual content जब मेरे ब्लॉग्गिंग के 3 months गुजर गये थे तब जाकर पता चला की हमे अपने यूजर के लिए कैसा content write करना चाहिए

इस टॉपिक को हमने तब पढ़ा जब हम seo की खोज में इधर उधर भटक रहे थे तब इसे मैंने एक इंग्लिश साईट पर रीड की थी |

आज कल के ब्लॉगर सुरुआत में ही वो पोस्ट करने लगते है जो उनको नही करना चाहिए बल्कि उसके बारे में थोडा एक्सपीरियंस लेना जरूरी है तब जाकर आप उसपे write करे लेकिन ऐसा नही होता है, जिसके कारन तरह तरह का प्रॉब्लम आनी शुरु हो जाती है |

मैंने भी शुरु के टाइम में यही किया था लेकिन जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने अपने सारे पोस्ट को back कर लिया |

क्योकि यूजर हमेसा उसी पोस्ट को रीड करते है जिसमे राइटर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते है, जो आज के ब्लॉगर में ये नही देखा जा रहा है

इसलिए आप अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से ही पोस्ट को write करे ताकि आपको भी लिखते बक्त ख़ुशी हो और आपके रीडर्स को |

8. Perfect Heading

Heading is more important of your content why, because आपके ब्लॉग का टाइटल सिर्फ आपके content को दर्शाता है लेकिन heading आपके कंटेंट के जितने भी paragraph है उसे दिखाता है और साथ ही हरेक paragraph में लिखे हुए कीवर्ड, और वर्ड को बतलाता है |

इसलिए अपने हर पोस्ट में H1, H2, H3, H4, H5, H6, ये सभी heading का जरूर यूज़ करे जिसमे title सिर्फ h1 होगा बाकि सब h2 से h6 तक यूज़ होगा

सबसे जरूरी बात ये की आपके हर pages में heading होना जरूरी है |

9. Other Post Links

अपने नेक्स्ट पोस्ट में previous post का links ऐड करना बहुत जरूरी है और इसके बहुत फायदे भी है,

  1. सबसे पहले की यूजर आपके साईट पर ज्यादा टाइम तक रुक सकेगा
  2. दूसरा आपके ब्लॉग का बोनस रेट कम होगा
  3. तीसरा बोनस रेट कम होने का मतलब 1st पेज पर आने का मौका
  4. आपका रीडर्स आपके ब्लॉग से ख़ुशी ख़ुशी विदा लेगा
  5. इसलिए अपने लास्ट पोस्ट का लिंक ऐड जरूर करे |

10. More Important Outbound Links

outbound links का मतलब ये होता है की अपने साईट में किसी दुसरे के साईट के पोस्ट का लिनक्स ऐड करना, इससे आपके ब्लॉग को रैंक करने में थोड़ी मदद होगी और बोनस रेट भी कम होगा |

इसलिए अपने ब्लॉग के पोस्ट में आउटबाउंड लिनक्स ऐड करना बिल्कुल न भूले, क्योकि outbound links google के सामने ये दर्शाता है की आपका ब्लॉग किसी दुसरे ब्लॉग के साथ जुड़ा हुआ है इससे आपके ब्लॉग की गुणवत्ता बढ़ेगी |

11. 1500 Words More Per Post

मुझे हाल ही में एक professional blogger ने ये बात कही थी की आपका content जितना long होगा उतना ही बेटर होगा, मैंने पूछा ऐसा क्यों?

तो उनका जबाब था की अगर आप लॉन्ग पोस्ट लिखते है तो उसमे long कीवर्ड, आयेंगे, और साथ ही ज्यादा मात्रा में कीवर्ड genre-ted होगी जिससे आपका ब्लॉग और पोस्ट जल्दी से सर्च इंजन में रैंक करेगा |

और भी बहुत से फायदे है जैसे की अगर हम long post लिखते है तो user को अच्छे से समझ में आयेंगे, bonus rate कम होंगे, और google भी long content को जायदा important समझता है

लेकिन long content लिखने का मतलब ये नही की आप उसमे बिना मतलब के शब्द डाल दे जिससे user नाराज़ होकर चला जाए तो इस बात का ख्याल आपको रखना बहुत जरूरी है |

और इस बात का भी ख्याल रखना होगा की उसमे ज्यादा मात्रा में keyword add न हो नही तो लेने के देने पड़ जाएंगे |

मेरे हिसाब से अगर आप logn post लिखना चाहते है तो आप उसमे different different type ka keyword use kre to batter rahega.

इस पोस्ट में मैंने ये बताया की कैसे आप अपने पोस्ट को complete on page seo कैसे करे |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे |

Leave a Comment